Ladki Ki Tarif Me Shayari In Hindi : अपना चांद सा चेहरा देखने की इजाजत दे दो, इस खूबसूरत शाम को और सजाने की इजाजत दे दो। एक लाइन में क्या तेरी तारीफ़ लिखूं पानी भी जो देखे तुझे तो प्यासा हो जाये
हुस्न का क्या काम ✧ सच्ची मोहब्बत में ✧रंग सांवला भी हो तो ✧ यार कातिल लगता है ✧
अगर तुम न होते तो ग़ज़ल कौन कहता, तुम्हारे चहरे को कमल कौन कहता, यह तो करिश्मा है मोहब्बत का.. वरना पत्थर को ताज महल कौन कहता।
हुस्न वालो को सवरने, की जरूरत क्या हैवो तो सादगी मे भी, क़यामत की अदा रखते हैं
तेरे खुबसुरती पे तो लाखों मरते होंगे, लेकिन हम तेरी बाते सुनने के लिए तड़पते हैं।
खुवाहिश ये नहीं कीमेरी तारीफ हर कोई करेकोशिश ये ज़रूर है, कोई बुरा न कहे.
नजर से जमाने की खुद को बचानाटकिसी और से देखो दिल ना लगाना,के मेरी अमानत हो तुम,बहुत खूबसूरत हो तुम.
ना रंग से रंगीन हुए, ना भंग से हुए मदहोशडाली जो उसने तिरछी नज़र फिर कहाँ रहा कुछ होश,,
जब तुम नक़ाब चेहरे से हटा देती हो, कसम से मेरे दिल की धड़कने बढ़ा देती हो।
जब तेरा ख्याल मेरा दामन चूमता है, हर तरफ फ़िज़ाओं में सावन झूमता है।
हमें कहाँ मालूम था तेरे चेहरे के तिल का राज़ किसी ने बताया के हुस्न का पहरेदार है ये
पता क्या था हमे होती क्या है शायरी देखा इश्क तेरातो हमे भी लफ्जो से खेलना आ गया…!!
उनकी तो साजिश ही थी यूं जुल्फें खोलकर कत्ल करने की, पर दिल ने भी बेखौफ जीने की वजह ढूंढ ली।
बहुत सादे से थे हम अब तलक,तुमने छूकर खूबसूरत कर दिया।
सब तारीफ कर रहे थे अपने प्यार कीहम नींद का बहाना दे कर महफ़िल छोड़ आये।
तू दिल में बसता है मेरे, किसी और से हमें क्या करना, मैं गुलाम हूं और तू है रानी हुस्न की, मुझे प्यार का इजहार क्या करना।
इलाही कैसी कैसी सूरतें तू ने बनाई हैं कि हर सूरत कलेजे से लगा लेने के क़ाबिल है
एकलाइन में क्या तेरी तारीफ़ लिखू,पानी भी जो देखे तुझे तो प्यासा हो जाये
उसको सज़ने संवरने की ज़रूरत ही नही ……उसपे सज़ती है हया भी किसी ज़ेवर की तरह !!
मोहब्बत के लिए खूबसूरत होने की कैसी शर्त,इश्क़ हो जाये तो बस सब कुछ खूबसूरत लगने लगता है।
मेरा हर पल आज खूबसूरत हैं,दिल में जो सिर्फ तेरी ही सूरत हैं,कुछ भी कहे ये दुनिया गम नहीं,दुनिया से ज्यादा हमें तेरी जरुरत है।
सोचता हूँ तेरी खुबसूरती परकुछ लिखूंपर रुक जाता हूँ इस डर से किकहीं पढ़ने वाला तेरादिवाना ना हो जाए..!!
न जाने क्या मासूमियत तेरे चेहरे परतेरे सामने आने से ज्यादातुझे छुपकर देखना अच्छा लगता है
आंखों में उनकी हमने क्या क्या देखा, कभी कातिल देखा तो कभी खुदा देखा।
तेरी खुबसूरती पर हम ऐसे मर मिटे है कि अब भुख तो क्या प्यास भी नही लगती।
तेरी खूबसूरती को लफ्जों में बांध सकूं इतनी मेरी औकात नहीं, मेरी मोहब्बत पाक साफ है तेरे लिए उसे झुठलाने की हिम्मत मुझ में नहीं।
लाख दुआ तुम कर लो चाहे.. मुझसे दूर जाने की..मेरी दुआ भी है उसी खुदा से.. तुम्हे करीब लाने की.
उसके चेहरे की चमक के आगे सब सादा लगा, आज आसमा में चांद पूरा था मगर आधा लगा।
मंज़िल तो ख़ैर नहीं मिली,मगर सफ़र बहुत खूबसूरत था उसके साथ।
चांद भी हैरान दरिया भी परेशानी में है!! अक्स किसका है कि इतनी रौशनी पानी में है!!
तुम जो भी कहते हो, सब अदाएं हैं,जैसे कि फूलों के बीच में महकता समय हो।
तेरी खूबसूरती मेरी नज़रों से पूछ, जिन्हें तेरे ख़याल भी हसीन लगा करते हैं।
मुझको मालूम नहीं हुस़्न की तारीफ मेरी नज़रों में हसीन ‘वो’ है, जो तुम जैसा हो।
तीर अपने ना आज़माएँ आप, मैं किसी और का निशाना हूँ..!
