Ladki Ki Tarif Me Shayari In Hindi : अपना चांद सा चेहरा देखने की इजाजत दे दो, इस खूबसूरत शाम को और सजाने की इजाजत दे दो। एक लाइन में क्या तेरी तारीफ़ लिखूं पानी भी जो देखे तुझे तो प्यासा हो जाये
हुस्न वालों को संवरने की क्या जरूरत है, वो तो सादगी में भी क़यामत की अदा रखते हैं।
अपना चांद सा चेहरा देखने की इजाजत दे दो, इस खूबसूरत शाम को और सजाने की इजाजत दे दो।
चुपचाप चले थे जिंदगी के सफर मेंतुम पर नजर पड़ी और गुमराह हो गए
हर बार इल्ज़ाम लगा देते हो तुम हम पर मुहब्बत का, कभी देखा है आईना कि कितनी खूबसूरत हो तुम।
हुस्न को भी कहाँ नसीब ‘जिगर’ वो जो इक शय मिरी निगाह में है
तेरे इश्क की जंग में, हम मुस्कुराके डट गए,तलवार से तो बच गए, तेरी मुस्कान से कट गए।
क्या बतलाये अब हम वह रात किस कदर निराली थी हमारे सुहाग की वो रात ,जो इतनी शोख मतवाली थी
तुम्हारी इस अदा का क्या जवाब दू?अपने दोस्त को क्या सौगात दू?कोई अच्छा सा फूल होता तो माली से मँगवाता,जो खुद गुलाब है उसको क्या गुलाब दू?
उस की बातों में नाम मेरा न था ज़िक्र बैनस्सुतूर मेरा था
हम पर यूँ बार बार इश्क का इल्जाम न लगाया कर,कभी खुद से भी पूंछा है इतनी खूबसूरत क्यों हो
सौ गजलें लिख डालूँतेरे एक दीदार परमुक्कमल हैं मेरी दुनियातेरी एक मुस्कान पर
इश्क़ को जब हुस्न से नजरें मिलाना आ गया, खुद-ब-खुद घबरा के कदमों में जमाना आ गया. असद भोपाली
यूँ न निकला करो आज कल रात को,चाँद छुप जायेगा देख कर आप को
हुस्न वालों को संवरने की क्या जरूरत है,वो तो सादगी में भी क़यामत की अदा रखते हैं
सभी तारीफ करते हैं,मेरी शायरी की लेकिन।कभी कोई सुनता नहीं,मेरे अल्फाज़ो की सिसकियाँ।
तुम आओगी तो फुलों की बरसात करेंगेमौसम के फरिश्तों से मेरी बात हुई है..
हुस्न का बिखरा शबाब यहां हर तरफबंद करता हूं नजर तो दिल हो जाए खराब !
घमंड ना कर तक़दीर बदलती रहती है,शीशा वही रहता है तस्वीर बदलती रहती है।
धीरे से सकती है रात उसके आंचल की तरह, दिखता है फिर चांद उनके चेहरे की तरह।
शब्दों से आज लड़ाई हो गई मेरी, तेरी तारीफ के चक्कर में, वो एहसासों को समझ नहीं पाई, हम लफ्जों में बता नहीं पाए।
जो लव्स तेरी तारीफ करते नहीं थकते थेआज वो तेरा नाम तक नहीं लेना चाहते है।
तेरे वजूद से हैं मेरी मुक़म्मल कहानी,मैं खोखली सीप और तू मोती रूहानी।
तुम्हे हर वक़्त देखना मेरी आदत बन गई है तुम्हे खुदा से मांगना मेरी इबादत बन गई है।
कुछ अपना अंदाज़ कुछ मौसम रंगीन है,इज़हार करूँ या चुप रहूं, जुर्म दोनों रंगीन है।
ये मेहताब चेहरा, ये मखमूर आँखें, कहीं होश मेरा न खो जाए, न देखूं तो न चैन मिले, देखूं तो मोहब्बत हो जाए।
देखकर आपकी मुस्कुराहट हम होश गवां बैठेहोश में आने ही वाले थे कि आप फिर से मुस्कुरा बैठे
कोई नही जो तेरी कमी पूरी कर सके,ओर कोई नही जिसे में तेरी तरह प्यार करू । ☹️
खूबसूरती ना ही सूरत में होती है,और ना ही लिबास में।ये तो महज़ जालिम नजरों का खेल है,जिसे चाहे उसे हसीन बना दें।
न पूछो हुस्न की तारीफ़ हम से मोहब्बत जिस से हो बस वो हसीं है आदिल फ़ारूक़ी
उनकी हर अदा हमें तो मुहब्बत सी लगती है, अब तो उनसे एक पल की जुदाई मुद्दत सी लगती है।
इन आँखों को जब जब उनकादीदार हो जाता हैदिन कोई भी हो, लेकिन मेरे लिएत्यौहार हो जाता है
तेरी नज़रें बयाँ करती हैं मेरी खूबसूरती, अब मुझे आइनों की ज़रूरत न रही।
लफ्ज़ क्या बयां करेंगे खूबसूरती उनकी,जिनके ज़िक्र से ही खूबसूरती बयां हो जाए।
तेरी तारीफ में क्या लिखूं,खूबसूरती लिखू की सुकून? 😍
फूलों सा कोमल चेहरा तेरा, तू संगमरमर की मूरत है, तेरे हुस्न की क्या तारीफ़ करूँ, तू इतनी खूबसूरत है ।
तेरी हर मुस्कान के पीछे, दुनिया की सारी खुशियाँ छिपी हुई हैं.
