1585+ Khush Raho Shayari In Hindi | खुश रहो स्टेटस

Khush Raho Shayari In Hindi , खुश रहो स्टेटस
Author: Quotes And Status Post Published at: September 20, 2023 Post Updated at: November 25, 2024

Khush Raho Shayari In Hindi : ” जिंदगी में सभी का प्यार पाने का एक आसान तरीका है.. हमेशा नासमझ बने रहो “ ” मेरी खामोशी देखकर मुझसे ये जमाना बोला कि.. तेरी संजीदगी बताती है तुझे हँसने का शोक था कभी “

“उदास होने के लिए जिंदगी पड़ी है, सामने देखो मंजिल खड़ी है।”

_❝ यूँ चेहरे पर उदासी ना ओढ़िये_ _वक्त तकलीफ़ का जरुर है_ _लेकिन कटेगा मुस्कुराने से ही ❞ 🦋♥️🦋♥️🦋♥️🦋♥️🦋♥️🦋

काबिल बनना है तो गिरना तो पड़ेगा मेरे दोस्त, क्योंकिमिठाई खाने का असली मज़ा मिर्ची खाने के बाद ही पता चलता है।

एक बेहतरीन इंसान अपनी जुबान की मिठास से बेहतर माना जाता है, वरना अच्छी बातें तो दिबारों पर भी लिखी होती हैं।

दुःख भोगने वाला तो आगे सुखी हो सकता है, लेकिन दुःख देने वाला कभी सुखी नहीं हो सकता !!

जिंदगी के बड़े-बड़े सबकअक्सर छोटी सोच के लोगही सिखा जाते हैं।

ज़िंदगी से यही गिला है मुझेतू बहुत देर से मिला है मुझे।

जिंदगी के उस मोड़ पर खड़े हैं, जहाँ यह समझ नहीं आ रहा है, हम जिंदगी के मजे ले रहे हैं, या जिंदगी हमारे मजे ले रही है !

कामयाबी सुबह केजैसी होती है,मांगने पर नहीजागने पर मिलती है।

जा रहे हो मुझे छोड़ के कोई गम नही |बस आप सदा खुस रहो, नहीं तो हम नहीं हैं |

मोहब्बत वो चीज़ है मेरे दोस्त,जो हस्ते हुए को भी रुला देती है।

जो ख़ुशी सब को देता है,आखिर में वही रोता है,जो मिल ना सके उम्र भर,क्यों प्यार उसीसे होता है।

हम ही पत्थर के हो गये ये सोचके, कि ज़िंदगी तो फूल बनेगी नहीं !

खुश रहने का मतलब यह नहीं की सब कुछ ठीक ठाक हैइसका मतलब यह है कि आपने अपने दुखों से ऊपर उठकर जीना सीख लिया है

गलत चाबी से अगर एक ताला नहीं खुल सकता….तो जिंदगी जीने के गलत तरीकों सेकिस्मत के ताले कैसे खुल सकते हैं

खुश रहो उनके साथजो आपको हमसे ज्यादा खुशियाँ दे।

माँग कर तुझ से ख़ुशी लूँ मुझे मंज़ूर नहींकिस का माँगी हुई दौलत से भला होता है !!

“जितना मैंने सोचा था, ज़िन्दगी उससे कहीं छोटी हैं।”

मेरे बचपन की साथीहर ग़म में जिसने साथ दिया।तुम ख़ुश रहो हमेशाहर सौगात को मैंनेतुम्हारे नाम है किया।

सफलता की खुशी इसमें नहीं किजो चाहा वह मिल गया…सच्ची खुशी तो वह हैजो मिला उसे ही चाहा…

सवाल दूसरों पे क्या उठाऊ,की जिंदगी जवाब ढूंढ रही है….!जब खुद की जिंदगी।

तू अब किसी और की बाहों में है कैसे खुद से ये सच कहूंगा दिल में धड़कन तेरी है मैं धड़कन के बिना कैसे रहूँगा

जिनका मिलना💑 नहीं होता किस्मत में,❤❤ उनकी यादें कसम से कमाल👌👌 की होती हैं......❤💓

बचपन की वो बातें,खट्टी मीठी सी शरारतें,बहुत याद आती है बहना,अगले जन्म भी तू ही बनना मेरी बहना।

नफरत हो जाएगी तुझे खुद से,अगर मैं तेरे ही अंदाज में तुझसेबात करूं ।

जिंदगी में चाहे मुश्किलें तमाम है, तो मुस्कुरा के जीने में क्या नुकसान है।

“😎 एक आशिक़ ने मुझसे कहा सब्र का फल मीठा होता है। मैंने भी कह डाला Single रहो हर पल मीठा होता है.. सिंगल हैं खुश हैं। 😎”

उदासियों की वजह तो बहुत है इस दुनिया में !पर बेवजह मुस्कुराने की बात ही कुछ और है !!

“कहने वाले का क्या जाता है, कमाल तो सहने वाले करते है।”

कसम खाते थे जीने मरने की साथ चलने को भी वो राज़ी ना हुए

जिनका मिलना नहीं होता किस्मत में,उनकी यादें कसम से कमाल की होती हैं..

गलती भूल जाओ मगर सबक हमेशा याद रखो।

ना कोई आया है और ना कोई आएगा,हम तुमसे कितना प्यार करते है ये गूगल भी नहीं बता पाएगा.!

