Krishan Ji Shayari In Hindi : मन की आँखों को जब तेरा दीदार हो जाता है,मेरा तो हर दिन प्रिय मोहन त्यौहार हो जाता है। एक तरफ साँवले कृष्ण, दूसरी तरफ राधिका गोरीजैसे एक-दूसरे से मिल गए हों चाँद-चकोरी
ईश्वर पर अटूट आस्था, व्यक्ति को जीवन में आगे बढ़ने का साहस देती है।
हे गोविन्द.. जब जब तेरा ख्याल इस दिल को आता है,तब-तब इस दिल को हमारा ख्याल चाह कर भी नहीं आता !!
भगवान कृष्णा के पर्व जन्माष्टमी के लिए शायरियाँ, बधाई सन्देश हिंदी में | Happy Janmashtami Quotes, Shayari, Status and Wishes in Hindi
प्रेम की भाषा बड़ी आसान होती है, राधा-कृष्ण की प्रेम कहानी ये पैगाम देती है !
समय हर समय को बदल देता है। बस समय को थोड़ा समय चाहिए।
हद से ज्यादा सीधा साधा होना भी ठीक नही है क्योंकि जंगल में सबसे पहले सीधे पेड़ को काटा जाता है और टेढे मेढे को छोड़ दिया जाता है।
“ राधा तुम जहां भी हो जैसे भी हो,तुम वैसे ही रहना,तुम्हे पाना जरूरी नहीं है,बल्कि तुम्हरा हो जाना ही काफी है..!!!
राधा-राधा जपने से हो जाएगा तेरा उद्धार,क्योंकि यही वही वो नाम है जिससे कृष्ण को प्यार
कोई प्यार करे तो राधा-कृष्ण की तरह करेजो एक बार मिले, तो फिर कभी बिछड़े हीं नहीं
काश बिहारी जी आप आते वोट डालने के बहाने,स्याही लगाने के बहाने हाथ पर हमारा दिल रख देते.
श्रीकृष्ण ज़िनका नाम है, गोकुल ज़िनका धाम है !ऐसे श्रीकृष्ण को मेरा, बारम्बार प्रणाम है !
प्यार करो तो “राधा-कृष्ण”जैसा शादी के बंधन,मैं भले ना बंधे लेकिन….दिल में हमेशा महफूज रहे!!🌺🌺
मेरे पास गोपियाँ तो बहुत हैं, पर मेरा मन मेरी राधा के सिवा कहीं लगता ही नही।
मित्र गरीब है या अमीर मायने नहीं रखता। बल्कि वो आपके बुरे समय में आपका साथ कितना देता है, यह मायने रखता है।
तेरी याद में जीता हुआ हर पल जीता है, तेरे नाम की जपते हुए जीता हुआ हर पल जीता है
कोई प्यार करे तो राधा-कृष्ण की तरह करे जो एक बार मिले, तो फिर कभी बिछड़े हीं नहीं…!!
सांवरे तेरी मोहब्बत को, नया अंजाम देने की तैयारी हैं, कल तक मीरा दीवानी थी, आज मेरी बारी हैं…!!
“ कृष्ण कन्हाई को जापे सभीपर वह अस्तित्व अधूरा है,कान्हा के प्राण बेस ब्रजमें जहाँ कड में राधा राधा है…!!
“ सच्ची मोहब्बत काअंजाम अगर विवाह होता,तो रुक्मणि की जगहराधा का स्थान होता…!!!
ऐसी नजर कहाँ से लाऊँ मेरे राधा कृष्णा कि आपको याद करूँ और दर्शन हो जाए
“ चारों तरफ फैल रही हैं,इनके प्यार की खुशबू थोड़ी-थोड़ीकितनी प्यारी लग रही हैं,साँवरे-गोरी की यह जोड़ी…!!
