1292+ Krishna Bhakti Shayari In Hindi | श्री कृष्णा पर शायरी इन हिंदी

Krishna Bhakti Shayari In Hindi , श्री कृष्णा पर शायरी इन हिंदी
Author: Quotes And Status Post Published at: August 25, 2023 Post Updated at: July 29, 2024

Krishna Bhakti Shayari In Hindi : मन की आँखों को जब तेरा दीदार हो जाता है,मेरा तो हर दिन प्रिय मोहन त्यौहार हो जाता है। एक तरफ साँवले कृष्ण, दूसरी तरफ राधिका गोरीजैसे एक-दूसरे से मिल गए हों चाँद-चकोरी

प्रेम की भाषा बड़ी आसान होती हैं, राधा-कृष्ण की प्रेम कहानी ये पैगाम देती हैं।

तेरी भक्ति में खोयी राधा मैयाकहाँ रुक गया है कृष्णा कन्हैया

प्रेम का परिचय शादी होती तोरुक्मणि के जगह राधा होती ।।

एक तरफ साँवले कृष्ण, दूसरी तरफ राधिका गोरी जैसे एक-दूसरे से मिल गए हों चाँद-चकोरी।

मन, तू अब कोई तप कर ले, एक पल में सौ-सौ बार राधे कृष्ण नाम का जप कर ले। Click To Tweet

जिस पर राधा को गुमान हैं, यह वही कृष्ण हैं जो राधा के दिल हर जगह विराजमान हैं…

हे मन,तू अब कोई तप कर ले,एक पल में सौ-सौ बार कृष्ण नाम का जप कर ले.जय श्री राधे-कृष्णा…💞

जो हैं माखन चोर, जो हैं मुरली वाला, वही हैं हम सबके दुःख दूर करने वाला।

सुन्दर से भी अधिक सुंदर है तु,लोग तो पत्थर पूजते है,मेरी तो पूजा है तु,पूछे जो मुझसे कौन है तु ?हँसकर कहता हुँ,जिंदगी हुँ मैं और साँस है तु…

हर पल उस से मिलने की चाहत क्यों होती है, हर पल उसकी ज़रूरत क्यों होती है, जिसे हम पा नही सकते, खुदा जाने उसी से मोहब्बत क्यों होती है.

लड़कर सारी दुनिया से जब प्रीत के रंग में रंगती है, होकर आराध्य में विलीन तब कोई मीरा बनती है.

यदि प्रेम का मतलब सिर्फ पा लेना होता, तो हर हृदय में राधा-कृष्ण का नाम नही होता।

राधा के दिल की चाहत है कृष्ण,राधा की विरासत है कृष्णा,कितने भी रास रचा ले कृष्णा,फिर भी दुनिया कहेगी राधेकृष्णा…

व्‍यक्ति जो चाहे बन सकता है, यदि, विश्‍वास के साथ इच्छित वस्‍तु पर लगातार चिंतन करें।।

गज़ब के चोर हो कान्हा,चोरी भी करते हो,और दिलो पर राज़ भी….

अच्छी किस्मत के लोग थोड़ा भी बुरा होने पर भगवान को कोसते है,और बुरी किस्मत के लोग थोड़ा भी अच्छा होने पर भगवान का स्मरण और धन्यवाद करते है।

जब सुकून ना मिले दिखावे की बस्ती में तब खो जाना मेरे श्याम की मस्ती में।।

गोविंद तेरी चाहत में रुसवा यूं सरे बाज़ार हो गये..🙏🙏🧡साँवरे🧡🙏🙏हमने ही दिल खोया और हम ही गुनाहगार हो गये.✵जय श्री राधे राधे✵

अगर आपके साथ कृष्णा है तो आपके पास वो सब कुछ है जो आपको चाहिए।

मधुवन में भले ही कान्हा किसी गोपी से मिले, मन में तो राधा के ही प्रेम के हैं फूल खिले। Click To Tweet

लीला जिसकी अपरम्पार जिसने बनाया यह संसार जिसने गाया गीता सार हम सबको है उससे प्यार…।।

बड़ा मीठा नशा है कृष्ण की याद का,वक्त गुजरात गया और हम आदि होते गए.जय राधे कृष्णा

तेरी मुस्कान से ही शुरु हुई हैअपनी कहानी…राधे तुम सदा मुस्कुराती रहोयही है कान्हा कि जिंदगानी…

मधुवन में भले ही कान्हा किसी गोपी से मिलेमन में तो राधा के ही प्रेम के हैं फूल खिले

बहुत खूबसूरत है मेरे ख्यालों की दुनियाबस कृष्ण से शुरू और कृष्ण पर ही ख़त्म🌺🌺

पांडवो सी विवशता आएगी .. तो हिस्से में कृष्ण भी आएंगे ||

श्रीकृष्ण ज़िनका नाम है, गोकुल ज़िनका धाम है !ऐसे श्रीकृष्ण को मेरा, बारम्बार प्रणाम है !

