1292+ Krishna Bhakti Shayari In Hindi | श्री कृष्णा पर शायरी इन हिंदी

Krishna Bhakti Shayari In Hindi , श्री कृष्णा पर शायरी इन हिंदी
Author: Quotes And Status Post Published at: August 25, 2023 Post Updated at: July 29, 2024

Krishna Bhakti Shayari In Hindi : मन की आँखों को जब तेरा दीदार हो जाता है,मेरा तो हर दिन प्रिय मोहन त्यौहार हो जाता है। एक तरफ साँवले कृष्ण, दूसरी तरफ राधिका गोरीजैसे एक-दूसरे से मिल गए हों चाँद-चकोरी

केशव…कुछ तो #सबब मिला तेरी #जुदाई से….जो हमे #अहसासों को #लफ्ज़ो में पिरोना सिखा दिया..✨🍃🙏

उस को कंजूस इन्सान की तरह तिजोरी में बंध कर के नहीं रख सकते…उसको ख़र्च होने से रोक नहीं सकते।

तेरे नाम की मिठास छायी है ये रातें, कृष्णा की मोहब्बत ने भरी है ये राहें, राधा के प्रेम के आगे है ये संसार, मेरा प्यार तू ही है, मेरा कान्हा प्यार।

ब्रज के राजा, मोहना बंसीवाला,दिल को बहुत ही अच्छा लगता हैं।दर्शन की कामना सबकी हो जाए,कृष्णा की चरणों में लगा जाए।

एक तरफ साँवले कृष्ण,दूसरी तरफ राधिका गोरीजैसे एक-दूसरे से मिल गए हों चाँद-चकोरी

गज़ब के चोर हो कान्हा,चोरी भी करते हो,और दिलो पर राज़ भी

कान्हा की बंसी तोराधा राधा पुकारे है।सुनके प्रेम की आवाज कोराधा दौड़ी चली आवे है।राधे राधे… राधे राधे…

कृष्णा की लीला, मोहन का रूप हैं,भक्ति का सागर, प्रेम का आधार हैं।चरणों में आकर जग को बचाना,प्रेम की भावना से सबको संभालना।

महाभारत युद्ध के दौरान जब अर्जुन अपने परिजनों को मारने के लिए अनिच्छुक थे तब श्री कृष्ण ने अर्जुन को भागवत गीता का ज्ञान प्रदान किया था।

निर्बलता अवश्य ईश्वर देता है परंतुमर्यादा मनुष्य का मन खुद निर्माण करता है !

कृष्ण की प्रेम बाँसुरिया सुन भई वो प्रेम दिवानी, जब-जब कान्हा मुरली बजाएँ दौड़ी आये राधा रानी।

वो मोर मुकुट,वो नन्द लाल वो मुरली मनोहर,वो बंसी वाला वो माखन चोर,वो ब्रज लाला जन्म अष्टमी की हार्दिक बधाई…।।

कितना भी धन-दौलत पा लो पर भूख नहीं मिटटी तृष्णा की, उसको जीवन का सारा धन मिल जाता है जो भक्ति करें राधा के कृष्णा की.

सांवरे तेरी मोहब्बत को, नया अंजाम देने की तैयारी हैं, कल तक मीरा दीवानी थी, आज मेरी बारी हैं।

यदि प्रेम का मतलब सिर्फ पा लेना होता, तो हर हृदय में राधा-कृष्ण का नाम नही होता।

तेरे प्यार में रंगी है ये दिल, कृष्णा की लीला में खो गया हूँ यहाँ, राधा के प्रेम का नाम लेकर, तेरी यादों में बह गया हूँ सदा।

अगर तुमने राधा के कृष्ण के प्रति समर्पण को जान लिया, तो तुमने प्यार को सच्चे अर्थों में जान लिया।।

राधा कृष्ण का मिलन तो बस एक बहाना था, दुनियाँ को प्यार का सही मतलब जो समझाना था।

भगवान प्रेम के और भाव केभूखे होते हैं…बाकी हमने जो कुछसाधन, सामग्री इकट्ठे की होती है…वह हमने उन्हीं से तोभीख मांगी होती है…

प्रेम की पराकाष्ठा वो नहीं जान सकतेजो गहराई में नहीं उतर सकतेप्रेम की गहराई ‘”राधे कृष्णा”‘ में है🌺🌺

