Khud Ke Liye Shayari In Hindi : सभी को खुश तो, भगवान भी नहीं रख सकता, फिर आप तो केवल एक इंसान हैं ! जिंदगी से पूछो ये क्या चाहती है, बस एक तेरी वफा चाहती है !
“ किसी अपने की तलाश नहीं अब,खुद ही से प्यार करने लगे हैं हम…!!
प्यार करता हु इसलिए फ़िक्र करता हूँ, नफरत करुंगा तो जिक्र भी नही करुंगा!!
नाम और पहचान भले ही छोटी होलेकिन अपने दम पर होनी चाहिए
मै तो पहले से बदनाम हूं तुमशरीफ लोग मेरा क्या उखाड़ लोगे.
तारीफ़ अपने आप की, करना फ़िज़ूल है, ख़ुशबू तो खुद ही बता देती है, कौन सा फूल है..
यूँ तो मैंने बुलन्दियों के हर निशान को छुआ, जब माँ ने गोद में उठाया तो आसमान को छुआ।
तेरे इश्क़ में में इस तरह नीलाम हो जाऊ….आख़री हो तेरी बोली और में तेरे नाम हो जाऊ!!💟
करीब रहने से नाम बदनाम हैइसलिए अब सबको दूर से ही सलाम है!
धोखा देना तो तेरी फितर है ,वो तो हम ही कमीने आशिक थे ,,जो एक मतलबी से दिल लगा बैठे।
मिजाज हमारा भी कुछ कुछ है समुंद्र के पानी जैसा खारे हैं मगर खरे हैं
बहुत खूबसूरत हैं मेरे ख्यालो की दुनिया,तुमसे ही शुरू और तुमपर ही खत्म…Bahut khubsurat hain mere khayalo ki duniya,Tumse hi shuru aur tumpar hi khatm..
आगर आप अपनी जगह सही हो तोफिर कोई सबूत देने की जरूरत नहींवक्त आने पर वक्त खुद गवाही देगा।
जब जेब में रूपये हो तो, दुनिया आपको औकात देखती हैं,और जब जेब में रूपये न हो तो, दुनिया अपनी औकात दिखाती हैं…
जाने उससे कैसे इतनी बातें हो गयी और इश्क़ वाली बरसातें हो गयी याद भी उसकी अब आदत है मेरी खाब में उससे मिलते कई रातें हो गयी
दोगली बातें जुबां पर रखकर, खुद ही मनाता हूँ मैं खुद ही से लड़कर।
शेर खुद अपनी ताकत से राजा केहलाता है जंगल मे चुनाव नही होते
“सही मायने में जिंदगी एक खेल है,यह आप पर निर्भर है कि,आप खिलाड़ी बनना चाहते हैं या खिलौना।”
बेबसी की शिद्दत इस क़दर है के तुमसे रूठ कर भी तुम्हें गले लगाना है
मेरी खामोशी को कमज़ोरी ना समझ ऐ काफिर,गुमनाम समन्दर ही खौफ लाता है।
खूब सारा पैसा कमाना है क्योंकिपैसे को ही भगवान मानता ये जमाना है
उम्मीद रखने वाला इंसान,लाख बार हार कर भी नहीं हारता।।
चेहरे पर प्यारी सी मुस्कुराहट रखनाईश्वर का दिया हुआएक अनमोल तोहफा है!!
छोटी उड़ानों पर गुरूर नही करता मेंआसमान नापने वाला परिंदा हु में.!
⇒⇒ जिंदगी में जो भी ख़्वाहिशें थी वो ख़्वाहिशें ही रह गयी हैं ! इस दिल में अब किसी भी तरह की हसरत ही नहीं बची है !!
भाई की पहोंच दिल्ली से लेकर कब्रस्तान तक हैंआवाज दिल्ली तक जाती हैं ओर दुश्मन कब्रस्तान तक
कभी आकर मिलोगे तो जान जाओगे हम वैसे नहीं जैसे बताये जाते हैं…
यहीं जिंदगी मुसीबतयहीं जिंदगी मसर्रतयहीं जिंदगी हक़ीक़तयहीं जिंदगी फ़साना
लोग क्या सोचेंगे ये भी हम ही सोचेंगे तो लोग क्या सोचेंगे?
आँख खोलू तो चेहरा मेरी माँ का हो आँख बंद हो तो सपना मेरी माँ का हो, मैं मर भी जाऊं तो भी कोई गम नहीं लेकिन कफ़न मिले तो दुपट्टा मेरी माँ का हो!!
पता है कब पैसे के लिए भी इंसान रोता है,जब जरूरत पड़ने पर जेब खाली होता है.
सोच कभी घटिया नहीं होती,कुछ लोग उसको अपनी तरह बना देती है।
रूठे हुए जज़्बातों को फिर मना लो मेरे दिल में तुम अपना एक घर बना लो तुम मुझमें मेरी रूह बांके रहना मुझे तुम अपना जिस्म बना लो
करीब रहने से नाम बदनाम है, इसलिए अब दूर से ही सलाम है।
आज कोहरा बहुत ज्यादा है मतलबी लोग दिख नही रहे है
अमीरी मायने नही रखती साहबकारनामे हैसियत बताते हैं.
