Krishna Bhakti Shayari In Hindi
राधे राधे बोलिये श्याम बस यूँ ही मिल जायेंगे ,एक बार आ गए तो कान्हा कभी नहीं जायेंगे ।
मन में राधे कृष्ण का जप करलेनाम जप के कृष्णा से प्रेम कर लेइस जप में भी बड़ी ताकत हैनाम जपके कृष्णा को हासिल कर लेराधे कृष्ण… राधे कृष्ण…
अधुरा हैं मेरा इश्क तेरे नाम के बिना, जैसे अधूरी हैं राधा श्याम के बिना।
वो राधा की तरह है साथ मेरेख़यालों में वो मेरी रुक्मणी है
एक बार माफ़ करके अच्छे बन जाओ, पर दुबारा उसी इन्सान पर भरोसा करके बेवकूफ कभी न बनो।।
ए राधा… तेरा और मेरा प्रेमएक मिसाल है दुनिया के लिएदुनिया हमारे प्रेम को देखकर हीसच्चे प्रेम को समझ पाएगी…
राधा और कृष्ण का मिलन तो बस एक बहाना था,उन्हें दुनिया को जो प्रेम का अर्थ समझाना था।।🌺🌺
सच्चे प्रेम में चाहे कितनीबाधाएं आ जाएलेकिन फिर भी कृष्ण के साथराधा ही होती है…राधे… राधे… राधे… राधे…
जीवन ना तो भविष्य में है और नाही अतीत में,जीवन तो केवल कृष्णा के ध्यान में है !!जय श्री कृष्णा
दिलों में आनंद और प्रेम भरे,कृष्णा जी की आराधना करें।भक्ति की मधुर धुन सुनाते हैं,कृष्णा जन्माष्टमी के रंग में रंग जाते हैं।
ज़िन्दगी में कभी भी अपने किसी हुनर पर घमंड मत करना..क्यूंकि पत्थर जब पानी में गिरता हगे तो अपने ही वजन से डूब जाता है !!
अधुरा हैं मेरा इश्क तेरे नाम के बिना, जैसे अधूरी हैं राधा श्याम के बिना। Click To Tweet
प्रत्येक कर्म बीज के समान होता है, जैसा आप बीज बोएंगे वैसा ही फल पाओगे
जीवन के हर मोड़ पर तू जीता है,कृष्णा के आदर्शों को अपना मंत्र बना ले।
मेरे प्यारे सांवरिया,तेरी फूल सी फितरत, मेरा काटेंदार वजूद.तो क्यों ना मिलकर हम गुलाब हो जाएं..राधे राधे
भरोसा और प्यार ऐसे पंछी हैं अगर इनमे से एक उड़ जाएँ तो दूसरा अपने आप उड़ जाता हैं ||राधे कृष्णा ||
हे गोविंद,✿ हमें क्या करना है तेरे इश्क की कीमत जानकर…..✿✿ तेरे एक भरोसे पर बिकना मंजूर है हमे…..!!✿💐🌹 जय जय श्री राधे गोविंद 🙏
राधा-राधा जपने से हो जाएगा तेरा उद्धार, क्योंकि यही वही वो नाम हैं जिससे कृष्ण को हैं प्यार।
राधे तुम अगर जानना चाहते हो मेरे दिल में कौन है तो पहला लफ्ज़ दोबारा पढ़ लो।
मधुर भजनों की धुन सुनाएं,कृष्णा जी के चरणों में जाएं।जन्माष्टमी की रात पर उनकी आराधना करो,प्रेम और भक्ति से दिल को सजाएं।
रख लूँ नजर मे चेहरा तेरा,दिन रात इसी पे मरती रहूँ..जब तक ये सांसे चलती रहे,मे तुझसे मोहब्बत करती रहूँ..💕!!…मेरे कान्हा मेरी दुनिया…!!💕
कान्हा जब तू मेरे साथ हैतो फिर मुझे क्या कमी हैतेरे विरह में इतना सुख हैतो विलास में कितना आनंद होगा!!…
सागर की बाहों में गिरती मीठी नदियाँ मिटी अधीरा, जहर पिलाये फिर से कान्हा फिर मर कर जी जाए मीरा। डॉ. कुमार विश्वास
मुझे रिश्तों की लम्बी कतारों से क्या मतलब कोई दिल से हो मेरा, तो एक कृष्ण ही काफ़ी हैं।
प्रेम की केवल सुंगध होती हैव्याख्या, विज्ञापन, या स्पष्टीकरण नहीं ।।कोई मुझसे पूछता था परमात्मा को कहा खोजे ?मैंने कहा प्रेम में ।।🌺🌺
राधा-श्याम जोड़ी कुछ, भाये ऐसे जग में प्रीत की डोरी में बंधे, तेरे ही संग में.|
नसीब में कुछ रिश्ते अधूरे ही लिखे होते हैं लेकिन उनकी यादें बहुत खूबसूरत होती है।
इन “आँखों” से बता……👀 कितना” मैं “देखूँ” तुझे…!!रह जाती है कुछ “कमी”….. जितना” भी “देखूँ” तुझे..!!!! 🌹 जय जय श्री राधे गोविंद 🌹🙏
ज़िन्दगी में कभी भी अपने किसी हुनर पर घमंड मत करना.. क्यूंकि पत्थर जब पानी में गिरता हगे तो अपने ही वजन से डूब जाता है !
