1583+ Krishan Ji Shayari In Hindi | श्री कृष्णा पर शायरी इन हिंदी

Krishan Ji Shayari In Hindi , श्री कृष्णा पर शायरी इन हिंदी
Author: Quotes And Status Post Published at: September 5, 2023 Post Updated at: October 13, 2023

Krishan Ji Shayari In Hindi : मन की आँखों को जब तेरा दीदार हो जाता है,मेरा तो हर दिन प्रिय मोहन त्यौहार हो जाता है। एक तरफ साँवले कृष्ण, दूसरी तरफ राधिका गोरीजैसे एक-दूसरे से मिल गए हों चाँद-चकोरी

मनुष्य के लिए बुरी संगत उस कोयले के समान है, जो गर्म हो तो हाथ जला देता है और ठंडा हो तो साथ काले कर देता है।

एक तेरे ख्वाबों का शौक,एक तेरी याद की आदत,तू ही बता साँवरेसोकर तेरा दीदार करूँया जाग कर तुझे याद.!! जय श्री कृष्ण !!

“इच्छा पूरी नहीं होती तो क्रोध बढ़ता है, और इच्छा पूरी होती है तो लोभ बढ़ता है। इसलिये जीवन की हर स्थिति में धैर्य बनाये रखना।

एक तरफ साँवले कृष्ण, दूसरी तरफ राधिका गोरीजैसे एक-दूसरे से मिल गए हों चाँद-चकोरी।

इस संसार में मूर्ख व्यक्ति, अधर्मी, अज्ञानी व नास्तिक प्रकृति का व्यक्ति, मेरी शरण स्वीकार नहीं कर सकता।।

सांवरे तेरी मोहब्बत को, नया अंजाम देने की तैयारी हैं। कल तक मीरा दीवानी थी, आज मेरी बारी हैं।।

मेरे दिल में बसे हैं, आपकी लीला के संग।कृपा बनी हमेशा, आपके चरणों की आभा।

सुन्दर से भी अधिक सुंदर है तु,लोग तो पत्थर पूजते है,मेरी तो पूजा है तु,पूछे जो मुझसे कौन है तु ?हँसकर कहता हुँ,जिंदगी हुँ मैं और साँस है तु…

जो मन को नियंत्रित नहीं करते उनके लिए वह शत्रु के समान कार्य करता है।

प्यार तो हमारा राधा कृष्णा के जैसा ही होगा, चाहे हम एक दूसरे की किस्मत में न हो !!

एक तुम्हारे ख्याल में हमने ना जाने कितने ख्याल छोड़े हैं सांवरिया।।

किसी के पास Ego है किसी के पास Ettitude है…मेरे पास तो मेरा साँवरा है वो भी बड़ा cute हैं…💙

प्यार दो आत्माओं का मिलन होता हैं, ठीक वैसे हीं जैसे प्यार में कृष्ण का नाम राधा और राधा का नाम कृष्ण होता हैं…!!

जो भी जीते हैं तेरे नाम पर, कृष्णा उन्हें हर पल अपने साथ रखते हैं।

सांवरे तेरी मोहब्बत को,नया अंजाम देने की तैयारी हैंकल तक मीरा दीवानी थी,आज मेरी बारी हैं

गोकुल में जिसने किया निवास,उसने गोपियों के संग रचा इतिहास,देवकी-यशोदा जिनकी मैया,ऐसे है हमारे कृष्ण कन्हैया

किसी की सूरत बदल गई किसी की नियत बदल गई,जब से तूने पकड़ा मेरा हाथ, “राधे” मेरी तो किस्मत ही बदल गई.

मतलबी जग की रीत हैपाना ही उनके लिए प्रीत हैप्रीत का सही अर्थराधा कृष्ण का प्रेम हैराधे कृष्णा… राधे कृष्णा…

मटकी तोड़े, माखन खाए फिर भी सबके मन को भाये,राधा के वो प्यारे मोहन, महिमा उनकी दुनिया गाये।

“पता नहीं मजाक था या प्यार का पैगाम लिखा था,जब मैनें राधा और उसने श्याम लिखा था..”

