Krishna Bhakti Shayari In Hindi : मन की आँखों को जब तेरा दीदार हो जाता है,मेरा तो हर दिन प्रिय मोहन त्यौहार हो जाता है। एक तरफ साँवले कृष्ण, दूसरी तरफ राधिका गोरीजैसे एक-दूसरे से मिल गए हों चाँद-चकोरी
कोई प्यार करे तो राधा-कृष्ण की तरह करेजो एक बार मिले, तो फिर कभी बिछड़े हीं नहीं.मेरे राधा कृष्णा….!
मुझे रिश्तों की लम्बी कतारों से क्या मतलबकोई दिल से हो मेरा,तो एक कृष्ण ही काफ़ी हैं।
प्रेम का सच्चा अर्थसिर्फ हासिल करना नहींआप जिसे प्रेम करते होउसमें खोकर एक हो जाना है।
😎चिंता नहीं हैं 💀काल की बस 🙏कृपा बनी रहे 😇श्रीकृष्ण
कर भरोसा राधे नाम का,धोखा कभी न खायेगा.हर मौके पर कृष्णतेरे घर सबसे पहले आयेगा.जय श्री राधेकृष्ण.
जो बना दे सारे बिगड़े काम, प्रभु के चरणों में हैं चारो धाम ।
एक बार बाँसुरी की मधुर तान सुनादे कान्हा, एक छोटी सी आस लगा रखे हैं।
मोहब्बत की भी देखो कैसी अजब सी कहानी है, ज़हर पिया था मीरा ने पर दुनिया राधा की दिवानी है.
😎गाल सा हुँ… मगर ❤दिल का सच्चा हुँ 🥱थोड़ा साआवार हुँ पर 😇श्रीकृष्ण तेरा ही 😍दिवाना हुँ. 🙏जय श्रीकृष्ण🙏
कान्हा तुझे ख्वाबों में पाकर दिल खो ही जाता हैं खुदको जितना भी रोक लू, प्यार हो ही जाता हैं।
मेरे कान्हा, तू ही मेरी जिंदगी का संगी, तेरे बिना रंगीनी नहीं है ये दुनिया, राधा के नाम पे जी रहा हूँ मैं, प्यार के लिए तैयार हूँ मैं हर पल संगी।
राधा के सच्चे प्रेम का यह ईनाम है,कान्हा से पहले लोग लेते राधा का नाम है..!!
Radha Krishna Whatsapp Statusजैसे राधा ने माला जपि श्याम के नाम की,मैं भी ओढु चुनरिया तेरे नाम कीराधे-राधे जय श्रीकृष्णा
पाने को ही प्रेम कहे जग की ये है रीत,प्रेम का अर्थ समझायेगी राधा-कृष्णा की प्रीत।
रंग देगे तुझे, कान्हा अपनी मोहब्बत के रंग में होली पर.,,💖ये जो इश्क़ का महीना बीत गया तो क्या हुआ..!!💖 🌹श्री राधे राधे 🙏
नाम हैं जिनके बड़े निराले माखनचोर, जगत के रखवाले वो हैं कृष्णा बंसी वाले…।।
स्वाती अग्रवाल, वर्षा कश्यप, गरिमा शुक्ला, अभिषेक कुमार आदि ने सींचा है।
मधुर वाणी से मन को चीढ़ाते हैं,कृष्णा जी की मोहिनी मूरति देखाते हैं।जन्माष्टमी की रात पर उनकी याद में रोएं,प्रेम और आनंद से जीवन को सजाएं।
ए जन्नत अपनी औकात में रहनाहम तेरी जन्नत के मोहताज नहीहम श्री बांकेबिहारी के चरणों में रहते हैवहां तेरी भी कोई औकात नही
इन “आँखों” से बता……👀 कितना” मैं “देखूँ” तुझे…!!रह जाती है कुछ “कमी”….. जितना” भी “देखूँ” तुझे..!!!! 🌹 जय जय श्री राधे गोविंद 🌹🙏
श्याम की बांसुरी मेंप्रेम का संगीत हैप्रेम की ही प्रीत हैश्याम की बांसुरीराधा और गोपियों केनाम से ही बजती है।
गोकुल में है जिनका वास, गोपियों संग करे निवास, देवकी यशोदा है जिनकी मैया, ऐसे है हमारे कृष्ण कन्हैया !!
