Krishan Ji Shayari In Hindi : मन की आँखों को जब तेरा दीदार हो जाता है,मेरा तो हर दिन प्रिय मोहन त्यौहार हो जाता है। एक तरफ साँवले कृष्ण, दूसरी तरफ राधिका गोरीजैसे एक-दूसरे से मिल गए हों चाँद-चकोरी
देखू मेरे माधव की आँखे, या करूँ आँखे चार,दर पर उसके शीश नमाऊं या निहारु वारंवार।
तीज गई राखी गईगई सावन की फुहारलल्ला तेरे स्वागत मेंखड़े हैं नज़र पसार
अधुरा है मेरा इश्क तेरे नाम के बिना, जैसे अधूरी है राधा श्याम के बिना.|
निर्बलता अवश्य ईश्वर देता है परंतुमर्यादा मनुष्य का मन खुद निर्माण करता है !
कान्हा तुझे ख्वाबों में पाकर दिल खो ही जाता हैंखुदको जितना भी रोक लू, प्यार हो ही जाता हैं।
यदि आप किसी के साथ मित्रता नहीं कर सकते हैं, तो उसके साथ शत्रुता भी नहीं करना चाहिए।।
भाव बिना बाज़ार मै वस्तु मिले न मोल,तो भाव बिना “हरी ” कैसे मिले,जो है अनमोल.
उद्धव के ज्ञान के आगे भीटूटता नहीं है राधा का प्यार…बिरहा को गले लगाकर भीअमर है राधे कृष्ण का प्यार…राधे कृष्ण… राधे कृष्ण…
रंग बदलती दुनियाँ देखी, देखा जग व्यवहार,दिल टूटा तब मन को भाया ठाकुर तेरा दरबार।
तुम क्या मिले कि साँवरे,मेरा मुकद्दर सवंर गया,उजड़े हुए नसीब का गुलशन निखर गया,!! जय श्री कृष्ण !!
सांवरे तेरी मोहब्बत को, नया अंजाम देने की तैयारी हैं, कल तक मीरा दीवानी थी, आज मेरी बारी हैं।
उसकी लीला की बात निराली, जहाँ नाम हो उसका वहां, आती बस खुशहाली, मधुवन का है वो कन्हैया, और गोपियाँ है जिसकी दीवानी।
कृष्ण ने राधा से पूछा ऐसी एक जगह बताओ, जहाँ में नहीं हूँ, राधा ने मुस्कुरा के कहा, बस मेरे नसीब में…!!
कान्हा को राधा ने प्यार का पैगाम लिखा, पूरे खत में सिर्फ कान्हा-कान्हा नाम लिखा श्री कृष्ण जन्माष्टमी की ढेर सारी शुभ-कामनाएं
राधा कहती है दुनियावालों सेतुम्हारे और मेरे प्यार में बस इतना अंतर हैप्यार में पड़कर तुमने अपना सबकुछ खो दियाऔर मैंने खुद को खोकर सबकुछ पा लिया
मेरे दिल का सुकून तू है, तेरी यादों में खो जाता हूँ।
जब सुकून ना मिले दिखावे की बस्ती में तब खो जाना मेरे श्याम की मस्ती में…!!
