Ladai Shayari In Hindi : कुछ लोगो से झगड़ने में मजा आता है,पर जिन्दगी में ऐसे लोग बहुत कम मिलते है. जो पति और पत्नी ज्यादा झगड़ते है,वो एक दुसरे से खूब प्यार भी करते है.
बहुत गुरुर था इस नासमझ दिल को तुम्हारी मोहब्बत पर, कमबख्त बेवफाई झेल नहीं पाया और टूट कर बिखर गया.
जब बात दोस्ती की हो तोमुझे मत टोकना और तुम्हारे लिए तो मैं दुनिया भी छोड़ दूंगा अपने दोस्तो को छोड़ दूंगा ये कभी मत सोचना।
“नफरत करके क्यों किसी की एहमियत बढ़ानी, माफ़ करके उसको शर्मिंदा कर देना भी बुरा नहीं।”
आप को आता रहा मेरे सताने का ख़यालसुल्ह से अच्छी रही मुझ को लड़ाई आप की
मेरे मस्त मस्त दो 👀नैन, तू मेरा 😉भाई मैं तेरी 🤗बहन 😁 … ।।
इतना याद नाआया करो कि रात भरसो ना सकूसुबह 12 बजेआँख खुलती है, घरवालेनाश्ता नहीं देते 12..
क्या मतलब कीतुम बदल गए होजब 2-3 साल बाद कॉल करोगेतो बदला हुआ ही मिलूंगा ना
“कोई भी रिश्ता तोड़ने से पहले एक बार स्वयं को पूछ ले की आज तक इस रिश्ते क्यों निभा रहे थे ?”
ठुकराया हमने भी बोहोतो को हैतेरे खातिरतुझसे फ़ासला भी शयाद अनकीबदुआओ का सर है।
कर लो नज़र अंदाज अपने हिसाब से….जब हम करेंगे, तो बेहिसाब करेंगे.
मैं तुझें याद नही करता..बस तू मुझे याद हो गयी है। भूल नहीं सकता तुझे मेरे दिल में तेरी याद जो बस गई है!
मोहब्बत का कानून अलग है,यहाँ की अदालत में हमेशा वफ़ादार को सज़ा मिलती है.
लड़ता हर कोई है, यहाँ कोई संत नहीं,दोस्त, बेवजह की लड़ाई का कोई अंत नहीं.
जानता पहले से था मैं, लेकिन एहसास अब हो रहा है, अकेला तो बहुत समय से हूं मैं, पर महसूस अब हो रहा है।
भाई-बहन के दरमिया लड़ाईना हो तो ज़िन्दगी अधूरी लगती है।
क्यो करते हो हमसेइतनी खामोश मुहब्बतलोग समझते है इस बदनसीब का कोई नहीं।
क्या रीत बनाई है दुनिया 🌏 वालों में ,भाई-बहन का ❤️ प्यारा रिश्ता तो बनाया …लेकिन कुछ 😃 चंद खुशियों ,का ही 🤝 साथ हिस्से में आया … ।।
दोस्ती में दर्द मिले तो क्या हुआदर्द में ही असली दोस्ती की पहचान होती है।
वक्त के अनुसार की आदत बदल ली मैंने वरना बुरे तो कल भी नहीं थे और अच्छे आज भी नहीं है।
तलाश दिल को बस सुकून की होती है रिश्तों के नाम चाहे जो हों और इस दिल को सुकून तेरे पास होने से मिलता है।
मुझ जैसे दोस्त बात मार सकते है, मगर कभी लात नहीं मार सकते
कोइ गैंग नही हे मेरी पर पहचान ऐसी हैं की हर गैंग का आदमी इस चेहरे को देख के सलाम ठोकता है।
हमारी ताकत का अंदाजा हमारे जोर से नही..दुश्मन के शोर से पता चलता है!!
