1583+ Krishan Ji Shayari In Hindi | श्री कृष्णा पर शायरी इन हिंदी

Krishan Ji Shayari In Hindi , श्री कृष्णा पर शायरी इन हिंदी
Author: Quotes And Status Post Published at: September 5, 2023 Post Updated at: October 13, 2023

Krishan Ji Shayari In Hindi : मन की आँखों को जब तेरा दीदार हो जाता है,मेरा तो हर दिन प्रिय मोहन त्यौहार हो जाता है। एक तरफ साँवले कृष्ण, दूसरी तरफ राधिका गोरीजैसे एक-दूसरे से मिल गए हों चाँद-चकोरी

सदैव सदेह करने वाले व्यक्ति केलिए प्रसन्नता ना इस लोक में है,ना ही कहीं और है ।

राधा के दिल की चाहत है कृष्ण,राधा की विरासत है कृष्णा,कितने भी रास रचा ले कृष्णा,फिर भी दुनिया कहेगी राधेकृष्णा…

श्री कृष्ण जन्माष्टमी wishes sms shayariकान्हा को राधा ने प्यार का पैगाम लिखापुरे खत में सिर्फ कान्हा कान्हा नाम लिखा

कन्हैया दिल में है याद तेरी, होठों पे नाम तेरा,मेरे दिल में बसने वाले, तेरे चरणों में प्रणाम मेरा।

श्रद्धा का मतलब है आत्मविश्वास, और आत्मविश्वास का मतलब है, भगवान में विश्वास

राधे जी का प्रेम, मुरली की मिठास, माखन का स्वाद, गोपियों का रास, इन्ही से मिलके बनता है जन्माष्टमी का दिन ख़ास। Happy janmashtami!

माखन का कटोरा, मिश्री का थाल,मिट्टी की खुशबू, बारिश की फुहार,राधा की उम्मीदे, कृष्ण का प्यार,मुबारक हों आपको, जन्माष्टमी का त्यौहार।

पीर लिखो तो मीरा जैसीमिलन लिखो कुछ राधा सादोनों ही है कुछ पूरे सेदोनों में ही वो कुछ आधा साजय श्री कृष्णा

मौन रहना अच्छा है परन्तु अन्याय हो तब नहीं।

आधा #चांद, आधा #इश्क, आधी सी #बंदगी है, #तुम मेरे हो और मेरे ही नहीं ये कैसी #जिंदगी है ।।

जब संसार के दुख सताएतो मन को शांत करऔर कृष्णा में अपनी लौं लगातेरे दुख अपने आप खत्म हो जाएंगेराधे कृष्ण… राधे कृष्ण…

सुनो कान्हा तुमFive Star की तरह दिखते हो,Munch की तरह शरमाते हो,Cadbury की तरह जब तुम मुस्कुराते हो,Kit Kat की कसम,तूम बहुत सुंदर नजर आते होराधे राधे

एक बार बाँसुरी की मधुर तान सुनादे कान्हा, एक छोटी सी आस लगा रखे हैं।

प्रेम यदि पक्का हो तो विवाद चाहे कितना भी गहरा हो, संबंध शेष रह ही जाता है।

श्रीकृष्ण ज़िनका नाम है, गोकुल ज़िनका धाम है !ऐसे श्रीकृष्ण को मेरा, बारम्बार प्रणाम है !

बहुत विनम्रता चाहिए रिश्तों को निभाने के लिए, छलकपट से तो सिर्फ महाभारत रची जाती है।

जग से न्यारीपिया की प्यारी…प्रीतम संग हैराधा प्यारी…बोलो राधे राधे…

प्यार का पहला इश्क का दूसरा और मोहब्बत का तीसरा अक्षर अधूरा होता है हम कृष्णा दीवाने है क्यों की दीवानों का हर अक्षर पूरा होता है।

कितना भी धन पालो दुनिया मेंखत्म कभी नहीं होती तृष्णासुख, संतोष अगर चाहो जीवन मेंतो भक्ति करो राधे कृष्णा…

किसी के पास ego हैं, किसी के पास attitude हैं, मेरे पास तो मेरा साँवरा हैं, वो भी बड़ा cute हैं।

कृष्ण की प्रेम बाँसुरिया सुन भई वो प्रेम दीवानी,जब – जब कान्हा मुरली बजाएँ दौड़ी आये राधा रानी !!