हर पल आंखों में पानी हैंक्योंकि चाहत में रुहानी हैंमैं हूँ तुझसे, तू हैं मुझसे,अपनी बस यही कहानी हैं।
मधुवन में भले ही कान्हा किसी गोपी से मिले मन में तो राधा के ही प्रेम के हैं फूल खिले।
राधा की कृपा, कृष्णा की कृपा, जिस पर हो जाएभगवान को पाए, मौज उड़ाए, सब सुख पाए
सुनो कान्हा तुमFive Star की तरह दिखते होMunch की तरह शरमाते होCadbury की तरह जब तुम मुस्कुराते होKit Kat की कसमतूम बहुत सुंदर नजर आते हो
सुनो कान्हा तुमFive Star की तरह दिखते होMunch की तरह शरमाते होCadbury की तरह जब तुम मुस्कुराते होKit Kat की कसमतूम बहुत सुंदर नजर आते हो
नटखट तू इतना जाने, सब ब्रिज की गोपियाँ फिर भी रोक ना पाए, खुद को सारी छोरियां
बड़ा मीठा नशा है कृष्ण की याद कावक्त गुजरता गया और हम आदि होते गए।।।जय राधे कृष्णा।।
जीवन का सारा धन मिल जाता है जो भक्ति करें राधा के कृष्णा की।
राधा के प्रेम की ज्योति है कृष्ण की आंखें,जीवन की धरा को सजाते हैं ये दिल के संगीन।
वास्तव में मुसीबत में साथ देने वाला मित्र ही सच्चा मित्र होता है।
हृदय से जो दिया जा सकता है, वो हाथ से नहीं और मौन से जो कहा जा सकता है, वो शब्द से नहीं।
आपके बांसुरी की सुरीली धुन में मगन हूँ,हर ताल में छुपा है मेरा प्रेम और आस्था।
लीला जिसकी अपरम्पार जिसने बनाया यह संसार जिसने गाया गीता सार हम सबको है उससे प्यार…।।
दे के दर्शन कर दो पूरी प्रभु मेरे मन की तृष्णाकब तक तेरी राह निहारूं, अब तो आओ कृष्णा.
बैकुंठ में भी ना मिले जो वो सुख कान्हा तेरे वृंदावन धाम में हैं, कितनी भी बड़ी विपदा हो चाहे समाधान तो बस श्री राधे तेरे नाम में हैं।
पता नहीं मजाक था या प्यार का पैगाम लिखा था, जब मैनें राधा और उसने श्याम लिखा था।
दुनिया के सबसे ज्यादा सपने इसी बात पर तोड़े है, क्या कहेंगे लोग।
राधा-राधा जपने से हो जाएगा तेरा उद्धार, क्योंकि यही वही वो नाम हैं जिससे कृष्ण को हैं प्यार।
श्याम की बंसी जब भी बजी है, राधा के मन में प्रीत जगी है.
मन की बेचैनी का चैन की प्रति खिंचाव ही प्रेम है।
राधा-राधा जपने से हो जाएगा तेरा उद्धार,क्योंकि यही वो नाम है जिससे कृष्ण को है प्यार.!! जय श्री कृष्ण !!
यशोदा का लाल, देते उसको सब दुलार माखन खाने की करता सबसे मनुहार गोपियों संग करता नित-नई लीला अपार कृष्णा जन्माष्टमी लाये आपके जीवन में बहार…।।
अच्छे लोगों की कृष्ण परीक्षा बहुत लेता है परंतु साथ नही छोड़ता,और बुरे लोगों को कृष्ण बहुत कुछ देता है परंतु साथ नही देता।
राधा ने किसी और की तरफ देखा हीं नहीं, जब से वो कृष्ण के प्यार में खो गई, कान्हा के प्यार में पड़कर, वो खुद प्यार की परिभाषा हो गई।
है दुलारा कन्हैया हमारा है सब से प्यारा कन्हैया हमारा गोपियो भी जिसकी ओर खीची चली जाए है इतना प्यारा कन्हैया हमारा…।।
गोविन्द का नाम लो सहारा मिलेगा,ये जीवन न तुमको दुबारा मिलेगा,डूब रही अगर कश्ती मझधार में,बांके बिहारी के नाम से सहारा मिलेगा.!! जय श्री कृष्ण !!
अपने विचारों को पवित्र बनाओ क्योंकि व्यक्ति अपने विचारों से ही अनंतकाल तक जीवित रहता है।
किससे कब और कितना बोलना है अगर तुमने यह समझ लिया तो तुम अपनी जिंदगी के सार्थक बन चुके हो...
