1583+ Krishan Ji Shayari In Hindi | श्री कृष्णा पर शायरी इन हिंदी

Krishan Ji Shayari In Hindi , श्री कृष्णा पर शायरी इन हिंदी
Author: Quotes And Status Post Published at: September 5, 2023 Post Updated at: October 13, 2023

Krishan Ji Shayari In Hindi : मन की आँखों को जब तेरा दीदार हो जाता है,मेरा तो हर दिन प्रिय मोहन त्यौहार हो जाता है। एक तरफ साँवले कृष्ण, दूसरी तरफ राधिका गोरीजैसे एक-दूसरे से मिल गए हों चाँद-चकोरी

#सुना है कोई और भी #चाहने लगा है तुमको, अगर #हमसे बढ़कर चाहे तो #उसी के हो जाना ।।

वो व्यक्ति सफल होता है, जो खुद के ऊपर फेंके पत्थरों से नीव तैयार कर लेता है

एक तरफ साँवले कृष्ण, दूसरी तरफ राधिका गोरी जैसे एक-दूसरे से मिल गए हों चाँद-चकोरी।

प्यार दो आत्माओं का मिलन होता हैं, ठीक वैसे हीं जैसे प्यार में कृष्ण का नाम राधा और राधा का नाम कृष्ण होता हैं।

माखन चुराकर जिसने खाया.. बंसी बजाकर जिसने नचाया.. ख़ुशी मनाओ उसके जन्म की. . जिसने दुनिया को प्रेम सिखाया !!

कृष्ण मिलन है , राधा है विरहकृष्ण चन्द्र है , राधा है चकोरकृष्ण वर्षा है , राधा है मौर🌺🌺

राधा की भक्ति मुरली की मिठास, माखन का स्वाद और गोपियों का रास, सब मिलके बनाते हैं जन्माष्टमी का दिन खास।

चारों तरफ फैल रही हैं, इनके प्यार की खुशबू थोड़ी-थोड़ी कितनी प्यारी लग रही हैं, साँवरे-गोरी की यह जोड़ी…!!…!!

आज वो पावन प्रेम कहाँकहां उनसी प्रेम कहानी हैकहां वो नटखट कृष्णा हैंकहाँ वो राधा दिवानी है ।।वेद प्रकाश वेदांत

प्रेम की भाषा बड़ी आसान होती हैं, राधा-कृष्ण की प्रेम कहानी ये पैगाम देती हैं।।

कृष्ण ने राधा से पूछा ऐसी एक जगह बताओ, जहाँ में नहीं हूँ,राधा ने मुस्कुरा के कहा, बस मेरे नसीब में।

संबंध उसी आत्मा से जुड़ता है,जिनका हमसे पिछले जन्मों का कोई रिश्ता होता है,वरना दुनिया के इस भीड़ में,कौन किसको जानता है।

प्रेम की शक्ति दंड की शक्ति से, हजार गुना प्रभावशाली और स्थायी होती है।

व्यक्ति जो चाहे बन सकता हैयदि विश्वास के साथ इच्छितवस्तु पर लगातार चिंतन करे.

krishna janmashtami 2 line shayariराधा-राधा जपने से हो जाएगा तेरा उद्धारक्योंकि यही वही वो नाम हैं जिससे कृष्ण को हैं प्यार

जन्माष्टमी पर शायरी, कृष्णा जन्माष्टमी हिंदी शायरी, श्री कृष्ण शायरी, स्टेटस, विशेस हिंदी में।

कर भरोसा राधे नाम का धोखा कभी ना खायेगा, हर मौके पर कृष्ण तेरे घर सबसे पहले आयेगा।

राधा की चाहत हैं कृष्ण, उसके दिल की विरासत हैं कृष्ण,चाहे कितना भी रास रचा ले कृष्ण दुनिया तो फिर भी यही कहती हैं राधे कृष्ण राधे कृष्ण।

भरोसा जीता जाता है, मांगा नहीं जाता। ये वो दौलत है जो कमाई जाती है, पाई नहीं जाती।

कोई #प्यार करे तो राधा #कृष्ण की तरह करें, जो एक बार मिले तो फिर कभी #बिचड़े ही नहीं ।।

एकबार मेरे साँवरे इस..दिल की भी सुनो, मेरे राधा कृष्णा मुरारी।

जो व्यक्ति अपनी गलतियों के लिए स्वयं लड़ता है। उसे कोई भी नहीं हरा सकता।

“ राधा कृष्ण का मिलन तो बस एक बहाना था,दुनियाँ को प्यार का सही मतलब जो समझाना था…!!

