Kirdar Shayari In Hindi : न शक्ल बदली न ही बदला मेरा किरदार, बस लोगों के देखने का नजरिया बदल गया।। कश्ती है पुरानी मगर दरिया बदल गया, मेरी तलाश का भी तो जरिया बदल गया।
तुम भी कर के देख लो मोहब्बत किसी से, जान जाओगे की हम मुस्कुराना क्यों भूल गए।
मेरे भाई से न तो कोंईउल्झता हे,न ही भाई से अधिक कोईसमझता है।
में देसी हूँ गंवार नही, में अपने माँ-बाप का लाल हूँ।किसी पापा की परी का गुलाम नही।
ना जाने इतना प्यार कहां से आया है तुम्हारे लिये कि मेरा दिल भी तुम्हारे खातिर मुझसे रूठ जाता है.
हमारी राहों में रुकावट बनाने वालों,खुद की मंज़िल गवां बैठोगे.
जब इंसान की जरूरत बदल जाती है तो उसका आपसे बात करने का तरीका भी बदल जाता है।
कुछ पेड़ भी बे-फ़ैज हैं इस राह-गुज़र के ~ कुछ धूप भी ऐसी है के साया नहीं होता
कहाँ से लाऊँ, अपनी बेगुनाही के, पक्के सबूत… दिल, दिमाग, नजर, सब कुछ तो, तेरी कैद में है… *************************************
अब ना हम हैं किसी केना हमारा है कोई !
हौसला बुलंद हो तो..तकदीर भी सलाम करती हैं.!
खुद्दारियों में हद से गुजर जाना चाहिए, ~ इज्जत से जी न पाये तो मर जाना चाहिए
गुरुर किस बात का साहब, आज मिट्टी के उपर, तो कल मिट्टी के निचे…
फिकर, ख्याल, इज्जत,देने वाले नसीब से मिलते हैं,उसकी कदर कीजिए।Fikar, khyaal, ijjat,Dene wale naseeb se milte hain,Uski kadar kijiye.
अभी ज़रा वक़्त है उसको मुझे आज़माने दो ~ वो ख़ुद बुलायेगा मुझे बस मेरा वक़्त तो आने दो
हम 👍तो एक समंदर🌊 हैं , हमे खामोश 🤫रहने दोजरा 😌जो लहर गये,😯 तो शहर 🌃डुबो देंगे🔥🔥🔥
पहले खुद पर ध्यान दोफिर दूसरों को ज्ञान दो.
बड़ी ही खूबसूरत शाम हुआ करती थी वो तेरे साथ की ….. ~ अब तक खुशबू नही गई, मेरी कलाई से तेरे हाथ की…
यूँ तो सिखाने को ज़िन्दगी बहुत कुछ सिखाती है…!! मगर…. ~ झूठी हंसी हँसने का हुनर तो बस ‘मोहब्बत’ ही सिखाती है…!
जब लिख ही दिया है तूने, मेरा नाम रेत पर, ~ मिटने का फिर मेरे तू…तमाशा भी देख ले…
कभी भी शादियों के भोजन की बुराई मत करना, कोई पिता वर्षो कमाता है एक दिन की दावत के लिए।
हार कर भी उस क्षण तू जीत जाएगा इतिहास तेरी मेहनत की गाथा जब गाएगा ।
एक तुम ही हो जिसे देख कर, दिल को सुकून मिलता है। Ek Tum Hi Ho Jise Dekh Kr Dil Ko Sukoon Milta Hai.
सुन छोरी इतनी आसानी से में तुझे नहीं मिलने वाला,मेरी माँ कहती है बेटा लाखों में एक है तू.
कुछ लोग चप्पल के जैसे होते है,साथ तो देते है पर पीछे से कीचड़ उड़ाते रहते है.
कभी फुर्सत मिले जब भी तो रंजिशे भुला देना,कौन जाने साँसों की मोहलतें कहाँ तक हैं।
ज़ुबान😏 कड़वी ही👍 सही मगर साफ़ 😜रखता हुं.कौन, 😯कहाँ, कब🤨 बदल गया सबका👍 हिसाब रखता हूँ.💯💯💯
बिंदास मुस्कुराओ क्या ग़म है,……ज़िन्दगी में टेंशन किसको कम है अच्छा या बुरा तो केवल भ्रम है,…….जिंदगी का नाम ही कभी ख़ुशी कभी गम है।
रूह के नजदीक आँख से ओझल ~ दिल के रिश्ते भी अजीब होते हैं
भाई 🤟बोलने का हक़✊ मैंनेसिर्फ 😌दोस्तों को दिया👍 हैवरना 😯दुश्मन तो✊ आज भी 😯हमे 😣बाप के 😎नाम से पहचानते हैं 🔥🔥🔥
एक वो था बदल गया, एक में था बिखर गया, एक वक़्त था गुज़र गया।
बात वफ़ा की होती तो कभी ना हारते,बात नसीब की थी कुछ कर ना सके।
कुछ चेहरे भी याद नही फिरभी बोलते रहते है । लब्जोंकी पहचानसे ही रोजाना मिलते रहते है ।
ग़ैरों से पूछती है तरीका निज़ात का,अपनों की साजिशों से परेशान ज़िंदगी।
हम 👍भी नवाब है😇 लोगों की अकड़😏 धूएँ की तरह उड़ाकर,🤩औकात 🚬सिगरेट की तरह 🤨छोटी कर देते है🔥🔥🔥
उम्र का लंबा सफरतय करने के बाद पता चलाकी माँ जो कहती थींसही कहती थीं
जो ज़ुबान से बयान नहीं होते ~ उन्हीं लफ़्ज़ों से अश्क़ बनते हैं
अहम किरदार हूँ अपनी कहानी की, मगर बाग़ी हूँ। ज़िद्द पर आऊं तो कहानी से निकल जाती हूँ।।
वही साक़ी वही जुल्फ़े वही अल्लाह की बातें, ~ करेगा कब तू ग़ज़लों में , बशर की आह की बातें…
मुस्कराहट भी एक अजीब पहेली है, जितना बताती है उससे ज्यादा छुपाती है…!!!