हर चीज़ भुला दी मैंने, पर तेरी यादें आज भी सताती है, दिल तो रोता है पर तेरी बातें आज भी याद आती है।
“धोका देने के लिए शुक्रिया, तुम ना मिलते तो दुनिया समझ में ना आती।”
जख्म जब मेरे सीने में भर जाएंगे आँसू भी मोती बनकर बिखर जाएंगे ये मत पूछना किस किस ने धोखा दिया वरना कुछ अपनों के चेहरे उतर जाएंगे !!
मेरी प्यारी ❤️ छोटी बहना,निडर होकर नदी 😇 सी यूं ही बहती रहना …मैं हर कदम 🤝 साथ रहूंगा तेरे,बस यूं ही हाथ पकड़कर चलना 🤝 साथ मेरे … ।। 💝
खुद को पढ़ता हूँ फिर भी छोड़ देता हूँ एक पन्ना जिंदगी का में रोज मोड़ देता हूँ।
चाँद को तोड़ दूंगा… सूरज को फोड़दूंगा…तू एक बार हाँ कर दे पहले वाली कोछोड़ दूंगा।
हर किसी को उतनी जगह दो दिल में जितनी वो आपको देता है, वरना या तो खुद रोओगे या वो आपको रुलायेगाI
तुझे पाने की जिद थी, और अब भुलाने का ख्वाब न जिद पूरी हुई और ना ही ख़्वाब।
इंसान बोहोत खुदगर्ज हैपसंद करे तोबुराईया नहीं देखतानफ़रत करे तोअछाईया नहीं देखता।
कुछ लोगो से झगड़ने में मजा आता है,पर जिन्दगी में ऐसे लोग बहुत कम मिलते है.
किसी को क्या बताए कितने मज़बूर है हमचाहा था सिर्फ एक तुमको और अब तुमसे ही दूर है हम।
मांगी थी मैंने दुआ रब से,देना कुछ ऐसा जो अलग हो सबसे,रब ने मिला दिया हमको आपसे और कहाबस यही कार्टून डिफरेंट है सबसे ।😝😝😂😂🤣🤣
खुद ही सीख जाओगे तो बहुत अच्छा होगा अगर जिंदगी ने सिखाया तो बहुत रोना होगा।
तुम्हारा जिक्र हूआ तो महफिल तक छोड़ आए हम, गैरो के लबों पर हमे तो तुम्हारा नाम तक अच्छा नही लगता !!
सुनो अब अगर हाथ पकड़ा है तो आखरी सांस तक साथ निभाना !!
सुकून की तलाश में हम दिल बेचने निकले थे,खरीददार दर्द भी दे गया और दिल भी ले गया।
एक वक्त था जब बाते खत्म नहीं होती थी, आज सबकुछ है मगर बात ही नहीं होती !
उनके हम पर नाराजगी जताने की एक अलग ही वजह है, उनकी नाराजगी को दूर करने की हमारे पास बहुत अच्छी जगह है।
किसी की याद दिल में आज भी है,वो भूल गए मगर हमें प्यार आज भी है;हम खुश रहने की कोशिश तो करते हैं मगर,अकेले में आंसू बहते आज भी हैं.
दूरियों की ना परवाह किया करोजब दिल चाहे याद किया करो,दुश्मन नहीं हैं दोस्त हैं हम आपकेहम याद न कर पाए तो कभी आप भी याद किया करो। ————–
“एक सच्चा दोस्त वह होता है जो पूरी दुनिया के चले जाने जे बाद भी आपके साथ होता है।”
हम तो हद से गुजर गए थे तुम्हे चाहने में …. तुम्ही उलझे रहे हमे आजमाने में..
मांगी थी मैंने दुआ रब से,देना कुछ ऐसा जो अलग हो सबसे,रब ने मिला दिया हमको आपसे और कहाबस यही कार्टून डिफरेंट है सबसे।😝😝😝😂😂🤣🤣
सांस लेने से तेरी याद आती है,सांस नहीं लेता तो जान भी जाती है,कह दू कैसे की इस सांस से जिंदा हूं मै,ये सांस भी तो तेरी याद के बाद ही आती है.
