Krishan Ji Shayari In Hindi : मन की आँखों को जब तेरा दीदार हो जाता है,मेरा तो हर दिन प्रिय मोहन त्यौहार हो जाता है। एक तरफ साँवले कृष्ण, दूसरी तरफ राधिका गोरीजैसे एक-दूसरे से मिल गए हों चाँद-चकोरी
कान्हा को राधा ने प्यार का पैगाम लिखा, पूरे खत में सिर्फ कान्हा कान्हा नाम लिखा।
श्री कृष्ण गोविंद हरे मुरारे हे नाथ नारायण, वासुदेव त्रिभुवन के स्वामी, सखा हमारे हे नाथ नारायण वासुदेव…।।
कितने सुंदर नैन तेरे ओ राधा प्यारी, इन नैनों में खो गये मेरे बांकेबिहारी।
मंज़िले मुझे छोड़ गयी, रास्ते ने पाल लिया है.जा ज़िंदगी तेरी ज़रूरत नहीं मुझे ठाकुर ने संभाल लिया है.
राधा कृष्ण का मिलन तो बस एक बहाना था, दुनियाँ को प्यार का सही मतलब जो समझाना था…!!
#सच्चा प्रेम वो होता है, जिसमें #दूर जाने के बाद भी हर #पल दिल में उसी #इंसान का नाम हो ।।
कान्हा को राधा ने प्यार का पैगाम लिखा पूरे खत में सिर्फ कान्हा-कान्हा नाम लिखा…।।
तेरी मुरली की मधुर धुन सुनते हुए, मन ही मन में तेरा दीवाना होता है।
कान्हा तेरी आंखों सेइतना प्यार बरसता है…भीग जाती है राधापर गोपियों का मन तरसता है…
मेरे भी कई जन्म हो चुके हैं, तुम्हारे भी कई जन्म हो चुके हैं, ना तो यह मेरा आखिरी जन्म है और ना यह तुम्हारा आखिरी जन्म है ।
पलकें झुकें और नमन हो जाए,मस्तक झुके और बंदन हो जाए,ऐसी नजर कहाँ से लाऊँ मेरे कान्हाकि आपको याद करूँ और दर्शन हो जाए.
अगर प्रेम का मुकम्मल मतलबशादी होता…तो आज हर जबान परनाम राधाकृष्ण ना होता…
सफर में होती है पहचान के कौन कैसा है, ये आरज़ू थी सावरे…मेरे साथ तू सफर करता!
किसी से ईर्ष्या करके मनुष्य उसका कुछ नहीं बिगाड़ सकता है, पर अपनी नींद और सुख चैन अवश्य खो देता है
श्री कृष्ण आप ही हो, मेरी जीवन की शोभा।आपके बिना जग सूना, तारे तुमने चमका दिए।
इंशान के परिचय की शुरुवात भले हीउसके चेहरे से होती होगी लेकिन उसकीसम्पूर्ण पहचान तो वाणी से होती हैं
कृष्णा जिनका नाम, गोकुल जिनका धाम, ऐसे श्री कृष्णा भगवान् को हम सब का प्रणाम, जन्माष्टमी की हार्दिक शुभ कामनाएँ।
#कृष्ण कहते हैं.. #अहंकार मत कर, किसी को कुछ भी देकर, क्या पता.. #तू दे रहा है.. या पिछले #जन्म का कर्जा चुका रहा है ।।
बड़प्पन वो श्रवश्रेष्ठ गुण है जो किसी पद से नहीं बल्कि संस्कारो से प्राप्त होता है.
कर भरोसा राधे नाम का धोखा कभी न खायेगा हर मौके पर कृष्ण तेरे घर सबसे पहले आयेगा जय श्री राधेकृष्ण।
मधुर भजनों की धुन सुनाएं,कृष्णा जी के चरणों में जाएं।जन्माष्टमी की रात पर उनकी आराधना करो,प्रेम और भक्ति से दिल को सजाएं।
सुनो कन्हैया जहाँ से तेरा मन करे, मेरी जिन्दगी को पड़ लो पन्ना चाहे, कोईं भी खोलो हर पन्ने पर तेरा नाम होगा मेरे कान्हा…!!
