1713+ Krishna Shayari In Hindi | श्री कृष्णा पर शायरी इन हिंदी

Krishna Shayari In Hindi , श्री कृष्णा पर शायरी इन हिंदी
Author: Quotes And Status Post Published at: September 14, 2023 Post Updated at: September 3, 2024

Krishna Shayari In Hindi : श्री राधा जहाँ-जहां श्री कृष्ण वहाँ-वहाँ है,जो हृदय में बस जाएँ वो बिछड़ता कहाँ है। संसार के लोगो की आशा न किया करना,जब भी मन विचलित हो तो राधा-कृष्ण नाम लिया करना।

दिया जन्म देवकी माँ ने और यशोदा ने पाला दो माँओ का बना लाडला ये मेरा नंदलाला।

#ख्वाइश बस इतनी सी… #चाहिए एक छोटा सा #पल… और साथ तुम सिर्फ और #सिर्फ तुम ।।

जहां इंतजार ना हो वहां प्रेम व्यर्थ हैं,कृष्ण प्रेम है तो राधा प्रेम का अर्थ है!!

राधा की कृपा, कृष्णा की कृपा, जय पे हो जाए, भगवान को पाए, मौज उड़ाए…. सब सुख पाए….!! जय श्री राधे ❤❤❤❤

कृष्ण की प्रेम बाँसुरिया सुन भई वो प्रेम दिवानी, जब-जब कान्हा मुरली बजाएँ दौड़ी आये राधा रानी।

प्रेम जताने के लिए साथ रहना ज़रूरी नहीं कुछ कहानियां दूर रहकर भी मुकम्मल होती है।

मधुवन में भले ही कान्हा किसी गोपी से मिलेमन में तो राधा के ही प्रेम के हैं फूल खिले

तुम्हारी ही तो ख्वाहिश है हमें राधे सारी दुनिया किसने मांगी है। tumhari hi to khwahish hai humein radhe sari duniya kisne mangi ha.

#नंद के घर आनंद भयो, #हाथी घोड़ा पालकी, #जय कन्हैया लाल की ।।

बहुत विनम्रता चाहिए रिश्तों को निभाने के लिए, छल कपट से तो सिर्फ महाभारत रची जाती हैं।।

तूफान में कश्तियां और घमंड में हस्तियां अक्सर डूब ही जाते है।

कुछ क्षण की शांति के लिए प्रतिदिन सत्यों को निरंतर अनदेखा कर दिया जाता है।

मेरे दिल को बना कर ” Teddy ”अपने दिल से लगा लो ना तुममेरे श्यामरख लो महफूज यादो की माफिकदिल से मुझे अपना लो ना तुम

जज के आगे चलेगा न बहाना, जमाना अब बदला हुआ अब पहले जैसा कुछ भी रहा न, जमाना अब बदला हुआ।

काश बिहारी जी आप आते वोट डालने के बहाने, स्याही लगाने के बहाने हाथ पर हमारा दिल रख देते।।

मटकी तोड़े, माखन खाए,फिर भी सबके मन को भाए,राधा के वो प्यारे मोहन,महिमा उनकी दुनिया गाए.!! जय श्री कृष्ण !!

एक सहारा तेरा सांवरेऔर सहारा कोई नहीं…तुम ही हो मेरे प्रीतम प्यारेजग में हमारा कोई नहीं…हरे कृष्णा… हरे कृष्णा…

एक तरफ साँवले कृष्ण, दूसरी तरफ राधिका गोरीजैसे एक-दूसरे से मिल गए हों चाँद-चकोरी

सच्ची मोहब्बत का अंजाम अगर निकाह होता,तो रुक्मणि की जगह राधा का स्थान होता।

पीर लिखो तो मीरा जैसी, मिलन लिखो कुछ राधा सा, दोनों ही है कुछ पूरे से, दोनों में ही वो कुछ आधा सा. जय श्री कृष्णा ❤❤❤❤

सांवरे तेरी मोहब्बत को, नया अंजाम देने की तैयारी हैं !!कल तक मीरा दीवानी थी, आज मेरी बारी हैं !!

छीन लूं तुझे दुनिया से मेरे बस में नहीं, मगर मेरे दिल से तुझे कोई निकाल दे ये भी किसी के बस में नहीं..!!

