Krishan Ji Shayari In Hindi : मन की आँखों को जब तेरा दीदार हो जाता है,मेरा तो हर दिन प्रिय मोहन त्यौहार हो जाता है। एक तरफ साँवले कृष्ण, दूसरी तरफ राधिका गोरीजैसे एक-दूसरे से मिल गए हों चाँद-चकोरी
धरती पर जिस प्रकार मौसम में बदलाव आता है, उसी प्रकार जीवन में भी सुख-दुख आता जाता रहता है।
जो मनुष्य सबकुछ खोकर शांत और एकाग्र रहे वो जीत है।
दौलत छोड़ी शोहरत छोड़ी सारा खजाना छोड़ दिया,कृष्णा के प्रेम दीवानों ने सारा जमाना छोड़ दिया.
प्रभु खोजने से नहीं मिलते.उसमें “खो जाने” से मिलते है.राधेकृष्णा जय श्री कृष्णा
लोग आपके अपमान के बारे में हमेशा बात करेंगे, सम्मानित व्यक्ति के लिए, अपमान मृत्यु से भी बदतर है।।
दीवानगी का आलम कुछ ऐसा है राधा के,दूर से खुशबु आती है तेरे आने के नाम की !!
कन्हैया बस तेरी रहमत पर नाज करते है,इन आंखो को जब तेरा दीदार हो जाता है,मेरा तो हर दिन सांवरे त्योहार हो जाता है।
श्री राधा जहाँ-जहां श्री कृष्ण वहाँ-वहाँ है,जो हृदय में बस जाएँ वो बिछड़ता कहाँ है।
आज जन्माष्टमी की रात आई,कृष्णा जी की लीला जगाई।मन में प्रेम का आग जलाते हैं,कृष्णा भगवान को याद दिलाते हैं।
नन्हा सा फूल हूँ मैं, चरणों की धुल हूँ मैं, आया हूँ तेरे द्वार कान्हा मेरी पूजा करो स्वीकार।Kanhaiya Shayari
किसी की सूरत बदल गई किसी की नियत बदल गई, जब से तूने पकड़ा मेरा हाथ, “राधे” मेरी तो किस्मत ही बदल गई।
बहुत खूबसूरत हैं मेरे ख्यालों की दुनिया,बस कृष्ण से शुरू और कृष्ण पर ही खत्म।
प्रेम की भाषा बड़ी आसान होती है ! राधा-कृष्ण की प्रेम कहानी ये पैगाम देती है !
कहीं कोई कहे छोड़ो, ना सताओ मोरे कान्हा,मन ही मन प्रीत करे, सब तुझसे सुन कान्हा..!!
माखन चोर नन्द किशोर,बांधी जिसने प्रीत की डोर,हरे कृष्ण हरे मुरारी,पुजती जिन्हें दुनिया सारी,आओ उनके गुण गाएं सब मिल के जन्माष्टमी मनाये..🚩
संघर्ष के समय कोनजदीक नहीं आता..औरसफलता के बाद किसीको आमंत्रित नहीं करना पड़ता..!
“ राधा ने कृष्ण से पूछा आपनेमुझसे शादी क्यों नहीं की,कृष्ण ने जवाब दिया शादीतो दो लोगो के बीच होती है,परन्तु राधा तुम और में तोह एक हैं….!!
सच्चे प्रेम में चाहे कितनीबाधाएं आ जाएलेकिन फिर भी कृष्ण के साथराधा ही होती है…राधे… राधे… राधे… राधे…
“ प्यार दो आत्माओं का मिलन होता है,ठीक वैसे हीं जैसे प्यार में,कृष्ण का नाम राधा औरराधा का नाम कृष्ण होता है..!!!
Krishna Janmashtami Shayari Hindiराधे जी का प्रेम, मुरली की मिठासमाखन का स्वाद, गोपियों का रासइन्ही से मिलके बनता है जन्माष्टमी का दिन ख़ास
कर्म का धर्म से अधिक महत्व हैक्योंकि धर्म करके भगवान से माँगना पड़ता हैपर कर्म करने पर भगवान स्वयं फल देता है।
मेरी मन की बातों को तू समझता है, श्याम तेरी याद में हर पल जीता हूँ।
इस दुनिया में सब कुछ खोने योग्य हैकेवल ज्ञान पाने योग्य है !
