Khush Raho Shayari In Hindi : ” जिंदगी में सभी का प्यार पाने का एक आसान तरीका है.. हमेशा नासमझ बने रहो “ ” मेरी खामोशी देखकर मुझसे ये जमाना बोला कि.. तेरी संजीदगी बताती है तुझे हँसने का शोक था कभी “
डिग्री ना होना फायदेमंद भी है,डिग्री वाले एक ही काम करते हैजिनके पास डिग्री नहीं वोकुछ भी कर सकते है
“😎 अकेले चलना सीखो क्योंकि सहारा कितना भी सच्चा हो एक दिन औकात दिखा ही देता है ॥ 😎”
बार बार यह दिन आये,बार बार दिल यह गाये,तू जियो हजारों साल,यही है मेरी आरज़ूHappy birthday too you moti
हमारा अंदाज कुछ ऐसा है, जब हम बोलते हैं, तो बरस जाते हैं और जब चुप रहते हैं तो लोग तरस जाते हैं…
मुस्कान थके हुए के लिए विश्राम है,उदास के लिए दिन का प्रकाश हैतथा कष्ट के लिए प्रकृति का सर्वोत्तम उपहार है।बस हर पल मुस्कुराते रहो…
ग़लती ये हई…कि कामयाब होने से पहले इश्क़ कर लिया.!
कुछ इंसान जिंदगी में बहार बन कर आते है….फिर सब कुछ बहा ले जाते हैं…।
दुश्मन को अगर बिना माचिस के जलाना चाहते हो तो उसके सामने जाकर एक प्यारी सी मुस्कुराहट दे दो
उसकी आदत है रूठने की इस बार तो उसने हद ही करदी
अपनी खुशियों की चाबी किसी और की जेब में न रखें मतलब – आप खुश रहने के लिए स्वतन्त्र हैं , अपनी खुशी के लिए किसी और पर निर्भर न रहें
जाना है तो जा मेरे यार , पर लौट के आने का वादा दे जा,माना की तेरे बिना हम कुछ नहीं है,पर दुआ करेगें फिर भी खुदा से, की सदा खुस रखना मेरे यार को|
फूलों सी मुस्कान है तेरी बहना,हंसती है तू, दिल मेरा खुश होता है,तू उद्दास होती है तो दिल मेरा रोता है,ऐसा प्यारा भाई-बहन का रिश्ता हमारा।
ज़िंदगी में हार न मानना ही, जीत की पहली निशानी है.
अगर खुश रहना है तोहर बात दिल पर लगाया ना करो।खुश रहकर जिंदगी बिताओबात बात रोया ना करो।
“जिंदगी जख्मो से भरी है, वक्त को मरहम बनाना सिख लो, हारना तो है ही मौत के सामने, फिलहाल जिन्दगी से जीतना सिख लो।”
सितारों की चादर होकेक में कैंडल्स हो।तुम दुआ मांगोऔर हर दुआ पूरी हो।
जिंदगी ऐसी ना जिओ..कि लोग फरियाद करेंबल्कि ऐसी जिओ..कि लोग तुम्हें फिर-याद करे
जन्मदिन 🎂 के ये ख़ास लम्हें मुबारक,आँखों में बसे नए ख्वाब मुबारक, जिंदगी जो लेकर आई है आपके लिए आज…वो तमाम खुशियों की हंसीं सौगात मुबारक….!!!
मुझे हराकर कोई मेरी जान भी ले जाये तो मुझे मंजूर है, लेकिन धोखा देने वाले को मैं दोबारा मौका नहीं देता।
ताकत और पैसा जिंदगी केफल हैं, परिवार और मित्रजिंदगी की जड़ हैं
झूठ तेरी ज़ुबान पर अच्छा लगता है तू वफादारी में अभी कच्चा लगता है
ज़िन्दगी जब ज़ख्म पर दे ज़ख्म तो हँसकर हमें,आजमाइश की हदों को आजमाना चाहिए।
शब्द तो दिल से निकलते है दिमाग से तो मतलब निकलते है।
मुझसे सीख कर मोहब्बत का हुनर जाने किस किसको आशिक़ बनाओगे
खुद को किसी की अमानत समझ के भी वफादार रहना भी इश्क़ है।
थोड़ी सी तो जिंदगी थी,कयां तेरा बिछड़ना जरूरी था ।
चेहरे की सुंदरता के लिएमुस्कुराहट से बड़ाकोई आभूषण नहीं है
कभी मचलता था ये दिल और अब बहुत सुधर गया है, जब से जिन्दगी से बुरा वक्त गुजर गया है !
कौन कहता है, मुझसे वफ़ा कीजिए…!!आइए, दिल लगाइए, और तबाह कीजिए…!!
वकील 🤨बदलने से😟 ज्यादा हम✊जज👍 खरीदने में🤟 यकीन रखते है🔥🔥🔥
जिंदगी इतना भी मत सीखा, अब थोड़ा साथ भी दे दे !!
जाते जाते मुड़ के ना देखना शायद फिर प्यार हो जाएगा तेरे झूठे प्यार का ये दिल फिर शिकार हो जाएगा
सम्मान भी उधार की तरह हो गया है साहब, लोग ले तो लेते हैं लेकिन देना भूल जाते हैं।
क्रोध भी क्या करू तुमसे,आज भी हस्ते हुए अच्छी लगती हो…Krodh bhi kya karoon tumse,Aaj bhi hastein hue acchi lagti ho…
ग़म खुद ही खुशी में बदल जायेंगेसिर्फ़ मुस्कुराने की आदत होनी चाहिए !!