कान्हा तेरी आंखों सेइतना प्यार बरसता है…भीग जाती है राधापर गोपियों का मन तरसता है…

कन्हैया तेरी बांसुरीमदहोश कर जाती है!…सुध बुध खो देती हैं राधाजब बंसी तेरी बजती है!..हरे कृष्णा… हरे कृष्णा…

माखन चोर नन्द किशोर,बांधी जिसने प्रीत की डोर,हरे कृष्ण हरे मुरारी,पुजती जिन्हें दुनिया सारी,आओ उनके गुण गाएं सब मिल के जन्माष्टमी मनाये..🚩

Radha Krishna nok Jhok Statusराधे राधे बोल, श्याम भागे चले आएंगेएक बार आ गए तो कभी नहीं जायेंगेराधे-राधे जय श्रीकृष्णा

राधा-राधा जपने से हो जाएगा तेरा उद्धार, क्योंकि यही वही वो नाम हैं जिससे कृष्ण को हैं प्यार।।

यशोदा का कृष्णा बड़ा प्यारा राधा का श्याम भी निराला सबके रूप में एक ही मेरा कान्हा जिसका रूप है बड़ा सुहाना…।।

जो प्रेम की पूजा करते है, राधा-कृष्ण उनके हृदय में बसते हैं।

कर्तव्य पथ पर जाते-जाते केशव गये थे रूक, देख दशा राधा रानी, ब्रम्हा भी गये थे झुक।

गोविंद तेरी चाहत में रुसवा यूं सरे बाज़ार हो गये,हमने ही दिल खोया और हम ही गुनाहगार हो गये.जय श्री राधे राधे

राधा कहती है दुनियावालों सेतुम्हारे और मेरे प्यार में बस इतना अंतर हैप्यार में पड़कर तुमने अपना सबकुछ खो दियाऔर मैंने खुद को खोकर सबकुछ पा लिया

उससे मत डरो जो वास्तविक नहीं है, ना कभी था ना कभी होगा.जो वास्तविक है, वो हमेशा था और उसे कभी नष्ट नहीं किया जा सकता।।

बुद्धिमान व्यक्ति को समाज कल्याण के लिए बिना आसक्ति के काम करना चाहिए।।

प्रेम की भाषा बड़ी आसान होती हैं, राधा-कृष्ण की प्रेम कहानी ये पैगाम देती है।

🙏जय श्री कृष्ण🙏 😎Royal Hindustani🚩 🏍️KTM Lover💘 🙏Big Fan Of Shree Krishna😇 🎂B’day Bass 26th February🍰 🎵Music Lover❤️ 😗Happy And Single😜

विष कैसा होता है भोलेनाथ से पूछो,मीरा से पूछोगे तो अमृत ही कहेगी !!प्रेम तो प्रेम होता है…जय श्री कृष्ण

यह विचार मानव जाति के लिए बहुत ही उपयुक्त है और आज भी यह विचार मानव जाति पर लागू होते है।

सुनो कान्हा तुमFive Star की तरह दिखते हो,Munch की तरह शरमाते हो,Cadbury की तरह जब तुम मुस्कुराते हो,Kit Kat की कसम,तूम बहुत सुंदर नजर आते होराधे राधे

Radha Krishna Status on Loveगोकुल मैं हैं जिनका वासगोपियो संग करे निवासदेवकी यशोदा हैं जिनकी मैयाऐसे हैं हमारे कृष्ण कन्हैयाराधे-राधे जय श्रीकृष्णा

पलके झुका के नमन करे मस्तक झुका के वंदना करे ऐसी नज़र दे दे मेरे कान्हा जो बंद होते ही आपके दीदार करे…।।

अधूरी कहानी पर खामोश लबों का पहरा है, चोट रूह की है इसलिए दर्द जरा गहरा है !!

