Ktm Shayari In Hindi : सबने कहा बाइक अच्छे से चलाना,और माँ ने कहा बेटा घर जल्दी आना। मैं चीज ओरिजिनलतू जाली नोट है,तेरी dp से ज्यादामेरी बाइक हॉट है।
जिंदगी के उस मोड़ पर खड़े हैं, जहाँ यह समझ नहीं आ रहा है, हम जिंदगी के मजे ले रहे हैं, या जिंदगी हमारे मजे ले रही है !
“जो मेहनत से जी चुराता, वो सफलता नहीं देख पाता. मेहनत से ही पूरा होता हर सपना, जब पड़ता है जी-जान से तपना।”
अपनी Splendor और जीवन को उतनी ही गति से बढ़ाओ,जितनी कि आप आराम से नियंत्रित कर सको…!
कमी नहीं दिखेगी कभी दुसरों की शान में; जिस दिन झांकेगा अपने गिरेबान में…
में कभी भुलूंगा नही लोगों ने वक्तदेखकर अकेला छोड़ा है!
मंजिल मुश्किल थी पर हम खोए नहीं,दर्द था दिल में पर हम रोए नहीं।कोई नहीं यहां हमारा जो हमसे पूछे,जाग रहे हो किसी के लिए या किसी के लिए सोए नहीं।
हवाएं बात नहीं करतीयह कौन कहता है….कभी मेरे साथ स्प्लेंडर पर बैठकर तो देखो…!!!
मुझसे जलने वाले जल जल के काले हो गए,मुझपे मरती उनकी बहने वो मेरे साले हो गए.
वो बात क्या करें जिसकी कोई खबर ना हो,वो दुआ क्या करें जिसका कोई असर ना हो।कैसे कह दे कि लग जाय हमारी उमर आपको,क्या पता अगले पल हमारी उमर ना हो।
हुनर सबका अलग होता हैदोस्त किसी का छिप जाता हैकिसी का छप जाता है.
तुमसे दूर जाने के सफर में, हमसफ़र बन जाती हैं तुम्हारी यादें।
कुछ नही उखाड़ पाओगे हमसे दुश्मनी करके,हमारा नाम ही काफ़ी है तुम्हारी नस्लें तबाह करने के लिए.
खुलकर सामना करते हैं हम अपनी मुसीबतों से, फिर चाहे मामला प्यार का हो या दुश्मनी का. जीत हमेशा हमारी होती है.|
कशमकश के इस सफर को छोड़ नहीं पाता हूं, हर मोड़ पे तुझे छोड़कर तुझमें ही मिल जाता हूं।
दूरियां अच्छी लगने लगी है, अब मुझे,जबरदस्ती के प्यार से अब मन थक चूका है।
दिल में चाहत का होना जरूरी है…वरना…यादतो रोज दुश्मन भी करते हैं…!!
“वाक़िफ़ कहाँ ज़माना हमारी उड़ान से वो और थे जो हार गए आसमान से।”
आज फिर किसी कोरॉयल एनफ़ील्ड की बेइज्जती करते देखा है,उसके एक हैंडल में दूध की केटलीतो दूजे में तरकारी का थैला लटका देखा है.
अंदाजे से ना नापिये किसी की हस्ती को..ठहरे हुए दरिया अक्सर गहरे होते हैं
स्कूटी चलाती हो औरइतना ऐटिटूड दिखाती हो,मैं तो बुलेट चलाता हूँ,फिर भी इतना ऐटिटूडनहीं दिखता हूँ.
कुछ लोग ख़जाने की तरह होते हैं. दिल करता है जमीन में ही गाढ़ दें..
अपने दुश्मनों को मारने के लिएआपको एक बुलेट की आवश्यकता नहीं है,आपको बस एक रॉयल एनफील्ड बुलेट की आवश्यकता है …
हक़ से अगर दो तो नफ़रत भी क़ुबूल है हमें,ख़ैरात में तो हम तेरी मोहब्बत भी न लें।
तेरे मिलने से कुछ ऐसी बात हो गई, कुछ भी नहीं था मेरे पास और अब जिन्दगी से मुलाकत हो गई.
ऐ-मौत ठहर जा तू ज़रा ,यार का इंतज़ार है मुझको।आएगा वो ज़रूर आज अगर,उससे सच्चा प्यार है मुझको।
जिंदगी में भले ही साइकिल चलाने ना आये,पर ख्वाब हमेशा KTM Bike की ही देखना।
बहुत बुरा लगता है ये देखकर कि हमसे घंटो बात करने वाले के पास आजकल हमारे लिए एक मिनट भी नहीं है..!!
सफ़र में अधूरे छूट गए,तुमसे दूर जाकर टूट गए।तुमसे बेपनाह मोहब्बत की हमने,और तुम ही हमे यादों में तनहा छोड़ गए।
दिल तुमसे दूर है, दुनिया के आगे मजबूर है,हर तरफ तो मायूसी छाई रहती है।तू ज़िंदगी से तो गयी,मगर यादों में आती आती रहती है।
जीती होगी दुनिया अपने मतलब के लिए मानता हूं, पर मैं दुनिया की तरह मतलबी नही ।
अब तो घर रेलवे की बोगी जैसा लगने लगा है, टॉयलेट जाओ और वापस आकर अपनी सीट पर बैठो।
वो रो रो कर कहती रही,मुझे नफरत है तुमसे।मगर एक सवाल आज भी परेशान किये हुए है,की अगर नफरत ही थी तो वो इतना रोई क्यों।
“हौसला हमारे विचारों में होता है, दोस्त, इसे कोई नहीं तोड़ता है, सफलता से निराशा आती है, पर तू खुद को प्रयास करने से क्यों रोकता है।”
देख लो एक बार मुझे गौर से ए अजनबी बेवजह इल्जाम न लगाओ ।
किसी को सिर्फ पा लेना मोहब्बत नही होती है,बल्कि किसी के दिल में जगह बना लेना मोहब्बत होती है।
हम 😎 तो इतने #रोमान्टिक 🥰 है की, हम अगर थोड़ी देर #मोबाइल 📞हाथ मै लेले.. तो वो भी #गरम 💥हो जाता है
हमारी मुहब्बत के सफ़र में एक ऐसा मोड़ भी आया, ग़ैरों से करते रहें वो गुफ़्तगू, और हर बार बेवफ़ा हमें बताया।
जो एक बार नज़रों से उतर जाएफर्क नहीं पड़ता वो जिंदा रहे या मर जाये !
दी हुई जबान और काम आया इंसान,ये दो चीजें कभी मत भूलना।।
जो सुरूर है तेरी आँखों में वो बात कहा मैखाने में, बस तू मिल जाए तो फिर क्या रखा है ज़माने में!
मैं चीज ओरिजिनलतू जाली नोट है,तेरी dp से ज्यादामेरी बाइक हॉट है।
अंदर से तो कब के मर चुके है हम ए मौत तू भी आजा लोग सबूत मांगते हैं।
कोई हसीं नज़ारा तो चाहिये नज़र के लिए, मंज़िल न सही राह तो चाहिए सफ़र के लये।
नजरों के सामने मगर दिल से बहुत दूर था, इन दूरियों में तुम्हें इग्नोर करना हमें मंजूर था ।
बादशाह नही, टाइगर हूँ मैं,इसलिए लोग इज्ज़त से नही,मेरी इजाज़त से मिलते है।
उसे गैरों से बात करते देखा तो थोड़ी तकलीफ हुई,फिर याद आया हम कौन सा उसके अपने थे।