325+ Koi Apna Nahi Hota Shayari In Hindi | Koi Kisi Ka Nahi Hota Shayari

Koi Apna Nahi Hota Shayari In Hindi , Koi Kisi Ka Nahi Hota Shayari
Author: Quotes And Status Post Published at: July 22, 2023 Post Updated at: December 6, 2024

Koi Apna Nahi Hota Shayari In Hindi : दुनिया रिश्ते स्वार्थ के लिए टिके होते है, स्वार्थ पूरा करने के बाद कोई किसी के नही होते है। जो दुसरो की परवाह अक्सर करता है, उसकी परवाह करने वाला कोई नही होता है।

हर रिश्ता यहाँ अपने मतलब का होता है, जब आपको जरूर होती है किसी की तो कोई अपना भी अपना नहीं होता है !

“ कोई किसी का नहीं होतालोग बदल जाते है,आपकी कामयाबी देखकरअपने तक जल जाते है…!!

“ कोई किसी का नहीं होता यहां पे ,ये दुनिया है ही ऐसी कि अपने तक ढूंढते हैं,अपने है कहां पे…!!

दुनिया मे सबको दरारो मे से झाक ने की आदत है, दरवाजे खुले रख दो, कोई आस पास भी नही दिखेगा.

कुछ यूँ हुआ कि जब भी जरुरत पड़ी, हर शख्स इतेफाक से मजबूर हो गया,

दोस्त बनाकर ये जाना हमने, सब मतलब के यार होते हैं.

“ इस दुनिया में कोई किसी नहीं होताये जान लो, अपने सिर्फ तुमकोई तुम्हारा नहीं मेरी बात मान लो…!!!

प्यार भी अब टाइम पास करने का एक जरिया ही बन कर रह गया है,ज्यादा अमीर और अच्छा इंसान मिलने परअक्सर ही लोग गरीब को देते है !

“ स्वार्थी होना कभी भी अच्छा नहीं होता,लेकिन यह भी याद रखें कि जो सामर्थ्यवान नहीं होता,उसका कोई कहीं अपना नहीं होता…!!

ये मतलब की दुनिया है यहाँ मतलबी लोग होते है,कोई किसी का नहीं होता यहाँ झूठे सभी लोग होते है।

मेरे खयालों पर तेरी यादों के साए हैं भूले बिसरे लोग मेरी गजलों में आए हैं सब के नसीब में कहां होती है मोहब्बत क्या शिकवा करे जो अपने हुए पराए हैं।

ये मेरी मोहब्बत थी की दीवानगी की इंतिहा, तेरे करीब से गुजर गया तेरे ही ख़यालो में!!

मन भर जाए तो दिल से उतार देते है, कोई किसी का नहीं होता लोग अपनों तक को मार देते है.

“ कोई किसी का नहीं सब सपने है,बस भरी रखो जेब पैसो से अगरकरीब आपको अपने रखने है….!!!

रिश्ते भी स्वार्थ की नींव पर टिके होते हैं,यहाँ ना कोई अपना होता औरना ही कोई रिश्ता सच्चा होता है !

जो आपको भूल के आराम से सोते है, आप क्यूं उन के लिए रोते है.

जो जीवनसाथी बनने के लिए तैयार नहीं हो, उससे दूर हो जाना चाहिए, क्योंकि ऐसे लोग किसी के अपने नहीं होते.

“ जब भारी होती हैजेब आपकी लोग आपके साथ खड़े तभी होते है,वरना कोई किसी का नहीं होतालोग सब मतलबी होते है…!!

ये दुनिया भला तुम्हें क्या दे सकती है,यहाँ लोग केवल लेना जानते है, कुछ देना नहीं !

कोई किसी का नहीं होता यहाँ पेये दुनिया ही ऐसी हैअपने भी अपने नहीं होते यहाँ पे !

