3717+ Khud Par Shayari In Hindi | खुद पर शायरी स्टेटस कोट्स

Khud Par Shayari In Hindi , खुद पर शायरी स्टेटस कोट्स
Author: Quotes And Status Post Published at: August 21, 2023 Post Updated at: September 25, 2024

Khud Par Shayari In Hindi : कभी इसका दिल रखा और कभी उसका दिल रखा, इस कश्मकश में भूल गये, खुद का दिल कहाँ रखा. अगर मगर काश में हूँ, मैं खुद की तलाश में हूँ, खो गया हूँ न जाने कहाँ खुद को पाने की आस में हूँ.

पहले 🤨में एक खेल 😟था लेकिन अब😬 पूरा खिलाड़ी हूं🔥🔥🔥

“ रात को रो कर सोना और सुबह,उठकर किसी को महसूस न होने देना,जिन्दगी ये हुनर भी सीखा देती है…!!

किसीकी क्या मजाल जो खरीद सकता हमको, वो तो हम ही बिक गये खरीददार देख के!

इम्तिहान लेता है सब्र भी सिर्फ मेहनत से काम नहीं चलता, बनाना पड़ता है एक अरसे तक अपना रुतबा यूँ ही किसी का काम नहीं चलता।

झूठ बोलने के हर एक अच्छे कारण के बदलेमें सच कहने का उससे भी अच्छा कारण होता है..!!

“सपने और लक्ष्य में एक ही अंतर है सपने के लिए बिना मेहनत की नींद चाहिए और लक्ष्य के लिए बिना नींद की मेहनत। ”

नजर , नमाज , नजरिया ,सब कुछ बदल गया,एक रोज इश्क़ हुआ ,और खुदा बदल गया.

वो करो जो दिल कहेवो नही जो लोग कहें.

मुझे परवाह नही कल की,में हर दिन को,आखरी समझ के जीता हूँ…Mujhe parwah nahi kal ki,Main har din ko akhirisamajh ke jeeta hoon…

मेहनत वह कठिन परिश्रम है जो आप तब करते हैं जब आप उस कठिन परिश्रम से थक जाते हैं जो आप पहले ही कर चुके होते हैं।

वो दुआएं काश मैने दीवारों से मांगी होती,ऐ खुदा.. सुना है कि उनके तो कान होते है.

महफ़िले🤨 इश्क❤️ सजाओ तो😯 कोई बात🤟 बने,👍दौलतें 💸इश्क भी ❤️लुटाओ तो कोई😯 बात बने,🤟जाम😁 सागर से ❌नहीं पीना मुझे🤨आँखों से😇 पिलाओ तो 😯कोई बात बने🤟

एक अमीर आदमी बिज़नेस मेन हो ये जरुरी नहीं,लेकिन हर Business Man अमीर जरूर होता है।

◆ उस इन्सान पर हमेशा भरोशा करना,  जो आपके मुस्कुराहट के पीछे के दुख को जान लेता है।

“ कभी इसका दिल रखाऔर कभी उसका दिल रखा,इस कश्मकश में भूल गये,खुद का दिल कहाँ रखा….!!

Business के लिए बहुत ही Important होती है,पहली Scalability और दूसरा Profitability.

सिर्फ कुछ चाहने से कुछ नहीं होताअगर वाकई कुछ चाहना है,तो मेहनत और सब्र को चाहना होगा।

इतना काम कीजिए की,आपका काम देख कर काम थक जाए I

खामोश हु बेज़ुबान नही,शिकारी हु किसी का शिकार नहीं.

समस्याएं तो सभी के जिंदगी आती है, किसी की जिंदगी बिखर जाती है तो किसी की जिंदगी संवर जाती है।

जो ✊ गुरुर और😟 रुतबा कल 🤨था,वो😌 आज भी 🤟हे और 😌आगे भी रहेगा,🤝मेरा 😎Attitude कोई 🤨Calendar नही,❌जो👍 हर साल 😟बदल जायेगा🔥🔥

अगर हमारे पास झूठ बोलने का कोई अच्छा कारण हैतो उससे भी अच्छा कारण सच बोलने का हो सकता है..!!

यदि तुम्हारे पास केवल ईश्वर हैं तो तुम्हारे पास वो सब हैं जिसकी तुम्हें जरूरत है।

कुछ करने की शुरुआत ज़िंदगी में, सपने देखने से ही शुरू होती है

मैं सुकून की तलाश में भटकता रहा सारे जहान में,थक के घर पहुंचा तो मिला सुकून अपने ही मकान में.

“ काली रात के अँधेरे मेंभी रास्ते बन जाते हैं,बस हमें खुद पर भरोसारखना होता है…!!

ना किसी से कोई ईर्ष्या, ना किसी से कोई होड़ मेरी अपनी मंजिल, मेरी अपनी दौड़

बिज़नेस केवल वही व्यक्ति कर सकता है,जिसमें जोख़िम उठाने का साहस हो।

तेरी मेहनत कल जरूर रंग लाएगी आज की ये कड़ी मेहनत, कल खुशियों की बारात लाएगी।

तुम 😯सिखाओ अपने🤟 दोस्तों को हथियार🔫 चलाना,🤟हमारे 😯दोस्त तो🤨 पहले से ही😣 बारूद है ✊✊✊

जँहा से तुम्हारी बादशाही खत्म होती है, वहां से हमारी नवाबी शुरू होती हे….!!

दिल मेरा जैसे अखबार हो गया,पढ़कर फेंक देना कारोबार हो गया।

अगर किसी को विश्वासघात का डर है तो या तो वो पहले धोखा खा चुका है या फिर वो खुद धोखबाज है।

“ कुछ रोज से पूछते हैलोग कि कौन हूँ मैं,बताऊं क्या इसलिएअब तक मौन हूँ मैं….!!

