Kirdar Shayari In Hindi : न शक्ल बदली न ही बदला मेरा किरदार, बस लोगों के देखने का नजरिया बदल गया।। कश्ती है पुरानी मगर दरिया बदल गया, मेरी तलाश का भी तो जरिया बदल गया।
माँ की ममता,माँ का प्यार,माँ का गुस्सा औरमाँ के हाथ का खानासिर्फ किस्मत वालों को हीनसीब होता है।
ताक़त ✊ अपने लफ़्ज़ों 😯में डालो 🤟आवाज़ में नहीं,❌क्यूंकि 😱फ़सल बारिश🌧️ से होती है बाढ़ से🌊 नहीं.😣😣
जिद कर लिया है हमने ” सफलता ” का अब पूरा जरूर करेंगे चाहे मेहनत के साथ जान ही क्यों ना देना पड़ जाए ।
सबके कर्ज़े चुका दूँ मरने से पहले ऐसी मेरी नीयत है ~ मौत से पहले तू भी बता दे ज़िंदगी तेरी क्या कीमत है!!!
हमे मिटा सके वो जमाने में दम नहींजमाना हमसे है हम जमाने से नही.
किनारों से मुझे ऐ नाख़ुदा दूर ही रखना.. ~ वहाँ ले कर चलो, तूफ़ान जहां से उठने वाला हैं।
हम तो😯 वो विलेन है🙏 जो शराफत✊ की उम्मीद, तो खुद🤨 से भी नही❌ करते😅😅😅
जे 🤨काही करायचय 🤟ते आत्ताच 👍करा,कारण😯 वेळ गेली 🕣की पुन्हा येत नाही❌❌
ज़िंदगी में मौका देने वालों को धोखा औरधोखा देने वालों को मौका कभी मत देना.
रात सारी तड़पते रहेंगे हम अब , ~ आज फिर ख़त तेरे पढ़ लिए शाम को..!!
मैं क्या करूँ कि ज़ब्त-ए-तमन्ना के बावजूद बे-इख़्तियार लब पे तिरा नाम आ गया
नासमझ तो ये दिल है जो उस वक़्त तेरे साथ जब तू मायूस थी और आज भी जब तू मेरा दिल दुखाकर खुश है।
कागजो पर तो अदालते चलती हैहम तो रॉयल छोरे हैफैसला On The Spot करते है.
आपका ‘मुस्कुराना’ हर रोज हो, कभी चेहरा ‘कमल’ तो कभी ‘Rose’ हो, ’24’ घण्टे खुशी ‘365’ दिन मौज हो, बस ऐसा ही दिन आपका रोज हो।
राह में बैठा हूँ मैं तुम संग-ए-रह* समझो मुझे आदमी बन जाऊँगा कुछ ठोकरें खाने के बाद
इतनी बदसलूकी ना कर ऐ ज़िंदगी,हम कौन सा यहाँ बार-बार आने वाले हैं।
हजारो फूल चाहिएएक माला बनाने के लिएहजारों दिए चाहिएएक आरती सजाने के लिएलेकिन बच्चों की जिंदगी कोसंवारने के लिए एक “माँ” ही काफी है।
कहानी अच्छी हो या बुरी किरदार दिल से निभाओगे तो मशहूर हो जाओगे Kahani achhi ho ya buri kirdar dil se nibhaoge to mashoor ho jaoge
बर्बाद कर देती है मोहब्बत हर मोहब्बत करने वालो को ~ क्योंकि इश्क हार नहीं मानता दिल बात नहीं मानता
कुछ सच तो हम पहले से जानते थे, बस देखना चाहते थे कि लोग झूट कहाँ तक बोल सकते हैं!