Radha Krishna Best Statusहर पल आंखों में पानी हैं क्योंकि चाहत में रुहानी हैंमैं हूँ तुझसे, तू हैं मुझसे, अपनी बस यही कहानी हैंराधे-राधे जय श्रीकृष्णा
कृष्णा जिनका नाम गोकुल जिनका धाम ऐसे श्रीकृष्ण भगवान को हम सब का प्रणाम…।।
गोपियाँ तो आज भी पट जाएँगी, लेकिन मुझे अपनी रूठी हुयी राधा ही चाहिए।
वो एक रिश्ताजो सदियों से अधूरा हैकिंतु मुकम्मल है…!“राधे कृष्णा “🌺🌺
तो चलिए पढ़ते है आज की इस पोस्ट में Shree Krishna Quotes in Hindi के बारे में, जो की आपको जरूर प्रेरित करेंगे।
कितने सुंदर नैन तेरे ओ राधा प्यारी, इन नैनों में खो गये मेरे बांकेबिहारी।
हे कान्हा, तुम संग बीते वक़्त का मैं कोई हिसाब नहीं रखती मैं बस लम्हे जीती हूँ, इसके आगे कोई ख्वाब नहीं रखती।
प्रेम से कृष्णा का नाम जपोदिल की हर इच्छा पूरी होगीकृष्ण आराधना में इतना लीन हो जाओउनकी महिमा, जीवन खुशहाल कर देगी
कान्हा हरदम मेरे साथ है फिर क्या कमी है,विरह में नहीं, प्रेम की वजह से आखों में नमी है.
कान्हा की मुरली से एक ही धुन बाजे है,हाल ना पूछों मोहन का सब राधे-राधे है.
😎चिंता नहीं हैं 💀काल की बस 🙏कृपा बनी रहे 😇श्रीकृष्ण
आज वो पावन प्रेम कहाँकहां उनसी प्रेम कहानी हैकहां वो नटखट कृष्णा हैंकहाँ वो राधा दिवानी है ।।वेद प्रकाश वेदांत
एक बार बाँसुरी की मधुर तान सुनादे कान्हा, एक छोटी सी आस लगा रखे हैं।
अच्छी किस्मत के लोग थोड़ा भी बुरा होने पर भगवान को कोसते है,और बुरी किस्मत के लोग थोड़ा भी अच्छा होने पर भगवान का स्मरण और धन्यवाद करते है।
अब तो आँखों से भी जलन होती हैं मुझे ए कान्हा, खूकि हो तो तलाश तेरी और बंद हो तो ख्वाब तेरे।
मेरे दिल को बना कर ” Teddy ”अपने दिल से लगा लो ना तुममेरे श्यामरख लो महफूज यादो की माफिकदिल से मुझे अपना लो ना तुम
प्यार दो आत्माओं का मिलन होता हैं,ठीक वैसे हीं जैसे प्यार में कृष्ण का नामराधा और राधा का नाम कृष्ण होता हैं।
कोई प्यार करे तो राधा-कृष्ण की तरह करेजो एक बार मिले, तो फिर कभी बिछड़े हीं नहीं.मेरे राधा कृष्णा….!💜
क्या नींद क्या ख्वाब,आँखे बन्द करू तो — तेरा चेहरा…और आंख खोलू तो — तेरा ख्याल…मेरे कान्हा..🙏
पाने को ही प्रेम कहे जग की ये है रीत,प्रेम का अर्थ समझायेगी राधा-कृष्णा की प्रीत।
कृष्ण ने दुष्टों को भी अपनी गलती सुधारने का मौका दिया, क्योकि वो किसी मनुष्य को नही उसके अंदर के बुराई को मारना चाहते थे।।
इश्क़ ही इबादत होने लगा है इंतज़ार फ़कत एक जन्म का नहीं लगता…