अहंकार के वृक्ष पर विनाश का ही फल लगता है।

गोपियों की तरह रास रचाएं,कृष्णा जी की आराधना करें।दिल से प्रेम और भक्ति का गीत गाएं,कृष्णा जन्माष्टमी के पर्व में खो जाएं।

वो दिन कभी न आए, हद से ज्यादा गरूर हो जाये, बस इतना झुका कर रखना “मेरे कन्हैया” की हर दिल दुआ देने को मजबूर हो जाये

श्याम तेरी मुरली की धुन सुनते ही, हमारे मन को शांति मिलती है, तेरी यादों में खो जाते हैं हम। krishna shayari in hindi

#सदैव संदेह करने वाले #व्यक्ति के लिए प्रसन्नता इस #लोक में है, ना ही #कहीं और है ।।

श्याम तेरी याद में जीता हुआ, दिन रात तेरी याद में जीता हुआ।

जो प्रेम को ना समझे वो तप कर ले,मन में राधा-कृष्ण के नाम का जप करे ले.

उससे मत डरो जो वास्तविक नहीं है, ना कभी था ना कभी होगा.जो वास्तविक है, वो हमेशा था और उसे कभी नष्ट नहीं किया जा सकता।

बहुत खुबसूरत है मेरे खयालो की दुनिया..बस कृष्ण से शुरू और कृष्ण पर ही खत्म !! राधे – कृष्णा

मुझे रिश्तों की लम्बी कतारों से क्या मतलबकोई दिल से हो मेरा, तो एक कृष्ण ही काफ़ी हैं।

मेरे प्यारे सांवरिया,तेरी फूल सी फितरत, मेरा काटेंदार वजूद.तो क्यों ना मिलकर हम गुलाब हो जाएं..राधे राधे

राधा की भक्ति,मुरली की मिठास,माखन का स्वाद और गोपियों का रास,सब मिलके बनाते हैं जन्माष्टमी का दिन ख़ासHappy JanmashtmiJai Shree Krishna

पलकें झुकें और नमन हो जाए,मस्तक झुके और बंदन हो जाए,ऐसी नजर कहाँ से लाऊँ मेरे कान्हाकि आपको याद करूँ और दर्शन हो जाए.

कृष्णा की ज्योति से नूर मिलता है सबके दिलों को सुरूर मिलता है जो भी जाता है कान्हा के द्वार कुछ ना कुछ जरुर मिलता है…।।

मनुष्य जो चाहे बन सकता है। अगर विश्वास के साथ इच्छित वस्तु पर लगातार चिंतन करें।

तुम #अनावश्यक रूप से #चिंता क्यों करते हो, तुम किस से डरते हो, तुम्हें कौन #मार सकता है, #आत्मा ना तो पैदा होती है और ना ही #मरती हैं ।।

वह दिन मत दिखाना कान्हा कि हमें  खुद पर गुरुर हो जाए रखना अपने दिल में इस तरह कि जीवन सुफल हो जाए....

गाय का माखन, यशोधा का दुलार ब्रह्माण्ड के सितारे कन्हैया का श्रृंगार सावन की बारिश और भादों की बहार नन्द के लाला को हमारा बार-बार नमस्कार…।।

आत्मा न तो जन्म लेती है, न कभी मरती है और ना ही इसे कभी जलाया जा सकता है, ना ही पानी से गीला किया जा सकता है, आत्मा अमर और अविनाशी है।।

व्‍यक्ति जो चाहे बन सकता है, यदि, विश्‍वास के साथ इच्छित वस्‍तु पर लगातार चिंतन करें।।

दुष्ट लोग अगर समझाने मात्र से समझ जाते तो यकीन मानो महाभारत कभी ना होता।।

श्याम तेरी याद में जीता हूँ, तेरे संग रहते ही मन कुछ नहीं करता है।

आसानी से हार मत मानो। जो सही है उसके लिए लड़ो। आखिर में धर्म की जीत होगी।

जिंदगी आसान तब होगी जब दूसरों से उम्मीद कम और खुद पर ज्यादा यकीन हो।

राधे राधे बोल, श्याम भागे चले आएंगे,एक बार आ गए तो कभी नहीं जायेंगे।

केवल ज्ञान ही एक ऐसा अक्षय तत्व है, जो कहीं भी, किसी भी अवस्था में और किसी भी काल में, मनुष्य का साथ नहीं छोड़ता।

