Krishan Ji Shayari In Hindi : मन की आँखों को जब तेरा दीदार हो जाता है,मेरा तो हर दिन प्रिय मोहन त्यौहार हो जाता है। एक तरफ साँवले कृष्ण, दूसरी तरफ राधिका गोरीजैसे एक-दूसरे से मिल गए हों चाँद-चकोरी
कर्तव्य पथ पर जाते-जाते केशव गये थे रूक,देख दशा राधा रानी, ब्रम्हा भी गये थे झुक।
जिंदगी की जंग हो यायुद्ध का मैदान हो…हर जगह जो काम आएवो गीता का ज्ञान है..
मुरली मनोहर कृष्ण कन्हैया जमुना के तट पे विराजे हैं मोर मुकुट पर कानों में कुंडल कर में मुरलिया साजे हैं.|
कान्हा जो तेरे सत्संग का आनंद है वो आनंद ओर कहा जो मिलता है प्रसाद सुख का तेरे दरबार में वेसा सुख ओर कहा…।।
कृष्ण की प्रेम बाँसुरिया सुन भई वो प्रेम दिवानी,जब-जब कान्हा मुरली बजाएँ दौड़ी आये राधा रानी।
चंदन की ख़ुशबू, रेशम का हार सावन की सुगंध और बारिश की फुहार राधा की उम्मीद और कन्हैया का प्यार मुबारक हो आपको जन्माष्टमी का त्यौहार…।।
श्यामा तेरी याद में मेरी जान जाती है, तेरे संग जीवन सुनहरा हो जाता है। krishna shayari in hindi
गर तेरी बंदगी ना होती सावरे…तो ये ज़िंदगी ज़िंदगी न होती!
“राधा” के सच्चे प्रेम का यह ईनाम हैंकान्हा से पहले लोग लेते “राधा” का नाम हैं
आला आला गोविंदा आलाबाल ग्वालों ने शोर मचाया है,झूम उठे हैं सब ख़ुशी में,देखो मुरली वाला आया है,कृष्णा जन्माष्टमी की बधाई!”
प्यार दो आत्माओ का मिलन होता है ठीक वैसे ही जैसे.. प्यार में कृष्ण का नाम राधा और राधा का नाम कृष्ण होता है !!
वो दिन कभी न आए,हद से ज्यादा गरूर हो जाये,बस इतना झुका कर रखना,“मेरे कन्हैया”की हर दिल दुआ देने को मजबूर हो जाये..🙏
गोरी राधा और काले कृष्णका प्रेम दो शरीरों का नहींदो आत्माओं का मिलन है…राधे कृष्ण… राधे कृष्ण…
मोहग्रस्त होकर अपने कर्तव्य पथ से हट जाना मूर्खता है, क्योंकि इससे ना तो तुम्हें स्वर्ग की प्राप्ति होगी और ना ही तुम्हारी कीर्ति बढ़ेगी।।
बाजार के रंगो में रंगने की मुझे जरुरत नहीमेरे कान्हा की याद आते ही ये चेहरा गुलाबी हो जाता है
नंदलाल का माक्खन चोरबन गया मेरे दिल का चोरराधा का दिल चुराकेराधा संग प्रीत लगाकेवृंदावन में रास रचाए…
कृष्ण जन्माष्टमी Shayari in hindiनंदांचे घर आनंद भोयो,जोंग नंद यांचे घर गोपाळ गायू,जय हो मुरलीधर गोपाल की,जय हो कन्हैया लाल की
प्रेम में प्रेमियों की आत्मा एक हो जाती है,कोई बताएगा राधा से कृष्ण कब बिछड़े.
बुरे कर्म करने नही पड़ते हो जाते है और अच्छे कर्म होते नही करने पड़ते है।
कृष्ण कहते हैं जब – जब संसार में धर्म की हानि होगी, अधर्म की विजय। तब – तब मैं इस पृथ्वी पर अवतार लूंगा।।
गोकुल में जिसने किया निवास,उसने गोपियों के संग रचा इतिहास,देवकी-यशोदा जिनकी मैया,ऐसे है हमारे कृष्ण कन्हैया..🚩
राधा कृष्ण का मिलन तो एक बहाना था,दुनिया को प्रेम का सही मतलब समझना था.