सर 😣झुकाने की 😌आदत नहीं है,❌आँसू 😭बहाने की 😯आदत नहीं है❌हम 🤨खो गए 😁तो पछताओगे 😌बहुतक्युकी🙄 हमारी लौट 🤨के आने की😅 आदत नहीं है😣😣😣
हम 15% Battery Warning को भी सीरियसली नहीं लेते हैं,किसी की फालतू बातें तो बहुत दूर की बात है.
मकान बन जाते है कुछ दिनों में, ये पैसा कुछ ऐसा है, और घर टूट जाते है चंद पलों में, ये पैसा ही कुछ ऐसा है…!!! 167
गर्ल्स😯 एटीट्यूड स्टेटस🤟 का तो सिर्फ नाम 🤨लिया👍जाता है वरना 🌍ये दुनिया तो सिर्फ तीन चीज़ों से🌟ही चलती है 👣पैसा🤑 Ego😒 Attitude.😎😎🤨
आदतन तुम ने कर दिए वादे आदतन हम ने ऐतबार किया….
हर एक साँस का तू एहतराम कर वरना, ~ वो जब भी चाहे, जहाँ चाहे , आखिरी कर दे…
ये पानी ख़ामुशी से बह रहा है इसे देखें कि इस में डूब जाएँ
बड़ा गज़ब किरदार है मोहब्बत का। अधूरी हो सकती है मगर खत्म नही।।
जाते हुए उसने सिर्फ इतना कहा था मुझसे ~ अपनी ज़िंदगी जी लेना वैसे प्यार अच्छा करते हो…
न जाने कौन सा आँसू किसी से क्या कह दे.. ~ हम इस ख़्याल से नज़रें झुकाए बैठे हैं..
अपनों को आजमा कर तो देखो,अगर दुश्मनों से मोहब्बत ना हो जाए तो कहना !
आपने जब -जब पत्थर फेंके हमने चुन चुन कर सोचा, ~ इनसे पुल तामीर करें या बीच में खींचें एक दीवार…
ना होकर भी तुम मौजूद हो मुझमें, क्या खूब तुम्हारा वजूद है मुझमें.
सोच समझ कर लब हिलाने पड़ते हैं, ~ तीर कमाँ से छूट गए तो छूट गए…
मैं शायर तो नही था पर इश्क में जो दर्द मिला उसे लिख के मशहूर हो गया Mai shayar to nahi tha par ishq me jo dard Mila use likh ke mashoor ho gaya
खूबसूरत सी नसीहत उन निगाहों से मिली के मोहब्बत को हँसी खेल मत समझ लेना!!!
तुम्हें जन्म देते वक्तजो खुद कट गई,उसे तुम बड़े होकर पूछते हो की …“माँ तूने मेरे लिए किया ही क्या है”
जिस तरह मैंने दुआओ में तुझे माँगा है, ,,, ऐसे खुदा से ना,, किसी ने न तुझे माँगा होगा
मुश्किल वक्त का सबसे बड़ा सहारा है- ‘उम्मीद’ जो एक प्यारी सी ‘मुस्कान’ देकर….कानों में धीरे से कहती है- ‘सब अच्छा होगा’ आपका दिन शुभ हो। Good Morning
कहानी ज़िन्दगी की यही है… कि इसमें मनचाहा किरदार नहीं मिलता!
किश्तों में खुदकुशी कर रही है ज़िन्दगी ~ एक इंतज़ार तेरा मुझे पूरा मरने नहीं देता!
वक़्त के साथ भाई के रिश्ते बदल जाते हैं,अगर प्यार से सम्भालो तो संभल जाते हैं.
सुनो !✊ मैं आज भी शतरंज 😜का खेल 🤟अकेले ही खेलता 🤟हूं, क्योंकि 😣दोस्तों के खिलाफ🤨 चाल 😯चलना मुझे पसंद नही💥💥
जिसको गलत तस्वीर दिखाई उसको ही बस खुश रख पाया….. जिसके सामने आईना रक्खा हर शख्स वो मुझसे रूठ गया………
अगर आप हार नहीं मानते तो आपके पास एक और मौका है सफलता प्राप्त क्योंकि हार मान लेना सबसे बड़ी असफलता है ।
ज़िंदगी में सबसे ज्यादा दुख बिता हुआ सुख देता है।
क्या अदाकारी है कि रूबरू सिसकते हैं हाल सुनकर के मेरा मुँह छिपा के हँसते हैं!!!
