Kirdar Shayari In Hindi : न शक्ल बदली न ही बदला मेरा किरदार, बस लोगों के देखने का नजरिया बदल गया।। कश्ती है पुरानी मगर दरिया बदल गया, मेरी तलाश का भी तो जरिया बदल गया।
जुबान ख़राब नही विचार कड़क हैंरंगो में नहीं जनाब संस्कारों में फर्क है !
नाम 😏बदनाम होने🤟 की चिंता 😏छोड़ दी मैंनेअब 🤟जब गुनाह🤨 होगा तो 😏महशोर भी तो होगे.🔥🔥🔥
रिश्वत भी नहीं लेती कमबख्त तुझे छोड़ने की ~ तेरी यादे मुझे बहुत ईमानदार लगती है!!!
हम वो नही जो मतलब से याद करते हैं, हम वो हैं जो रिश्तों से प्यार करते हैं। हम आपको याद आये या न आएं हम हर दिन आपको दिल से याद करते हैं। Good Morning
“माँ” यानी एक घना पेड़जो खुद तो धूप और बारिश में खड़ी रहेगी,लेकिन बच्चों को हर मुसीबत से बचाए रखेगी।इसीलिए तो“माँ” ही है “भगवान का दूसरा रूप”
भाई बोलने का हक़ मैंने सिर्फ दोस्तों को दिया है !वरना दुश्मन तो आज भी हमें बाप के नाम से पहचानते हैं.
“चांद रोज छत पर आकर इतराता बहुत था ! कल रात मैंने भी उसे तेरी तस्वीर दिखा दी !
अंहंकार न पालिये जनाब, वक़्त के समंदर में कई सिकंदर डूब गए!
😢आँसू आ जाते है रोने से पहले,ख्वाब टूट जाते है सोने से पहले,लोग कहते है मोहब्बत💔 गुनाह है,काश कोई रोक लेते गुनाह होने से पहले।
होती है बड़ी ज़ालिम एक तरफ़ा मोहब्बत ~ वो याद तो आते हैं मगर अफसोस हमें याद नहीं करते…
जिस मेहनत से आज आप भाग रहे हो कल वही आपको सफलता दिलाएगी , झोंक दो खुद को इस आग में कल यही आपको हीरा बनाएगी ।
बुझी समा भी जल सकती है , तुफानों से भी कस्ती निकल सकती है , होके मायूस यूं ना अपने इरादे बदल, तेरी किस्मत कभी भी बदल सकती है ।
अब अपनी शख्सियत की भला मैं क्या मिसाल दूँ यारों,ना जाने कितने लोग मशहूर हो गये,मुझे बदनाम करते करते.
मैं कुछ ना कह सका उनसे इतने जज्बातों के बाद, हम अजनबी के अजनबी रहे इतनी मुलाकातो के बाद
भाई मुझे सताता बहुत हैं,मुसीबत में अपनापन भी जताता बहुत हैं.
खुशी” दुनिया में उपलब्ध सब दवाओं में सर्वोत्तम दवा है, इसलिये खुश रहो और खुशियां बांटों – Good Morning
हमारे 🤟जीने का तरीका😜 थोड़ा अलग है,😟हम 🤟उमीद पर नहीं❌ अपनी जिद👍 पर जीते है.😇😇😇
जो चल सको तो कोई ऐसी चाल चल जाना, ~ मुझे गुमाँ भी न हो और तुम बदल जाना
अपनी औकात में रहना सीख बेटावर्ना जो इस गाँव के छोरे को आँखों में खटकते हैवो श्मशान में भटकते है.
ना जाने कितनी ही अनकही बातें साथ ले गया… लोग झूठ कहते रहे कि… खाली हाथ गया है। *************************************
घर पर पड़ी एक कॉपी से भी आज एक बात सीखने को मिले मुझे, जिस पर सभी विषयों को संभालने की जिम्मेदारी होती है वह कॉपी अक्सर रफ बन जाती है ।
पति-पत्नी के बीच का रिश्ता सबसे करीबी दोस्त में से एक होना चाहिए. Pati patni ke bich ka rishta sabse karibi dost me se ek hona chahiye.
