Khush Raho Shayari In Hindi : ” जिंदगी में सभी का प्यार पाने का एक आसान तरीका है.. हमेशा नासमझ बने रहो “ ” मेरी खामोशी देखकर मुझसे ये जमाना बोला कि.. तेरी संजीदगी बताती है तुझे हँसने का शोक था कभी “
जहां होती है खुशियों की बौछार, ये जिंदगी लगती है स्वर्ग भरा संसार।
समझ नहीं आती तलाश किसकी है मेरे दिल में है ये लाश किसकी है
मोहब्बत में हारे हुए से ज़्यादा मोहब्बत कोई नहीं जानता
हम वफ़ा करके भी बर्बाद हो गए वो बेवफाई करके भी आबाद हो गए
दुआओं पे हमारे ऐतबार रखनादिल में अपने ना कोई सवाल रखनादेना चाहते हो अगर खुशियां हमेंबस आप खुश रहना अपना ख्याल रखना !!
सच्ची मोहब्बत को वही समझ सकता है…,जीस ने अपनी सच्ची मोहब्बत खो दी हों….
पता न चला कि इश्क के जालमें फँसे कब थेमरते वक्त याद न आया किहँसे कब थे !!
जो इन्सान दूसरों की खुशी मेंखुश रहना जानते हैं… वही लोग दुनिया मेंसबसे ज्यादा खुश रहते हैं
अब अकेले हुए तो समझ आया कितना वक़्त बर्बाद किया एक शख्स पे
इस दुनिया में अगरकोई जहान होगा💫लेकिन आप के जैसा प्यारा मेरी बहनवहाँ भी कोई नहीं होगा😊हैप्पी बर्थडे बहन
मत सोच इतना ज़िन्दगी के बारे में, जिसने ज़िन्दगी दी है, उसने भी कुछ तो सोचा होगा !
दर्द सहते सहते,लोग हँसना नहीं,रोना भी छोड़ देते हैं..Dard sahte sahte,Log hasna nahi,Rona bhi chod dete hain…
ख्वाब एक ये की तुम सिर्फ हमारी होंहकीकत ये की ख्वाब ही तो हैं.!
*छोटी सी दुआ*....🌸🌸 *जिन लम्हो में आप हसंते हो,* *वो कभी खत्म न हों।* 🕊💙🕊💙🕊💙🕊💙🕊💙🕊
देखो तो ख्वाब है ज़िन्दगी पढ़ो तो किताब है ज़िन्दगी सुनो तो ज्ञान है ज़िन्दगी पर हमें लगता है कि हँसते रहो तो आसान है ज़िन्दगी।
भगवान करे आप Enjoyment से भरपूर और Smile से अपना आजका दिन Celebrate करो, और बहुत सारी Surprises पाओ, 🎂🎀🎁^HAPPY BIRTHDAY^🎂
आप दुसरो को तब तक खुश नही कर सकतें जब तक आप खुद खुश नही हो !क्योंकि आप दुसरो को वही चीज़ दें सकतें हो जो आपके पास हो !!
धैर्य ही एक ऐसा कड़वा पौधा है जिस पर फल हमेशा मीठे आते हैं…
” आप ईश्वर में तब तक विश्वास नहीं कर पाएंगे जब तक आप अपने आप में विश्वास नहीं करते “
जो बांध कर कलाई पर धागा,मौत को रोक देती है,वो बहन बड़े नसीबो से मिलती है।
” हमेशा उन्ही के करीब मत रहिए जो आपको खुश रखते है.. बल्कि कभी उनके भी करीब जाइए.. जो आपके बिना खुश नही रहते है “
उस लम्हे को बुरा मत कहोजो आपको ठोकर पहुंचाता हैबल्कि उस लम्हे की कदर करोक्योंकि वो;आपको जीने का अंदाज सिखाता है।
मुहब्बत बुरी है बुरी हैं मुहब्बत,कहे जा रहे हैं, किये जा रहे हैं…
अपने तो हजारों हैकमी तो अपनेपन की है ।
मुस्कुराने के बहाने जल्दी खोजो, वरना जिन्दगी रुलाने के मौके तलाश लेगी।
खुशी हमेशा बांटने सेकई गुना बढ़ जाती है!
मै उस से प्यार करता था और वो मुझेबस अच्छा दोस्त मानती थी।
मैं खुश हूं मेरे हमदम कि तू मेरे साथ है मेरा दिल खुश है कि हाथो में तेरा हाथ है।
मोहब्बत होने में कुछ लम्हे लगते हैपूरी उम्र लग जाती है उसे भुलाने में
करे खुदा ऐसे बहन मेरीतेरी चाहत पूरी हो जाए,तेरे लिए जो में करू दुआवो दुआ तभी पूरी हो जाए.
फूल के साथ कटे भी नसीब होते हैं,खुशी के साथ गम भी नसीब होते हैं,मजबूरी ही ले डूबती है हर आशिक को,वरना खुशी से बेवफा कौन होता है.?
“जो जमीन पर गिरने से डरते हैं, वो कभी भी आसमान में उड़ान नहीं भर सकते।”
हर लम्हा तुम्हारा हसीन होहर पल में खुशी नसीब हो।कितना भी करे कोई जतनतुम्हे मिले वो सबजो तुम्हारे नसीब में हो।
ज़िंदगी में हर मौके का फायदा उठाओ,मगर किसी के भरोसे का नहीं…Zindagi me har mauke ka fayda uthao,Magar kisi ke bharose ka nhi…
थोड़ी सी तो जिंदगी थी,कयां तेरा बिछड़ना जरूरी था ।
जिंदगी में हमेशा सिर्फ यह ना सोचोकि मैं कितना खुश हूं?हमेशा यह सोचो कि 🤔दुनिया में मुझसे कितने लोगखुश है? 😌
इंसान की आधी खूबसूरती उसकी जुबान में होती है।
नए पत्ते आते है वृक्ष ख़ुशीसे झूम जाते हैंऐसे मौसम में ही तो नयाआगाज होता हैं !!