जो अपने मन पर नियंत्रण नहीं रखता ,वह स्वयं का शनै शनै शत्रु बनता जाता है।

रूप बड़ा प्यारा हैचेहरा बड़ा निराला हैबड़ी से बड़ी मुसीबत कोकन्हैया नेपल भर में हल कर डाला है

Radha Krishna Facebook Statusदे के दर्शन कर दो पूरी प्रभु मेरे मन की तृष्णाकब तक तेरी राह निहारूं, अब तो आओ मेरे कृष्णाराधे-राधे जय श्रीकृष्णा

इंतज़ार तो प्रेम में सिर्फ वही कर सकता है जिसने प्रेम हृदय से किया हो जिस्म से नहीं।

सच्चे लोगों को कभी प्रशंसा की आवश्यकता नहीं होती, इसी तरह असली फूलों को कभी इत्र लगाने की जरूरत नहीं पड़ती है

सुनो कन्हैया जहाँ से तेरा मन करे, मेरी जिन्दगी को पड़ लो पन्ना चाहे, कोईं भी खोलो हर पन्ने पर तेरा नाम होगा मेरे कान्हा।। Click To Tweet

गोकुल में जिसने किया निवास उसने गोपियों के संग रचा इतिहास देवकी-यशोदा जिनकी मैया ऐसे है हमारे कृषण कन्हैया…।।

☆🙏जय श्री कृष्ण ☆😇Simple Boy ☆👔College Student ☆👑Focus My Life ☆❌️No GF ☆😊Cute Hoo Mute Nahi ☆🏍️Bullet Lover ☆😭First Cry On 7 Dec

श्री कृष्ण कहते है की जन्म लेने वाले के लिए मृत्यु उतनी ही निश्चित है,जितना कि मृत होने वाले के लिए जन्म लेना,इसलिए जो अपरिहार्य है उस पर शोक मत करो।

सुनो कान्हा तुमFive Star की तरह दिखते होMunch की तरह शरमाते होCadbury की तरह जब तुम मुस्कुराते होKit Kat की कसमतूम बहुत सुंदर नजर आते हो

सुनो कान्हा, जिस पल कोई आस न हो, उस पल भी तुझसे आस बाकि हो ! मुझमे तेरी एक साँस बाकि हो !

रंग ले मुझे अपने प्यार में..डूब जाऊँ कुछ ऐसे तुझमें..कोई देख ना पाए संसार मे…~⊰❉⊱•═•⊰❉⊱•═•⊰❉⊱ʝaï ֆɦʀɛɛ kʀɨֆɦռa

आपकी कृपा से मेरे कन्हैयामेरे सब कार्य हो जाते हैं…दिल में बसते हैं वो तुम हरदमसब कार्य वही कर जाते हैं…हरे कृष्ण… हरे कृष्ण…

जो मिल रहा है तु म्हें, वही तुम्हारे लियेबेहतर है;ये तुम नहीं जानते; पर देने वाला बखूबी जानता है

एक राधा एक मीरा दोनो ने श्याम को चाहा अब श्याम पे है सारा भार किस की प्रीत करे स्वीकार…।।

राधा-कृष्णा ही प्रेम की सबसे अच्छी परिभाषा है, बिना कहे जो समझ में आ जाए, प्रेम ऐसी भाषा है.Radha Krishna Shayari

राधे राधे बोल, श्याम भागे चले आएंगे,एक बार आ गए तो कभी नहीं जायेंगे..💚

लोगो की रक्षा करने एक उंगली पर पहाड़ उठाया उसी कन्हैया की याद दिलाने जन्माष्टमी का पावन दिन आया…।।

मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है करते हो तुम कन्हिया मेरा नाम हो रहा है…।।

राधा-राधा जपने से हो जाएगा तेरा उद्धार, क्योंकि यही वही वो नाम हैं जिससे कृष्ण को हैं प्यार।।

तेरे सिवा कौन समा सकता है मेरे दिल में , रूह भी गिरवी रख दी है तेरी चाहत में…!

कितना भी धन पालो दुनिया मेंखत्म कभी नहीं होती तृष्णासुख, संतोष अगर चाहो जीवन मेंतो भक्ति करो राधे कृष्णा…

अहंकार करने पर इंसान की प्रतिष्ठा, वंश और वैभव तीनो ही चले जाते है विश्वास ना हो तो रावण, कौरव और कंस का अंत देख लो।

माना कि मुझमे मीरा सी..कोई कशिश नही,गोपी के जैसे रो सकू..वो जज्बात नही,एकबार मेरे साँवरे इस..दिल की भी सुनो,मेरे राधा कृष्णा मुरारी

राधा-कृष्ण की प्रेम कभी अधूरी नहीं रही,वो हमेशा साथ रहे उनमें कोई दूरी नहीं रही.