इश्क़ के फूल खिलते है तेरे चहरे पर जहा तू देखे वहा खुशबू बिखर जाती है।
देख कर हुस्न उनका कब हुई है हमें उनसे मुहब्बत, वो तो बस उनका काजल लगाकर आना मेरी जान ले गया।
चांद सा तेरा मासूम चेहरातू हया की एक मूरत है।तुझे देख के कलियांभी शरमा जाए।तू इतनी खूबसूरत है
तुम्हारी एक निगाह से कटाल होते हैं,एक नज़र हम को भी देख लो,,तुम बिन जिंदगी अच्छी नहीं लगती।
उनके चेहरे की चमक इतनी हैकि हर किसी की सूरत उनके सामने फीकी है।
आसमां में खलबली है सब यही पूछ रहे हैं, कौन फिरता है ज़मीं पे चाँद सा चेहरा लिए।
इश्क़ खामोशियों से हो, सच्चा होता है,के बातो से इज़हार, तो फरेब भी होता है।
जब भी मैं प्यार की कोई बात करता हूँ,समझ लो, मैं उससे इज़हार करता हूँ।
तुम एक सुंदर चिड़िया की तरह हो,जो सभी के दिलों को जीतती है अपनी खूबसूरती से।
नींद से क्या शिकवा जो आती नहीं रात भर, कसूर तो उस चेहरे का है जो सोने नहीं देता.
मेरी ज़िन्दगी मेरी जान हो तुम।मेरे सुकून का दूसरा नाम हो तुम
इन आँखों का जब जब दीदार हो जाता हैदिन कोई भी हो मेरे लिए त्यौहार हो जाता है
हम तो फना हो गए उनकी आँखें देख कर ग़ालिब, ना जाने वो आईना कैसे देखते होंगे.
तेरी आँखों में कुछ ऐसा नशा है… तुम दिल में , दिल आंखों में बसा है…
शायद तुझे खबर नहीं ए शम्मे-आरजू,परवाने तेरे हुस्न पे कुरबान गये है।
दिल में मेरे देख लेना एक चांद आप जैसा नज़र आएगा एक चहरा है जिसे मोहब्बत है आपके आईने में उतर जाएगा।
कभी तुझे गौर से देखने की कोशिश नहीं की सुना है अपनों की नज़र बड़ी जल्दी लग जाती है।
तेरे हुस्न ने हमारे होश फाख्ता कर दिए, वरना बंदे तो हम भी काम के हुआ करते थे।
मेरी हसरत है सिर्फ तुम्हें पाने की,और कोई ख्वाहिश नहीं इस दीवाने की,शिकवा मुझे तुमसे नहीं खुदा से है,क्या जरूरत थी तुम्हें इतना खूबसूरत बनाने की।
होती होगी लोगो को दुबारा मोहब्बतमुझे तो आज भी उस बेवफा के खुले बाल पसंद है
ऐसी कोई तारीफ ही नहीं है, जो तुम्हारी तारीफ कर सके.
कितना खूबसूरत चेहरा है तुम्हारा,ये दिल तो बस दीवाना है तुम्हारा,लोग कहते है चाँद का टुकड़ा तुम्हें,पर मैं कहता हूँ चाँद भी टुकड़ा है तुम्हारा.
ये इश्क़ बनाने वाले की मैं तारीफ करता हूं मौत भी हो जाती है और क़ातिल भी पकड़ा नही जाता।
तुम हर तरफ प्यार से देखा ना करो,हर तरफ प्यार की एक कहानी बनेगी।नजर जो झूकी तो नयी शायरी बनेगी,नजर जो उठी तो गज़ल की जुबान बनेगी ।
कैसे करुं बयाँ मै खुबसुरती उसकी, मेने तो उसे बिना देखे ही प्यार किया है।
शायद तुझे खबर नहीं ए शम्मे-आरजू, परवाने तेरे हुस्न पे कुरबान गये है….!!
तुम्हारी तारीफ किये बिना मै रुक नहीं पता. तुम्हारे हुस्न के चर्चे महफ़िल में करता जाता.
ख़ूबसूरती तो हर चीज में होती है जनाब, बस उसे देखने का नज़रिया बदल जाता हैं।
नागिन जैसे तुम्हारी जुल्फे जब लहराती है,ना जाने कितने दिलों पर कहर बरसाती है.
रुख़-ए-रौशन के आगे शम्अ रख कर वो ये कहते हैं उधर जाता है देखें या इधर परवाना आता है
जब वो सँवर कर मेरे सामने आयें, वो करोड़ो में सँवरी और चिल्लर में हम तारीफ़ कर पायें.
मेरे चेहरे को हसीन नूर देने वाले,ये तेरे दीदार के लम्हों का सरमाया है।
तेरे हुस्न की चमक सलामत रहे, सदियों तक जमी पर तेरी कयामत रहे।
फूलों से खूबसूरत कोई नहीं सागर से गहरकोई नहीं अब आपकी क्या तारीफ करूखूबसूरती में आप जैसा जैसा कोई नहीं.
ये आईने क्या देंगे तुझे तेरे हुस्न की खबरमेरी आँखों से तो पूछ कर देख कितनी हसीन है तू.
उसका चाहा तो मोहब्बत की तारीफ नज़र आयी,वार्ना इस शब्द की तो सिर्फ तारीफ सुना करते थे।
हमें आता नहीं ख़ूबसूरतीकी तारीफ करना पर,हमारी नज़रों में हसीन वो हैजो आप जैसा हो..!!
दुपट्टा क्या रख लिया सर पर,वो दुल्हन सी नज़र आने लगी।उनकी तो अदा होगी,अपनी जान जाने लगी।
चेहरा उसका रूहानी है, लगता जैसे कोई कहानी है, ना बीते उन लफ्जो कि एक, प्यारी सी वो लड़की दीवानी हैं।