1292+ Krishna Bhakti Shayari In Hindi | श्री कृष्णा पर शायरी इन हिंदी

Krishna Bhakti Shayari In Hindi , श्री कृष्णा पर शायरी इन हिंदी
Author: Quotes And Status Post Published at: August 25, 2023 Post Updated at: July 29, 2024

Krishna Bhakti Shayari In Hindi : मन की आँखों को जब तेरा दीदार हो जाता है,मेरा तो हर दिन प्रिय मोहन त्यौहार हो जाता है। एक तरफ साँवले कृष्ण, दूसरी तरफ राधिका गोरीजैसे एक-दूसरे से मिल गए हों चाँद-चकोरी

राधा-राधा जपने से हो जाएगा तेरा उद्धार, क्योंकि यही वही वो नाम हैं जिससे कृष्ण को हैं प्यार।

हे अर्जुन !, मैं भूत, वर्तमान और भविष्य के सभी प्राणियों को जानता हूँ, किन्तु वास्तविकता में कोई मुझे नहीं जानता।।

Radhe Krishna Statusकृष्ण ने राधा से पूछा ऐसी एक जगह बताओ, जहाँ में नहीं हूँराधा ने मुस्कुरा के कहा, बस मेरे नसीब मेंराधे-राधे जय श्रीकृष्णा

मधुर भजनों की धुन सुनाएं,कृष्णा जी के चरणों में जाएं।जन्माष्टमी की रात पर उनकी आराधना करो,प्रेम और भक्ति से दिल को सजाएं।

दीवाने है तेरे नाम के इस बात से इंकार नहीं,कैसे कहें कि तुमसे प्यार नहीं,कुछ तो कसूर है आपकी आँखों का कन्हैया,हम अकेले तो गुनाहगार नहीं।

यदि प्रेम का मतलब सिर्फ पा लेना होता,तो हर हृदय में राधा-कृष्ण का नाम नही होता।

वृन्दावन की हवाओं मेंराधा के प्रेम की सुगंध हैकृष्ण की बंसी की धुनगीत मल्हार और छंद हैं..।।वेद प्रकाश वेदांत

छीन लूँ तुझे दुनिया से ये मेरे बस में नहीं, मगर मेरे दिल से तुझे कोई निकल दे, ये भी किसी के बस की बात नहीं !! !!_जय श्री कृष्णा_!!

प्रेम की भाषा बड़ी आसान होती हैं, राधा-कृष्ण की प्रेम कहानी ये पैगाम देती हैं।

प्रेम की अग्नि जलती है राधा कृष्ण के दिल में,जो साथ चलते हैं वे देवकी-नंदलाल हैं।

जिनके श्याम के साथ रिश्ते गहरे होते हैं उनके आज और कल दोनों सुनहरे होते हैं।

प्रेम से कृष्णा का नाम जपोदिल की हर इच्छा पूरी होगीकृष्ण आराधना में इतना लीन हो जाओउनकी महिमा, जीवन खुशहाल कर देगी

मंज़िले मुझे छोड़ गयी, रास्ते ने पाल लिया हैजा ज़िंदगी तेरी ज़रूरतनहीं मुझे ठाकुर ने संभाल लिया है

गोपियों का प्रिय लिखू या राधा का प्रियतम लिखू,रुकमनी का श्री लिखू या सत्यभामा का श्रीतम लिखू !!जय श्री कृष्णा

इश्क प्रेम की बांसुरी है!इश्क ग्वाल बालों का प्यार है!इश्क राधा का नाम है!इश्क गोपियों का सिंगार है!

दे के दर्शन कर दो पूरीप्रभु मेरे मन की तृष्णाकब तक तेरी राह निहारूं,अब तो आओ कृष्णा

मेरे दिल को बना कर ” Teddy ”अपने दिल से लगा लो ना तुममेरे श्यामरख लो महफूज यादो की माफिकदिल से मुझे अपना लो ना तुम

राधे रानी, तेरे प्रेम में हम हो गए दीवाने,तेरे बिना जीवन अधूरा, हम हैं तेरे दीवाने।

राधा की आँखें तरसी होंगीजब कान्हा मथुरा गये होंगेदिल भी बहुत रोया होगाजब वो रूक्मिणि के भये होंगे ।।वेद प्रकाश वेदांत

अपने आपको किसी भी ‘काम’ में ‘व्यस्त’ रखें. क्योंकि ‘व्यस्त’ आदमी को ‘दुखी’ होने का समय नहीं मिलता है

मटकी तोड़े माखन खाए फिर भी सबके मन को भाये ! राधा के वो प्यारे मोहन महिमा उनकी दुनिया गाये !