माना कि मुझमे मीरा सी कोई कशिश नही,गोपी के जैसे रो सकू, वो जज्बात नही,एकबार मेरे साँवरे इस, दिल की भी सुनो,मेरे राधा कृष्णा मुरारी

नन्द के लाल, यशोदा के पुत्र कृष्ण जी प्यारे, यशोदा के दुलारे सबके पालनहार, सबके रखवाले…।।

हाथ जो जोड़ूं तेरे नाम को,दिल से बस यही आरज़ू हो,कृष्णा तू ही जग की शान है,हर पल तेरे आगे नमन हो।

जब इंसान की जरूरत बदल जाती है। तब इंसान के बात करने का तरीका भी बदल जाता है।

हर पल आंखों में पानी हैं क्योंकि चाहत में रुहानी हैं मैं हूँ तुझसे, तू हैं मुझसे, अपनी बस यही कहानी हैं।

तेरे नाम का जप करते हुए जीता हूँ, तेरी याद में मुरली की मधुर धुन सुनता हूँ।

प्यार मे कितनी बाधा देखी, फिर भी कृष्ण के साथ राधा देखी !

उससे मत डरो जो वास्तविक नहीं है, ना कभी था ना कभी होगा.जो वास्तविक है, वो हमेशा था और उसे कभी नष्ट नहीं किया जा सकता।।

भक्ति की छोटी सी डोली में,उठाएं हम आराधना की ज्योति।कृष्ण भगवान के नाम का माला,हर दिन प्रेम से जपते हैं हम सब।

राधा कृष्ण का मिलन तो बस एक बहाना था,दुनियाँ को प्यार का सही मतलब जो समझाना था।

श्री कृष्ण कहते है की जन्म लेने वाले के लिए मृत्यु उतनी ही निश्चित है,जितना कि मृत होने वाले के लिए जन्म लेना,इसलिए जो अपरिहार्य है उस पर शोक मत करो।

मटकी तोड़े, माखन खाए फिर भी सबके मन को भाये, राधा के वो प्यारे मोहन, महिमा उनकी दुनिया गाये।

बड़ा मीठा नशा है कृष्ण की याद का वक्त गुजरता गया और हम आदि होते गए। ।।जय राधे कृष्णा।।

आओ मिलकर सजाये नन्दलाल को आओ मिलकर करें उनका गुणगान! जो सबको राह दिखाते हैं और सबकी बिगड़ी बनाते हैं…।।

कितने सुंदर नैन तेरे ओ राधा प्यारी,इन नैनों में खो गये मेरे बांकेबिहारी।

बुराई बड़ी हो या छोटी हमेशा विनाश का कारण बनती है क्योंकि नाव में छेद छोटा हो या बड़ा नाव को डूबा ही देता है।

जगत के संगम में जलता है ये प्यार का दीप,राधा कृष्ण के नाम में बसे हैं ये दिल के रंगीप।

मेरे पास गोपियाँ तो बहुत हैं, पर मेरा मन मेरी राधा के सिवा कहीं लगता ही नही…!!

यशोदा का कृष्णा बड़ा प्यारा राधा का श्याम भी निराला सबके रूप में एक ही मेरा कान्हा जिसका रूप है बड़ा सुहाना…।।

श्याम की बांसुरी मेंप्रेम का संगीत हैप्रेम की ही प्रीत हैश्याम की बांसुरीराधा और गोपियों केनाम से ही बजती है।

गोकुल मैं हैं जिनका वास, गोपियो संग करे निवास, देवकी यशोदा हैं जिनकी मैया, ऐसे हैं हमारे कृष्ण कन्हैया.|

जिस तरह गोपियों का मन खो जाता है, तेरी मुरली की मधुर धुन में, उसी तरह मेरा मन भी तेरे लिए दीवाना हो जाता है।

धनभाग हमारे जो ये शुभ घड़ी आई, आज बांके बिहारी की जनम बधाई, ढोल नगाड़े, और बाजत शहनाई, हर बृजवासी के हृदय खुशियां लाई

अधिक #प्रेम भी व्यक्ति को #बुद्धिहीन कर देता है ।।

भाव बिना बाज़ार मै वस्तु मिले न मोल,तो भाव बिना “हरी“ कैसे मिले,जो है अनमोल…!!