आपकी कृपा से मेरे कन्हैयामेरे सब कार्य हो जाते हैं…दिल में बसते हैं वो तुम हरदमसब कार्य वही कर जाते हैं…हरे कृष्ण… हरे कृष्ण…

#प्रहलाद जैसा विश्वास हो, #भीलनी जैसी आश हो, #द्रोपती जैसी पुकार हो, #मीरा जैसा इंतजार हो तो #कृष्ण को आना ही पड़ता है ।।

प्रेम से राधा-राधा जपो हो जाएगा उद्धार,यही वो नाम है जिससे मोहन करते प्यार।

जानते हो कृष्ण, क्युं तुम पर हमें गुरुर हैं? क्युंकि तुम्हारे होने से हमारी ज़िन्दगी मे नूर है। || श्री राधे कृष्ण ||

“ राधा के सच्चे प्रेम कायह हैं ईनाम,कान्हा से पहले लोगलेते है राधा का नाम…!!

वृंदावन की हवा, जरा अपना रुख हमारी तरफ भी मोड दे, इस वीरान दिल मे राधा नाम की मस्ती छोड दे… || जय श्री श्याम ||

किसी को हराना, अहंकार है. लेकिन खुद को उससे बेहतर बनाना, संस्कार है

” परमात्मा के बाद इस दुनिया मेंअगर कोई पवित्र चीज़ है तो वो है प्रेम…!!

वाह रे मेरे साँवरे,तुँ और तेरा इश्क,जो तुझे जान ले,तुँ उसी की जान ले..राधे राधे

रूप बड़ा प्यारा है चेहरा बड़ा निराला है बड़ी से बड़ी मुसीबत को कन्हैया जी ने पल मे हल कर डाला है…।।

नाम हैं जिनके बड़े निराले माखनचोर, जगत के रखवाले वो हैं कृष्णा बंसी वाले…।।

मोहन तू ब्रज का वासी हैं,मुरली की धुन से भासी हैं,मन मोह ले तू मोहन के नाम से,हर दिल में रंग लायी हैं।

कोई प्यार करे तो राधा-कृष्ण की तरह करेजो एक बार मिले, तो फिर कभी बिछड़े हीं नहीं.मेरे राधा कृष्णा….!

राधा के बिना श्याम कैसा, कैसी बनी सृष्टि यह जगी।उनका प्यार ही है जीवन का आधार, उनके बिना है ये रूह सूनी।

बंसी की मधुर तान छेड़, तू मोहे सबको क्या गोपी क्या सखी चाहे, मस्ती प्यारी सबको।

हे कान्हा, तुम्हे पाना जरूरी तो नहीं,तुम्हारा हो जाना ही काफी हैं मेरे लिए..!!

कान्हा को राधा ने प्यार का पैगाम लिखापूरे खत में सिर्फ कान्हा-कान्हा नाम लिखा

“ कृष्ण ने राधा से पूछा ऐसी एक जगह बताओ जहा में,नहीं हूँ राधा ने मुस्कुरा के कहा बस मेरे नसीब में…!!

Janmashtami Whatsapp Shayariकान्हा रे थोड़ा सा प्यार दे,चरणों में बैठा के तार दे…जय श्री कृष्ण

श्याम की बंसी जब भी बजी है, राधा के मन में प्रीत जगी है !!

प्रेम की भाषा बड़ी आसान होती हैं.राधा-कृष्ण की प्रेम कहानी ये पैगाम देती हैं.