दिलों में आनंद और प्रेम भरे,कृष्णा जी की आराधना करें।भक्ति की मधुर धुन सुनाते हैं,कृष्णा जन्माष्टमी के रंग में रंग जाते हैं।
कितने सुंदर नैन तेरे ओ राधा प्यारी,इन नैनों में खो गये मेरे बांके बिहारी।
राधा की कृपा, कृष्णा की कृपा, जिस पर हो जाए,भगवान को पाए, मौज उड़ाए, सब सुख पाए।
प्रेम की भाषा बड़ी आसान होती हैं, राधा-कृष्ण की प्रेम कहानी ये पैगाम देती हैं…!!
“ हर पल, हर दिन कहता हैं कान्हा का मन,तू कर ले पल-पल राधा का सुमिरन…!!
इश्क पर कभी कोई बंधननहीं हो सकता…अगर होता तो,आज कृष्ण के साथराधा का नाम न होता…
किसी और का काम पूर्णता से करने से कहीं अच्छा है कि अपना काम करें, भले ही उसे अपूर्णता से करना पड़े।
युद्ध से पहले तुम डर जाओगे तो तुम मरने से पहले ही मर जाओगे।
दिव्याता केवल शक्तिशाली होने में नहीं, बल्कि वास्तविक दिव्याता दूसरों में शक्ति जाग्रत करने में है।।
नन्द के घर आनन्द भयो,जो नन्द के घर गोपाल गयो,जय हो मुरलीधर गोपाल की,जय हो कन्हैया लाल की।
राधा की चाहत है कृष्णउसके दिल की विरासत है कृष्णचाहे कितना भी रास रचा ले कृष्णदुनिया तो फिर भी यही कहती हैराधे कृष्ण राधे कृष्ण
माखन चुराकर खाया जिसने, बंसी बजाकर नचाया जिसने, प्रेम का रास्ता दिखाया जिसने, उसके जन्मदिन की खुशी मनाओ।
हर पल, हर दिन कहता है कान्हा का मन.तू कर ले पल-पल राधा का सुमिरन.
रिश्तो को निभाने के लिए वक़्त निकालिये,कही ऐसा न हो जब आपके पास वक़्त हो तो रिश्ता ही न बचे।।
अधूरी कहानी पर खामोश लबों का पहरा है, चोट रूह की है इसलिए दर्द जरा गहरा है !!
मधुर मुस्कान और मोहक बातें,हर पल साथ रहती हैं ये दोनों की यादें।
माखन चुराकर जिसने खाया बंसी बजाकर जिसने नचाया ख़ुशी मनाओ उनके जन्म दिन की जिन्होंने दुनिया को प्रेम का रास्ता दिखाया…।।
गोपियों का प्रिय लिखू या राधा का प्रियतम लिखू, रुकमनी का श्री लिखू या सत्यभामा का श्रीतम लिखू.|
नसीब में कुछ रिश्ते अधूरे ही लिखे होते हैंलेकिन उनकी यादें बहुत खूबसूरत होती है।
#प्यार में कितनी #बाधा देखी, फिर भी #कृष्ण के साथ #राधा देखी ।।
राधा कृष्ण का मिलन तो बस एक बहाना था दुनिया को प्यार का सही मतलब जो समझाना था
एक तरफ साँवले कृष्ण, दूसरी तरफ राधिका गोरी जैसे एक-दूसरे से मिल गए हों चाँद-चकोरी।
मटकी तोड़े, माखन खाएफिर भी सबके मन को भायेराधा के वो प्यारे मोहन,महिमा उनकी दुनिया गाये
प्रेम में कोई वियोग नहीं होता,प्रेम ही अंतिम योग है,अंतिम मिलन है.