श्याम तेरी याद में जीता हुआ, तेरी याद में जीता हुआ हमेशा जीता रहूंगा।
इंसान का मुश्किल वक्त उसके लिए एक दर्पण की तरह होता है, जो हमारी क्षमताओं का दर्शन हमें करवाता है.....
बांके बिहारी का नाम लो सहारा मिलेगा,ये जीवन न तुमको दुबारा मिलेगा,डूब रही अगर कश्ती मझधार में,कृष्णा के नाम से सहारा मिलेगा..💞
तेरे संग जीवन सुनहरा हो जाता है, तेरी याद में जीता हुआ हर पल जीता है।
इश्क़ ही इबादत होने लगा है इंतज़ार फ़कत एक जन्म का नहीं लगता…
मैं कान्हा था, कान्हा हूँ, ओर कान्हा ही रहूँगा, फैसला तुझे करना हैं पगली, तुझे गोपी बनना हैं, मीरा बनना हैं, या मेरी राधा।
जो दूसरों की तकलीफों को समझते हैं,जिनमें दया है, दिल से अच्छे हैं,उन्हें दोबारा जन्म लेना नहीं पड़ता।
साँवरे को दिल में बसा कर तो देखो, दुनिया से मन को हटा के देखो, बड़े ही दयालु हैं बाँके बिहारी, एक बार चौखट पे दामन फैला कर तो देखो… Happy janmashtami!
एक बेहतरीन जिंदगी जीने के लिए यह स्वीकार करना जरूरी है कि सब कुछ सबको नहीं मिल सकता।
हे कान्हा, तुम संग बीते वक़्त का मैं कोई हिसाब नहीं रखती मैं बस लम्हे जीती हूँ, इसके आगे कोई ख्वाब नहीं रखती।
विष कैसा होता है भोलेनाथ से पूछो, मीरा से पूछोगे तो अमृत ही कहेगी !! प्रेम तो प्रेम होता है…जय श्री कृष्ण
तू समझ ये बंदे, प्रभु तुझसे दूर नहीं, भक्तों को कष्ट मिले, ये हमारे कान्हा को मंजूर नहीं।Krishna Shayari
मेरे प्यारे सांवरिया,तेरी फूल सी फितरत, मेरा काटेंदार वजूद.तो क्यों ना मिलकर हम गुलाब हो जाएं..राधे राधे💕
हमारे कर्म ही हमें सजा देते है। इसलिए कर्म सोच समझकर कीजिए।
बाजार के रंगो में रंगने की मुझे जरुरत नही, मेरे कान्हा की याद आते ही ये चेहरा गुलाबी हो जाता है।।
राधा ने श्री कृष्णा से पूछा, प्यार का असली मतलब क्या होता हैं,श्री कृष्णा ने हँस कर कहा, जहाँ मतलब होता हैं वहां प्यार ही कहाँ होता हैं।
कर #भरोसा राधे नाम का, #धोखा कभी ना खाएगा, हर मौके पर #कृष्ण, तेरे घर सबसे #पहले आएगा ।।
समय मनुष्य के बनाए मार्ग पर नहीं चलता, मनुष्य को समय के दिखाए मार्ग पर चलना होता है। इसी को नियति कहते है।
सुन पगली – मेरी राधा भी तू मेरी मीरा भी तू…!!
मुझे रिश्तों की लम्बी कतारों से क्या मतलब कोई दिल से हो मेरा, तो एक कृष्ण ही काफ़ी हैं।।
जब हम स्वयं जीवन के शिल्पकार हैं, तो चलो हम अपनी मुश्किलें को हराते हैं, जीवन में मुस्कुराते हैं।
पाने को ही प्रेम कहे जग की ये है रीत,प्रेम का अर्थ समझायेगी राधा-कृष्णा की प्रीत।
प्रेम की भाषा बड़ी आसान होती हैं, |राधा-कृष्ण की प्रेम कहानी ये पैगाम देती हैं..!!