चिड़ियों के संग सरसराते वन में,तुम्हारे गीत सुनाते हम खो जाते हैं।तुम आओ बांहों में गोदी में,खेलें हम तुम्हारी मधुर लीला को देखते हैं।

हे कृष्णा… जिस तरह तुमनेअर्जुन के सारथी बनकरउन्हें युद्ध में पार लगायाउसी तरह मेरे जीवन रथ केसारथी बनकर मुझे पार लगा दोराधे कृष्ण… राधे कृष्ण…

दे के दर्शन कर दो पूरी प्रभु मेरे मन की तृष्णा कब तक तेरी राह निहारूं, अब तो आओ कृष्णा।

मंज़िलें मुझे छोड़ गई, रास्तों ने संभाल लिया। जा, जिंदगी तेरी जरूरत नहीं, कृष्ण ने मुझे संभाल लिया।।

रूप रंग ही अगर प्रेम का आधार होता तो जिसे कभी देखा ही नहीं उससे कैसे प्रेम होता।

राम सीता कृष्ण राधा सच यहीप्रेम बाक़ी जो सुना था झूठ है

इंसान के बर्बाद हौने के 6 कारण हैंनींद, गुस्सा, डर, थकान, आलस्यऔर काम टालने की आदत..

तेरी पनाहों में रहूं सदाबस इतनी मेरी अर्जी कबुल करए मेरे कांहा कभी तू भी तो मुझे याद करमुझसे मिलने की फरियाद करराधे राधे…

कमाई की परिभाषा सिर्फ धन से ही तय नहीं होती तजुर्बा रिश्ते प्रेम सम्मान और सबक सब कमाई के ही रूप है

तेरा मेरा रिस्ता इतना खास हो जाये की तू दूर रहके भी मेरे पास हो जाये मन से मन का तार जुड़े कुछ इस तरह की दर्द हमे हो और अहसास तुम हो जाये…।।

इतिहास कहता है कि कल सुख था, विज्ञान कहता है कि कल सुख होगा,लेकिन धर्म कहता है कि अगर मन सच्चा और दिल अच्छा है तो हर रोज सुख होगा।

हे गोविंद,✿ हमें क्या करना है तेरे इश्क की कीमत जानकर…..✿✿ तेरे एक भरोसे पर बिकना मंजूर है हमे…..!!✿💐🌹 जय जय श्री राधे गोविंद 🙏

गोकुल मैं हैं जिनका वास, गोपियो संग करे निवास, देवकी यशोदा हैं जिनकी मैया, ऐसे हैं हमारे कृष्ण कन्हैया.|

हे कान्हा मुकम्मल हो जाती हूँ तेरे करीब आते ही, अधूरी सी रहती हूँ, जो में खो जाऊं तेरे ख्यालों में कहीं.?

दर्द ये नहीं कि आप मिल नहीं पाएंगे,फिक्र तो इस बात की है कि हम आपको भूल नहीं पाएंगे।

बहुत विनम्रता चाहिए रिश्तों को निभाने के लिए, छलकपट से तो सिर्फ महाभारत रची जाती है।

राधा मुरली-तान सुनावें,छीनि लियो मुरली कान्हा से,कान्हा मंद-मंद मुस्कावें,राधा ने धुन, प्रेम की छेड़ी,कृष्ण को तान पे,नाच नचावें..*जय श्री राधेकृष्णा…

श्री कृष्ण कहते थे प्रेम का अर्थकिसी को पाना नहीं किन्तुउसमें खो जाना है🌺🌺

पाने को ही प्रेम कहे, जग की ये है रीत.. प्रेम का सही अर्थ समझायेगी राधा-कृष्णा की प्रीत।

कृष्णा की ज्योति से नूर मिलता है सबके दिलों को सुरूर मिलता है जो भी जाता है कान्हा के द्वार कुछ ना कुछ जरुर मिलता है…।।

माखन चुराकर जिसने खाया.. बंसी बजाकर जिसने नचाया.. ख़ुशी मनाओ उसके जन्म की.. जिसने दुनिया को प्रेम सिखाया।

जो दौड़ कर भी ना मिला वो संसार का तृष्ण है, जो बिना दौर के प्रेम मिल जाये वो राधा का कृष्ण है

इस जगत में कन्हैया आपका इन्सान के रूप में होना ही, हमारे लिए सबसे बड़ी ख़ुशी की बात है !!

में भी अधूरा हु तेरे नाम के बिनाजैसे अधूरी है राधा शाम के बिना ।।

रंग बदलती दुनियाँ देखी, देखा जग व्यवहार, दिल टूटा तब मन को भाया ठाकुर तेरा दरबार।

Recent Posts