1292+ Krishna Bhakti Shayari In Hindi | श्री कृष्णा पर शायरी इन हिंदी

Krishna Bhakti Shayari In Hindi , श्री कृष्णा पर शायरी इन हिंदी
Author: Quotes And Status Post Published at: August 25, 2023 Post Updated at: July 29, 2024

Krishna Bhakti Shayari In Hindi : मन की आँखों को जब तेरा दीदार हो जाता है,मेरा तो हर दिन प्रिय मोहन त्यौहार हो जाता है। एक तरफ साँवले कृष्ण, दूसरी तरफ राधिका गोरीजैसे एक-दूसरे से मिल गए हों चाँद-चकोरी

Good Morning Radha Krishna Statusप्रेम की भाषा बड़ी आसान होती हैंराधा-कृष्ण की प्रेम कहानी ये पैगाम देती हैंराधे-राधे जय श्रीकृष्णा

तूने मेरे जीवन को रंगी हैं,तेरे नाम को ही जपती जाए हैं,कृपा कर दे अपनी व्रज धाम से,मैं भक्ति भाव से उत्कट चाहे हैं।

श्याम की बंसी जब भी बजी है, राधा के मन में प्रीत जगी है।

यदि प्रेम का मतलब सिर्फ पा लेना होता, तो हर हृदय में राधा-कृष्ण का नाम नही होता। Click To Tweet

जिस पर राधा को मान हैं, जिस पर राधा को गुमान हैं, यह वही कृष्ण हैं जो राधा के दिल हर जगह विराजमान हैं. Radha Krishna Bhakti Shayari in Hindi

कृष्ण ने राधा से पूछा कि एक जगह बताओ यहाँ में नहीं हूँ. राधा ने मुस्कुराते हुए कहा की मेरे नसीब में…!

राधा की चाहत हैं कृष्ण, उसके दिल की विरासत हैं कृष्ण, चाहे कितना भी रास रचा ले कृष्ण दुनिया तो फिर भी यही कहती हैं राधे कृष्ण राधे कृष्ण।

जब तक भगवान से सम्बन्ध नहीं बनता तब तक आँखों को केवल लौकिक ही दिखता है, भगवान से सम्बन्ध स्थापित होते ही भक्त की दृष्टि में आलौकिकता आ जाती है।

सांवरे तेरी मोहब्बत को,नया अंजाम देने की तैयारी हैंकल तक मीरा दीवानी थी,आज मेरी बारी हैं

सच्चा प्रेम भी एक तपस्या हैऔर उस तपस्या सेहरी को पाया जा सकता हैहरे कृष्ण… हरे कृष्ण…

इस नये साल मे खुद को भी एक गिफ्ट देना है..🙏🙏🧡साँवरे🧡🙏🙏जिससे आप की परवाह नही उसे छोड देना है..✵जय श्री राधे राधे✵

कान्हा जी लो आज हम आपसे निकाह-ए-इश्क करते हैं.हाँ हमें आपसे मोहब्बत है मोहब्बत है , मोहब्बत है.राधे राधे

कृष्णा, तू मेरे लिए प्यार का प्रतीक है,तू मेरी ज़िन्दगी की हकीकत, मेरी ख्वाइश है।

कान्हा तुझे ख्वाबों में पाकर दिल खो ही जाता है,खुद को कितना भी रोक लूँ, प्यार हो ही जाता है.

बीता हुआ कल जीवन को समझने का अच्छा मौका है और आने वाला कल जीवन को जीने का दूसरा मौका ||

हमेशा छोटी छोटी गलतियों से बचने की कोशिश किया करों, क्योकि इन्सान पहाड़ों से नही पत्थरों से ठोकर खाता हैं।।

वर्षा कश्यप एक होनहार Student है,और एक अच्छी job पाने के लिये प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही है।

कृष्णा तेरी गलियों का जो आनंद है वो दुनिया के किसी कोने में नहीं जो मजा तेरी वृंदावन की रज में है मैंने पाया किसी बिछौने में नहीं…।।

जिस पर राधा को मान हैं, जिस पर राधा को गुमान हैं, यह वही कृष्ण हैं, जो राधा के साथ हर जगह विराजमान हैं।

कर भरोसा राधे नाम का धोखा कभी ना खायेगा, हर मौके पर कृष्ण तेरे घर सबसे पहले आयेगा। Click To Tweet

मन का भगवान में लगना अच्छा संकेत है, पर यदि मनके साथ ही तन को भी भगवदीय कार्यों में लगा दिया जाय तो मन कहीं भी भटकेगा ही नहीं।