खुशियाँ आपके जीवन मे ला दे खुशियो से ही आपका जीवन सज़ा दे ना हो कोई दुख दुविधा आपके ज़िंदगी में श्री कृष्णा इतनी आपको खुशियो की वजह दे…।।
तेरे सीने से लग कर तेरी धङकन बन जाऊँतेरी साँसो मेँ घुल कर खुशबू बन जाऊँहो न फासला कोई हम दोनो के दरम्याँमैँ …मैँ न रहुँ साँवरे.. बस तुँ ही तुँ बन जाऊँ
हे कान्हा, तुम संग बीते वक़्त का मैं कोई हिसाब नहीं रखती मैं बस लम्हे जीती हूँ, इसके आगे कोई ख्वाब नहीं रखती।
कान्हा और राधा का इश्क बेदाग हैइसीलिए तो सब लेतेकान्हा से पहले राधा का नाम हैं…राधे कृष्णा…
संसार के लोगों सेकभी कोई उम्मीद ना किया करोअगर दुखों से मन विचलित होतो राधे कृष्ण का नाम लिया करो…राधे कृष्ण… राधे कृष्ण…
जो इस लोक में अपने काम की सफलता की कामना रखते हैं, वे देवताओं का पूजन करें।।
सांवरे तेरी मोहब्बत को, नया अंजाम देने की तैयारी हैं, कल तक मीरा दीवानी थी, आज मेरी बारी हैं। Click To Tweet
मेरा नाम अधूरा है, तेरे नाम के बिनाजैसे राधा अधूरी है, श्याम के बिनाराधे श्याम… राधे श्याम…
यदि प्रेम का मतलब सिर्फ पा लेना होता, तो हर हृदय में राधा-कृष्ण का नाम नही होता।
Radha Krishna Love Shayari Statusजो हैं माखन चोर, जो हैं मुरली वाला,वही हैं हम सबके दुःख दूर करने वालाराधे-राधे जय श्रीकृष्णा
जो मन को नियंत्रित नहीं करते उनके लिए वह शत्रु के समान कार्य करता हैं।।
वह दिन मत दिखाना कान्हा कि हमें खुद पर गुरुर हो जाए, रखना अपने दिल में इस तरह कि जीवन सुफल हो जाए।।
आत्मा पुराने शरीर को वैसे ही छोड़ देती है,जैसे मनुष्य पुराने कपड़ों को उतार कर नए कपड़े धारण कर लेता है।
😠कसम खाई है कोई मुजसे, 😎मेरा सब कुछ छीन सकता है, 😍पर श्रीकृष्ण की दीवानगी, 🔥मुजसे कोई नही छीन सकता, 🙏जय_श्री_कृष्ण 🙏
प्यार दो आत्माओं का मिलन होता है.ठीक वैसे हीं जैसेप्यार में कृष्ण का नाम राधा और राधा का नाम कृष्ण होता है.
🔥जो समय की चाल है, 😠अपने भगतो की ढाल है, 🌋पल में बदल दे सृस्टि को वो श्रीकृष्ण हैं 🙏जय श्री कृष्ण 🙏
पर्दा ना कर पुजारी दिखने दे राधा प्यारी , मेरे पास वक्त कम हैं, और बाते हैं ढेर सारी।
पूर्ण है श्रीकृष्ण, परिपूर्ण है श्रीराधे आदि है श्रीकृष्ण, अनंत है श्रीराधे।
याद रखना अगर बुरे लोग सिर्फ समझाने से समझ जाते तो बांसुरी बजाने वाला कभी महाभारत नही होने देता।
तेरे दीदार के काबिल कहाँ मेरी नजर हैं, वो तो तेरी रहमत हैं, जो तेरा रुख इधर हैं।।
आओ मिलकर सजाये नन्दलाल को आओ मिलकर करें उनका गुणगान! जो सबको राह दिखाते हैं और सबकी बिगड़ी बनाते हैं…।।
कन्हैया बस तेरी रहमत पर नाज करते है,इन आंखो को जब तेरा दीदार हो जाता है,मेरा तो हर दिन सांवरे त्योहार हो जाता है..!!