बड़ी आस ले कर आया,बरसाने में तुम्हारे कर दो क्षमा,किशोरी जी अपराध मेरे सारेसवारू में भी अपना जीवनश्री राधा नाम जपते जपते…प्रेम से बोलो श्री राधे.

जिसे तुम अपना समझ कर मग्न हो, रहे हो बस यही प्रसन्नता तुम्हारे दुखो का कारण हैं।

मधुवन में भले ही कान्हा किसी गोपी से मिले, मन में तो राधा के ही प्रेम के है फूल खिले. प्रेम से बोलो राधे-राधे | Prem Se Bolo Radhe-Radhe

डूबे ना वो नैया,चाहे तूफान आए या सुनामी,जिसकी नांव का मांझी,खुद है “शीश का दानी”..जय श्री श्याम….

जीवन में सब कुछ ख़त्म होने जैसा कुछ भी नहीं होता, हमेशा एक नई शुरुआत हमारा इंतजार कर रही होती है

नाम जप का भी अहंकार कभी नहीं आना चाहिए कि मैंने प्रभु नाममाला का जीवन में खूब जप किया है । राधे राधे

राधा के सच्चे प्रेम का यह ईनाम हैं, कान्हा से पहले लोग लेते राधा का नाम हैं।

प्रेम की भाषा बड़ी आसान होती है, राधा-कृष्ण की प्रेम कहानी ये पैगाम देती है !

यदि प्रेम का मतलब सिर्फ एक – दुसरेको पाना होता तो हर हृदय मेंराधा – कृष्ण का नाम नहीं होता🌺🌺

राधा कृष्ण का मिलन तो बस एक बहाना था, दुनियाँ को प्यार का सही मतलब जो समझाना था।

राधे कृष्ण के नाम सेतन मन पावन हो जाता है…राधे कृष्ण के नाम सेभवसागर पार हो जाता है…राधे कृष्ण… राधे कृष्ण…

गोकुल मैं हैं जिनका वास, गोपियो संग करे निवास.देवकी यशोदा हैं जिनकी मैया, ऐसे हैं हमारे कृष्ण कन्हैया.

कोई प्यार करे तो राधा-कृष्ण की तरह करेजो एक बार मिले, तो फिर कभी बिछड़े हीं नहीं.मेरे राधा कृष्णा….!💜

जिंदगी में कभी भी अपने किसी हुनर परघमंड मत करना क्योंकि पत्थर जब पानी मेंगिरता है तो अपने ही वज़न से डूब जाता है।

जिंदगी की जंग हो यायुद्ध का मैदान हो…हर जगह जो काम आएवो गीता का ज्ञान है..

हे कान्हा ! घड़ी की सुईओं जैसा रिश्ता तेरा मेरा, कभी मिले.. न मिले, पर साथ हमेशा जुड़े रहे..!

गोपियाँ तो आज भी पट जाएँगी, लेकिन मुझे अपनी रूठी हुयी राधा ही चाहिए। Click To Tweet

क्या नींद क्या ख्वाब आँखे बंद करू तो तेरा चेहरा,आँख खोलू तो तेरा ख्याल मेरे कान्हा !!जय श्री कृष्णा

जिस पर राधा को मान हैं जिस पर राधा को गुमान हैं,यह वही कृष्ण हैं जो राधा के दिल हर जगह विराजमान हैं..!!

कोई नहीं है तुम बिन राधा जो हर ले जन जन की बाधा

देखू मेरे माधव की आँखे, या करूँ आँखे चार,दर पर उसके शीश नमाऊं या निहारु वारंवार।

पूरे विश्व में निराला मुरली वाला, ब्रज का गवाला सब कहते नंद का लाला देखो आज आने वाला जय हो नंद लाल की हाथी घोड़ा पालकी…।।

कृष्णा तू ही राधा के नाथ हैं,व्रज वासी तू जगत के साथ हैं,जब तू आए तो होती हैं आराम,जीवन में तेरी ही ज्योति छायी हैं।

छोड़ा सबका दामन हठयोग में तुम्हारेमेरी साँसे उखड़ रही वियोग में तुम्हारेलौट आओ मोहन किस बात पे अड़े होमूर्त बनकर बस मंदिर में क्यों खड़े हो

आज जन्माष्टमी का पर्व है आया,भक्ति की आग में दिल जलाया।कृष्णा जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं,प्रेम और भक्ति से जीवन को सजाएं।

लोग आपके अपमान के बारे में हमेशा बात करेंगे, सम्मानित व्यक्ति के लिए, अपमान मृत्यु से भी बदतर है।।

मोहन तू ब्रज का वासी हैं,मुरली की धुन से भासी हैं,मन मोह ले तू मोहन के नाम से,हर दिल में रंग लायी हैं।

प्यार मे कितनी बाधा देखी,फिर भी कृष्ण के साथ राधा देखी”..!!