हाँ, कन्हैया हूँ मैंहजार रानियाँ हैं मेरीपर प्यार तो मैंसिर्फ़ राधा से करता हूँ ।वेद प्रकाश वेदांत

हे कान्हा, तुम्हे पाना जरूरी तो नहीं, तुम्हारा हो जाना ही काफी हैं मेरे लिए।

दही की हांड़ी, बारिश की फुहार माखन चुराने आया नन्दलाल…।।

अमीर बनने के लिए एक एक क्षण संग्रह करना पड़ता है, किन्तु अमर बनने के लिए एक एक कण बांटना पड़ता है।।

एक बार माफ करके अच्छे बन जाओ। पर दुबारा उसी इंसान पर भरोसा करके बेवकूफ कभी ना बनो।

जिसने खाया माखन चुराकर दीवाना बनाया बंसी बजाकर उस कृष्ण को नमन है सर झुकाकर…।। ~~बाल कृष्णा की जय~~

“ अगर तुमने राधा के कृष्ण केप्रति समर्पण को जान लिया,तो तुमने प्यार को सच्चेअर्थों में जान लिया…!!

मदन मोहन प्रभु के मुख कमल का दर्शन करके दिन का शुरुवात करने से पूरा दिन परम आनंद में निकलता है।

मंज़िलें मुझे छोड़ गई, रास्तों ने संभाल लिया। जा, जिंदगी तेरी जरूरत नहीं, कृष्ण ने मुझे संभाल लिया।।

कृष्णा के कदमो पे कदम बढाते चलो, अब मुरली नही तो सीटी बजाते चलोराधा तो घर वाले दिलाएंगे ही, मगर तब तक गोपियाँ पटाते चलो।

केवल आत्मविश्वाश होना चाहिए, जिंदगी तो कहीं से भी शुरू हो सकती है।

इस संसार में देखने के लिए बहुत सारे खूबसूरत स्थान है। पर सबसे खूबसूरत जगह है, बंद आँखों से अपने भीतर देखना।

कृष्ण कहते हैं, अहंकार मत कर किसी को कुछ भी देकर,क्या पता – तू दे रहा है या पिछले जन्म का कर्जा चुका रहा है।

आपके वीरता का गान करती है यशोदा माता,आपके बाल लीलाओं में भक्ति की मिठास बसी है।

श्री कृष्ण ने कहा है, अगर तुम्हें किसी ने दुखी किया है तो बुरा मत मानना, लोग उसी पेड़ पर पत्थर मारते है, जिस पेड़ पर ज्यादा मीठे फल होते है।

श्याम तेरे मिलने का सत्संग ही बहाना है,दुनिया वाले क्या जाने ये रिश्ता पुराना है।

राम सीता कृष्ण राधा सच यहीप्रेम बाक़ी जो सुना था झूठ है

#रौशन है मेरी दुनिया तेरी #पनाहों में, मुझे सारी #उम्र रखना अपने #निगाहो में ।।

धर्म चाहे जो भी हो अच्छे इंसान बनो, हिसाब हमारे कर्म का होगा, धर्म का नहीं।

मिश्री से मीठे नन्द लाल के बोल, इनकी बातें हैं सबसे अनमोल, जन्माष्टमी के इस पावन अवसर पर, दिल खोल के जय श्री कृष्ण बोल।

हे कान्हा..  कितने चेहरे है इस दुनिया में..मगर हमको एक चेहरा ही नज़र आता है !!

मुझे रिश्तों की लम्बी कतारों से क्या मतलबकोई दिल से हो मेरा,तो एक कृष्ण ही काफ़ी हैं।

अहंकार मत कर किसी को कुछ भी देकर, क्या पता – तू दे रहा है यह पिछले जन्म का कर्जा चुका रहा है।

तेरी मुरली की मधुर धुन सुनकर, मन ही मन में तेरा दीवाना हो जाता है।

जो देर से मिलते है, वो दूर तक चलते है, सब्र और भरोसा रखिए।

गोकुल मैं हैं जिनका वास, गोपियो संग करे निवास.देवकी यशोदा हैं जिनकी मैया, ऐसे हैं हमारे कृष्ण कन्हैया.

Recent Posts