3256+ Khud Ke Liye Shayari In Hindi | खुद पर शायरी

Khud Ke Liye Shayari In Hindi , खुद पर शायरी
Author: Quotes And Status Post Published at: August 4, 2023 Post Updated at: May 17, 2025

Khud Ke Liye Shayari In Hindi : सभी को खुश तो, भगवान भी नहीं रख सकता, फिर आप तो केवल एक इंसान हैं ! जिंदगी से पूछो ये क्या चाहती है, बस एक तेरी वफा चाहती है !

ऊँचा उड़कर इतना ना इतराओ परिंदो अगर में औकात पर आ गया तो आसमान खरीद लूंगा

जो चीज वक़्त पर ना मिले उसके बाद में मिलने से घण्टा फर्क नही पड़ता

किया बादलों मेंसफ़र ज़िंदगी भरज़मीं पर बनायाना घर ज़िंदगी भर

सुलगती जिन्दगी से मौत आ जाये तो बेहतर है अब हमसे दिल के अरमानों का मातम नही होता.

जब दवा काम नहीं आती है, तब माँ की दुआ काम आती है।

कुछ रहम कर ऐ जिंदगी,थोडा संवर जाने दे.तेरा अगला जख्म भी सह लेंगे,पहले वाला तो भर जाने दे.

“ अपनी ज़िंदगी के महाभारतका मैं खुद ही कृष्ण और अर्जुन हूँ…!!

हम थोड़े से चुप क्या हुएबच्चे शोर मचाने लगे.

हर वो आवाज दबा दो अपनी मेहनत सेजिसने कहा तुमसे नहीं होगा !

ये भी एक सच है जिंदगी काकोई पागल है मंजिल पाने के लिएऔर कोई मंजिल पाकर भी खुश नहीं।

मुझे नफरत है उन लोगों से,जो सिर्फ मेरे सामने मेरे हैं.

मशहूर होने का शोक नहीं मुझे बस कुछ लोगो का गुरुर तोड़ना है..

सांस तो सबको आती हैपर कोई जिंदगी को जीता हैऔर किसी की जिंदगी कट जाती है।

मुझे मत देखो हजारो में,हम बिका नहीं करते बजारो में!

“ ज़िंदगी के दौर में,थोड़ा वक्त खुद के लिए औरखुद से मिलने के लिए निकालें…!!

Jisko मुझ पर  Vishwash नहीं है उसकी मेरी Zindagi में कोई जरूरत नहीं है

किसी ने सही कहा हैजो कुछ नहीं करते वो बहुत कुछ कर सकते हैं

अपने उसूलों को कभी तोड़ना मत,जो हद पार करे उसे छोड़ना मत.

समय के साथ लोग बदल देते है अल्फाज, हम खुद पर भरोसा करते है आज।

होके मायूस ना आँगन से उखाड़ो ये पौधेधूप बरसी है यहाँ तो बारिश भी यही पे होगी।।

बाप के सामने अय्याशी और हमारे सामने बदमाशीबेटा भूल कर भी मत करियो

हमे अपना हुनर दिखाने की जरूरत नहीकुत्तों की रेस में चीते नही दौड़ा करते…

जब पास में पैसा हो तो, दुनिया साथ में मुस्कुराती है, अगर जेब खाली हो तो, ये दुनिया बड़ा दिल दुखाती है !

मुझे क्या पता था कि मोहब्बतक्या होता है लेकिन तुम से मिलने परलाइफ में इश्क हो गया !!

वो वक्त वो लम्हे कुछ अजीब होंगे दुनिया में हम खुशनसीब होंगे दूर से जब इतना याद करते हैं आपको क्या होगा जब आप हमारे करीब होंगे

एक औरत अपनी ज़िन्दगी में सबसे ज्यादा दर्द हमें पैदा,करते वक़्त सेहती है तभी तो हर बच्चे के दिल में उसकी,माँ ही रहती है मेरी जान मेरी माँ।

मैं तुमसे कितनी मोहब्बत करता हूँ मैं तुम्हें ये दिखाना चाहता हूँ कभी तुम मुझसे भी कोई झूठ बोलो मैं हाँ में हाँ मिलाना चाहता हूँ

सुन ये मत समझ हमतेरे क़ाबिल नहींतड़प रहे हैं वोजिन्हे मिले नहीं हम.

सस्ती च्युइंगम और घटिया लोग,शुरूआती दौर मे बहुत मीठे लगते है ।

अक्सर धोखा वही लोग देते हैजो धोखे से पैदा होते है.

कभी इसका दिल रखा और कभी उसका दिल रखा, इस कश्मकश में भूल गये, खुद का दिल कहाँ रखा.

मुझे तू चहियते तेरा साथ चाहिए जिसे थम्भ कर मै पूरी ज़िंदगी बिता दू…वो वाला हाथ चाहिए!!!😍

मेरा बर्थडे 🎂 साल का सबसे अच्छा दिन है। 😊 ऐसी में मुझे आशा है कि मेरे परिवार वाले और दोस्त लोग मुझे surprise party देंगे।

अपने आप से इतना प्यार करो की जब, आपके साथ कोई गलत, व्यवहार करे तो आप उसे पहचान ले !

