1583+ Krishan Ji Shayari In Hindi | श्री कृष्णा पर शायरी इन हिंदी

Krishan Ji Shayari In Hindi , श्री कृष्णा पर शायरी इन हिंदी
Author: Quotes And Status Post Published at: September 5, 2023 Post Updated at: October 13, 2023

Krishan Ji Shayari In Hindi : मन की आँखों को जब तेरा दीदार हो जाता है,मेरा तो हर दिन प्रिय मोहन त्यौहार हो जाता है। एक तरफ साँवले कृष्ण, दूसरी तरफ राधिका गोरीजैसे एक-दूसरे से मिल गए हों चाँद-चकोरी

राधा कृष्ण का मिलन तो बस एक बहाना था,दुनियाँ को प्यार का सही मतलब जो समझाना था।

अपनी पीड़ा के लिए संसार को दोष मत दो। अपने मन को समझाओ तुम्हारे मन का परिवर्तन ही तुम्हारे दुखो का अंत है।

तेरी पनाहों में रहूं सदाबस इतनी मेरी अर्जी कबुल करए मेरे कांहा कभी तू भी तो मुझे याद करमुझसे मिलने की फरियाद करराधे राधे…

राधा मुरली-तान सुनावें,छीनि लियो मुरली कान्हा से,कान्हा मंद-मंद मुस्कावें,राधा ने धुन, प्रेम की छेड़ी,कृष्ण को तान पे,नाच नचावें..*जय श्री राधेकृष्णा…

इंसान भगवान से सब माँगता है, कभी किसी को भगवान से भगवान को माँगते देखा है ?

प्रेम में कोई वियोग नहीं होता है, प्रेम ही अंतिम योग है, अंतिम मिलन है

प्रेम के दो मीठे बोल बोलकर खरीद लो हमें,कीमत से सोचोगे तो पूरी दुनिया बेचनी पडेगी.✬

प्रेम की पराकाष्ठा वो नहीं जान सकतेजो गहराई में नहीं उतर सकतेप्रेम की गहराई ‘”राधे कृष्णा”‘ में है🌺🌺

प्यार मे कितनी बाधा देखी,फिर भी कृष्ण के साथ राधा देखी.

दे के दर्शन कर दो पूरीप्रभु मेरे मन की तृष्णाकब तक तेरी राह निहारूं,अब तो आओ कृष्णा

जो मिल रहा है तु म्हें, वही तुम्हारे लियेबेहतर है;ये तुम नहीं जानते; पर देने वाला बखूबी जानता है

मन, तू अब कोई तप कर ले, एक पल में सौ-सौ बार राधे कृष्ण नाम का जप कर ले…!!

खुशियाँ आपके जीवन मे ला दे खुशियो से ही आपका जीवन सज़ा दे ना हो कोई दुख दुविधा आपके ज़िंदगी में श्री कृष्णा इतनी आपको खुशियो की वजह दे…।।

#राधा कृष्ण का मिलन तो #बस एक बहाना था, #बल्कि इसका #मतलब तो दुनिया को #प्यार का सही मतलब समझाना था ।।

आओ मिलकर सजाये नन्दलाल को आओ मिलकर करें उनका गुणगान! जो सबको राह दिखाते हैं और सबकी बिगड़ी बनाते हैं…।।

उसकी लीला की बात निराली जहा नाम हो उसका वहां आती बस खुशहाली मधुबन का है वो कन्हैया ओर गोपिया है जिसकी दीवानी…।।

कृष्ण ने राधा से पूछा ऐसी एक जगह बताओ ! जहाँ में नहीं हूँ ! राधा ने मुस्कुरा के कहा बस मेरे नसीब में !!

“ कृष्ण की प्रेम बाँसुरियासुन भई वो प्रेम दिवानी,जब-जब कान्हा मुरली,बजाएँ दौड़ी आये राधा रानी…!!