जो इन्सान दूसरों की खुशी मेंखुश रहना जानते हैं… 😆वही लोग दुनिया मेंसबसे ज्यादा खुश रहते हैं।😂
नहीं होते हो, तब भी होते हो तुम,हर वक़्त जाने क्यों, मेहसूस होते हो तुम..!!!
वर्षों के इस सफर में मेरीसबसे अच्छी साथी हो तुम,मुझे खुद पर जो है भरोसाउसकी वजह भी तुम हो दीदी
ग़लतफ़हमी नहीं सच था ये उसे अब मुझसे बेहतर कोई मिल गया
सुबह की पहली किरण जैसी हो तुम,रोज सुबह आकर भाई-भाई कहकर उठाती हो तुम,मेरी प्यारी बहना मेरे जीवन में खुशी नहीं,खुशियों की सौगात हो तुम।
“आप अपना भविष्य तो नही बदल सकते, लेकिन अपनी आदतें तो बदल सकते है, और बदली हुई आदते आपका भविष्य बदल देगी।”
अच्छे अच्छे मुकर जाते हैं यहाँ तुमने हमें छोड़ कर कुछ नया नहीं किया
छुपा दी खुशियां मेरे हिस्से की अब किसी और को खुश कर रहे हैं वो
काफी खुशी मिले आपकोखुश देख कर, आपकी खुशी कीहमारी दुआ असर कर गई । 🙏🏻
सजते रहे ख़ुशियों की महफ़िलहर खुशियाँ सुहानी रहेआप जिन्दगी में इतना ख़ुश रहे किहर ख़ुशी आपकी दिवानी रहे !!
ज़िन्दगी में कुछ फैसले बहुत सख्त होते हैंऔर यही फैसले ज़िन्दगी का रुख बदल देते हैं!
ख़ुशी में न सही, गम में मुस्कुरा देता हूँ,किसी को नहीं में तुम को,याद कर लेता हूँ।
दुश्मन को अगरबिना माचिस के जलाना चाहते होतो उसके सामने जाकरएक प्यारी सी मुस्कुराहट दे दो!!
फिर हाज़िर हैं आपकी अंजुमन मेंकोई नया दर्द हो तो ज़रूर देना ।
सहना चाहिए ,मौके पर कहना भी चाहिए ,और शांति के साथ रहना भी चाहिए – गौतम बुद्ध
तुझे खोने से क्यू डर लगता है…!जब की मुझे पता है तू मेरी है ही नही..।
जो लोग अपनी खुशियों कोअपनी जेब में पड़े पैसे से तौलते हैं!!उनके पैसे खत्म…तो खुशियां भी खत्म
राजा की तरह जीने के लिए गुलाम की तरह मेहनत करनी पड़ती है।
अब खुश रहना हमने सीख लिया, दुसरो पर विश्वास करना छोड़ दिया।
दो दिल जब साथ होते है ना,तब ख़ुशी ही ख़ुशी होती है।
सुबह का उजाला सदा आपके साथ हो,हर दिन हर पल आपके लिए खास हो,दिल से दुआ निकलती है..आपके लिए.. सारी खुशियां आपके पास हों!
चेहरे पर प्यारी सी मुस्कुराहट रखनाईश्वर का दिया हुआएक अनमोल तोहफा है!!
“😎 बारे में कभी कुछ अपने बुरा मत सोचों क्योकिं भगवान ने ये काम हमारे शरिश्तेदारों और पड़ोसियों को दिया है। 😎”
ना जीने की खुशी ना मरने का गम,बस तुमसे मिलने की दुआ करते हैं हम,जीते हैं इस आस पर के एक दिन तुम आओगे,मरते इसलिए नहीं क्योंकि तुम अकेले रह जाओगे।
मेरे हाथों की लकीरों के इज़ाफ़े हैं गवाह,मैंने पत्थर की तरह खुद को तराशा है बहुत।
इन्हीं ग़म की घटाओं सेखुशी का चाँद निकलेगा,अँधेरी रात के पर्दों मेंदिन कि रौशनी भी है।
“इंतजार मत करो , जितना तुम सोचते हो जिंदगी उससे कहीं ज्यादा तेजी से निकल रही है।”
मंजिलें मिले न मिले, ये तो मुकद्दर की बात है,हम कोशिश ही न करे ये तो गलत बात है।
“😎 सिंगल होने का मजा ही कुछ और होता है किसी के जाने काडर सिंगल हैं खुश हैं। 😎”
दिल में खुशी हो तो छलक जाती है,मुस्कुराहटें बजह की मोहताज नहीं होती।
बेशक बातें कम हो गई हैं,पर फिक्र हर पल रहती हैं तेरी…Beshak baatein kam ho gayi hain,Par fikra har pal rahti hain teri…
क्या लूटेगा जमाना खुशियो को हमारी.. हम तो खुद अपनी खुशिया दुसरो पर लुटाकर जीते है ..
“मुसाफ़िर कल भी था मुसाफ़िर आज भी हूँ, कल अपनों की तलाश में था आज अपनी तलाश मैं हूँ।”
खुशी की तलाश दुःख के सबसे बड़े कारणों में से एक हैं