कृष्णा, तू ही मेरा दिल का दाता हैं,तेरी कृपा के बिना जग सूना हैं,दया बनकर अपनी जीवन दे दे,तेरी लीला में मेरा नाम लिखा हैं।
कन्हैया हमारे दुलारे वही सबसे प्यारे माखन के लिए झगड़ जाये गोपिया देखकर आकर्षित हो जाये लेकिन सबके रखवाले तभी तो सभी के दुलारे…।।
मन को भाये कान्हा की मनभावन मूरत हटती नहीं दिल से उसकी प्यारी सूरत यही तो है कान्हा की महिमा और प्यार मुबारक हो आपको कृष्णा जन्माष्टमी का त्योंहार…
सच्ची मोहब्बत का अंजाम अगर निकाह होता, तो रुक्मणि की जगह राधा का स्थान होता।
कहीं कोई कहे छोड़ो, ना सताओ मोरे कान्हा मन ही मन प्रीत करे, सब तुझसे सुन कान्हा
राधा को कन्हैया ने प्यार का पैगाम लिखा, पूरे खत में सिर्फ़ राधा-राधा नाम लिखा।
प्रेम से श्री कृष्ण का नाम जपो दिल की हर इच्छा पूरी होगी कृष्ण आराधना में लीन हो जाओ उनकी महिमा जीवन खुशहाल कर देगी…।।
राधा के हृदय में श्याम,राधा की साँसों में श्याम,राधा में ही हैं श्याम,इसीलिए दुनिया कहती हैं,बोलो श्याम श्याम श्याम।
मन अशांत हो तो उसे नियंत्रित करना कठिन है। लेकिन अभ्यास से इसे वश में किया जा सकता है।
जो दूसरों की तकलीफों को समझते हैं,जिनमें दया है, दिल से अच्छे हैं,उन्हें दोबारा जन्म लेना नहीं पड़ता।।
कान्हा को राधा ने प्यार का पैगाम लिखा पूरे खत में सिर्फ कान्हा-कान्हा नाम लिखा।
दही की हांड़ी, बारिश की फुहार माखन चुराने आया नन्दलाल…।।
मेरे प्यारे सांवरिया,तेरी फूल सी फितरत,मेरा काटेंदार वजूद.तो क्यों ना मिलकर हम गुलाब हो जाएं.राधे राधे
Happy janmashtami Shayari 2023चारों तरफ फैल रही हैं, इनके प्यार की खुशबू थोड़ी-थोड़ीकितनी प्यारी लग रही हैं, मेरे साँवरे-गोरी की यह जोड़ी
ना #हार चाहिए ना जीत चाहिए #जीवन में, अच्छी #सफलता के लिए #परिवार और कुछ #मित्रो का साथ चाहिए ।।
जीवन ना तो भविष्य में है और नाही अतीत में, जीवन तो केवल कृष्णा के ध्यान में है !! जय श्री कृष्णा
krishna janmashtami shayari hindi maiसांवरे तेरी मोहब्बत को, नया अंजाम देने की तैयारी हैंकल तक मीरा दीवानी थी, आज मेरी बारी हैं
श्रीकृष्ण ज़िनका नाम है,गोकुल ज़िनका धाम है,ऐसे श्रीकृष्ण को मेरा,बारम्बार प्रणाम है.!! जय श्री कृष्ण !!
अब तो आँखों से भी जलन होती हैं मुझे ए कान्हा, खूकि हो तो तलाश तेरी और बंद हो तो ख्वाब तेरे।
हे कान्हा, तुम संग बीते वक़्त का मैं कोई हिसाब नहीं रखती मैं बस लम्हे जीती हूँ, इसके आगे कोई ख्वाब नहीं रखती।
उसकी लीला की बात निराली जहा नाम हो उसका वहां आती बस खुशहाली मधुबन का है वो कन्हैया और गोपिया है जिसकी दीवानी…।।
कान्हा तुझे ख्वाबों में पाकर दिल खो ही जाता हैं खुदको जितना भी रोक लू, प्यार हो ही जाता हैं।
यशोदा का लाल, देते उसको सब दुलार माखन खाने की करता सबसे मनुहार गोपियों संग करता नित-नई लीला अपार कृष्णा जन्माष्टमी लाये आपके जीवन में बहार…।।
तेरी यादों में डूबते हुए, मेरे मन का सुकून बनते हो तुम।
प्रेम की केवल सुंगध होती हैव्याख्या, विज्ञापन, या स्पष्टीकरण नहीं ।।कोई मुझसे पूछता था परमात्मा को कहा खोजे ?मैंने कहा प्रेम में ।।🌺🌺
कितने सुंदर नैन तेरे ओ राधा प्यारी, इन नैनों में खो गये मेरे बांकेबिहारी।
भाषा शरीर का ऐसा अदृश्य अंग है। जिसमें मनुष्य का सब कुछ दिखाई देता है।
राधा के सच्चे प्रेम का यह ईनाम हैं, कान्हा से पहले लोग लेते राधा का नाम हैं…!!