Pyaar दो आत्माओं का मिलन होता है ठीक वैसे ही जैसे,प्यार में कृष्ण का नाम राधा और राधा का नाम कृष्ण होता है।
चारों तरफ फैल रही हैं, राधा कृष्ण की खुशबू थोड़ी-थोड़ीबहुत प्यारी लग रही हैं, साँवरे-गोरी की यह बेमिसाल जोड़ी।।
प्रीत में तेरी कान्हा मैं अब पागल सी होने लग गयीं हूँ बंसी की धुन सुनके मधुर मैं दिन रात थिरकने लग गयीं हूँ।
मटकी तोड़े, माखन खाए फिर भी सबके मन को भाये,राधा के वो प्यारे मोहन,महिमा उनकी दुनिया गाये.❤
छोड़ा सबका दामन हठयोग में तुम्हारेमेरी साँसे उखड़ रही वियोग में तुम्हारेलौट आओ मोहन किस बात पे अड़े होमूर्त बनकर बस मंदिर में क्यों खड़े हो
प्यार सबको आजमाता हैं,सोलह हज़ार एक सौ आठ रानियों से मिलने वाला श्याम,एक राधा को तरस जाता हैं।
मन अशांत हो तो उसे नियंत्रित करना कठिन हैं, लेकिन अभ्यास से इसे वश में किया जा सकता हैं।।
श्रीकृष्ण ज़िनका नाम है गोकुल ज़िनका धाम है,ऐसे श्रीकृष्ण को मेरा बारम्बार प्रणाम है..!!
सेहत के लिए योग और किसी की जरूरत परसहयोग दोनों से ही जीवन बदलता है..
कोई प्यार करे तो राधा-कृष्ण की तरह करेजो एक बार मिले, तो फिर कभी बिछड़े हीं नहीं.मेरे राधा कृष्णा….!
राधा के सच्चे प्रेम का यह ईनाम हैं, कान्हा से पहले लोग लेते राधा का नाम हैं।
तुझे हमने दिल से चाहा है, बस तेरे दीदार की तमन्ना की है हर सांस पर तेरा ही नाम आया है, हरपल सिर्फ तुझे पाने की दुआ की है.
हर किसी के अंदर अपनी ताकत और अपनी कमजोरी होती है,मछली जंगल में नहीं दौड़ सकती और शेर पानी में राजा नही बन सकता,इसलिए अहमियत सभी को देनी चाहिए।
प्रेम का सच्चा अर्थसिर्फ हासिल करना नहींआप जिसे प्रेम करते होउसमें खोकर एक हो जाना है।
राधा के सच्चे प्रेम का यह ईनाम हैं, कान्हा से पहले लोग लेते राधा का नाम हैं। Click To Tweet
दुष्ट लोग अगर समझाने मात्र से समझ जाते तो यकीन मानो महाभारत कभी ना होता।।
आनंद आनंदघन घनश्याम से जुड़कर ही मिलेगा व्यर्थ में कहीं और खोज कर समय का नुकसान नहीं करना चाहिए
राधा के सच्चे प्रेम का यह ईनाम हैं,कान्हा से पहले लोग लेते राधा का नाम है !
पलके झुका के नमन करे मस्तक झुका के वंदना करे ऐसी नज़र दे दे मेरे कान्हा जो बंद होते ही आपके दीदार करे…।।
पूर्ण है श्रीकृष्ण, परिपूर्ण है श्रीराधे।आदि है श्रीकृष्ण, अनंत है श्रीराधे ॥
काश बिहारी जी आप आते वोट डालने के बहाने, स्याही लगाने के बहाने हाथ पर हमारा दिल रख देते।।