अकेले ही लड़नी पड़ती है जिंदगी कीलड़ाई, लोग बस तसल्ली देते है साथ नहीं।

आजकल ज़माने के साथ चलना है तो,आपको चेहरे बदलने का हुनर ज़रूर आना चाहिए.

दुशमन बने दुनिया तो इतना याद रखना मेरे दोस्त,तेरा यार जिंदा है तो तेरा हथियार जिंदा है।

जवाब देना तो हमे भी आता हैं लेकिन आप उस काबिल नहीं।

जो मुझसे नफरत करते हैं शौक से करेमैं भी हर शख्स कोमोहब्बत के काबिल नहीं समझता.

किसका वास्ता देकर मैं रोकता उसे,खुदा तक तो मेरा बन चूका था वो.

हर रोता हुआ लम्हा मुस्करायेगा सबर,रख ए-दोस्त वक़्त अपना भी आएगा।

जो प्रेरित होना चाहते हैं वो,किसी भी चीज से हो सकते हैं ।

वो पहले भौंके फिर काटने लगेकुछ काम पड़ गया मुझसे इसलिएअब चाटने लगे.

मैं लोगों से मुलाकातों के लम्हें याद रखता हूँ, बातें भूल भी जाऊं पर लहजे याद रखता हूँ.

बिज़नेस में ख़तरनाक चीज़ है,वो है विकसित ना होना।

जो दूसरो के हाथ का खिलौना नहीं बनना चाहता,वही बिजनेस करने की दम रखता है।

रोज़ बदलते है नियम ज़िन्दगी के,रोज़ फैसले भी बदल जाते है,सब उनके हक़ में आते ही,लोग वदो से मुकर जाते हो ।।

कभी किसी पर भरोसा मत करो, अँधेरे में तो आपकी परछाई भी आपका साथ छोड़ जाती है।

एक😟 दिन अपनी 🤨भी Entry शेर🦁 जैसी होगी, उस दिन 🤨शोर कम 😣और खौफ ज्यादा 😬होगा💥💥💥

जो जितना तपता है वो उतना ही निखरता है जो मेहनत की तकलीफ को सेह ले वो रोज चमकता है।

आज से 1 साल बाद शायद आपकी यह इच्छा होगी कि काश आपने आज शुरू कर दिया होता

जो काम करते है अपने लक्ष्य के लिए ईमान से,वो अब ज्यादा दूर नहीं है सफलता के इनाम से।

वो दे तो शुक्र उसका, न दे तो मलाल नहीं उसके फैसले कमाल हैं, उन फैसलों पर सवाल नहीं

सफलता की राहों पर,चलेगा तू, गिरेगा तू।संभालेगा तू आखिरकार,मंजिल तक पहुंचेगा तू।

खुद हार जाते है इरादा टूट जाता है,जब किसी का भरोसा टूट जाता है,बनाने वाले का हुनर बरसों का हो भलेहाथ से छूटा तो खिलौना टूट जाता है।

वक्त के साथ-साथ अपने कार्य निपटाते जाईये,और सफलता की सीढ़ियों पर चढ़ते जाइये।

उजड़ी हुई दुनिया को तू आबाद न कर,बीते हुए लम्हों को तू याद न कर,एक कैद परिंदे ने ये कहा हम से..मैं भुल चुका हूं उड़ना मुझे आजाद न कर.

“ बचपन में सभी सिर्फअपनी परवाह करते है,इसलिए जरूरत सेज्यादा खुश रहते है…!!

“ मुश्किलों में कोई साथन दे तो मायूस न होना,इस जिंदगी में खुद सेबढ़कर कोई हमराही नहीं…!!

खौफ तो आवारा कुत्ते भी मचाते हैंपर दहशत तो हमेशा शेर की होती है.

ज़माना खिलाफ हो मुझसे, क्या फर्क पड़ता है, मैं तो आज भी जिंदगी अपने अंदाज में जीता हूँ।

मैं हर मुसीबत से लड़ जाता हूँ, इसलिए जीवन में आगे बढ़ जाता हूँ.

पाबंदियां वहां होती हैं जहांभरोसा नहीं होता और सच्चेइश्क़ में कोई पाबंदी नहीं होती..!!

प्यार ❤️इश्क मोहब्बत सब 🙄धोखेबाजी है💔💔अपनी लाइफ 💫में तो सिर्फ एटिट्यूड 🤟 हीकाफी है🔥🔥🔥

अकसर दूसरों की ख्वाहिशों को पूरा करने के लिए, लड़कों को अपनी ख्वाहिश का गाला घोंटना पड़ता है।

गरीबी और खुद्दारी भी बा कमाल हैं साहब एक जीने नहीं देती, दूसरी मरने नहीं देती ||

सफलता की खुशी इसमें नहीं किजो चाहा वह मिल गया…सच्ची खुशी तो वह हैजो मिला उसे ही चाहा…

बुरे हम कल भी नहीं थेऔर अच्छे आज भी नहीं हैं.

“ तलाश मेरी खत्म होती नहीं,मैं हर रोज खुदमें खुद को ढूंढता हूँ…!!

जो जितने की सोचता है ,वो कभी हारता नहीं है।और जो हारने की सोचता है ,वो कभी जीतता नहीं है।

झूठ, लालच और फरेब से परे है,खुदा का शुक्र है,आइने आज भी खरे है.

विश्वास हमेशा अर्जित किया जाता है,कभी दिया नहीं जाता है।Vishwas hamesha Aarjit kiyajata hai kabhi diya nahi jata hai.

Recent Posts