तू जरा सी कम खूबसूरत होतीतो भी बहुत खूबसूरत होती
फ़क़त इस शौक़ में पूछी हैं हज़ारों बातें..मैं तेरा हुस्न तेरे हुस्न-ए-बयाँ तक देखूँ
तेरे खुबसुरती पे तो लाखों मरते होंगे,लेकिन हम तेरी बाते सुनने के लिए तड़पते हैं।
तुम्हे देखने की जो आदत पड़ी हैं न….की हर चेहरा ही हमे अब तुमसा दिखता हैं…
जिस दिन तू आँखों से घायल कर गई थी,उसी दिन बस तुझ से मोहब्बत हो गई थी।
वह मुझसे रोज कहती थी, मुझे तुम चांद ला कर दो, उसे एक आईना देकर अकेला छोड़ आया हूं।
जलवों की साजिशों को न रखो हिजाब में,ये बिजलियाँ हैं रुक न सकेंगीं नक़ाब में।
जहाँ तारीफ करनी हो वहां हर कोई चुप हो जाता हैऔर बुराई करने के लिए गूंगे भी बोल पढ़ते हैं।
तेरी जुल्फों की घटाओं का मुन्तजिर होता जाता हूं ,अब ये आलम है की,,बारिश भी सुखी सी लगती हैं ।
अब तुही बता तेरी तारीफ मे क्या लिखू में तू कहे तो खूबसूरती लिखदू ओर तू कहे तो सुकून लिखदू । – Ladki ko impress shayari hindi
महक़ रहा है चमन की तरह वो आईनाकि जिस में तूने कभी अपना रूप देखा था
अब आ गये हो आप तो आता नहीं कुछ याद, वरना कुछ हमको आपसे कहना जरुर था !!
मेरी हसरत है सिर्फ तुम्हें पाने की, और कोई ख्वाहिश नहीं इस दीवाने की,शिकवा मुझे तुमसे नहीं खुदा से है, क्या जरूरत थी तुम्हें इतना खूबसूरत बनाने की।
हमारी आँखों में आओ तो हम दिखाएँ तुम्हें … अदा तुम्हारी जो तुम भी कहो कि हाँ कुछ है.. !
तू वो खुबसूरत अहसास है, जिसे हर समय पाने की तमन्ना रहती हैं।
गिरता जाता है चहरे से नकाब अहिस्ता-अहिस्ता, निकलता आ रहा है आफ़ताब अहिस्ता-अहिस्ता..!!
दिल को टुटते देखा हैं मैनेसारी दुनिया को रोता देखा हैं मैनेजो करता हैं दिल से प्यार किसीकोउसे भी रुठता देखा हैं मैने.
वह मुझसे रोज कहती थी मुझे तुम चांद ला कर दो उसे एक आईना देकर अकेला छोड़ आया हूं
कुछ इस तरह से वो मुस्कुराते हैं,किपरेशान लोग उन्हें देख कर खुश हो जाते हैं,उनकी बातों का अजी क्या कहिये,अल्फ़ाज़फूल बनकर होंठों से निकल आते हैं।
कैसे बयान करें सादगी अपने महबूब की, पर्दा हमीं से था मगर नजर भी हमीं पे थी।
खूबसूरती अक्सर सांवलेपन में होती है,गोरे तो तब भी फरेबी थे और अब भी।
खूबसूरत मैं नहीं ये तुम्हारा इश्क़ है, जो नूर बनकर मेरी आँखों से छलकता है…!!
चांद से हसीन है चांदनी,चांदनी से हसीन है रात।रात से हसीन है चांद,और चांद से हसीन है आप।
जब भी तुझे सोचता हु तो तेरी कमी महसूस होने लगती है जब तेरी तस्वीर को बया करता हूं तो अल्फ़ाज़ों की कमी होने लगती है।
तेरे ख्याल से ही एक रौनक आ जाती है दिल में। तुम रूबरू आओगे तो जाने क्या आलम होगा।।
सौ बार जिस को देख के हैरान हो चुकेजी चाहता है फिर उसे इक बार देखना
बड़ी तलब थी सनम को बेनकाब देखने की. हमें दुपट्टा जो गिरा सर से तो कमबख्त जुल्फे दीवार बन गई
नहीं पसंद आता अब तेरे सिवा किसी और का चेहरा,तुझे देखना और देखते रहना दस्तूर बन गया है।।
तुम्हारी हँसी 😊 मरहम होगा मेरे घाव पर ,क्या कहती हो सवार होगी साथ मेरे प्यार के नाव पर … ।। 🤔😍♥️
कैसे करुं बयाँ मै खुबसुरती उसकी,मेने तो उसे बिना देखे ही प्यार किया है।
अगर आप चाहते है की मैं मोहब्बत ना करू आपसे,तो यूँ ज़हरीली नज़र से देखना बंद कीजिये।
मुझे देख कर तेरा मुस्कुरा देना,मुझे कईसारे सपने दिखा जाता है, तेरे संग ज़िन्दगीगुजारूं,मेरी हर धड़कन कह जाती है।
तुम्हे देखने की जो आदत पड़ी हैं न…. की हर चेहरा ही हमे अब तुमसा दिखता हैं…
नशीली आँखों से वो जब हमें देखते हैं, हम घबराकर आँखें झुका लेते हैं, कौन मिलाए उनकी आँखों से आँखें सना है, वो आँखों से अपना बना लेते है !
में आपको इज्जत दे सकता हु,चांद सितारे ये सब जूठी बाते है । 😊
सूरत तुम्हारी से नहीं दिल जीता करते,तुम्हारी खूबसूरती से हमारे दिल को चुराते हो।