कुछ #अच्छा हो इस ##उद्देश्य से, अगर कोई काम शुरू करता है तो आने वाले #समय में इसका #अंत कभी बुरा नहीं होगा ।।

ख़ुशी आजादी पर निर्भर होती है और आजादी इस बात पर निर्भर होती है कि आप कितने साहसी है।

#जिंदगी में दो लोगों का होना बहुत #जरूरी है, एक #कृष्ण जो ना लड़े फिर भी जीत #पक्की कर दे.. दूसरा #कर्ण जो हार सामने और फिर भी साथ ना #छोड़े ।।

राधा के सच्चे प्रेम का यह ईनाम हैं,कान्हा से पहले लोग लेते राधा का नाम हैं।

ए कान्हा जब भी दिल की नजरों सेतेरा दीदार हो जाता है…मन मोहना वह दिन मेरे लिएएक त्योहार ही हो जाता है…

एक तेरे ख्वाबो का शोक,एक तेरी याद की आदत,तू ही बता साँवरे…सोकर तेरा दीदार करूँ या जाग कर तुझे याद…

जब सुकून ना मिले दिखावे की बस्ती में तब खो जाना मेरे श्याम की मस्ती में।।

#मंजिलें मुझे छोड़ गई… रास्ते ने मुझे #पाल लिया है, जा जिंदगी तेरी #जरूरत नहीं.. मुझे #ठाकुर जी ने #संभाल लिया है ।।

कृष्ण जिनका नाम गोकुल जिनका धाम ऐसे श्री कृष्ण भगवान को हम सब का प्रणाम…।।

“ राधा ने किसी और की तरफ देखा हीं नहीं,जब से वो कृष्ण के प्यार में खो गई,कान्हा के प्यार में पड़कर,वो खुद प्यार की परिभाषा हो गई…!!

बाजार के रंगो में रंगने की मुझे जरुरत नहीमेरे कान्हा की याद आते ही ये चेहरा गुलाबी हो जाता है

मैंने पूछा कैसे करू तेरी पूजा, भगवान बोले तू खुद मुस्कुरा और औरो को भी मुश्कुराने की वजह दे, बस हो गई मेरी पूजा।

जिंदगी में दो लोगों का होना बहुत जरूरी है,एक कृष्ण जो ना लड़े फिर भी जीत पक्की कर दे,दूसरा कर्ण जो हार सामने हो फिर भी साथ ना छोड़े।

तू है अर्जुन, ब्रह्मा का अवतार,समर्पण और साहस से तू कर सकता है विचार।

मेरे सभी साधनों की, बस एकमात्र हो तुम ही सिद्धि । तुम ही प्राणनाथ हो, बस, तुम ही हो मेरी नित्य समृद्धि ॥

राधे राधे बोल, श्याम भागे चले आएंगे,एक बार आ गए तो कभी नहीं जायेंगे..💚

प्यार मे कितनी बाधा देखी,फिर भी कृष्ण के साथ राधा देखी”..!!

जो “”प्रेम””गली में आया ही नहीं,प्रीतम का ठिकाना क्या जाने !!जिसने कभी “”प्रीत”” लगाई नहीं,वो प्रीत निभाना क्या जाने !!🌺🌺

“ कोई प्यार करे तो राधा-कृष्ण की तरह करे,जो एक बार मिले तो फिर कभी बिछड़े हीं नहीं…!!

“ राधा की चाहत हैं कृष्ण,उसके दिल की विरासत हैं कृष्ण,चाहे कितना भी रास रचा ले कृष्णदुनिया तो फिर भी यही कहती हैंराधे कृष्ण राधे कृष्ण….!!

कितना भी धन-दौलत पा लो पर भूख नहीं मिटटी तृष्णा की, उसको जीवन का सारा धन मिल जाता है जो भक्ति करें राधा के कृष्णा की.

राधा की कृपा, कृष्णा की कृपा,जय पे हो जाए,भगवान को पाए,मौज उड़ाए,सब सुख पाए.जय श्री राधे

गिरे हुए पत्तो ने सिखाया है बोझ बन जाओगे तो अपने भी गिरा देंगे।

कृष्णा जिनका नाम गोकुल जिनका धाम ऐसे श्रीकृष्ण भगवान को हम सब का प्रणाम…।।

सुन पगली – मेरी राधा भी तू मेरी मीरा भी तू।

साधक की मति भी सात्त्विक श्रद्धा के घृत से युक्त होने से, सद्गुरू के उपदेश से ज्ञान-प्रकाश से आलोकित होती है।

राधा और कृष्ण के प्रेम कोइन आंखों से देखनाऔर इस मन से समझनाबहुत मुश्किल है!!…

अपनी लड़ाई खुद ही लड़नी पड़ेगी। लोग बिना बात का ज्ञान देंगे साथ नहीं।

Recent Posts