“आसान नही होता यूँ मुड़कर लौट आना, काश समझ पाते तुम ये बात मेरे जाने से पहले।”
तुझसे नाराज़ होकर तुझसे हीबात करने का मनये दिल का सिलसिला भीकभी ना समझ पाए हम।
लड़ाई है तो अच्छा रात-भर यूँ ही बसर कर लोहम अपना मुँह इधर कर लें तुम अपना मुँह उधर कर लो
यही सोचकर कोई सफाई नहीं दी हमने की,इल्जाम झूठे भले है, पर लगाये तो तुमने है !!
युद्ध सबसे आंखरी विकल्प होता हैं जब सभी रस्ते बंद हो जाते है।
तेरी ज़िन्दगी से रुखसत होते हुए, हम मर जायेंगे रोते हुए,
कल भी मुसाफिर था, आज भी मुसाफिर हूं, कल अपनी की तलाश में था, आज अपनी तलाश में हूं।
कहाँ नसीब होते हैं ये रिश्ते सबको,खुशनसीब होता है वह बहन मिलती जिसको..!!
कुछ लड़कियां हंसते खेलतेलड़कों को भईया बोलकर …जिंदा लाश बना देती हैं.!!
बदल जाती हो तुम कुछ पल साथ बिताने के बाद,ये तुम मोहब्बत करती हो या नशा कोई !!
हम दुश्मनों को भी बड़ी शानदार सजा देते हैं, हात नहीं उठाते बस नज़रों से गिरा देते हैं।
कहीं पे किसी रोज़ ऐसा भी होता,ये जो हमारी हालत है वो तुम्हारी होती;इस रात को तड़प कर गुज़ारा,काश ये रात तुमने भी गुजारी होती.
सच्चे योद्धा इसलिए लड़ाई नहीं करते है कि जो उनके सामने है उससे नफरत है, बल्कि वे लड़ाई इसलिए करते है कि जो उनके पीछे होता है उससे प्यार है
“यही सोचकर सफाई नहीं दी हमने, इल्ज़ाम भले ही झूठे हैं पर लगाए तो तुमने हैं।”
किस्मत से लड़ने में तब मजा आ रहा है,ये मुझे जीतने नहीं दे रही और मैं हार मान नहीं रहा.
दिल तोड़ने बाले का कुछ नही जाता है, लेकिनजिसका दिल टूटता है उसका सब कुछ चला जाता है.
आता नहीं है मुझे प्यार जताना,किसी नई बात पर लड़ लेता हूं उससेफिर से बात करने के लिए!
बोहोत तक़लीफ़ होती हैजब दानो तरफ सेप्यार हो लेकिनक़िस्मत में मिलना ना हो।
जिनके बिना एक पल भी नहीं गुजरता, देखो उसके बिना कल दिवाली बीत गई !
एक तेरी खुशी के खातिर मैंने खुद को बहुत रुलाया है हमदर्द।
गुस्सा इतना है कि तुझसे कभी बात भी ना करूँ ! फिर भी दिल में तेरी फ़िक्र खुद से ज़्यादा है !!
ये शिकायत नहीं तजुर्बा हैकदर करने वालो की कोई कदर नहीं करता।
न जाने कितनो से मैंने इश्क कियापर हर किसी ने मेरे दिल को तोड़ा,अच्छे हो या बुरे हो हालात पर मेरे परिवार ने कभी मेरा साथ नहीं छोड़ा।
जो बांध कर कलाई पर धागा, मौत को रोक देती है, वो बहन बड़े नसीबो से मिलती है💟
तू ही मेरी इबादत, तू ही मेरा सहारा भाई है तू मेरा जान से भी प्यारा।😍