रंग बदलती दुनियाँ देखी, देखा जग व्यवहार, दिल टूटा तब मन को भाया ठाकुर तेरा दरबार। Click To Tweet

किसी को अपने कर्तव्यों से मुख नहीं मोड़ना चाहिएचाहे उसे इसमें हार दिखाई देती हो ।हर काम हर गतिविधि दोषों से घिरी होती हैजैसे आग धुएं से घिरी होती है।

राधे राधे बोल, श्याम भागे चले आएंगे, एक बार आ गए तो कभी नहीं जायेंगे। Click To Tweet

मुरली मनोहर कृष्ण कन्हैयाजमुना के तट पे विराजे हैंमोर मुकुट पर कानों में कुंडलकर में मुरलिया साजे हैं

बृज में रंगी है उनकी खेलती राधा बाल,मिटती है सब गमों की गहराई जब उनकी आंखों में देखूँ आपको।

श्याम की बंसी जब भी बजी है, राधा के मन में प्रीत जगी है !!

कृष्ण ने राधा से पूछा ऐसी एक जगह बताओ,जहाँ में नहीं हूँराधा ने मुस्कुरा के कहा,बस मेरे नसीब में।

मेरी राधा तू ही है तू ही मेरा कृष्णा, तेरे प्यार में बनी है ये जिंदगी कृष्णा, जीवन की हर रात में बस तेरा नाम है, राधा के दर पे बैठा ह

व्यक्ति जो चाहे बन सकता हैयदि विश्वास के साथ इच्छितवस्तु पर लगातार चिंतन करे.

प्रेम की भाषा बड़ी आसान होती हैं. राधा-कृष्ण की प्रेम कहानी ये पैगाम देती हैं.

प्यार तो प्यार है इसमें क्या पूरा क्या आधा, दोनों की चाहत बेमिसाल है चाहे मीरा हो या राधा।

कैसे लफ्जो मे बयां करूँ,खूबसुरती तुम्हारी,सुंदरता का झरना भी___तुम हो….मोहब्बत का दरिया भी___तुम हो…..💕!!…मेरे कान्हा मेरी दुनिया…!!💕

सफलता उनको नहीं मिलती जो घर पे बैठे-बैठे केवल स्वपन देखते है सफलता स्वयं चलकर उनके पास जाती है जो निरंतर प्रयास करते है।

मत रख अपने दिल में इतनी नफरते ऐ इंसान,जिस दिल में नफ़रत हो, उस दिल में मेरा श्याम नहीं रहता..✤✣

जो हैं माखन चोर, जो हैं मुरली वाला, वही हैं हम सबके दुःख दूर करने वाला। Click To Tweet

झूला पड्यो है कदम्ब की डार, झुलावे ब्रज नारी, ब्रज नारी रे ब्रज नारी, ब्रज नारी सखियाँ सारी, झूला पड्यो हैं कदम्ब की डार, झुलावे ब्रज नारी ॥

किसी की सूरत बदल गई किसी की नियत बदल गई, जब से तूने पकड़ा मेरा हाथ, “राधे” मेरी तो किस्मत ही बदल गई।।

पूर्ण है श्रीकृष्ण, परिपूर्ण है श्रीराधे।आदि है श्रीकृष्ण, अनंत है श्रीराधे ॥

मन की आँखों को जब तेरा दीदार हो जाता है,मेरा तो हर दिन प्रिय मोहन त्यौहार हो जाता है।

बहुत विनम्रता चाहिए रिश्तों को निभाने के लिए, छल कपट से तो सिर्फ महाभारत रची जाती हैं।।

जानते हो कृष्ण,क्युं तुम पर हमें गुरुर हैं.क्युंकि तुम्हारे होने से हमारी ज़िन्दगी मे नूर है.जय श्री राधे कृष्ण

गोरी राधा और काले कृष्णका प्रेम दो शरीरों का नहींदो आत्माओं का मिलन है…राधे कृष्ण… राधे कृष्ण…

हे अर्जुन के सारथी मुझको भी ऐसा ज्ञान दो, तेरे प्रेम की ज्योति को जलाये रखू, ऐसा बरदान दो।

जहां राधा वहां कृष्णजिस दिल में कृष्ण बस जाएवह विरह में भी दिल मेंकृष्ण को ही पाएराधे कृष्णा… राधे कृष्णा…