मुस्कुराते रहोगे तो दुनिया आपके क़दमों में होगी,वरना आँसुओं को तो आँखें भी पनाह नहीं देती।
“😎 हम सिंगल लोग है साहब हमारा Online आने का मक़सद सिर्फ़ 1.5 GB डाटा ख़त्म करना होता है। और कुछ नही,अफ़बाहों से दूर रहें # सिंगल हैं खुश हैं। 😎”
अजीब सबूत मांगा उसने मेरी मोहब्बत काकि मुझे भूल जाओ तो मानू मोहब्बत है … ।।
“अगर आप उस वक्त मुस्कुरा सकते हो, जब तुम पूरी तरह टूट चुके हो तो यकीन कर लो की दुनिया में तुम्हे कभी कोई तोड़ नहीं सकता।”
आपको पाने के लिए जिंदगी खपा दीपर कोई बात नही, फिरभि आपके लिएदुआ करते है की आप खुश रहो । 💙
हम तो फूलों की तरह अपनी आदत से मजबूर हैं, तोड़ने बाले को भी महकने की सजा देते हैं।
मोहब्बत का तोहफा अदा कर दिया अपना बना कर जुदा कर दिया टूटा नहीं मैं दुनियां के तानों से तेरी बेवफाई ने मुझे तबाह कर दिया
जीवन में सबसे बड़ी ख़ुशी उस काम को करने में है !
कभी-कभी मित्रता मित्रता भी होती है, जो आपको कम या ज्यादा प्रतिफल देती है। ऐसी मित्रता कभी आप ख़ुशी से नहीं करेंगे।
“सैर कर दुनिया की गाफिल जिंदगानी फिर कहाँ जिंदगानी गर रही तो नौजवानी फिर कहाँ।”
लाखों सितारों सी चमक होतुम्हारे घर के हर कोने में रौनक हो।जन्मदिन की बहुत बधाई तुम्हेलाखों की भीड़ में तुम फिर भी एक हो।
हम तो वक्त और हालात के साथ अपने शौक बदलतें है, दोस्त नहीं।
शिकायत नहीं ज़िन्दगी से की,तेरा साथ नहीं,बस तुम खुश रहना यार,हमारी तो कोई बात नहीं।
जब हमें चलना है अपने पैरों पर तो हम भरोसा क्यों करे गैरों पर
अगर पैसे को दिमाग में रखने की बजाए जेब में रखोगे तो जिंदगी में खुशियां ही मिलेंगी।
तुम मुझे, मेरा इश्क़ भुला पाओगे क्या? रूहों के गाँव में मुझसे मिलने आओगे क्या? मैं तुम्हारी याद में मरना चाहता हूँ, तुम मेरी क़बर पे फूल सजाओगे क्या?
“😎 सिंगल लोगों का एक अपना ही Attitude है। अपने मां बाप के अलावा किसी की गुलामी नही करते। 😎”
किसी को चाहो तो इतना चाहो,फिर किसी को चाहने की चाहत ना रहे..!!
बुरा वक्त हैं बदल जाएगा ,लेकिन बदले हुए लोग याद रहेंगे
हमेशा खुश रहना मतलबखुद ही सबसे पहलेखुद का ख्याल रखना
“हमे जीवन में कभी गुजरी बातो को नही सोचना चाहिए।”
“अजीव तरह से गुजर रही है जिंदगी- सोचा कुछ, किया कुछ, हुआ कुछ और मिला कुछ।”
जिंदगी में हर हाल मेंखुश कैसे रहना है!वह हर इंसान परखुद पर निर्भर होता है!!
हमेशा खुश रहना मतलब खुद ही सबसे पहले खुद का ख्याल रखना
साथ नहीं हम अब जुदा हो गए वो क्या थे और क्या से क्या हो गए उन्हें अपना कहना अब गलत होगा किसी और के लिए वो खुदा हो गए
सिर्फ लडकिया ही पैसों पें नही मरती,सारी कायनात मरती है….
मेरे दिल को तेरे दिल से प्यार तो है लेकिन जिस प्यार में लेकिन-लेकिन हो वो प्यार नहीं होता
“😎 क्या लेके आये थे, क्या लेके जाओगे, मुझे Msg ना करके कितने पैसे बचाओगे… 😎”
किसी से उम्मीद ना करो, जितना मिला है उसी में खुश रहो।
रिश्तो में सबसे प्यारा,भाई-बहन का रिश्ता हमारा,अंधेरी में उजाला, सबसे निराला,ऐसा रिश्ता है हमारा।
सुख दुःख की धूप-छाँव से आगे निकल के देख,इन ख्वाहिशों के गाँव से आगे निकल के देख,तूफान क्या डुबायेगा तेरी कश्ती को,आँधियों की हवाओं से आगे निकल दे देख।
जिंदगी में कुछ लोग ऐसे होते है जिनकी मोहब्बत में कभी फर्क नही आता, उन्हें माँ बाप कहते है।
“😎 कदर करना सीख लो अच्छे लोग बार बार नहीं मिलते और मेरे जैसे तो बिल्कुल भी नहीं। 😎”
भावनाएं ही तो हैं जोदूर रहकर भी अपनो कीनजदीकियों का एहसासकराती हैं वरना दूरी तो दोनोआंखों के बीच भी है।
वो अचानक नही बिछड़ें हमसे,उनको कब से एक बहाने की तलाश थी ….!
अब पहले जैसी ना रही ज़िंदगी बस सोचते सोचते गुज़र रही है, मौज तो बचपन में थी यारों अब तो कामयाबी के फ़िकरों में निकल रही है।
इंसान जिंदगी में जो भी कुछ करता हैवह सिर्फ सुख, चैन औरखुशी पाने के लिए करता है।