इस दुनिया में कोई किसी का नहीं होता है, लाश को शमशान में रखकर अपने ही ये कहते हैं कि और कितना टाइम लगेगा।

जब रिश्ता नया होता हैं तो, लोग बात करने का बहाना ढुढते हैं, और जब उही रिश्ता पुराना हो जाता हैं, तो लोग दुर होने का बहाना ढुढते हैं,

“ मानो या न मानो जिंदगी के कठिनसमय में कोई किसी का नहीं होता है,और इस कड़वे अनुभव से सभीको कभी न कभी गुजरना पड़ता है…!!

हमें तुम ना अपना कहो सनम, तुम तो बस अपनी कहो सनम।।

“ मतलब की दुनिया में कौन किसी का होता है,धोका वही देता है,जिस पर भरोसा होता है…!!!

कुछ लोग हमें बेवजह ज्ञान देते है, इसलिए हम उनकी बातों को नजरंदाज कर देते है।

कुछ लोग फैशन की तरह अपने रिश्ते बदल रहे है, हमारे अपने भी गिरगिट की तरह रंग बदल रहे है !

बताओ क्या कमी थी मुझमें जो तुझे वो लड़की पसंद आई.. याद है जब भी तुझे चोट लगी तो इधर मेरी आंखें भर आई…

इस दुनिया में कोई किसी का नहीं होता ये अच्छे से मान लो, औरों के चक्कर में आना छोड़ दो।

मतलब की दुनिया में कोई अपना नहीं होता शायरी

बड़ा बनने चक्कर में लोग छोड़ जाते है अक्सर अपनों का साथ, जब जरूरत होती है तब कोई नही होता है पास।

इस दुनिया में कोई किसी का नहीं होता शायरीऔर जब भर जाता है मन यहाँ अपने तक छोड़ देते है,कोई किसी का नहीं होता लोग दिल तोड़ देते है।

मतलब की दुनिया में कौन किसी का होता है, धोका वही देता है, जिस पर भरोसा होता है.

सिर्फ ख्वाबों से गुजारा नहीं होता है इस दुनिया में कोई किसी का सहारा नहीं होता है!

कोई किसी का नहीं होता सब फरेबी है,ये जो आपके साथ खड़े है ना इनमें ये भी है।

देख के दुनिया🌏 अब हम भी #बदलेंगे मिजाज़ रिश्ता सब से होगा🤨 लेकिन #वास्ता किसी से नहीं

बुरा वक्त आने पर नही कोई पास होता है, इसी से ही तो अपने पराये का पहचान होता है।

“ अपना कहने से कोई अपना नहीं होता,अपना वह होता है जिसे,,दिल से अपनाया जाता है…!!

जो जीवनसाथी बनने के लिए तैयार नहीं हो, उससे दूर हो जाना चाहिए, क्योंकि ऐसे लोग किसी के अपने नहीं होते.

जब कोई अपना हमारे दिल से उतर जाता है, तो उसके साथ रहना भी पराया सा लगता है !

वक़्त कहाँ है किसी के पास, जब तक मतलब न हो ख़ास..

जो दुसरो की परवाह अक्सर करता है, उसकी परवाह करने वाला कोई नही होता है।

कभी मतलब के लिए #तो कभी बस, दिल्लगी के🍣 लिए हर #कोई मुहब्बत ढूंढ रहा है #यहाँ ज़िन्दगी के लिये

वो अपना ही होता है जो हमारा दिल दुखाता है, वो अपना ही होता है जो अक्सर हमें रुलाता है !

अपना कहने से कोई अपना नहीं होता,अपना वह होता है जिसे,,दिल से अपनाया जाता है।

न परेशानियां, न #हालात न ही कोई रोग है,जिन्होंने #हमें सताया है और कोई #नहीं❌ वो झूठे🤭 लोग हैं।

दूसरो के लिए कभी अपनी जिंदगी बर्बाद मत करना, क्योंकि इस दुनिया में कोई किसीका अपना नहीं होता है.

