2099+ Koshish Shayari In Hindi | कोशिश शायरी हिंदी में

Koshish Shayari In Hindi , कोशिश शायरी हिंदी में
Author: Quotes And Status Post Published at: October 2, 2023 Post Updated at: October 10, 2023

Koshish Shayari In Hindi : मेरी “कोशिशों” को खाक़ करने वाले #ख्वाहिशें तेरी भी तो होंगी ? तुम्हें मनाने की तो हमने बहुत_कोशिश की थी पर ‘आखिर’ में हार ही गए हम।

तेरी मेहनत का तभी कोई मोल होगा,जब पढ़ाई करना तेरी जिंदगी का गोल होगा।

अब बेमतलब की दुनिया का सिलसिला खत्म,अब जिस तरह की दुनिया है उसी तरह के है हम.

एक वो हैं जो हमारी बात समझते नहींऔर यहाँ जमाना हमारे स्टेटस पढ़कर दीवाना हुआ जा रहा है

“हमे उन लोगों को जरूर धन्यवाद कहना चाहिए जो हमें हमेशा उत्साहित करते हैं।”

हमारे इश्क का खेल भी क्या निराला था, हमारे के लिए वो हमारी पूरी दुनिया थे, और हम उनके लिए कुछ भी नहीं !

झमाझम बारिश का मौसम और फर्क हालातों का ~ रईस को मस्ती सूझ रही है और गरीब की बस्ती डूब रही है

घर से चले तो राह में आकर ठिठक गए पूरी हुई रदीफ़ अधूरा है काफ़िया!!!

सुनो…जब कभी देख लुं तुमकोतो मुझे महसूस होता है किदुनिया खूबसूरत हैSunoJab Kabhi Dekh Lun Tumko to mujhe mahsus Hota Hai Ki Duniya Khubsurat hai

तेरी याद ही आखिरी सहारा थी ~ बडी भूल की तुझे भूल कर…

मैंने दरिया से सीखा है जीने का सलीक़ा ~ चुपचाप से बहना और अपनी मौज में रहना ….

मुद्दतों कायम रहा ‘दिलों’ में अपना डेरा, ~ हम जहाँ भी रहे अच्छे-खासे रहे…

कुछ पता नही ये दिल सुधर गया,या किसी की मोहब्बत में उजड़ गया.

कोई भी दुःख मनुष्य के साहस से बड़ा नहीं है जीवन में हारा वहीं है जो लड़ा नहीं ।

एक तू क्यूट एक मैं क्यूटबाकी सारे डरावने भूत

“हिम्मत वाले पल में बदल देते हैं दुनिया को सोचने वाला दिल तो बैठा सोचा करता है।”

खूबी और खामी दोनों ही होती है हर इंसान में लेकिन जो तराशता है उसे खूबी ही नजर आती है और तलाशता है उसे खामी ।

रख हौसला वो मंजर भी आयेगा,प्यासे के पास चल के समन्दर भी आयेगा।थक कर न बैठ ऐ मंजिल के मुसाफिर,मंजिल भी मिलेगी,,और मिलने का मज़ा भी आयेगा।

वो अनजान चला है,जन्नत पाऩे की खातिर ~ बेखबर को इत्तला कर दो,कि माँ-बाप घर पर ही है. ~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~ 3

कोई पुछ रहा हैं मुझसे मेरी जिंदगी की कीमत,मुझे याद आ रहा है तेरा हल्के से मुस्कुराना।

झूठी मोहब्बत, वफा के वादे, साथ निभाने की कसमें;* ~ कितना कुछ करते हैं लोग, सिर्फ वक्त गुजारने के लिए

“जिन्दगी में सफलता पाने के लिए, थोड़ा जोखिम उठाना पड़ता है, सीढ़ियाँ चढ़ते समय ऊपर जाने के लिए, नीचे की सीढ़ी से पैर हटाना पड़ता है। ”

उस जगह पर हमेशा खामोश रहना जहाँ दो कोड़ी की लोग अपनी हसियत के गुण गाते है

लडकियां अकसर कहती हैं कि तु नथी तो तारो फोटो पन चाल से

खाली कागज़ पे क्या तलाश करते हो?एक ख़ामोश-सा जवाब तो है।

तुम्हारा बोल-बाला भी इस दुनिया में एक दिन जरूर होगा, बस अपने कोशिशों के वार को लगातार चलाते रहना।

लकीरें हैं तो रहने दो, किसी ने रूठ कर गुस्से में शायद खींच दी थी, उन्ही को अब बनाओ पाला, और आओ कबड्डी खेलते हैं।।

रफ़्तार मेरी धीमी ही सही लेकिन उड़ान बहुत लंबी होगी ।

“क्या गिला है तुम को, इतने बदगुमां क्यूं हो तुम को चाहा है, तुम से तो कुछ चाहा नही……..”

हम तो बस एक पल गुज़ारने आये थे इस महफ़िल में मुहब्बत मिली इतनी कि हम अब इसे अपना घर समझ बैठे हैं!!!