राधा राधा जपने से हो जायेगा तेरा उद्धार, क्योंकि यह वही नाम है जिससे श्री कृष्ण को है प्यार।

हर पल, हर दिन कहता हैं कान्हा का मन तू कर ले पल-पल राधा का सुमिरन। Click To Tweet

Radha Krishna Status Newकर्तव्य पथ पर जाते-जाते केशव गये थे रूकदेख दशा राधा रानी, ब्रम्हा भी गये थे झुकराधे-राधे जय श्रीकृष्णा

जानते हो कृष्ण, क्युं तुम पर हमें गुरुर हैं? क्युंकि तुम्हारे होने से हमारी ज़िन्दगी मे नूर है। || श्री राधे कृष्ण ||

अधुरा हैं मेरा इश्क तेरे नाम के बिनाजैसे अधूरी हैं राधा श्याम के बिना

वह जो इस ज्ञान में विश्वास नहीं रखते, मुझे प्राप्त किये बिना जन्म और मृत्यु के चक्र का अनुगमन करते हैं।।

नटवर नागर नंदा, भजो रे मन गोविंदा, श्याम सुंदर मुख चंदा,...

प्यार में कैसी थकन कह के ये घर से निकलीकृष्ण की खोज में वृषभानु-लली मीलों तक

यदि प्रेम का मतलब सिर्फ पा लेना होता, तो हर हृदय में राधा-कृष्ण का नाम नही होता.

ज्ञानी व्यक्ति को कर्म के प्रतिफल की अपेक्षा कर रहे, अज्ञानी व्यक्ति के दीमाग को अस्थिर नहीं करना चाहिए।।

इच्छाओं का त्याग करना ही,खुशी का सबसे बड़ा कारण है।

ज्ञानी व्यक्ति को कर्म के प्रतिफल की अपेक्षा कर रहे अज्ञानी व्यक्ति के दीमाग को अस्थिर नहीं करना चाहिए।

तेरी मोहब्बत के गीत गाता हूँ, कृष्णा के प्रेम के साथ बस जाता हूँ, राधा के प्यार का रंग लेता हूँ, तेरे प्यार में खो जाता हूँ मैं।

गोकुल में जिसने किया निवास,उसने गोपियों के संग रचा इतिहास,देवकी-यशोदा जिनकी मैया,ऐसे है हमारे कृष्ण कन्हैया

नजर कृष्ण की हो तो सारी दुनिया में प्रेम है, नजर मीरा की हो तो सारी दुनिया ही कृष्ण है.

कान्हा जो तेरे सत्संग का आनंद है वो आनंद ओर कहा जो मिलता है प्रसाद सुख का तेरे दरबार में वेसा सुख ओर कहा…।।

मन की आँखों को जब तेरा दीदार हो जाता है,मेरा तो हर दिन प्रिय मोहन त्यौहार हो जाता है।

सांवरे ! लाखों ख्वाब पाले हैं… जेहन में तुमको लेकर.. पर हक़ीक़त यहीं है… वह सब ख्वाब ही हैं…

तीज गई राखी गईगई सावन की फुहारलल्ला तेरे स्वागत मेंखड़े हैं नज़र पसार

पाने को ही प्रेम कहे, जग की ये है रीत प्रेम का सही अर्थ समझायेगी, राधा-कृष्णा की प्रीत।

ग़जब की मोहब्बत है वो, जिसमे साथ रहने की कोई उम्मीद ना हो, फिर भी प्यार बेशुमार हो!

करते हो तुम कन्हैया मेरा नाम हो रहा है। ।।जय श्री कृष्णा राधे राधे।

एक तरफ साँवले कृष्ण, दूसरी तरफ राधिका गोरीजैसे एक-दूसरे से मिल गए हों चाँद-चकोरी.💚

राधा की कृपा, कृष्णा की कृपा, जिस पर हो जाएभगवान को पाए, मौज उड़ाए, सब सुख पाए

Radha Krishna Love Quotes Statusजब सुकून ना मिले दिखावे की बस्ती मेंतब खो जाना मेरे श्याम की मस्ती मेंराधे-राधे जय श्रीकृष्णा

ए कान्हा जब भी दिल की नजरों सेतेरा दीदार हो जाता है…मन मोहना वह दिन मेरे लिएएक त्योहार ही हो जाता है…

हे मेरे कान्हा- बहुत सुकून मिलता है जब तुम मेरे सपनो में आकर कहते हो, क्यों फ़िक्र करते हो मैं हूँ न..

Recent Posts