किरदार अपना पहले बनाने की बात क़र। फिर आइना किसी को दिखने की बात कर।।
मिजाज✊ हमारा भी😏 कुछ-कुछ है🤨समुंद्र🌊 के पानी 😯जैसा,खारे हैं😯, मगर खरे🤩 हैं💯💯💯
वो Online होकर भी मुझसे बातें नही करता, ~ इधर हम हिचकी आने पर भी Net On कर देते हैं
हम 🤨डर के नही❌सब 😇कुछ कर👍 के बैठे हैं.🔥🔥🔥
दुनिया की हर ख़ुशी तुझे दिलाऊगा मै,अपने भाई होने का हर कर्तव्य निभाऊगा मै।big brother status in hindi
बड़े लोगों से मिलने में हमेशा फ़ासला रखना,जहाँ दरिया समुंदर से मिला दरिया नहीं रहता.
दुनिया की सबसे अच्छी किताब हम स्वयं ही ही अगर हम खुद को पढ़ लेंगे तो हमें सभी समस्याओं का समाधान मिल जाएगा ।
अपनी वादा खिलाफ़ी पर मैं आज भी शर्मिंदा हूँ.. ~ कहता था मर जाऊंगा उसके बिन पर आज भी ज़िंदा हूँ…?
तू चेहरे की बढ़ती सलवटों की परवाह ना कर, हम लिखेंगे अपनी शायरी में हमेशा जवाँ तुझको..! *************************************
इबादत वो है जिसमें जरूरतों का ज़िक्र ना हो, सिर्फ उसकी रहमतों.. का शुक्र हो !!
मत❌ करो मेरी 🙄पीठ के पीछे 🤨बात जाकर 🙄कोने में।🤨 वरना पूरी जिंदिगी 🤨गुज़र जाएगी😟 रोने में😭😭
झूट बोला है तो क़ायम भी रहो उस पर ‘ज़फ़र’। आदमी को साहब-ए-किरदार होना चाहिए।।
ऐ खुदा मेरी दुआओं में इतना तो असर हो,मेरे भाई के चेहरे पे हमेशा मुस्कुराहट हो।
सुलझा रहा हूँ एक एक करके सारी उलझनें, ~ जाने क्या होगा जब इश्क से सामना होगा ..!!!
पता है ये दिल इतना खूबसूरत क्यों है क्युकी इस दिल में तुम रहते हो। Pata ha ye dil itna khubsurat kyun haikyuki is dil me tum rehte ho.
घर में जब कोई आपके साथ नही होताभाई तब भी आपके साथ खड़ा होता है।brother and sister shayari in hindi
किस लिए वो शहर की दीवार से सर फोड़ता क़ैस दीवाना सही इतना भी दीवाना न था
शहर तलब करे अगर तुम से इलाज-ए-तीरगी साहिब-ए-इख़्तियार हो आग लगा दिया करो
हकीकत थी…ख्वाब था…या तुम थे… जो भी था…हम तो उसी में गुम थे….
जिसकी गलतियों को भुला के मैंने रिश्ता निभाया है, उसी ने मुझे बार बार फालतू होने का एहसास दिलाया है।
हम 😅कभी अपनी 👍तारीफ के मोहताज 🤟हुआनही ❌करते, अगर 🤨कोई कर दे 👍अपनी तारीफतो 😯उसे हम 😣इनकार भी नही करते😨😨😨
मैं😏 नहीं बदली 😞 मैं बड़ी हो गई हू 👍शायद🤨 अब तुम्हें भी😇 हो जाना चाहिए🤟🤟
रह कर खामोश वो मेरी बात सुनता गया ~ कभी-कभी ऐसे भी मेरी हार हुई है…
हमारे राज्य में कोई सुंदरता नहीं है चरित्र के सिक्के चलते हैं, सर।
वो बुलंदी किस काम की जनाब… इंसान चढ़े और इंसानियत उतर जाये।
हमारे भी attitude की चर्चाजब हर किन्ही की जुबान पे होगीजों अब हमें देखकर मजाक उड़ाते हेकल वों भी हमारे गुलाम होंगे
लोगों से क्या पूछते हो डार्लिंगहम तो खुद को भी जहर लगते हैं.