मेरी रूह तरसती है तेरी खुशबू के लिए , ~ तुम कहीं और जो महको तो बुरा लगता है

रखा करो नजदीकियां, ज़िन्दगी का कुछ भरोसा नहीं. . . . ~ फिर मत कहना चले भी गए और बताया भी नहीं…

ये आंसू है इन्हें फूलों में शबनम की तरह रखना ग़ज़ल एहसास है एहसास का मातम नहीं होता

इंसान की हार हारने पर नहीं हार मानने पर होती है।

तुमसे बिछुड़ा हूँ और ज़िंदा हूँ ~ यानी जैसे के कुछ हुआ ही नहीं …

अपुन की जिंदगी ताश के इक्के की तरह हेजिसके बगेर रानी और बादशाह भी अधूरे हे

दुनिया की सबसे अच्छी किताब हम स्वयं ही ही अगर हम खुद को पढ़ लेंगे तो हमें सभी समस्याओं का समाधान मिल जाएगा ।

भर आई मेरी आँखे जब भी उसका नाम आया ~ इश्क़ नाकाम सही फिर भी बहुत काम आया

तेरी ख़ुशी को अपनी पलको में सजायेंगे,मर कर भी साड़ी रस्मे निभाएंगे,देने को तो कुछ नही है मेरे पास,लेकिन तेरी ख़ुशी के लिए खुदा के पास तक चले जायेंगे.

दिल को सीख़ पर रख कर भून दीजिये, ~ पर ख़ुदारा मोहब्बत ना कीजिये **************************************

प्रवृत्ति की कमजोरी चरित्र की कमजोरी बन जाती है।

हर एक व्यक्ति का वर्तमान ही उसके भविष्य को निर्धारित करता है , आज जो आप कर रहे हैं , वही आपके भविष्य का निर्माण करेगा ।

हम उसके चेहरे को कभी कभी रुख से उतार देते है,कभी कभी तो हम खुद को ही मार देते है.

कड़ी मेहनत के बिना जीवन हम मनुष्यों को कुछ भी नहीं देता।

“कामयाबी के सफ़र में मुश्किलें तो आएँगी ही, परेशानियाँ दिखाकर तुमको तो डराएंगी ही, चलते रहना कि कदम रुकने ना पायें। ”

होके मायूस ना आँगन से उखाड़ो ये पौधे,धूप बरसी है यहाँ तो बारिश भी यही पे होगी।

अपनी जिंदगी में हमेशा एक बात याद रखना, कोशिश करने से तुम कभी पीछे मत हटना।

ज़माने तेरे सामने मेरी कोई हस्ती नहीं लेकिन कोई खरीद ले इतनी भी ये सस्ती नहीं

तरीके और बहुत थे मुझसे बिछड़ने के लिये ~ क्या ज़रूरी था कोई तोहमत लगा कर छोड़ना

दोस्तो इज्जत किया करो हमारी वरना Girl Friend पटा लेंगे तुम्हारी

अगर तैरना सीखना है तो पानी में उतरना तो होगा ही , किनारे बैठ कर कोई गोताखोर नहीं बनता ।

रिश्ते संजोने के लिए मैं हमेशा झुकता ही रहा ~ और लोग इसे मेरी औकात समझ बैठे…

“जिस काम में काम करने की हद पार ना कर सके, वो काम किसी काम का नहीं I”

भाई की पहोंच दिल्ली से लेकर कब्रस्तान तक हैंआवाज दिल्ली तक जाती हैं ओर दुश्मन कब्रस्तान तक

मैं कुछ ना कह सका उनसे इतने जज्बातों के बाद, हम अजनबी के अजनबी रहे इतनी मुलाकातो के बाद

न जाने कौन सा आँसू किसी से क्या कह दे.. ~ हम इस ख़्याल से नज़रें झुकाए बैठे हैं..

दीदार की तलब हो तो नजरें जमाये रखिये क्यूंकी नक़ाब हो या नसीब सरकता जरूर है!

ज़ख्म तो आज भी ताज़ा है बस वो निशान चला गया,इश्क तो आज भी बेपनाह है बस वो इंसान चला गया.

तेरी यादें… कांच के टुकड़े… और मेरा दिल… नंगे पाँव…!

मेरे हवास इश्क़ में क्या कम हैं मुंतशिर ~ मजनूँ का नाम हो गया क़िस्मत की बात है

मैंने जीवन में उस इंसान से कुछ नहीं सीखा,जो हर बात में मुझसे सहमत था।

बहार-ए-दो-रोज़ा से क्या दिल बहलाता ~ ख़बर कर चुके थे ख़बर करने वाले

जो खो गया, उसके लिए रोया नहीं करते,जो पा लिया, उसे खोया नहीं करते।उनके हीं सितारे चमकते हैं,जो मजबूरियों का रोना रोया नहीं करते।

दिल नरम दिमाग गरम बाकि सब मेरे भगवान् का कर्म

सलीका अदब का तो बरकरार रखिए जनाब, रंजिशे अपनी जगह है सलाम अपनी जगह।।

“गलती उसी से होती है जो काम करता है, निकम्मो की जिंदगी तो दुसरों की बुराई खोजने में ही खत्म हो जाती है।”

रख लूँ अपने हाथों से कफन मेरी लाश पर; ~ कि तेरे दिए जख़्मों के तोहफे कोई और ना देख ले।।

ख़तरे के निशानात अभी दूर हैं लेकिन सैलाब किनारों पे मचलने तो लगे हैं!!!

शेर के पाँव में अगर काँटा चुभ जाए तो उसका ये मतलब नहीं की अब कुत्ते राज करेंगे

कोशिश करने से ही इंसान सीखता है,कोशिश करने से ही इंसान जीतता है।

मेरे स्टेटस नशें की तरह होते हैएक बार आदत पड़ गई तो बिना पढ़े रह पाना मुश्किल है

उन की तमन्ना मेरी कोशिश बाहम वा'दे और क़स्मेंकुछ मेरी तक़दीर के सदक़े बाक़ी सब हालात के नाम

मत लो मेरे सब्र के बंधन का इम्तेहानजब जब ये टूटा है तूफ़ान ही आया है

Recent Posts