आस के दिए जलाकर बैठी है राधामेरे श्याम कब आओगेदीदार को नैन तरस रहे हैंअब तो बताओ कब आओगे…

तुम्हारी “चाहत” की,“हद” हो सकती है मगर,“दिल” की बात बताता हूँ,मै “बेहद” तुम्हे चाहता हूँ.राधे कृष्णा हरे कृष्णा

यदि कोई व्यक्ति प्रेम से, भक्ति से,पुष्प फल, जल भी मुझ पर चढ़ा देतो उसी भाव से उसे स्वीकार करता हूंवह मेरा प्रिय भक्त होता है

जिसने खाया माखन चुराकर दीवाना बनाया बंसी बजाकर उस कृष्ण को नमन है सर झुकाकर…।।

#ख्वाइश बस इतनी सी… #चाहिए एक छोटा सा #पल… और साथ तुम सिर्फ और #सिर्फ तुम ।।

कृष्ण जी कहते है,जिस व्यक्ति को आपकी कदर नहीं, उसके साथ खड़े रहने से अच्छा है, आप अकेले खड़े रहे।

जिंदगी में कुछ फैसले बहुत सख्त होते है,और यही फैसले जिंदगी का रुख बदल देते है।

ऊँची उड़ान भरने वाले पक्षी कभी घमंड नहीं करते, क्योंकि वह जानते है कि आसमान में बैठने की जगह नहीं होती।

“ प्रेम जिद्द से नहीं किस्मत से मिलता है,वरना पूरी दुनिया का मालिकअपनी राधा के बिना नहीं रहता……!!

जो बोले बिना व्यक्त होजिन्हें शब्दों की जरूरत ना पड़ेऐसी भाषा होती है प्रेम कीइसीलिए राधा कृष्ण की प्रेम कहानी दुनिया में अमर है।

राधा कहती है दुनियावालों से तुम्हारे और मेरे प्यार में बस इतना अंतर है प्यार में पड़कर तुमने अपना सबकुछ खो दिया और मैंने खुद को खोकर सब कुछ पा लिया।

संगीत है श्रीकृष्ण, सुर है श्रीराधे शहद है श्रीकृष्ण, मिठास है श्रीराधे पूर्ण है श्रीकृष्ण, परिपूर्ण है श्रीराधे आदि है श्रीकृष्ण, अनंत है श्रीराधे

जब शांति के सारे मार्ग बंद हो जाएं और न्याय न मिले तो युद्ध करे।

कृष्ण कहते हैं, जब – जब संसार में धर्म की हानि होगी,अधर्म की विजय, तब – तब मैं इस पृथ्वी पर अवतार लूँगा।

प्रेम से श्री कृष्ण का नाम जपो,दिल की हर इच्छा पूरी होगी,कृष्ण आराधना में तल्लीन हो जाओ,उनकी महिमा जीवन खुशहाल कर देगी।

यदि #प्रेम का मतलब सिर्फ पा #लेना होता, तो हर #हृदय में #राधा-कृष्ण का नाम नहीं होता ।।

चारों तरफ फैल रही हैं, इनके प्यार की खुशबू थोड़ी-थोड़ीकितनी प्यारी लग रही हैं, साँवरे-गोरी की यह जोड़ी।।

राधा के बिना श्याम अधूराश्याम के बिना राधा अधूरीदोनों पूरे तब होते हैंजब हम लेते हैंनाम राधेश्याम

आप कब सही थे इसे कोई याद नही रखता है, लेकिन तुम कब गलत थे इसे सब लोग याद रखते है।

वाह रे मेरे साँवरे,तुँ और तेरा इश्क,जो तुझे जान ले,तुँ उसी की जान ले..राधे राधे💕

वृन्दावन की हवाओं मेंराधा के प्रेम की सुगंध हैकृष्ण की बंसी की धुनगीत मल्हार और छंद हैं..।।वेद प्रकाश वेदांत

“ किसी की सूरत बदल गई,किसी की नियत बदल गई,जब से तूने पकड़ा मेरा हाथ राधेमेरी तो किस्मत ही बदल गई…!!!

मत रख अपने दिल मेंइतनी नफ़रतें ऐ इंसान,जिस दिल में नफ़रत हो,उस दिल में मेरेश्याम नहीं रहते..!!!! जय श्री कृष्ण !!

गज़ब के चोर हो कान्हा, चोरी भी करते हो, और दिलो पर राज़ भी..|

परम वो #फसल है.. जिसे #इंसान को हर हाल में काटना ही पड़ता है, इसीलिए हमेशा #अच्छे बीज बोए ताकी #फसल अच्छी हो ।।

तेरी याद में हर पल बिताना होगा, श्याम तेरी यादों में हम जीता हुआ हर पल जीता होंगे। krishna shayari in hindi

अधूरा है मेरा इश्क तेरे नाम के बिना,जैसे अधूरी है राधा श्याम के बिना।

इतिहास कहता है कि कल सुख था, विज्ञान कहता है कि कल सुख होगा,लेकिन धर्म कहता है कि अगर मन सच्चा और दिल अच्छा है तो हर रोज सुख होगा।

