2553+ Lagav Shayari In Hindi | लगाव शायरी स्टेटस कोट्स

Lagav Shayari In Hindi , लगाव शायरी स्टेटस कोट्स
Author: Quotes And Status Post Published at: October 2, 2023 Post Updated at: September 6, 2024

Lagav Shayari In Hindi : तुम्हारे अलगाव से इतना लगाव है मुझे,सोचो तुम्हारे लगाव से कितना लगाव रहा होगा।। ?? उनके माथे की बिंदीया से बहुतलगाव हैं मुझे,क्योंकि, मेरी नजरें सबसे पहले उस पर ही ठहरती है...!!

साधारण दिखने वाले व्यक्ति ही विशव के सबसे अच्छे और ज्ञानी लोग होते हैं,यही कारण है कि भगवान ऐसे बहुत से व्यक्तीयो का निर्माण करते हैं।

ना किया कीजिये शरारत अपनी मदहोश नज़रों से ऐ- सनम मचल गया दिल ए-नादान, तो बड़ी मुश्किल होगी

उन लोगा पाछे मत भागो,जिन्हाने थारी कोए परवाह ना से।

इस तरह गौर से मत देख मेरा हाथ फ़राज़ ~ इन लकीरों में हसरतों के सिवा कुछ भी नहीं

दिल पर पत्थर रख आपको विदा कर रहे हैं, ना चाहकर भी खुद से जुदा कर रहे हैं।

नींद पिछली सदी से ज़ख्मी हैख़्वाब अगली सदी के देखते हैं

बरबाद कर देती है मोहब्बत हर मोहब्बत करने वाले को क्यूकि ~ इश्क़ हार नही मानता और  दिल बात नही मानता..!! ****************************************

सालभर तेरी बेरूखी से कत्ल होते रहे हैं हम, ~ अब तो तहरीरें बन गई है उदासियाँ गुजरे साल की!!!

गलतियाँ सबसे बड़ी शिक्षक होती हैजो हमे जीवन का असली अर्थ सिखाते है

अपने हार जाने की वजह तलाश करो,किसी की जीत पर रोने से कुछ नहीं होगा।

वक्त रहते अपनी बुरी आदतें बदल लीजिये ! वरना एक दिन ये बुरी आदतें आपका वक्त बदल देंगी !!

अक्ल वालों के मुक़द्दर ये ज़ोक-ए-जुनूं कहाँ फ़राज़ ~ ये इश्क वाले हैं जो हर चीज़ लुटा देते हैं

इस तरह गौर से मत देख मेरा हाथ ऐ फ़राज़ ~ इन लकीरों में हसरतों के सिवा कुछ भी नहीं

मैं क्यूँ कुछ सोच कर दिल छोटा करूँ… ~ वो उतनी ही कर सकी वफ़ा जितनी उसकी औकात थी.

घोसला बनाने में हम यूँ मशगूल हो गये, कि उड़ने को पंख भी है, ये भी भूल गये.

हमें बस परमात्मा की नजर में सही होना है।दुनिया के नजरिए का क्या है साहब…..वह तो बार-बार बदलता रहता है।

जब दिल कोई अपनातोड़ता है तो इंसान चिल्लाता नहींबस रोता हैअंदर से पूरी तरह टूटजाता है।

पढ़ाई कमाने के लिए नहीं होती,पढ़ाई कुछ नया सीखने के लिए होती है,जितना आप आज सीखोगे,उतना ही बेहतर अपना भविष्य बनाओगे।

मैं बैठ गया ख़ाक पे तस्वीर बनाने ~ जो किब्र थे मुझ में वो तिरी याद से निकले

कैसे करूँ मैं साबित कि तुम याद बहुत आते हो एहसास तुम समझते नही और अदाये मुझे आती नही

जिंदगी में जो कार्य मुश्किल लगे,उसे बार-बार रिपीट करने से,कार्य आसान हो जाता है l

इंतज़ार की तश्तरी में यादों की मिठास है, ~ देखो आहिस्ता आहिस्ता जायकेदार हो गयी मोहब्बत तेरी…🌹🌹 ****************************************