छोटे से दिल में बसता हैं वो,मोहना कन्हैया आते हैं यहाँ।हर रोज़ उनके गीत सुनाएं,कृष्ण भगवान की लीला जगाएं।
राधे -राधे जपो चले आएंगे बिहारी,आएंगे बिहारी चले आएंगे बिहारी,राधे – राधे…Happy Janamashtmi
सेहत के लिए योग और किसी की जरूरत पर सहयोग दोनों से ही जीवन बदलता है....
“ राधा की भक्ति मुरली कीमिठास,माखन का स्वाद,और गोपियों का रास,सबमिलके बनाते हैंजन्माष्टमी का दिन ख़ास..!!!
राधा-श्याम जोड़ी कुछ, भाये ऐसे जग में प्रीत की डोरी में बंधे, तेरे ही संग में.|
प्रबुद्ध व्यक्ति सिवाय ईश्वर केकिसी और पर निर्भर नहीं होता
माखन चोर नन्द किशोर,बांधी जिसने प्रीत की डोर,हरे कृष्ण हरे मुरारी,पुजती जिन्हें दुनिया सारी,आओ उनके गुण गाएं सब मिल के जन्माष्टमी मनाये!”
इस जगत में जिसनेराधा कृष्ण को नहीं जानावो प्रेम को क्या समझ पाएगा!!…
“ कृष्ण की प्रेम बांसुरिया सुन भई वो प्रेम दिवानी…जब जब मुरली बजाएं, दौड़ी आये राधा रानी…..!!
सोचा किसी अपने से बात करें अपने किसी खास को याद करें किया जो फैसला जन्माष्टमी की शुभकामना देने का दिल ने कहा क्यों न आपसे शुरूआत करें…।।
बड़ी बरकत है तेरे इश्क़ में कान्हा, जब से हुआ है कोई और दूसरा दर्द ही नहीं भाता!
कृष्णा जन्माष्टमी की आनंद भरी रात,हृदय को प्रेम से भर जाएं सब बात।भक्ति के संग में मन प्रफुल्लित हो जाए,कृष्णा जी की लीला में हम सब रंग जाएं।
#समय कभी नहीं रुकता आज यदि #बुरा चल रहा है, तो कल अवश्य #अच्छा आएगा.. आप केवल #निस्वार्थ भाव से #कर्म कीजिए और वही आपके #हाथ में है ।।
राधे-राधे जपो चले आएंगे बिहारी, आएंगे बिहारी चले आएंगे बिहारी।
janmashtami Badhai Shayariहर पल आंखों में पानी हैं क्योंकि चाहत में रुहानी हैंमैं हूँ तुझसे, तू हैं मुझसे, राधा-कृष्ण की यही तो प्रेम कहानी हैं
यदि किसी काम को करने में डर लगे तो याद रखना यह संकेत है, कि आपका काम वाकई में बहादुरी से भरा हुआ है।
तुम्हारी “चाहत” की,“हद” हो सकती है मगर,“दिल” की बात बताता हूॅ,मै “बेहद” तुम्हे चाहता हूॅ….!!राधे कृष्णा हरे कृष्णा….!!💛
भलाई करने वाले को बुराई कभी पराजित नहीं कर सकती।
बहुत खूबसूरत हैं मेरे ख्यालों की दुनिया, बस कृष्ण से शुरू और कृष्ण पर ही खत्म।
“ कान्हा तुझे ख्वाबों में,पाकर दिल खो ही जाता हैं..खुदको जितना भी रोक लू,प्यार हो ही जाता हैं…..!!
आओ मिलकर सजाये नन्दलाल को,आओ मिलकर करें उनका गुणगान!जो सबको राह दिखाते हैं,और सबकी बिगड़ी बनाते हैं!शुभ जन्मआष्ट्मी!