एक तरफ साँवले कृष्ण, दूसरी तरफ राधिका गोरी जैसे एक-दूसरे से मिल गए हों चाँद-चकोरी।

राधा कृष्ण का मिलन तो बस एक बहाना था,दुनियाँ को प्यार का सही मतलब जो समझाना था।

कृष्णा और राधा, अद्वितीय प्रेम का प्रतीक,तेरी यादों में खो जाता है मन, हो जाता है निर्वाण।

मैं भगवान को मन के मंदिरो में ढूंढता रहा,वो इंसानो के रूप में आकर मुझे राह दिखाता रहा..!!

हर शाम राधा कोश्याम नहीं मिलते!!..हर किसी के सच्चे प्यार कोअंजाम नहीं मिलते!!…

माखन का कटोरा, मिश्री का थाल, मिटटी की खुशबु, बारिश की फुहार, राधा की उम्मीद कन्हैया का प्यार मुबारक हो आपको जन्माष्टमी का त्यौहार

जीवन के हर मोड़ पर तू जीता है,कृष्णा के आदर्शों को अपना मंत्र बना ले।

मुरली की धुन सुन, जग में धूम मचाए,हर एक मन को आनंदित कर जाए।जब तू आते हो, ब्रज में धूम लाते हो,भक्तों को ख़ुशी से जीना सिखाते हो।

जब प्रेम का सुरूर मेरे दिल पर छाता है, मेरा हृदय चारों तरफ राधा-कृष्ण को ही पाता है. ❤❤❤❤

यदि प्रेम का मतलब सिर्फ पा लेना होता,तो हर हृदय में राधा कृष्ण का नाम नही होता..!!

गोपियों की तरह रास रचाएं,कृष्णा जी की आराधना करें।दिल से प्रेम और भक्ति का गीत गाएं,कृष्णा जन्माष्टमी के पर्व में खो जाएं।

“राधा” के सच्चे प्रेम का यह ईनाम हैं,कान्हा से पहले लोग लेते “राधा” का नाम हैं.

जो प्रेम की पूजा करते है,राधा-कृष्ण उनके हृदय में बसते हैं..!!

पुकारते हो उसी तरह मुझे भी बासुरी से कान्हा कान्हा कहना सिखा दो

जब संदेह की मात्रा अत्यधिक हो। तब निर्णय लेने में समय लगाना अधिक लाभकारी है।

हे कृष्णा तुम्हें पाना जरूरी तो नहीं,   तुम्हारा मन से हो जाना ही काफी है मेरे लिए

जिस मनुष्य के ह्रदय में सच्ची मानवता हो। उसकी सोच हमेशा यही होगी कि मुझे मिला हुआ दुख किसी को नहीं मिले और मुझे मिला हुआ सुख सबको मिले।

प्यार मे कितनी बाधा देखी,फिर भी कृष्ण के साथ राधा देखी”..!!

पाने को ही प्रेम कहे, जग की ये है रीत..प्रेम का सही अर्थ समझायेगी राधा-कृष्णा की प्रीत,

प्यार का पहला.. इश्क़ का दूसरा और मोहब्बत का तीसरा अक्षर अधुरा होता है..हम कृष्ण दीवाने है क्यूंकि दीवानों का हर अक्षर पूरा होता है !!

प्रेम की भाषा बड़ी आसान होती है ! राधा-कृष्ण की प्रेम कहानी ये पैगाम देती है !

विष कैसा होता है भोलेनाथ से पूछो, मीरा से पूछोगे तो अमृत ही कहेगी प्रेम तो प्रेम होता है। जय श्री कृष्ण।

मन की आँखों को जब तेरा दीदार हो जाता है,मेरा तो हर दिन प्रिय मोहन त्यौहार हो जाता है।

जब सुकून ना मिले दिखावे की बस्ती में तब खो जाना मेरे श्याम की मस्ती में।

ख़ुशी आजादी पर निर्भर होती है और आजादी इस बात पर निर्भर होती है कि आप कितने साहसी है।

छोटे से दिल में बसता हैं वो,मोहना कन्हैया आते हैं यहाँ।हर रोज़ उनके गीत सुनाएं,कृष्ण भगवान की लीला जगाएं।

जो है माखन चोर, जो है मुरली वाला, वही है हम सबके दुःख दूर करने वाला।। Happy Janmashtami

आज मेरे कान्हा आएंगे घर, खाएंगे मेवा-मिश्री संग फल,दूध-दही माखन भी है रखा, सब ले जाएंगे मटकी फोड़ कर संग।बोलो जय कन्हैया लाल की!