नजर से जमाने की खुद को बचाना, किसी और से देखो दिल ना लगाना, कि मेरी अमानत हो तुम, बहुत खूबसूरत हो तुम..।
माँग लूँ यह दुआ कि फिर यही जहाँ मिले, फिर वही गोद मिले फिर वही माँ मिले।
मत कर खुद को इतना कीमती,हम ग़रीब लोग है,महंगी चीजे अक्सर छोड देते है।
कुछ पाने के लिए कुछ खोना नहींकुछ करना पड़ता है।
रहते हैं आसपास ही लेकिन साथ नहीं होते कुछ लोग जलते हैं मुझसे बस खाक नहीं होते।
तुम पूछ लेना सुबह से, न यकीन हो तोशाम से,ये दिल धड़कता है तेरे ही नाम से।
एक बार हम न जिसके दिल पर हुकूमत कर लीफिर वो दिल भी हमारा और वो दिलवाले भी
हम अपना attitude तो वक्त आने पर दिखाएंगे शहर तुम खरीद उस पर हुकुम करके हम दिखाएंगे.
“ थोड़े उम्र क्या ढली तब पता चला,खुद के लिए कभी समय ना निकाला…!
यह मत सोचना कि भूल गया होगा नाम, चेहरा और औकात याद है.
सब ठीक था हमारे बीचमगर पैसा बीच मे आ गयाहस्ता खेलता रिश्ता ये पैसा खा गया
जिसने भी दिया एक कतरा भी साथ हमारा, रही जिंदगी तो समंदर लौटाएंगे!
जिस दिन मर्यादा छोड़ देंगेउस दिन सबका गुरुर तोड देंगे।
आज वह दिन आ गया है जिसके बारे में शायद तुम जानते ही हो। केक 🎂, मोमबत्ती🕯️, पार्टी 🍾, खाना 🍝, नाचना। 🕺💃
बेटा तू चुगली करना छोड़ देहम उँगली करना छोड़ देंगे..Beta tu chugli karna chod de,Hum ungli karna chod denge…
हसरतें कुछ और है,वक्त की इल्तिजा कुछ और है,कौन जी सका है जिंदगी अपने मुताबिक?दिल चाहता कुछ और है, होता कुछ और है.
शोक से करो बदनाम सरेआम फिर भी सबसे ऊपर होगा हमारा नाम
ज़िन्दगी अगर एक जंग हैतो अपना Attitude भी दबंग है.
जिंदगी का एक ही सार हैं ,ये पूरा संसार ही मतलबी घटिया ऑर बेकार हैं।
में बंदूक और गिटार दोनों चलाना जानता हूंतय तुम्हे करना हे की आप कौन सी धुन पर नाचोगे
खुद को खुद ही जीना सिखाया है मैंने, क्या कहूं कि कैसे गमों को गले लगाया है मैंने !
“ कुछ यूँ बीती सन्नाटों में रात मेरी,मैं ही बैठ कर सुनता रहा बात मेरी….!!!
हम इश्क़ के वो मुकाम पर खड़े हैजहाँ दिल किसी और को चाहे तो गुन्हा लगता है
आप बदमाश हो तो हम बदमाशी में भी आपके बाप लगते हैं
कुछ यूँ बीती सन्नाटों में रात मेरी,मैं ही बैठ कर सुनता रहा बात मेरी.
समस्याएँ आना संकेत है की तू सही मार्ग पर चल रहा है। क्यूंकि कठिनाइयां हमें मजबूत और ताकतवर बनाती है।
साथ हो तो निभाओवरना भाड़ में जाओ.
इन आँखों में था प्यार बड़ा, उसने कभी इन आँखों में देखा ही नहीं इस दिल में थी तस्वीर उसकी, मैंने अपने दिल में और कुछ रखा ही नहीं..!!
सुनो सबकी परकरो खुद की.
जो एक कि बात दूसरे को बताता है,वो इंसान घटिया लोगों में आता है।
“अच्छे विचारों को दिमाग में रखने से ज्यादा महत्वपूर्ण है अच्छा कर्म करना जिससे अच्छाई वातावरण व समाज में फैल सके।”
लोग आपके अपमान के बारे में हमेशा बात करेंगे,सम्मानित व्यक्ति के लिए अपमान मृत्यु से बदतर है।।
घटिया झूठ को भी इतनी सचाई के साथ बोलता है,जिसे पकड़ पाना हम जैसे भोले लोगों के बस की बात नहीं।
इतना Attitude मत दिखा पगलीमेरे फोन की बैटरी भी तुझसे ज्यादा हॉट है.
पापा आप हमेशा से ही अच्छे थे,मैं ही आपको नहीं समझ सका..!!
“ खुद को वक्त दोगे तोखुद से प्यार हो जायेगा,ख़ुशी का एहसास हीतो जीने का असली मजा लायेगा…!!
जो लोग अपनी खुशियों कोअपनी जेब में पड़े पैसे से तौलते हैं!!उनके पैसे खत्म…तो खुशियां भी खत्म….