यदि प्रेम का मतलब सिर्फ पा लेना होतातो हर हृदय में राधा-कृष्ण का नाम नही होता
आओ कन्हैया से हम दुआ मांगे जिंदगी जीने की अदा मांगी अपनी खातिर तो बहुत मांगा है आओ आज सबके लिए भला मांगें
जीवन का सारा धन मिल जाता है जो भक्ति करें राधा के कृष्णा की।
प्रेम का सच्चा मतलबसिर्फ पा लेना नहीं होता हैप्रेम का सच्चा मतलबअपना सब कुछ समर्पित कर देना होता है…
कृष्ण की प्रेम बाँसुरिया सुन भई वो प्रेम दिवानी, जब-जब कान्हा मुरली बजाएँ दौड़ी आये राधा रानी।
प्यार सबको आजमाता हैं, सोलह हज़ार एक सौ आठ रानियों से मिलने वाला श्याम, एक राधा को तरस जाता हैं।
माना की जग की नजरों मेंउनका प्रेम अधूरा आधा हैपर हर मन्दिर हर कण मेंकृष्ण के संग बस राधा है । वेद प्रकाश वेदान्त
गोपियों का प्रिय लिखू या राधा का प्रियतम लिखू, रुकमनी का श्री लिखू या सत्यभामा का श्रीतम लिखू.|
विष कैसा होता है भोलेनाथ से पूछो, मीरा से पूछोगे तो अमृत ही कहेगी !! प्रेम तो प्रेम होता है…जय श्री कृष्ण
कान्हा तुझे ख्वाबों में पाकर दिल खो ही जाता है, खुदको जितना भी रोक लू प्यार हो ही जाता है !
वृंदावन के बागों मेंआज भी राधा का प्रेम बहता है!…कृष्ण की बंसी बजती हैंगोपियों के संग राधा है!…राधे कृष्ण… राधे कृष्ण…
राधा-राधा जपने से हो जाएगा तेरा उद्धार, क्योंकि यही वही वो नाम हैं जिससे कृष्ण को हैं प्यार।
सदैव सदेह करने वाले व्यक्ति केलिए प्रसन्नता ना इस लोक में है,ना ही कहीं और है ।
अभी तो बस इश्क़ हुआ है कान्हा से मंजिल तो वृंदावन में ही मिलेगी।। ।।राधे राधे।।
प्यार दो आत्माओ का मिलन होता है ठीक वैसे ही जैसे..प्यार में कृष्ण का नाम राधा और राधा का नाम कृष्ण होता है !!
राधा के दिल मेंकृष्णा के प्रेम की ज्योति जलती रहीइसलिए राधा कृष्ण का प्रेमअमर हो गया…राधे कृष्ण… राधे कृष्ण…
राधा की हृदय में श्री कृष्ण, राधा की साँसों में श्री कृष्ण, राधा में ही हैं श्री कृष्ण, इसीलिए दुनिया कहती हैं। “राधे कृष्ण”
एक तरफ साँवले कृष्ण, दूसरी तरफ राधिका गोरीजैसे एक-दूसरे से मिल गए हों चाँद-चकोरी।
जीवन की बस एक चाहत हैकान्हा तुझको पाऊं मैं…तुझको पाकर कान्हा बसतेरी ही हो जाऊं मैं…हरे कृष्ण… हरे कृष्ण…
राधा के सच्चे प्रेम का यह ईनाम हैं, कान्हा से पहले लोग लेते राधा का नाम हैं। Click To Tweet
पता नहीं कैसे परखता है,मेरा कृष्ण मुझे,इम्तिहां भी मुश्किल ही लेता है,और फेल भी होने नहीं देता.जय श्री कृष्ण
बहुत खूबसूरत है मेरे ख्यालों की दुनिया,बस कृष्ण से शुरू और कृष्ण पर ही ख़तम।
कृष्णा और राधा, एक हृदय की दो आत्माएं,प्यार की अमर कहानी, प्रेम की अनन्त मिथास।
बैकुंठ में भी ना मिले जो वो सुख कान्हा तेरे वृंदावन धाम में हैं, कितनी भी बड़ी विपदा हो चाहे समाधान तो बस श्री राधे तेरे नाम में हैं। Click To Tweet
श्रीकृष्ण के साथ कोई भी व्यवहार करके हम तर सकते हैं श्रीकृष्ण के साथ हम किसी भी तरह से जुड़ गए तो हमारा उद्धार निश्चित हो जाता है । राधे राधे जी
मन के बच्चों का प्यार जगाओ,कृष्णा भगवान को याद दिलाओ।उनकी आंखों में खेलें खो जाएं,खुद को उनकी लीला में समाएं।
अधुरा हैं मेरा इश्क तेरे नाम के बिना, जैसे अधूरी हैं राधा श्याम के बिना। Click To Tweet
जब सुकून ना मिले दिखावे की बस्ती मेंतब खो जाना मेरे श्याम की मस्ती में।