पाने को ही प्रेम कहे जग की ये है रीत,प्रेम का अर्थ समझायेगी राधा-कृष्णा की प्रीत।
श्री कृष्ण के कदम आपके घर आये आप खुशियो के दीप जलाये परेशानी आपसे आँखे चुराए कृष्ण जन्मोत्सव की आपको शुभकामनायें…।।
तेरे सीने से लग कर तेरी धङकन बन जाऊँतेरी साँसो मेँ घुल कर खुशबू बन जाऊँहो न फासला कोई हम दोनो के दरम्याँमैँ …मैँ न रहुँ साँवरे.. बस तुँ ही तुँ बन जाऊँ
सदैव संदेह करने वाले व्यक्ति के लिए प्रसन्नता ना इस लोक में है ना ही कहीं ओर।
“ पता नहीं मजाक था याप्यार का पैगाम लिखा था,जब मैनें राधा और उसनेश्याम लिखा था…!!
सेहत के लिए योग और किसी की जरूरत परसहयोग दोनों से ही जीवन बदलता है..
जब राम रूप में आना माँ सीता को भी संग लाना जब श्याम रूप में आना तो माँ राधा को संग लाना।
मधुवन में भले ही कान्हा किसी गोपी से मिलेमन में तो राधा के ही प्रेम के हैं फूल खिले
राधा कहती हैं दुनियावालों से, तुम्हारे और मेरे प्यार में बस इतना अंतर हैं,प्यार में पड़कर तुमने अपना सबकुछ खो दिया, और मैंने खुद को खोकर सबकुछ पा लिया।
कृष्णा तेरी गलियों का जो आनंद है वो दुनिया के किसी कोने में नहीं जो मजा तेरी वृंदावन की रज में है मैंने पाया किसी बिछौने में नहीं…।।
उठ, खड़ा हो जा अर्जुन, नहीं हारना तू,कृष्णा है तेरे साथ, जीवन की ओर अग्रसर।
हे कान्हा समझ नहीं आता कीतुम मुझे दर्द दे रहे हो या ख़ुशीतुम्हे याद करते ही तेरी आँखों में आंसूआ जाते है और होटों पर मुस्कान🌺🌺
श्याम तेरी याद में जीता हुआ, हर पल मेरा दिल तेरे लिए है बेकरार।
जिस पर राधा को गुमान हैं, यह वही कृष्ण हैं जो राधा के दिल हर जगह विराजमान हैं…
“ राधा की चाहत हैं कृष्ण,उसके दिल की विरासत हैं कृष्ण,चाहे कितना भी रास रचा ले कृष्ण,दुनिया तो फिर भी यही कहती हैं,राधे कृष्ण राधे कृष्ण…!!!
मंज़िले मुझे छोड़ गयी, रास्ते ने पाल लिया है जा ज़िंदगी तेरी ज़रूरत नहीं मुझे ठाकुर ने संभाल लिया है.|
बड़ी आस ले कर आया,बरसाने में तुम्हारे कर दो क्षमा,किशोरी जी अपराध मेरे सारेसवारू में भी अपना जीवनश्री राधा नाम जपते जपते…प्रेम से बोलो श्री राधे.
भगवान को प्रेम के दो मीठे बोल से ही पा लिया करते हैंकीमत देकर तुम क्या दे सकोगेपूरी सृष्टि ही उसकी बनाई हुई है…
बांके बिहारी का नाम लो सहारा मिलेगा,ये जीवन न तुमको दुबारा मिलेगा,डूब रही अगर कश्ती मझधार में,कृष्णा के नाम से सहारा मिलेगा..
प्रेम से कृष्णा का नाम जपोदिल की हर इच्छा पूरी होगीकृष्ण आराधना में इतना लीन हो जाओउनकी महिमा, जीवन खुशहाल कर देगी
मैं कान्हा था, कान्हा हूँ, ओर कान्हा ही रहूँगा, फैसला तुझे करना हैं पगली, तुझे गोपी बनना हैं, मीरा बनना हैं, या मेरी राधा…!!
हर पल, हर दिन कहता है कान्हा का मनतू कर ले पल-पल राधा का सुमिरन
#संसार में ऐसा कोई नहीं हुआ है, जो #मनुष्य की आशाओं का #पेट भर सके, पुरुष की #आशा समुंदर के #समान है वह कभी #भरती ही नहीं है ।।
अभी तो बस इश्क़ हुआ है,कान्हा से,मंजिल तो वृंदावन में ही मिलेगी…!
भाव बिना बाज़ार मै वस्तु मिले न मोल,तो भाव बिना “हरी“ कैसे मिले,जो है अनमोल…!!💕