अरमां तमाम उम्र के सीने में दफन है… हम चलते फिरते लोग मजारों से कम नहीं
वो लोग भी चलते है आजकल तेवर बदलकर, जिन्हें हमने ही सिखाया था चलना संभल कर.
ये वादा है हमारा कभी ना छोड़ेंगे साथ तुम्हारा। Ye wada humara kabhi na chodenge sath tumhara.
वो भी जिन्दा है,मैं भी जिन्दा हूँ क़त्ल सिर्फ इश्क़ का हुआ है!!!
ऊंचाई पर जाना कठिन नहीं है पर ऊँचाई पर टिके रहना बहुत कठिन और बड़ी बात है ।
एक लाख पेड़ों का अन्वेषण करें, सर संबंध होने पर पात्र खुल जाते हैं।
एक बार उसने कहा था मेरे सिवा किसी से प्यार ना करना !!!! बस फिर क्या था,तब से मोह्हबत की नज़र से हमने खुद को भी नहीं देखा
खुद को कमजोर समझना..सबसे बड़ी कमजोरी है..!
इतना✊ ऐटिटूड मत ❌दिखापगली😯 मेरे फ़ोन 📞की✊ बैटरी भी🤟 तुझसे ज़्यादा 🤟हॉट है🔥🔥🔥
जाने वालो को रास्ता दोवास्ता दोगे तो सर पर चढ़ जाएगा..!
किसी ख्बाब की इतनी औकात ही नहीं,की हम उसको देखे और वो पूरा ही ना हो.!
किसी को इतना भी ना चाहो कि, भुलाना मुश्किल हो जाए;* ~ क्योंकि जिंदगी, इन्सान, और मोहब्बत तीनो बेवफा है!
**
टूटे हुए काँच की तरह चकनाचूर हो गए, किसी को लग ना जाये इसलिए सबसे दूर हो गए।
जब वक्त साथ देता हैतो बंदा हर किसी को मात देता है.
“लोगों की सोच से जो डरते हो तुम, इसी लिए खुद की सोच में खुद गिरते हो तुम।
जानता हूँ मैं 👍कहाँ 😜तक है उड़ान😇 इनकी,😱आखिर 😅😥मेरे ही हाथ🤟 से निकले परिंदें🦅 है ये💥💥💥
फ़ुरसत में याद करना हो तो कभी ना करना ~ हम तन्हा ज़रूर है मगर फ़ज़ूल नहीं
थोड़ा वक्त लगेगा बेटाअपनी कहानी हम खुद लिखेंगे..।
भाई-भाई के रिश्तें तब ख़ास होते हैं,जब दोनों हमेशा साथ होते हैं।
आप खुश रहें, मेरा क्या है.. मैं तो आइना हूँ, मुझे तो टूटने की आदत है।
उनका इतना सा किरदार है मेरे जीने में, की उनका धड़कता है मेरे सीने में। unka itna sa kirdar hai mere jeene me ki unka dhadkata ha mere seene me.
ख़ुद को इस काबिल बनाओ किआपके नाम से ही काम हो जाए…khud ko iss kabil banao,ki aapke naam se hi kaam ho jaye…
ख़याल आँधी है उसका कि दिल काँप जाता है, ~ मेरे उदास ख़यालो किवाड़ मत खोलो
कभी – कभी मै पाता हूँ खुद को अंधेरे के एक कोने में ~ है ख्वाहिश कि मेरी सिसकियाँ सुन मुझे कोई ढूढ़ने आए