हमारे चेहरे की मुस्कुराहट देखकर 😊कुछ चेहरों की मुस्कुराहट 🙄गायब हो जाती है!!😏☹️

जरूरी नहीं की कोई बात ही चुभेबात ना होना भी चुभता है बहुत

दोस्तों जिस दिन आप खुसी का सच्चा मतलब समझ जाओगे,उस दिन इश सांसारिक दुखो के बंधन से खुद को आजाद कर लोगे |

तुम्हारे साथ हर एक लम्हा खुशनुमा बन गयासाथ तुम्हारा जब से मिला,मेरी हर उम्मीद को एक नया मंजिल मिल गया

आपकी पसंद हमरी चाहत बन जाये,आपकी मुस्कान दिल की राहत बन जाये,खुदा खुशियों से इतना खुश कर दे आपको,कि आपको खुश देखना हमारी आदत बन जाए।

जरूरत से ज़्यादा भगवान को याद मत किया करो, क्योंकि अगर किसी दिन भगवान ने याद कर लिया तो लेने के देने पड़ जाएंगे….

डूबना ही था आखिर मुझे मैं अपनी कश्ती जो किनारे पे छोड़ आया

कुछ लोग जरूरत से ज्यादाइसलिए मुस्कुराते हैं!!क्योंकि उन्हें अपने अंदर के गमछुपाने होते हैं!!

Life खेलती भी उसके साथ है जो खिलाड़ी बेहतरीन होता है।

पूछा जो हमने किसी और की होने लगी हो क्या,वो मुस्कराकर बोली पहले तुम्हारी थी क्या ….

मुझे छूकर एक फकीर ने कहाअजीब लाश है सांस भी लेती है।

तुम्हारी जीत किस्मत तय नहीं करती बल्कि तुम्हारी काबिलियत तुम्हारी जीत तय करती है.

मेरा खालीपन बताता है मुझे,कितनी जगह दे रखी थी उसे..।

रिश्तों की माला जब टूटती है तो दोबारा जोड़ने पर छोटी हो जाती है, क्योंकि दोबारा जोड़ने पर जज्बातों के कुछ मोती बिखर ही जाते हैं।

” जिंदगी में सभी का प्यार पाने का एक आसान तरीका है.. हमेशा नासमझ बने रहो “

हम तो वक्त और हालात के साथ अपने शौक बदलतें है,दोस्त नही।

हमें तो इंतज़ार करने से मतलब है,बाकी तुम्हारी मर्जी मिलो या ना मिलो..!

उदास कर देती है हर रोज ये ढलती हुई शाम !ऐसा लगता है जैसे भूल रहा है कोई धीरे धीरे !!

न जाने कौन सी शोहरत पर आदमी को नाज है, जबकि आखरी सफर के लिए भी, आदमी औरों का मोहताज है !

सारी खुशी या दुखी पूरी तरह से एक पर निर्भर करता है , जिस चीज से हम प्रेम पूर्वक जुड़े हैं, वह इस प्रकार की है ।

समय बदलता है,हालात बदलते हैं,लेकिन जब आप खुश होते हैं,तो सारा समां खुशनुमा हो जाता है।

हमारा वो लम्हा बहुत खूबसूरत होता है जब आप हमारे करीब होते हैं।

जिन्दगी क्या है एक सबर ही तो हैहर शक्स किसी ना किसी के इंतेजार में है ।

आखरी फ़रमान सुनाती नहीं रूह मेरी जलाती नहीं सुकून की तलाश में भटक रहा हूँ मौत भी है के आती नहीं

आज हम पर है, कल तुम पर आएगा वक़्त ही तो है बदल जायेगा।

जीतूंगा मैं खुद से ये वादा करो, जितना सोचते हो कोशिश उससे ज्यादा करो.

Happiness कोई मीलों दूर नहीं होती, बगल में ही होती है.. जरूरत है उसे लपकने की।

न अपने साथ हूँ,ना तेरे पास हूँ,बस कुछ दिनों से,बस युही उदास हूँ।Na apne saath hoon,Na tere paas hoon,Bas kuch dino se,Bas yuhi udaas hoon…

चेहरे की Smile कीकोई “कीमत” नहीं होतीलेकिन फिर भी वो बहुत“कीमती” होती है!

खुश रहो तुम सदा, खुश रहो सब,समझ लो जीवन को अच्छे से,खुशियां और गम सब एक समान,होते होते रहते हैं ज़िन्दगी में साथ।

तूने मोहब्बत का खेल खेला है अब दिल में ज़ख्मों का मेला है कभी हज़ारों थे साथ मेरे आज देखो दिल कितना अकेला है

“😎 Single होना किसी करेले से कम नहीं, कड़वा लगता है लैकिन वही सेहत के लिए अच्छा होता है। 😎”

“😎 Sorry Bolne Wale Ko Samjhdar Kehte Hai Or Bina Baat Ke Sorry Bolne Wale Ko Boyfriend। 😎”

मैं इंसानियत में बसता हूँ और लोग मुझे मज़हबों में ढूँढते हैं-भगवान गौतम बुद्ध

“सारे सबक किताबों में नहीं मिलते यारो कुछ सबक जिंदगी भी सिखाती है।”

गलती किसकी थी ये तो पता नहीं दुःख सिर्फ मुझे हुआ ये मुझे पता है

“मजबूत होने में मजा ही तब हैं, जब सारी दुनिया कमजोर करने पर तुली हो।”

नए ख्वाबों को तुम्हारेएक नया आसमान मिले।तुम चलती रहो राह परऔर तुम्हे आगे मंज़िल मिले।

खुशियां बांटने से कम नही होती है, बल्कि खुशियां दोगुनी होती है।

Recent Posts