लोग डूबते हैं तो समंदर को दोष देते हैं, मंजिल न मिले तो मुकद्दर को दोष देते हैं, खुद तो संभल कर चल नहीं सकते, जब ठेस लगती है तो पत्थर को दोष देते हैं।

खोल दे पंख मेरे कहता है परिंदा, अभी और उड़ान बाकी है,  जमीन नहीं है मंजिल मेरी, अभी पूरा आसमान बाकी है।

नाम तुम्हारा लबो पर आयाकमबख्त ये लब्ज भी ज़ज़्बात समझते है

कुछ खास नही बस इतनी सी है मोहब्बत मेरी!! ~ हर रात का आखरी खयाल और हर सुबह की पहली सोच हो तुम.

उम्मीद हमे कभी भी छोड़ कर नहीं,जाती बस हम ही उसे छोड़ देते है।

उसने मुझे काफिर कहकर छोड़ दिया ~ जिसको मैंने सज्दा कर कर ख़ुदा कर दिया

सही और गलत कोपरखने का भी हुनर होना चाहिए,वरना कान भरने में तो दुनिया माहिर है।

ज़िंदगी तू कभी नहीं आयी, ~ मौत आयी है ज़रा ज़रा कर के…..

मैंने अपनी जिंदगी में सारे महंगे,सबक सस्ते लोगों से ही सीखे हैं।

न मोहब्बत संभाली गई,न नफरतें पाली गई ~ बङा अफसोस है उस जिंदगी का,जो तेरे पीछे खाली गई!!!

हर वक़्त का 🚶‍♀️हँसना तुझे# बर्बाद ना कर दे##,​तन्हाई के लम्हों में कभी# रो भी लिया कर😔।

इतने दर्द सह लेने के बादमुझे अब समझ में आ रहा है…कि किसी के साथ इतनालगाव रखना अच्छी बात नहीं है।

ये वफ़ा तो उन दिनों की बात ही “फ़राज़” ~ जब लोग सच्चे और मकान कच्चे हुआ करते थे

कीमत गिर गई सच्ची मोहब्बत की, ~ चलो कोई और कारोबार करते है !!

शिद्दते दर्द से शर्मिंदा नहीं मेरी वफ़ा फ़राज़, ~ दोस्त गहरे हैं तो फिर ज़ख्म भी गहरे होंगे

लोग सौ रंग बदलते है हसीन चेहरे को लुभाने के लिए, ~ और हम अश्क बहाते है सिर्फ एक चेहरे को भुलाने के लिए ! ****************************************

खत्म हो गये उन लोगों से भी रिश्तें. . ~ जिन से मिलकर लगता था कि ये जिंदगीं भर साथ देंगे..

आप उस व्यक्ति को कभी नहीं हरा सकते,जो कभी हार नहीं मानता हो।

उस इंसान की क्या बात कहुंलफ़्ज़ों में जिसके सिर्फ प्यार हैअनकही बातों को भी समझें ऐसामेरा यार है।

भूलना नामुमकिन है तुझे, खुद पर इतना तो यकीन है मुझे.

जो खरीद सके ऐसा “सुख”कहीं नहीं मिलता है….और जो बेच सके ऐसा “दुःख”कहीं नहीं होता है।

इश्क में हर लम्हा खुशी का एहसास बन जाता है, दीदार-ए-यार भी खुदा का दीदार बन जाता है, जब होता है नशा मोहब्बत का तो अक्सर आइना भी ख्वाब बन जाता है।

लगने दो आज महफ़िल, चलो आज शायरी की जुबां कहते है.. तुम उठा लाओ “गालिब” की किताब, हम अपना हाल-ए-दिल कहते है.. ****************************************

वाह रे कलयुग के इंसान…समय तो तुझे घर सेमंदिर में जाने तक नहीं है….और इच्छा रखता है किशरीर छूटने के बाद सीधा स्वर्ग मिले!वाह तेरी सोच…..👏👏

दिल और कांच अगर एक बार टूट जाए…तो फिर कभी जुड़ नहीं सकते।माफ तो बार-बार किया जा सकता है,लेकिन भरोसा बार-बार नहीं किया जाता।

तुम ही वजह मेरे खालीपन की ~ और तुम्ही गूंजते हो मुझमें हरदम..