श्री कृष्ण के कदम आपके घर आएं आप खुशियों के दीप जलाएं परेशानी आपसे आंखे चुराए कृष्ण जन्मोत्सव की आप सबको शुभकामनाएं
श्याम की बंसी जब भी बजी है, राधा के मन में प्रीत जगी है।
बांके बिहारी का नाम लो सहारा मिलेगा,ये जीवन न तुमको दुबारा मिलेगा,डूब रही अगर कश्ती मझधार में,कृष्णा के नाम से सहारा मिलेगा।
गोकुल की रक्षा के लिए आपने पहाड़ को एक उँगली पर उठाया, मन में ख़ुशी से उमंगों से भर कर देखो, जन्माष्टमी का त्यौहार है आया
अच्छे कर्म ही मनुष्य को ऊँचा उठाते है।
#पर्दा ना कर पुजारी दिखने दे #राधा प्यारी, मेरे पास #वक्त कम है, और बातें #ढेर सारी ।।
राधे राधे बोल, श्याम भागे चले आएंगे, एक बार आ गए तो कभी नहीं जायेंगे।
तूफान में कश्तियां और घमंड में हस्तियां अक्सर डूब ही जाते है।
राधा-राधा जपने से हो जाएगा तेरा उद्धार, क्योंकि यही वही वो नाम हैं जिससे कृष्ण को हैं प्यार।।
मुरली की धुन सुन, जग में धूम मचाए,हर एक मन को आनंदित कर जाए।जब तू आते हो, ब्रज में धूम लाते हो,भक्तों को ख़ुशी से जीना सिखाते हो।
राधे राधे बोल, श्याम भागे चले आएंगे, एक बार आ गए तो कभी नहीं जायेंगे…!!
किसी दूसरे के जीवन के साथ पूर्ण रूप से जीने से अच्छा है कि हम अपने समय के भाग्य के अनुसार अपूर्ण जीए।
“ मेरे पास गोपियाँ तो बहुत हैं,पर मेरा मन मेरी राधा केसिवा कहीं लगता ही नही…!!
राधा कृष्ण का मिलन तो बस एक बहाना था,दुनियाँ को प्यार का सही मतलब जो समझाना था।
प्रेम से श्री कृष्ण का नाम जपो, दिल की हर इच्छा पूरी होगी, कृष्ण आराधना में लीन हो जाओ, उनकी महिमा जीवन खुशहाल कर देगी…।। ~~बाल कृष्णा की जय~~
अभी तो बस इश्क़ हुआ है,कान्हा सेमंजिल तो वृंदावन में ही मिलेगी.राधे राधे
त्रिलोकी के नाथ हो तुम हारे हुए मन की आस हो तुम श्रद्धा से मिलती तेरी शरणसच्चे भक्तों के दास हो तुम
प्रेम से श्री कृष्ण का नाम जपो, दिल की हर इच्छा पूरी होगी, कृष्ण आराधना में लीन हो जाओ, उनकी महिमा जीवन खुशहाल कर देगी।
सुर है राधा, बांसुरी है कृष्णदिल है राधा, प्रेम है कृष्णआनंद है राधा, पूर्णब्रह्म है कृष्ण
मटकी तोड़े, माखन खाए फिर भी सबके मन को भाये,राधा के वो प्यारे मोहन,महिमा उनकी दुनिया गाये.
प्रभु खोजने से नहीं मिलते…उसमें “खो – जाने” से मिलते है…!!! जय श्री कृष्णा !!
एक बात हमेशा याद रखना बोले गए शब्द, बीता हुआ वक्त और टूटा हुआ भरोसा कभी वापस नहीं आता।