तू सचमुच जुड़ा है गर मेरी जिंदगी के साथ, तो कबूल कर मुझको मेरी हर कमी के साथ.

“ एक वक्त के बाद लोग बदल जाते हैं,यहां कोई किसी का नहीं होता,,आपकी कामयाबी देख अपने तक जल जाते हैं….!!

एक वक्त के बाद लोग बदल जाते हैं,यहां कोई किसी का नहीं होता,,आपकी कामयाबी देख अपने तक जल जाते हैं।

लोग तो जंगल के वो चीते है, मतलबी दुनिया में सब अपने लिए ही जीते है।

जब भरी होती है जेब आपकी, लोग आपके साथ खड़े तभी होते है, वरना कोई किसी का नहीं होता, लोग सब मतलबी होते है.

कोई किसी का नहीं होता कब समझोगे इस बात को,शायद बोहोत देर हो जाएगी तुम जब समझोगे इस बात को।

अगर वो तुझे अपना समझता तो तु यूं नहीं रोता नहीं,यूं रोने से कोई किसी का होता नहीं।

आज के जमाने में खुद का बन जाना भी बहुत बड़ी उपलब्धि है,क्योंकि कोई किसी का नहीं होता।

इस मतलबी दुनिया में जरूरत से ज्यादा अच्छे बनोगे तो जरूरत से ज्यादा इस्तेमाल कर लिए जाओगे

दूसरों के लिए कभी अपनी जिंदगी को बर्बाद मत करना ,क्योंकि इस दुनिया में कोई किसी का अपना नहीं होता है !

एक बात तो पक्की है, जिनके दिल बहोत अच्छे होते हैं, अक्सर किस्मत उनकी ही, बहुत खराब होती है.

जब हमें पता चलता है, इस मतलबी दुनिया में कोई किसी का नहीं होता।

दूसरों के लिए उचित तैयार कीजिये , लेकिन किसी के लिए भी अपनी जिंदगी बर्बाद मत कीजिये,क्योंकि जिंदगी में कोई किसी का नहीं होता।

जो अपना होता है वह हमारा दिल दुखाता है, अपना ही होता है जो हमेशा हमें रुलाता है।

“ “एक बात बोलू”कोई किसी का नहीं होता,इस दुनिया में है।जब दिल भर जाता है तो,लोग याद रखना भी,,भूल जाते हैं…!!!

बढ़ी बढ़ी बाते करना तो बोहत आसान होता हैलेकिन मुश्किल के समय मेंसाथ निभाना इतना भी आसान नहीं होता है !

बस अपना काम निकलना चाहिए, फिर भला मैं कौन और तू कौन.

“ अगर आप किसी के नहीं हो सकते हैं,तो कम-से-कम किसी को धोखा मत दीजिये ,,किसी के जज्बातों के साथ मत खेलिए…!!!

सुनो जनाब कोई किसी का भी खास नहीं होता लोग तभी याद करते हैं जब टाइम पास नहीं होता।।

“ ये जो पैसा है ना सारा खेल हैइसी का, वरना कोई नहींहोता किसी का…!!

जिसका दिल कभी भी टूटा हो वह जानता है जमाने की हकीकत, कुछ लोग अपने नहीं होते, चाहे उन्हें अपना सब कुछ हीं सौप दो.

जिसने साथ दिया बुरे वक्त में उसी का ही नहीं होता ,ये दुनिया ऐसी ही है जनाब यहां कोई किसी का नहीं होता।

तुमसे बिछड़ कर, मैं जी नहीं पाऊंगी,कितना खूबसूरत वो झूठ बोला करती थी!!!

“एक बात बोलू”कोई किसी का नहीं होता,इस दुनिया में है।जब दिल भर जाता है तो,लोग याद रखना भी,,भूल जाते हैं।

जिस ने साथ दिया बुरे वक्त में उसी का ही नहीं होता, यह दुनिया ऐसी है जनाब यहां कोई किसी का नहीं होता।

Recent Posts