काश… तू समझ सकती मोहब्बत के उसूलो को, ~ किसी की सांसो में समाकर उसे तन्हा नहीं करते।

गुरु को गुरु दछिना देने का सबसे उत्तम तरीका है उन्हें सम्मान देना

हजार महफ़िलें हों, लाख मेले हों! ~ पर अगर तक खुद से न मिलो, अकेले हो…!

जिंदगी का हर एक रिश्ता विश्वास पर टिका होता है,उस विश्वास को कभी टूटने नहीं देना चाहिए l

मैंने जिन्दगी से पूछा,सबको इतना दर्द क्यों देती हो ?जिन्दगी ने हंसकर जवाब दिया,मैं तो सबको ख़ुशी ही देती हूँ,पर एक की ख़ुशी दुसरे का दर्द बन जाती है।

कुछ लोगो से हमारा रिश्ता सिर्फ कुछ पलों का होता है, पर ज़िंदगी भर के लिए याद बनकर रह जाते है वो !

पल कितने भी गुजार लू तेरी बाहो मे यारा मगर हर साँस कहती है की दिल अभी भरा नही…

बहुत नवाज़ा है दाता ने, मुझे अपनी रहमत से, ~ गर मेरी ईबादत के हिसाब से देता, तो कुछ ना होता मेरे पास..

सबकि बातें दिल पर न ले ए ज़िंदगी, ~ कुछ लोग बकवास करने के लिये ही पैदा होते हैं

हर बात दिल से लगाओगे,तो रोते रह जाओगे।इसलिए जो जैसा हैं,उसके साथ वैसा ही बन कर रहो।

तुम्हारे चेहरे पर मुस्कानतुम्हारी इस हुस्न की अदाबस यही सब अब मुझेगले का फंदा लगने लगी हैजब से तुम्हारी जुल्फों कोकिसी दूसरे को संवारते हुएदेखा है।

दिल ही तो हैतोड़ लो‌ शायद सुकुनमिलता होगा तुम्हें।

आज कल उन्हें हमारी बातें पसंद नहीं आती,जिनकी सुबह हमारी बातों से और रात हमारी बातों से गुजरती थी एक अंजान शायर.

मेरे बाद किसी को भी अपना बनाकर देख लेना तेरा ही दिल कहेगा यार उसकी वफ़ा में बात ही कुछ और थी ।

हर बात ख़ामोशी से मान लेनाये भी अन्दाज़ है ज़िन्दगी का।

ना बुरा होगा ना बढ़िया होगा ~ होगा वैसा, जैसा नजरिया  होगा।

भरोसा खुद पर रखो तो ताकत बन जाती है,और दूसरों पर रखो तो कमजोरी।

अँधेरे से मत डरो,सितारे अँधेरे में ही चमकते है।

जिंदगी में बेशक# हर मौके का#फायदा# उठाओ..!#मगर किसी के# हालातऔर मजबूरी# का नही..🙂🙂!

खून चूसना जिन का काम हैंबड़ा फिर भी उन का नाम हैं..जो दुखाते हैं दिल किसी काऐसे लोगों पर जन्नत हराम हैं..

लड़कियाँ मायके में जितना ज्यादा सीखती और शिक्षा ग्रहण करती है, ससुराल में उतना ही ज्यादा खुश रहती है.

उस कार्य को चुनिये जिसे आप करना बेहद पसंद करते हों,फिर आप पुरा जीवन एक दिन भी काम नहीं करेंगे,,बल्कि उस कार्य को जिएंगे।

घुटनों पर झुके हुए लोग,टुकड़ो पर बिके हुए लोग,करते है बरगद की बातें,ये गमले में उगे हुए लोग।

साथ तेरे ही चलना है मुझे जमाना चाहे कुछ भी कहे।

Recent Posts