तेरी लीला का मन करता है, मेरे दिल में तेरा ही नाम रहता है।
“राधा” के सच्चे प्रेम का यह ईनाम हैं कान्हा से पहले लोग लेते “राधा” का नाम हैं।
यशोदा के दुलारे राधिका का प्यार हैं मोहनहमारे साथ खेलें जो हमारे यार हैं मोहन
एक तेरे ख्वाबो का शोक,एक तेरी याद की आदत,तू ही बता साँवरे…सोकर तेरा दीदार करूँ या जाग कर तुझे याद….💙
तूने मेरे जीवन को रंगी हैं,तेरे नाम को ही जपती जाए हैं,कृपा कर दे अपनी व्रज धाम से,मैं भक्ति भाव से उत्कट चाहे हैं।
कन्हैया की महिमा,कन्हैया का प्यार,’कन्हैया में श्रद्धा, कन्हिया से संसार,मुबारक हो आपको जन्माष्टमी का त्यौहार।बोलो राधे राधे
जब सुकून ना मिले दिखावे की बस्ती मेंतब खो जाना मेरे श्याम की मस्ती में।
कृष्णा राधा के निश्चल प्रेम कोये दुनिया क्या समझ पाएगी…जो खुद को शरीरों में बांधती हैवह आत्मा को क्या समझ पाएगी…
धर्म केवल रास्ता दिखाता है।लेकिन मंजिल तक तो कर्म ही पहुँचाता है।
गोकुल में जो करें निवासगोपियों संग जो रचाएँ रासदेवकी-यशोदा हैं जिनकी मैयाऐसे ही हमारे कृष्ण कन्हैया
राधा के हृदय में श्री कृष्णराधा की साँसों में श्री कृष्णराधा में ही हैं श्री कृष्णइसीलिए दुनिया कहती हैंराधे-कृष्ण राधे-कृष्ण
मटकी तोड़े माखन खाए फिर भी सबके मन को भाये ! राधा के वो प्यारे मोहन महिमा उनकी दुनिया गाये !
दिल तुमसे लगा बैठे है,प्रेम की राह पर सपने सजाएं बैठे है,हर किसी ने तोड़े है सपने हमारे,एक तू ही है कन्हैया जिससे हर उम्मीद लगाए बैठे है।
प्यार में कैसी थकन कह के ये घर से निकलीकृष्ण की खोज में वृषभानु-लली मीलों तक
फिर से प्रयास करने से मत घबराना क्योंकि इस बार शुरुआत शून्य से नहीं अनुभव से होगी।
डूबे ना वो, नैया चाहे तूफान आए या सुनामी, जिसकी नांव का मांझी खुद है, शीश का दानी || जय श्री श्याम ||
अधुरा हैं मेरा इश्क तेरे नाम के बिनाजैसे अधूरी हैं राधा श्याम के बिना
रूप बड़ा प्यारा है चेहरा बड़ा निराला है बड़ी से बड़ी मुसीबत को कन्हैया जी ने पल मे हल कर डाला है…।।
कर भरोसा राधे नाम का, धोखा कभी न खायेगा.हर मौके पर कृष्ण, तेरे घर सबसे पहले आयेगा.जय श्री राधेकृष्ण
तेरा मेरा रिस्ता इतना खास हो जाये की तू दूर रहके भी मेरे पास हो जाये मन से मन का तार जुड़े कुछ इस तरह की दर्द हमे हो और अहसास तुम हो जाये…।।
सुनो कान्हा,जिस पल कोई आस न हो,उस पल भी तुझसे आस बाकि हो !मुझमे तेरी एक साँस बाकि हो !
कृष्ण ने #राधा से पूछा ऐसी एक #जगह बताओ जहां मैं नहीं हूं, राधा ने #मुस्कुरा कर कहा बस मेरे #नसीब में ।।
जो रुई सूखी हो वह जल कर राख बन जाती है; जो जल में भीगी हो वह आग पकड़ नहीं पाती; जो रुई घी का आश्रय लेती है वही प्रज्वलित होती और प्रकाश देती है।
सांवरे तेरी मोहब्बत को, नया अंजाम देने की तैयारी हैं,कल तक मीरा दीवानी थी, आज मेरी बारी हैं।
वह जो इस ज्ञान में विश्वास नहीं रखते, मुझे प्राप्त किये बिना जन्म और मृत्यु के चक्र का अनुगमन करते हैं।।
जो तुम्हे प्राप्त है, वही तुम्हारे लिए पर्याप्त है।
मुरली की मधुर धुन सुनाती हैं,कान्हा जी की लीला याद दिलाती हैं।जन्माष्टमी की रात पर उनके दर्शन करो,आँखों में प्रेम और आनंद भरो।
“ दिल में ना जाने कैसे तेरेलिए इतनी जगह बन गई,तेरे दर्शन को छोटी से छोटीइच्छा मेरे जीने की वजह बन गई…!!
आज जन्माष्टमी का पर्व है आया,भक्ति की आग में दिल जलाया।कृष्णा जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं,प्रेम और भक्ति से जीवन को सजाएं।