कोई आपका साथ ना दे तो निराश मत होना क्योंकि परमात्मा से बड़ा हमसफ़र कोई नहीं होता।
राधा-कृष्णा ही प्रेम की सबसे अच्छी परिभाषा है, बिना कहे जो समझ में आ जाए, प्रेम ऐसी भाषा है.Radha Krishna Shayari
सोचा किसी अपने से बात करें अपने किसी खास को याद करें किया जो फैसला जन्माष्टमी की शुभकामना देने का दिल ने कहा क्यों न आपसे शुरूआत करें…।।
जिस पर राधा को मान हैं, जिस पर राधा को गुमान हैं,यह वही कृष्ण हैं, जो राधा के साथ हर जगह विराजमान हैं।
हर पल, हर दिन कहता हैं कान्हा का मन तू कर ले पल-पल राधा का सुमिरन।
जिंदगी तुम्हारे उसी गुण का इम्तिहान लेती है, जो तुम्हारे भीतर मौजूद है।
कन्हैया हमारे दुलारे वही सबसे प्यारे माखन के लिए झगड़ जाए गोपिया देखकर आकर्षित हो जाए लेकिन सबके रखवाले तभी तो सभी के दुलारे…।।
आपके कर्म ही आपकी पहचान है, वरना एक नाम के हजारों इंशान हैं।।
आपका शांत एवं स्थिर दिमाग ही आपके जीवन की हर जंग का ब्रह्मास्त्र है।
#बड़प्पन वह #गुण है, जो पद से नहीं #संस्कारों से #प्राप्त होता है ।।
राधा कृष्ण के बिरहा में भी प्रेम हैउनकी दूरी में भी प्रेम हैवह साथ ना होकर भीसाथ साथ ही होते हैंराधे कृष्ण… राधे कृष्ण…
पूरे विश्व में निराला मुरली वाला, ब्रज का गवाला सब कहते नंद का लाला देखो आज आने वाला जय हो नंद लाल की हाथी घोड़ा पालकी…।।
रूप बड़ा प्यारा है चेहरा बड़ा निराला है बड़ी से बड़ी मुसीबत को कन्हैया जी ने पल मे हल कर डाला है…।।
इश्क और इमान भक्त केयह दो ऐसे पंख होते हैं…जिनके बिना उड़करभगवान तक जाया नहीं जा सकता…
बड़ा मीठा नशा है कृष्ण की याद का..वक्त गुजरात गया और हम आदि होते गए.जय श्री कृष्णा💞
खुद को तुम से जोड़ दिया साँवले, बाकि तुम पर सब छोड़ दिया।
कर लो भजन राधा रानी का, भरोसा नही हैं जिंदगानी का, जग में मीठा कुछ भी नही मीठा हैं नाम बस राधा रानी का।
किसी भी मूर्ख व्यक्ति से बहस मत करो, वरना लोग समझ ही नहीं पाएंगे कि असल में मूर्ख कौन है।
“ राधा ने किसी और की तरफ देखा ही नहीं,जब से वो कृष्ण के प्यार में खो गई,कान्हा के प्यार में पड़कर,वो खुद प्यार की परिभाषा हो गई…!!
श्याम तेरी याद में दीवाना होता है, तेरे संग रहते ही मन कुछ न
सफलता ख़ुशी की चाबी नहीं है, ख़ुशी सफलता की चाबी है। आप जो कर रहे है, उससे अगर आप प्यार करते है, तो आप ज़रूर सफल होंगे।
माना कि मुझमे मीरा सी..कोई कशिश नही,गोपी के जैसे रो सकू..वो जज्बात नही,एकबार मेरे साँवरे इस..दिल की भी सुनो,मेरे राधा कृष्णा मुरारी..💞
कुछ क्षण की शांति के लिए प्रतिदिन सत्यों को निरंतर अनदेखा कर दिया जाता है।
कर भरोसा राधे नाम का, धोखा कभी न खायेगा, हर मौके पर कृष्ण, तेरे घर सबसे पहले आयेगा… जय राधे कृष्ण
मनुष्य अपने विचारों से उंचाईया छू सकता है और खुद को गिरा भी सकता है।
अगर तुमने राधा के कृष्ण के प्रति समर्पण को जान लिया, तो तुमने प्यार को सच्चे अर्थों में जान लिया।।
किसी की #सूरत बदल गई, किसी की #नियत बदल गई, जब से तू ने #पकड़ा मेरा हाथ, राधे मेरी तो #किस्मत ही बदल गई ।।