राधा के सच्चे प्रेम का यह ईनाम हैं,कान्हा से पहले लोग लेते राधा का नाम हैं..!!

कृष्ण ने राधा से पूछा ऐसी एक जगह बताओ, जहाँ में नहीं हूँ, राधा ने मुस्कुरा के कहा, बस मेरे नसीब में। Click To Tweet

कितनी खूबसूरत है राधा के ख्यालों की दुनिया,माखन चोर से शुरू होती है और कृष्ण पर खत्म।

कान्हा तुझे ख्वाबों में पाकर दिल खो ही जाता हैं खुदको जितना भी रोक लू, प्यार हो ही जाता हैं।

सुनो कान्हा,जिस पल कोई आस न हो,उस पल भी तुझसे आस बाकि हो !मुझमे तेरी एक साँस बाकि हो !

प्यार मे कितनी बाधा देखी, फिर भी कृष्ण के साथ राधा देखी !

प्रभु खोजने से नहीं मिलते…उसमें “खो – जाने” से मिलते है…!!! जय श्री कृष्णा !!

ईश्वर में अनन्य आस्था रखते हुए उन्होंने इस ब्लॉग की शुरुआत की ताकि उनकी जैसी सोंच वाले अन्य लोग भी इससे जुड़ सकें।

बैकुंठ में भी ना मिले जो वो सुख कान्हा तेरे वृंदावन धाम में हैं, कितनी भी बड़ी विपदा हो चाहे समाधान तो बस श्री राधे तेरे नाम में हैं।

केशव….हमारी गुस्ताखियों को तुम माफ़ करना…..तुम्हारी इजाज़त के बिना भी तुमको याद करती हैं…💜✨

तुम्हारी “चाहत” की, “हद” हो सकती है मगर, “दिल” की बात बताता हूॅ, मै “बेहद” तुम्हे चाहता हूॅ। ।।राधे कृष्णा हरे कृष्णा।।

बंसी ब्रज की जिसने नचाया खुशी मनाओ उसके जन्म की जिसने दुनिया को प्रेम सिखाया…।।

हे कान्हा, तुम संग बीते वक़्त का मैं कोई हिसाब नहीं रखती मैं बस लम्हे जीती हूँ, इसके आगे कोई ख्वाब नहीं रखती।

प्रीत में तेरी कान्हा मैं अब पागल सी होने लग गयीं हूँ बंसी की धुन सुनके मधुर मैं दिन रात थिरकने लग गयीं हूँ।

Radha Krishna Latest New Statusमधुवन में भले ही कान्हा किसी गोपी से मिलेमन में तो राधा के ही प्रेम के हैं फूल खिलेराधे-राधे जय श्रीकृष्णा

श्याम की बंसी जब भी बजी है,राधा के मन में प्रीत जगी है..!!

जब तुम राधा होना चुनती हो तो प्रेम चुनती हो तुम, किन्तु जब तुम मीरा होना चुनती हो तो प्रेम तुम्हें चुनता है.

साँवरे को दिल में रख के देखो,मन में प्रेम को चख के देखोबड़े ही दयालु हैं बाँके बिहारी,एक बार दामन उनके चौखट पे देखो

राधा ने किसी और की तरफ देखा हीं नहीं, जब से वो कृष्ण के प्यार में खो गई, कान्हा के प्यार में पड़कर, वो खुद प्यार की परिभाषा हो गई।

दुष्ट लोग अगर समझाने मात्र से समझ जाते तो यकीन मानो महाभारत कभी ना होता।।

जब राम रूप में आना माँ सीता को भी संग लाना जब श्याम रूप में आना तो माँ राधा को संग लाना।

किसी के पास ego है किसी के पास attitude है.मेरे पास तो मेरा साँवरा है वो भी बड़ा cute है.

राधा के दिल की चाहत है कृष्ण,राधा की विरासत है कृष्णा,कितने भी रास रचा ले कृष्णा,फिर भी दुनिया कहेगी राधेकृष्णा.

Recent Posts