मधुवन में भले ही कान्हा किसी गोपी से मिले,मन में तो राधा के ही प्रेम के हैं फूल खिले।

राधा के सच्चे प्रेम का यह ईनाम है, कान्हा से पहले लोग लेते राधा का नाम है।

श्यामा तेरे चरणों में जो नित बैठता है, उसे तू हमेशा संभालता रहना।

दर्द किसको दिखाऊं कन्हैया, कोई हमदर्द तुमसा नहीं हैं। दुनियावाले नमक हैं छिड़कते, कोई मरहम लगाता नहीं हैं।

अगर तुमने राधा के कृष्ण के, प्रति समर्पण को जान लिया,तो तुमने प्यार को सच्चे अर्थों में जान लिया।

हर पल, हर दिन कहता हैं कान्हा का मन तू कर ले पल-पल राधा का सुमिरन…!!

बड़ी बरकत है कान्हा तेरे इश्क़ में,जब से हुआ है कोई दूसरा दर्द ही नहीं होता !!

प्रेम का सच्चा अर्थसिर्फ हासिल करना नहींआप जिसे प्रेम करते होउसमें खोकर एक हो जाना है।

तेरी मधुर धुन में मेरी दुनिया खो जाती है, तेरी याद में जीता हुआ हर पल जीता है।

सच्ची मोहब्बत का अंजाम अगर विवाह होतातो रुक्मणि की जगह राधा का स्थान होता..!!🌺🌺

रूप बड़ा प्यारा है, चेहरा बड़ा निराला है,बड़ी से बड़ी मुसीबत कोमेरे कान्हा ने पल भर में हल कर डाला है.!! जय श्री कृष्ण !!

एक तरफ साँवले कृष्ण, दूसरी तरफ राधिका गोरीजैसे एक-दूसरे से मिल गए हों चाँद-चकोरी

कर भरोसा राधे नाम का, धोखा कभी न खायेगा,हर मौके पर कृष्ण, तेरे घर सबसे पहले आयेगा।

कान्हा तुझे ख्वाबों में पाकर दिल खो ही जाता है, खुदको जितना भी रोक लू प्यार हो ही जाता है !

एक तरफ साँवले कृष्ण दूसरी तरफ राधिका गोरी, जैसे एक-दूसरे से मिल गए हों चाँद चकोरी !!

एक तरफ साँवले कृष्ण, दूसरी तरफ राधिका गोरीजैसे एक-दूसरे से मिल गए हों चाँद-चकोरी।

“ हे कान्हा फर्क बस इतना ही हैहम दोनों की तन्हाई मेंतुम्हारे पास तो फिर भी तुम होमेरे पास तो में भी नहीं हूँ…!!

मोहग्रस्त होकर अपने कर्तव्य के रास्ते से हट जाना मूर्खता है,क्योंकि इससे ना तो तुम्हें स्वर्ग की प्राप्ति होगी और ना ही तुम्हारी कीर्ति बढ़ेगी ।

krishna janmashtami shayariप्यार सबको आजमाता हैंवरना सोलह हज़ार एक सौ आठ रानियों से मिलने वाला श्यामएक राधा के लिए तरस जाता हैं

किसी के पास ego हैं, किसी के पास attitude हैं, मेरे पास तो मेरा साँवरा हैं, वो भी बड़ा cute हैं…!!

सच्चा प्रेम भी एक तपस्या हैऔर उस तपस्या सेहरी को पाया जा सकता हैहरे कृष्ण… हरे कृष्ण…

गज़ब के चोर हो कान्हा,चोरी भी करते हो औरदिलो पर राज़ भी.

माना कि मुझमे मीरा सी..कोई कशिश नही,गोपी के जैसे रो सकू..वो जज्बात नही,एकबार मेरे साँवरे इस..दिल की भी सुनो,मेरे राधा कृष्णा मुरारी

काश मैं कोई ऐसा जुर्म करू की सजा मिले हर्जाने में,मेरा जीवन बीते वृंदावन में और मौत मिले बरसाने में।

छोड़ दुनिया समाऊं तुझ मेंकुछ ऐसी कृपा दातार करोतेरे चरणों में रह जाऊंकुछ ऐसा मेरा हाल करोराधे कृष्ण… राधे कृष्ण…

जो चीज हमारे हाँथ में नहीं है। उसके विषय में चिंता करके कोई फायदा नहीं।

Recent Posts