“राधा” के सच्चे प्रेम का यह ईनाम हैं,कान्हा से पहले लोग “राधा” का लेते नाम हैं।

एक तरफ साँवले कृष्ण दूसरी तरफ राधिका गोरी, जैसे एक-दूसरे से मिल गए हों चाँद चकोरी !!

जीवन भावनाओं से चलता है,पर हम भावनाओं में भीकारणों को ढूंढने की कोशिश करते हैं…!!

तेरे प्यार में डूबी है ये रूह मेरी, कृष्णा के चरणों में बसा है ये मन मेरा, राधा के प्रेम की लहर लहरा रही है, जीवन की हर पल में तेरी याद बहा रही है।

राधे राधे जपो चले आएंगे बिहारी, आएंगे बिहारी चले आएंगे बिहारी।

इश्क पर कभी कोई बंधननहीं हो सकता…अगर होता तो,आज कृष्ण के साथराधा का नाम न होता…

पता नहीं कैसे परखता है,मेरा कृष्ण मुझे,इम्तेहान भी मुश्किल ही लेता है,और फेल भी होने नहीं देता।

कृष्ण की प्रेम बाँसुरिया सुन भई वो प्रेम दिवानी, जब-जब कान्हा मुरली बजाएँ दौड़ी आये राधा रानी।

सब के वो है दुखहर्तासबके बनाते बिगड़े कामइस धरती पर एक ही नामराधेश्याम, राधेश्याम…

मत रख अपने दिल में इतनी नफरते ऐ इंसान,जिस दिल में नफ़रत हो उस दिल में मेरा श्याम नहीं रहता .

जन्माष्टमी के इस अवसर पर,हम ये कामना करते हैं कि श्री कृष्ण की कृपा आप पर,और आपके पूरे परिवार पर हमेशा बनी रहे.

फिर से ये रात सुहानी हुई है, फिर कोई राधा दीवानी हुई है, फिर से पिया है विष ‘मीरा’ ने हँसकर फिर कोई और कृष्ण की रानी हुई है.

अपने दिल में इतनी नफरते मत रख ऐ इंसान,दिल में नफ़रत से कभी नहीं मिलता है वो राधा श्याम

अब तो आँखों से भी जलन होती हैं मुझे ए कान्हा, खुली हो तो तलाश तेरी और बंद हो तो ख्वाब तेरे।

सुन्दर से भी अधिक सुंदर है तु,लोग तो पत्थर पूजते है,मेरी तो पूजा है तु,पूछे जो मुझसे कौन है तु ?हँसकर कहता हुँ,जिंदगी हुँ मैं और साँस है तु…

हर पल, हर दिन कहता है कान्हा का मनतू कर ले पल-पल राधा का सुमिरन

अहंकार तब उत्पन्न होता है,जब हम भूल जाते हैकि प्रसंशा हमारी नही हमारे गुणों की हो रही है…

कान्हा को राधा ने प्यार का पैगाम लिखा,पूरे खत में सिर्फ कान्हा कान्हा नाम लिखा..!!

राधा की हृदय में श्री कृष्ण,राधा की साँसों में श्री कृष्ण,राधा में ही हैं श्री कृष्ण,इसीलिए दुनिया कहती हैंराधे-कृष्ण राधे-कृष्णRadha Krishna Shayari

किसी के पास Ego है किसी के पास Ettitude है…मेरे पास तो मेरा साँवरा है वो भी बड़ा cute हैं…💙

माखन चुराकर जिसने खायाबंसी बजाकर जिसने नचायाख़ुशी मनाओ उनके जन्म दिन कीजिन्होंने दुनिया को प्रेम का रास्ता दिखाया

आत्मा न तो जन्म लेती है, न कभी मरती है और ना ही इसे कभी जलाया जा सकता है, ना ही पानी से गीला किया जा सकता है, आत्मा अमर और अविनाशी है।।

मेरे प्यारे कान्हा भगवान,तुम जैसा कोई नहीं है जग में।मैं छोटा सा बच्चा हूं,तुम्हारे आँचल में खेलना चाहता हूं।

Recent Posts