Khush Raho Shayari In Hindi : ” जिंदगी में सभी का प्यार पाने का एक आसान तरीका है.. हमेशा नासमझ बने रहो “ ” मेरी खामोशी देखकर मुझसे ये जमाना बोला कि.. तेरी संजीदगी बताती है तुझे हँसने का शोक था कभी “
“😎 जो लड़के कहते हैं कि मेरे पीछे बहोत लड़कियां पागल है उन्हें बता दें कि…सस्ती चीजों पर भीड़ ज्यादा होती है!! 😎”
दुनिया 🌎 कि सारी खुशियाँ मिले आपको, खुदा से रहमत और प्यार ❤️ मिले आपको… आपके होठों पर बनी रहे हमेशा मुस्कान😊,
जिस परिवार में सिर्फ प्यार के ही मायने होते हैंउनके घरों में खुशियों के खजाने छुपे होते हैं!!
अपने माँ बाप का दिल जीत लो सब कुछ जीत जाओगे,वरना इस जहां में सब कुछ जीत कर भी हार जाओगे।
प्यार में दीदार कीएक झलक भी काफी होती है 👸दिन भर की खुशी हासिल करने के लिएएक नजर ही काफी होती है।🤗
हर किसी को दरकार है शोहरत और दौलत की, कमाया किस तरह जाए बहुतों को मालूम नहीं।
खयाल रखा करो अपना,क्योंकि मेरे पास,*तुम्हारे जैसा कोई और नहीं है
हर राज़ लिखा नहीं जाता, कागज़ भी गद्दार होता है।
“अपने इरादों को मज़बूत रखो, लोग जो कहेंगे उन्हें कहने दो | एक दिन वही लोग तुम्हारा गुणगान करेंगे” -स्वामी विवेकानन्द
“😎 single कोई नहीं होता,, बस लोग चुपके से प्यार करते है। 😎”
जबसे तुझे खोया है,कुछ पाने का मन नहीं है।
ये चीज़ बहुत बुरी है ज़िन्दगी बेकार मत करना सब नशे कर लेना पर कभी प्यार मत करना
इस से आपको खुशी नहीं मिलेगी कि आप कौन हो या आपके पास क्या है बल्कि खुशी निर्भर करती है आपकी मानसिकता पर।
मिल के आ रहे हैं वो अपने नए आशिक़ से हम पुराना दिल लेकर चौखट पे खड़े हैं
गिरने पर भी हर बार उठ जाना व दोबारा कोशिश करना ही असली जीत है.
यदि आपने वास्तव में खुद से प्यार करना सिख लिया तोफिर यह संभव ही नहीं है की आपको ये दुनिया प्यारी ना लगे।
ये भी शायद इश्क की एक अदा है दोस्तों !जिसे कोई मिल गया वो और तन्हा हो गया !!
झूठी शान के परिंदे ही ज्यादा फड़फड़ते है ,बाज की उड़ान में कभी आवाज नहीं होती।
जिसके साथ श्रेष्ठ विचार रहते हैं, वह कभी भी अकेला नहीं रह सकता- स्वामी विवेकानंद
राजा की तरह जीने के लिए गुलाम की तरह मेहनत करनी पड़ती है।
अब तो ख़ुशी का ग़म है नग़म की ख़ुशी मुझेबे-हिस बना चुकी है बहुत ज़िंदगी !!
आजकल के इंसान दिलों से नही जरूरतों से रिश्ता बनाते हैं।
शक करना ग़लत था मगर शक बिल्कुल सही था।
मुझे ऐसे ही रहने दे तू इतने सवाल ना पूछा कर मैं ठीक नहीं हूँ बेशक तू मेरा हाल ना पूछा कर
जरा पढ़कर देखो मेरी कहानीहर पन्ना दर्द से भरा पड़ा है।
दूसरों की life पर focus करने से कुछ नहीं होगा, अपना focus हमेशा खुद पर रखो.
जिंदगी आप सभी के लिए हमेशा दर्द लेकर आएगी आपकी जिम्मेदारी है उससे खुशी पैदा करना।
मेरे दिल को सच्ची खुशी तब मिलती हैजब मेरा पूरा परिवार खुश होता है
पूरी दुनिया जीत कर भी अगर माँ बाप का दिल ना जीता तो वो जीत हार के समान है।
मै ख़त्म रो रही हूं तुझको आबाद करके,तू भी रोएगा एक दिन मुझको बर्बाद करके…!!!
सबसे पहले उस इंसान को खुश करो जिसे आप हर रोज़ आईने में देखते हो।
तुझे मिल कर किसी दिन बताएँगे तेरे जाने पर कितना रोए थे हम
उनकी मोहब्बत भी ना उन्ही की तरह मतलबी थी
तुम आये तो ज़िन्दगी मैं खुशी मिल गयीराहे बहुत मुश्किल थी मगर चलने कीवजह मिल गई ,
कभी कभी आपकी खुशी आपकी मुस्कान का कारण बनती है और कभी आपकी मुस्कान आपकी खुशी का कारण बनती है.. -थिक नहत हनह
जिस तरह मैंने तुझें चाहा,कोई और चाहे तो भूल जाना मुझें…Jis tarah maine tujhe chaha,Koi aur chahe toh bhool jana mujhe…
ऊपरवाले ने दौलत भले हीकम दी हो,लेकिन दोस्त सारेदिलदार दिए हैं…जैसे की आप
मांगना नहीं कमाना सीखो, फिर चाहे इज्जत हो या दौलत।
सुन्दरता की कमी को अच्छा स्वभाव पूरा कर सकता हैलेकिन स्वभाव की कमी को सुंदरता से पूरा नहीं किया जा सकता
“😎 1दिन का प्यार 2 दिन के वादे। 3 दिन की याद 4 दिन की बाते बाकी दिन वहीं रोना धोना इससे अच्छा है, single होना। 😎”
हम पुराने ख़यालात वाले लोग हैं हमसे नहीं होगी ये 2 दिन की मोहब्बत
जिंदगी में ऐसी भी कई रातें आती हैं, न नीद आती है न ख्वाब आते हैं !