कर्म का फलव्यक्ति को उसी तरह ढूंढ लेता है,जैसे कोई बछड़ासैकड़ों गायों के बीच अपनी मां को ढूंढ लेता है।

हमेशा स्मरण रखिए इस संपूर्ण संसार में प्रेम से ज्यादा मीठा कुछ भी नहीं।

मीठा झूठ बोलने से अच्छा है कड़वा सच बोला जाए। इससे आपको सच्चे शत्रु जरूर मिलेंगे लेकिन झूठे मित्र नहीं।

कमजोर व्यक्ति से दुश्मनी ज्यादा खतरनाक होती है क्योंकि वह उस समय हमला करता है। जिसकी आप कल्पना भी नहीं कर सकते।

प्रत्येक कर्म बीज के समान होता है, जैसा आप बीज बोएंगे वैसा ही फल पाओगे

राधा-कृष्णा ही प्रेम की सबसे अच्छी परिभाषा है,बिना कहे जो समझ में आ जाए, प्रेम ऐसी भाषा है.🌺🌺

“ श्री कृष्ण अच्छे लोगों की परीक्षा बहुत लेते है,परंतु कभी उनका साथ नही छोड़ते,और बुरे लोगों को कृष्ण बहुत कुछ देते है,परंतु उनका कभी साथ नही देते…!!

विश्वास के बगैर इस दुनिया में कोई भी रिश्ता ज्यादा देर तक कायम नहीं रह सकता।

पलके झुका के नमन करे मस्तक झुका के वंदना करे ऐसी नज़र दे दे मेरे कान्हा जो बंद होते ही आपके दीदार करे…।।

इस प्यार की जोड़ी को सलाम, राधा कृष्ण की अमर कहानी,प्यार का संगम, भक्ति की प्रमुख वाणी।

तुम ही मेरे प्राणप्रिय हो, प्रियतम! सदा तुम्हारी मैं । वस्तु तुम्हारी तुमको देते पल-पल हूँ बलिहारी मैं ।

जिसने साथ दिया उसका साथ दो। परन्तु जिसने त्याग दिया उसे तुम भी त्याग दो।

“ जो प्रेम की पूजा करते है,राधा-कृष्ण उनके हृदय में बसते हैं….!!

कर्तव्य पथ पर जाते-जाते केशव गये थे रूक, देख दशा राधा रानी, ब्रम्हा भी गये थे झुक।।

यदि किसी भूल के कारण कल का दिन दुख में बीता। तो उसे याद कर आज का दिन व्यर्थ ना करें।

अज्ञानी व्यक्ति स्वयं के लाभ के लिए कार्य करते है। जबकि बुद्धिमान लोग विश्व के कल्याण के लिए कार्य करते है।

विश्वास और प्रेम दो ऐसे पहलू हैंजो एक दूसरे के बिना अधूरे हैं!!..

राधा की चाहत है कृष्णा,उनके दिल की विरासत है कृष्णा,चाहे कितना भी रास रच ले कृष्णा,दुनिया तो फिर भी यही कहती है ”राधे – कृष्णा”HAPPY JANAMASHTMI

मधुवन में भले ही कान्हा किसी गोपी से मिले, मन में तो राधा के ही प्रेम के हैं फूल खिले।

हे कृष्णा… जिस तरह तुमनेअर्जुन के सारथी बनकरउन्हें युद्ध में पार लगायाउसी तरह मेरे जीवन रथ केसारथी बनकर मुझे पार लगा दोराधे कृष्ण… राधे कृष्ण…

राधा-राधा जपने से हो जाएगा तेरा उद्धार, क्योंकि यही वही वो नाम हैं जिससे कृष्ण को हैं प्यार…!!

राधा कृष्ण का मिलन तो बस एक बहाना थादुनिया को प्यार का सही मतलब जो समझाना था

#पसंद उसे कीजिए जो आप में #परिवर्तन लाएं.. वरना #प्रभावित तो #मदारी भी कर देता है ।।

चुप रहने से बड़ा कोई जवाब नहीं और माफ़ कर देने से बड़ी कोई सजा नहीं होती।

हीरा परखने वाले से अधिक, महत्वपूर्ण पीड़ा परखने वाला होता है।

जिसने पहला कदम उठा लिया है वो अंतिम भी उठा लेगा। कठिनाई पहले में ही है अंतिम में नहीं है।

Recent Posts