गोपियाँ तो आज भी पट जाएँगी, लेकिन मुझे अपनी रूठी हुयी राधा ही चाहिए।
सच्चे प्रेम में प्रेमियों के तन भले जुदा रहे लेकिनआत्मा उनकी सदा एक साथ ही रहती हैंवह कभी बिछड़ नहीं सकते…
प्यारे ! तुम्हें सुनाऊँ कैसे अपने मनकी सहित विवेक ।अन्योंके अनेक, पर मेरे तो तुम ही हो, प्रियतम! एक ॥
जीवन की संघर्षों से हार मत मान,उठ, संघर्ष कर रोम रोम में, जीने का तान।
प्रेम की भाषा बड़ी आसान होती हैंराधा-कृष्ण की प्रेम कहानी ये पैगाम देती हैं
तेरे नाम की जपते हुए, मन ही मन में तेरी यादों में खो जाता हूँ।
प्रेम कृष्ण की बांसुरी,राधा बंशी की तान…!सुर है राधे बंशी की,कृष्ण प्रेम का धाम……!!प्रेम से बोलिए ” राधे राधे🌺🌺
इस जन्म जो तेरा प्यार मिले तोजन्म मरण से छूट जाऊं…तेरे चरणों में जगह मिले तोकान्हा मैं तेरी हो जाऊं…हरे कृष्ण… हरे कृष्ण…
मेरे दिल को बना कर ” Teddy ”अपने दिल से लगा लो ना तुममेरे श्यामरख लो महफूज यादो की माफिकदिल से मुझे अपना लो ना तुम
जो इस लोक में अपने काम की सफलता की कामना रखते हैं, वे देवताओं का पूजन करें।।
धैर्य रखना दुनिया के सामने रोने से बेहतर है।
“ पलके झुके और नमनहो जाये मस्तक झुके,और वंदन हो जाये ऐसेनज़र कहा से लाऊ की,तुझे याद करू और तेरेदर्शन हो जाये…!!!
आज मोहे दर्शन से कर दो निहाल.. आओ आओ आओ आओ यशोदा के लाल !!
आओ बच्चों की तरह खेलें हम,मोहना कन्हैया के नाम सुनें हम।हमारी मस्ती में तुम्हारी लीला छुपी है,तुम्हारे आगे सब कुछ लजामान है।
इश्क़ तो राधा ने किया थाजिसको कृष्ण की दूरियां भी मंजूर थीऔर रुकमणी भी कबूल थी🌺🌺
मनुष्य अपने विश्वास से निर्मित होता है जैसा वो विश्वास करता है वैसा ही बन जाता है.....
प्रेम की भाषा बड़ी आसान होती हैं,राधा-कृष्ण की प्रेम कहानी ये पैगाम देती हैं।
जन्माष्टमी के इस अवसर पर,हम ये कामना करते हैं कि श्री कृष्ण की कृपा आप पर,और आपके पूरे परिवार पर हमेशा बनी रहे.
राधे-राधे जपो चले आएंगे बिहारी, आएंगे बिहारी चले आएंगे बिहारी…!!
कन्हैया को राधा ने प्यार का पैगाम लिखा, पूरे खत में सिर्फ कान्हा का ही नाम लिखा !
अजीब नशा है, अजीब खुमारी है,हमे कोई रोग नहीं बस,जय श्री राधे कृष्णा, राधे कृष्णा बोलने बीमारी है….
प्यार दो आत्माओं का मिलन होता हैं, ठीक वैसे हीं जैसे प्यार में कृष्ण का नाम राधा और राधा का नाम कृष्ण होता हैं।
राधा की चाहत हैं कृष्ण, उसके दिल की विरासत हैं कृष्ण, चाहे कितना भी रास रचा ले कृष्ण दुनिया तो फिर भी यही कहती हैं राधे कृष्ण राधे कृष्ण…!!
पर्दा ना कर पुजारी दिखने दे राधा प्यारी , मेरे पास वक्त कम हैं, और बाते हैं ढेर सारी…!!
राधा सच्चे प्रेम का मिलता यह ईनाम. कान्हा से पहले लिया जग ने तेरा नाम.. जय हो राधा श्याम !!
ज्यादा हंसने और बोलने वाला व्यक्तिअगर चुप हो जाए तो मान लेनावह भीतर से टूट चुका है।।
राधा-राधा जपने सेहो जाएगा तेरा उद्धारक्योंकि यही वो नाम हैजिससे कृष्ण को प्यार