आंसुओं की हमें ऐसी आदत हुई के खुशियों से अब मन भरा ही नहीं ग़म हमें सिर्फ इस बात का है सनम तुमने वो भी कहा जो हुआ ही नहीं
हमेशा उन्ही के करीब मत रहिए जो आपको खुश रखते है, बल्कि कभी उनके भी करीब जाइए, जो आपके बिना खुश नही रहते है ।
हमेशा खुश रहना मतलब खुद ही सबसे पहले खुद का ख्याल रखना… Hamesha khush rahana matlab khud hi Sabse pahle khud ka khayal rakhana...
सपने दिखाती हैं तो चकनाचुर क्यों करती हैं,ये जिंदगी हमें अपनो से दूर क्यों करती है…
उदास दिलो को हमदर्द मिलते हैहमसफर नही.!
छोटी सी ज़िंदगी में रखा क्या हैअगर इश्क़ भी बुरा है तो अच्छा क्या है।
अगर लोग क्या सोचेंगे!!यही तुम सोचते रहे….तो फिर लोग क्या सोचेंगे…कुछ उन्हें भी तो सोचने दो
क़िस्मत का खेल देखो क्या से क्या हो गया जो कल तक मेरी दुनियां था वो आज जुदा हो गया
कभी ख़ुशी से खुशी की तरफ़ नही देखा,तुम्हारे बाद किसीकी तरफ़ नही देखा,ये सोच कर कि तेरा इंतज़ार लाज़िम है,तमाम उम्र घड़ी की तरफ़ नहीं देखा।
जिंदगी में खुश रहना है…तो ख्वाहिशें कम करो!!अगर खुशी हासिल करनी है…तो अपनी बाजुओं पर भरोसा करो
ये ज़िन्दगी जब मेरी खुदकी है तो इस पे हक़ किसी और का क्यों है, और जिसे हक़ है मुझपे, उसे फैसले करने का हक़ क्यूँ नहीं है ?
जीवन का एक सच! मैं हमेशा खुश रहता हॅू क्यों? क्योंकि मैं किसी से कोई उम्मीद नहीं रखता उम्मीदें हमेशा दर्द देती है!
मोहब्बत में उस शख़्स से हारे हैजो कहता था कि हम सिर्फ तुम्हारे है.!
सबब तलाश करो अपने हार जाने का,किसी की जीत पर रोने से कुछ नहीं होगा।
कुछ तो बात होगी तुझ मेंकि तेरे बिना मेरा घर में मन नहीं लगतामेरी बहन घर वापस आ जाकि मम्मी का भी दिल नहीं लगाता
“एक समर्थ व्यक्ति के पिछे कई समर्थ साथी भी होते है। अकेला कोई कुछ नहीं होता।”
उदासियों की वजहें तो बहुत हैं ज़िंदगी में,बेवजह खुश रहने का मजा ही कुछ और है।
आज दिन बहुत खास हैं,बहन के लिए कुछ नहीं मेरे पास है,तेरे सुकून के खातिर ओ बहनामेने सीख लिया है परदेस में रहना
उसे कभी हराने की मत सोचना जिसने तुम्हे जितना सिखाया है।
बेवफा से पूछ रहा हूँ वफ़ा का मतलब पागलपन की हद तो देखो, इतनी ठोकर खा रहा हूँ ज़िन्दगी के क़र्ज़ चुका रहा हूँ ऐ खुदा मेरी तरफ अब तो देखो
जिंदगी को खुश रहकर जियो, क्योंकि रोज शाम सिर्फ सूरज ही नहीं ढलता… आपकी अनमोल जिंदगी भी ढलती है!
बीते हुए कल को याद करने से क्या फायदा, जब आने वाला कल एक और मौका देने आया है।
दूर हूँ तुझसे तेरी ख़ुशी के लिएये मत समझना कि दिलदुखता नहीं मेरा !!
“खुशी साहस का एक रूप है।” होलबुक जैक्सन
ज़हर से मौत हो ज़रूरी तो नहीं, यहाँ अपमान के घूँट से साँसे रुक जाती हैं…
यह जो सर पर घमंड का ताज रखते हैं, सुन लो दुनिया वालों हम इनके भी बाप लगते है…
खफा रहने का शौक भी पूरा कर लो तुमलगता है तुम्हे हम “जिंदा” अच्छे नहीं लगते…??
चुप रहना भी एक तहज़ीब है संस्कारो की, लेकिन लोग हमें बेजुबान समझ लेते हैं।
ये मायने नहीं रखता कि आप कितने खुश हो बल्कि मायने ये रखता है कि आपकी वजह से लोग कितने खुश हैं
दुनिया के किसी भी “Beauty Parlour” मेंइतनी ताकत नहीं कि आपके चेहरे कोसुंदर बना सके सिर्फ आपकी “smile” से हीआपकी सच्ची “beauty” निखर के आती है