मक्खन की हांड़ी ने फिर से मिठास बढ़ाई है, देखो बहार आकर एक बार फिर जन्माष्टमी आई है लीला है ये प्यारी नन्दलाल की, खुशियों की बहार अब फिर से आयी है।

कृष्ण की प्रेम बाँसुरिया सुन भई वो प्रेम दिवानी,जब-जब कान्हा मुरली बजाएँ दौड़ी आये राधा रानी.जय श्री राधे कृष्ण (Jai Shree Radhe Krishna)

माखन चुराकर खाया जिसने, बंसी बजाकर नचाया जिसने, प्रेम का रास्ता दिखाया जिसने, उसके जन्मदिन की खुशी मनाओ।

राधे तुम अगर जानना चाहते हो मेरे दिल में कौन है तो पहला लफ्ज़ दोबारा पढ़ लो।

डूबे ना वो, नैया चाहे तूफान आए या सुनामी, जिसकी नांव का मांझी खुद है, शीश का दानी || जय श्री श्याम ||

राधे राधे बोल, श्याम भागे चले आएंगे,एक बार आ गए तो कभी नहीं जायेंगे।

बाजार के रंगो में रंगने की मुझे जरुरत नहीमेरे कान्हा की याद आते ही ये चेहरा गुलाबी हो जाता है

ए कान्हा जब भी दिल की नजरों सेतेरा दीदार हो जाता है…मन मोहना वह दिन मेरे लिएएक त्योहार ही हो जाता है…

जब भी राधा की आंख मेंआंसू आते है।तब तब कृष्ण का सहाराउनके पास ही होता है।

कन्हैया बस तेरी रहमतपर नाज करते हैं, इन आंखो को जब तेरा दीदार हो जाता हैं, मेरा तो हर दिन सांवरे त्योहार हो जाता है !

मिश्री से मीठे नन्द लाल के बोल, इनकी बातें हैं सबसे अनमोल,जन्माष्टमी के इस पावन अवसर पर, दिल खोल के जय श्री कृष्ण बोल।

गोकुल मैं हैं जिनका वास,गोपियो संग करे निवास, देवकी यशोदा हैं जिनकी मैया,ऐसे हैं हमारे कृष्ण कन्हैया।

मन कभी जब तेरा ना लगे राधे कृष्ण का तप कर ले,एक बार नही सौ बार तू ​हरी नाम का जप कर ले..!!

राधा की कृपा, कृष्णा की कृपा,जय पे हो जाए,भगवान को पाए,मौज उड़ाए,सब सुख पाए.जय श्री राधे

सुनो कान्हा तुमFive Star की तरह दिखते हो,Munch की तरह शरमाते हो,Cadbury की तरह जब तुम मुस्कुराते हो,Kit Kat की कसम,तूम बहुत सुंदर नजर आते होराधे राधे

देखू मेरे माधव की आँखे, या करूँ आँखे चार,दर पर उसके शीश नमाऊं या निहारु वारंवार।

जो में दिखता हूँ वो मैं हूँ नहीं, और जो मैं हूँ,उसके लिए देखने की आवश्कता ही नहीं..!!

सच्चे प्रेम में चाहे कितनीबाधाएं आ जाएलेकिन फिर भी कृष्ण के साथराधा ही होती है…राधे… राधे… राधे… राधे…

ऊँची उड़ान भरने वाले पक्षी कभी घमंड नहीं करते, क्योंकि वह जानते है कि आसमान में बैठने की जगह नहीं होती।

गोकुल में राधा रानी ही केवलयादों में सुध बुध नहीं भूली हैंबिन राधा के बंसी कान्हा भीमथुरा में बजाना भूल गए ।।वेद प्रकाश वेदांत

नन्हा सा फूल हूँ मैं, चरणों की धुल हूँ मैं, आया हूँ तेरे द्वार कान्हा मेरी पूजा करो स्वीकार।

कोई कह दो यशोदा से जाकर बातें अब बड़ी बनाने लगे है,श्याम माखन चुराते-चुराते अब तो दिल भी चुराने लगे है.

Recent Posts