एक अलग सी पहचान बनाने की आदत है हमें,जख्म हो जितना गहरा उतना मुस्कुराने की आदत है हमें.
बेटा 😯गेम तुमने 🎮अच्छा खेला ,👍लेकिन🤨 बंदा तुमने 😟गलत चुन लिया😣😣😣
रब से मेरी यही दुआ हैजितने भी जन्म मिलेहर जन्म में मुझे यही माँ मिले
कहने लगी है अब तो मेरी तन्हाई भी मुझसे, मुझसे ही कर लो मुहब्बत मैं तो बेवफ़ा भी नहीं
राह संघर्ष की जो चलता है, वो ही संसार को बदलता है। जिसने रास्तों से है जंग जीती वहीं सूर्य बनकर निकलता है। सुप्रभात ! आपका दिन शुभ हो। Good Morning
अब न खोलो मेरे घर के उदास दरवाज़े, हवा का शोर मेरी उलझनें बढ़ा देता है।
गरीबों का मज़ाक नहीं उड़ाना चाहिये; क्योंकि गरीब होने में वक़्त नही लगता!!
एक महबूब लापरवाह एक मोहब्बत बेपनाह दोनों काफी हैं सुकून बरबाद करने को!!!
मेरे दोस्तों की पहचान इतनी मुशिकल नहीं वो हँसना भूल जाते हैं मुझे रोता देखकर!!!
परख न सकोगे ऐसी शख़्सियत है मेरी,में उन्ही के लिए हूँ जो जाने क़दर मेरी.
बहुत 🔥जलने लगा 🤟है जमाना🌍 सारा💫क्योंकि 🤨चलने लगा😌 है नाम हमारा 😎😎
तेवर अपने संभाल कर रखो ।दिक्कत हो जाएगी अगर हम बुरामान गए. !
ख़्वाबों में जो इक शहर बना देता है मुझ को ~ जब आँख खुली हो तो वो चेहरा नहीं होता
एक यादों का ही रिश्ता है जो नहीं छुटता…!!! ~ वरना तो इक मुद्दत हुई उनको हमसे दूर हुए…..!!!
मेरी दहलीज़ पे आ रुकी है दस्तक ऐ मुहब्बत ~ मेहमान नवाज़ी का शौक़ भी है और उजड़ जाने का खौफ़ भी!!!
तुम 😯सिखाओ अपने🤟 दोस्तों को हथियार🔫 चलाना,🤟हमारे 😯दोस्त तो🤨 पहले से ही😣 बारूद है ✊✊✊
चाहा था मुक्कमल हो मेरे गम की कहानी, मैं लिख ना सका कुछ भी, तेरे नाम से आगे।
परख 😣न सकोगे ऐसी😯 शख़्सियत है 👍मेरी,में😯 उन्ही के लिए 👍हूँ जो जाने 😏क़दर मेरी.✊✊✊
“माँ” तुझ से बढ़कर कुछ भी नहींना मैं खुद और ना मेरा खुदासबसे पहले तू है “माँ”
आसमान पर ठिकाने किसी के नहीं होते,जो ज़मीन पर नहीं होते वो कहीं पे नहीं होते.
इतनी ठोकरें देने के लिए शुक्रिया ऐ ज़िन्दगी,चलने का न सही सँभलने का हुनर तो आ गया।
अजब चराग हूँ दिन रात जल रहा हूँ मैं थक गया हूँ इन बेगानी हवाओं से कहो बुझाये मुझे!
आज मैंने फिर जज्बात भेजे, तुमने फिर अलफ़ाज़ ही समझे….