हमने तो खुद से इंतकाम लिया ~ तुमने क्या सोचकर मुहब्बत की ?
सारी शिकायतो का हिसाब जोड़ कर रखा था… उसने मुस्कुराकर सारा गणित बिगाड़ दिया!
सोचने से कभी नहीं मिलते तमन्नाओं के शहर , चलना भी जरूरी है मंजिल पाने के लिए ।
मिलती है हर तरफ यूँतो ज़माने की हर ख़ुशीलेकिन जो बात भाइयों में हैकिसी और में कहाँ।
खुश नसीब हैं वो बहनजिसके सर पर भाई का हाथ,होता हैं चाहे कुछ भी हालात हो,ये रिश्ता हमेशा साथ होता है।
बिगड😯 तो मैं उसी😱 दिन गया था😥जिस✊ दिन पैदा 👍होते ही नर्स ने😘 kiss करके कहा था Cute Boy. 👨👨
हर नई सुबह एक नया मौका लेकर आती है। आपका दिन शुभ हो। Good Morning
मेरी बुराई जरा संभल के किया करोतुम्हारे अपनो में कुछ मेरे भी शामिल हैं.।।
ऐसी क़िस्मत कहाँ कि जाम आता ~ बू-ए-मय भी इधर नहीं आई
🔪 दुश्मनी ऐसी करो की दुनिया 🌏 देखती जाये ,और प्यार ❤ ऐसे करो की दुनिया जलती जाये… 😘💯👫
उनसे कह दो कि मेरी सजा कुछ कम कर दें ~ हम पेशे से मुजरिम नही है ~ बस गलती से ईश्क हुआ था
मेरी एक छोटी सी बात मान लो… लंबा सफर है, हाथ थाम लो…
उड़ा दो सारी रंजिशें इन हवाओं में , ~ छोटी सी जिंदगी है , नफ़रत कब तक करोगे….. ???
दिल की लगी में वक़्त-ए -तन्हाई ऐसा भी आता है ~ कि रात चली जाती है मगर अँधेरे नहीं जाते!
आज तू 🤨 दूर है पर 😯मैं 🤟खुश हूं क्योंकि 😯फरेबी नजरें🤨 हमारे सामने ✊मिलाई 🤟नहीं जाती ❌❌
डॉक्टर को तबीयत देखने के लिएथर्मामीटर और स्टैथोस्कोप चाहिएलेकिन माँ बच्चे की आंखेंऔर सूरत देखकर ही बता देती हैकि मेरे बच्चे को क्या तकलीफ है
अगर कोई चुप है तो इसका मतलब ये नहीं की उसे बोलना नहीं आता,हो सकता है वो थप्पड़ मारने में यकीन रखता हो !
अपना उसे बनाना गर मेरे बस में होता ~ चले जाते गर उसके पास जाना मेरे बस में होता!!!
बंद कमरे में रखे गमले नमी को तरस गए ~ बाहर सड़क पे ढेर से बादल बरस गए!!!
अब तो उनकी याद भी आती नहीं ~ कितनी तन्हा हो गयीं तन्हाईयाँ
हर तरफ आप हैं तसव्वुर में ~ मेरी तन्हाइयां सुभान अल्लाह … *************************************
हम 😯बड़े ही 🤨ज़ालिम है😟तुम 🤟सुधर जाओ😯 वरना गुजर 😬जाओगे🔥🔥🔥
मेरी निगाहों में एक ख्वाब आवारा है, चांद भी देखो तो चेहरा तुम्हारा है.
मरूँगा😯 10,गिनूंगा😜 एक😱,️यकीन 😣नहीं आता ❌तोऊँगली 😜करके देख💥💥💥
मेरे सजदे की दुआएँ तुम क्या जानो, ~ सर झुका तो तुझे माँगा, हाथ उठे तो तुझे माँगा
यूँ मआनी से बहुत ख़ास है रिश्ता अपना ज़िंदगी कट गई लफ़्ज़ों को ख़बर करने में
हमारे चेहरे पर मत आना,रफ़्तार अक्सर खून में हुआ करती है.
जिसके साथ रोज बात करने की आदत हो उसके साथ बात किये बिना नींद नहीं आती। jiske sath roj baat karne ki adat ho uske sath baat kiye bina nind nhi aati.
पानी भी क्या अजीब चीज है, नजर उनकी आँखों में आता है, जिनके खेत सूखे है।
ठहरे हुए दरिया अक्सरगहरे हुआ करते हैं.
प्रसन्ता तो चंदन हैं,दूसरों के माथे लगाइयेतो उंगलियां भी महकती हैं।Prasanta toh chandan hain,Dusro ke mathe lagaiyeToh ungaliye bhi mahakti hain.
“लोगों की सोच पर मै कुछ यूँ तमाचा जड़ देता हूँ ! व नफरत करते हैं जिससे मैं उसी से इश्क कर लेता हूँ।
बस इन्सान ही है जो किसी से मिलता जुलता नहीं, … वरना ज़माना तो भरपूर मिलावट का चल रहा है…….