हम भी दो चेहरे रखते है, अच्छे केलिये अच्छे और बुरे के लिए बुरे …!!

⇒ उन्होंने कहा चाय में चीनी कितनी डालूं! हमने कहा बस आपने छू लिया ये मीठी हो गयी!!

जुबान मेरी कड़वी मगर दिल साफ है, कौन कब बदला सबका हिसाब है।

अगर तेरी नज़र क़त्ल करने में माहिर है,तो हम भी मर-मर के जीने में उस्ताद हैं.

सितम तो ये है कि ज़ालिम सुखन-सनास नहीं वो एक शख्स जो शायर बना गया मुझको।

तुमने पूछा था ना की कैसा हूँ मैंतुम कभी भूल न पाओगे ऐसा हूं मैं.

उसका छोड़ के जाना लाज़मी ही थामैं maths का student हूँ साहबx तो साला किस्मत में ही लिखा है।

फैनस तो सेलिब्रिटी के होते है,मेरे तो चाहने वाले है…Fans toh celebrity ke hote hain,Mere toh chahne wale hain..

माँ बाप ज़िन्दगी के पेड़ की जड़ है..!!

जिस दिन अपना एक्का चलेगा ना उस दिनबादशाह तो क्या उसका बाप भी अपना गुलाम होगा

क्या खता हुई हमसे की खत का आना बंद है,आप हैं हमसे खफा या, डाक-खाना बंद है!!

गैरों से प्यार करके ही इंसान रोता है,इतना प्यार कभी खुद से नहीं होता है.

किश्तों में खुदखुशी कर रही हैं ये जिंदगी इंतजार तेरा मुझे मरने भी नहीं देता ||

बस यही दो मसले, ज़िन्दगी भर ना हल हुए,ना नींद पूरी हुई, ना ख्वाब मुकम्मल हुए,वक़्त ने कहा…..काश थोड़ा और सब्र होता,सब्र ने कहा….काश थोड़ा और वक़्त होता.

हम तो वो Villain है जो शराफत की umeed तो khud से भी नहीं करते हैं ।। 🙂

राहे मुश्किल थी रोकने की कोशिश बहुत की, लेकिन रोक न पाए क्योंकि मैं घर से मां के पैर छू निकला था।

वक्त तो आने दो, हम तुम्हेबताएंगे तूफान कैसे आता है!

मैं खुद भी सोचता हूँ क्या मेरा हाल है, जिसका जवाब चाहिए वो क्या सवाल है.

⇒⇒ बार बार क्यू पूछते हो “मुकाम” अपना कह दिया ना जिदंगी हो तुम..!!

मिलावट है तेरे इश्क में इतर और शराब की, कभी हम महेक जाते है कभी हम बहेक जाते हैं😍

रास्ते मुश्किल है पर हममंज़िल ज़रूर पायेंगेये जो किस्मत अकड़ कर बैठी हैइसे भी ज़रूर हरायेंगे.

मेरे बारें में अपनी सोच को थोड़ा बदलकर देख, मुझसे भी बुरे हैं लोग तू घर से निकलकर देख.

मैं खुद को इतना बदल दूंगा की, लोग तरस जाएंगे मुझको पहले जैसा देखने के लिए।

मुझे मालूम था कि वो रास्तेकभी मेरी मंजिल तक नहीं जाते थे,फिर भी मैं चलता रहा क्यूँ किउस राह में कुछ अपनों के घर भी आते थे.

जब से मुझे पता चला है कि मेरा आत्मविश्वास मेरे साथ है तब से मैने ये सोचना बंद कर दिया कि कौन मेरे खिलाफ है..

जिंदगी से पूछो ये क्या चाहती है, बस एक तेरी वफा चाहती है !

कशिश तोह बहुत है मेरे प्यार मैं, लेकिन कोई है पत्थर दिल जो पिघलता नहीं, अगर मिले ख़ुदा तो माँगूंगी उसको, सुना है ख़ुदा मरने से पहले मिलते नहीं.

अपनी नजरों में काफी अच्छी हूं मैंसबकी नजरों का मैने ठेका नही ले रखा।

किसी की मजबूरी का कभी मज़ाक न बनाओ दोस्तों,जिंदगी अगर मौका देती है, तो वही जिंदगी धोखा भी देती है।

बोहोत कुछ सिखाया हैजिंदगी ने मुझेइज़हार करने वाले अक्सरप्यार नहीं करते।

मेने कहा पगली एक बार देखेगी तो पागल हो जाएगी

जिंदगी से एक सबक मिला है,अकड़ में रहो तोलोग औकात में रहते है ।

खामोशी का मतलब लिहाज होता हैइसे मेरी कमजोरी ना समझ लेना.

अपनी ज़िन्दगी ऐसे जियो कि अगर कोईआपकी बुराई करें.तो लोग उस पर विश्वास न करें

मेरे चेहरे को लोगो कीनजर लग जाती हैतभी तो मेरी मांकाला टीका लगाती है.

अच्छे लोग मिल-जुल कर सलाह करो,घटिया लोगों से जरा दूर रह कर चला करो।

⇒⇒ क्या टाइम चल रहा है हमारा दुखी होकर भी हसना पड़ता है।।

हम Attitude उन्हें दिखात हैंजिन्हें तमीज समझ नही आती.

Recent Posts