3256+ Khud Ke Liye Shayari In Hindi | खुद पर शायरी

Khud Ke Liye Shayari In Hindi , खुद पर शायरी
Author: Quotes And Status Post Published at: August 4, 2023 Post Updated at: June 28, 2025

Khud Ke Liye Shayari In Hindi : सभी को खुश तो, भगवान भी नहीं रख सकता, फिर आप तो केवल एक इंसान हैं ! जिंदगी से पूछो ये क्या चाहती है, बस एक तेरी वफा चाहती है !

उनको देखते ही नज़रों ने अपना फैसला ले लिया, फिर दिल ने भी नज़रों का साथ दिया उनके लिए धड़कने का फैसला के लिया!!

पैसा वो बोली हैजो बहरों को भी समझ आती है

तेरे दामन में सितारे हैं तो होंगे ऐ फलक, मुझको मेरी माँ की मैली ओढ़नी अच्छी लगी।

ख़ुशी में न सही, गम में मुस्कुरा देता हूँ,किसी को नहीं में तुम को,याद कर लेता हूँ।

मोहब्बत हो तो अच्छीवरना हम अकेले ही अच्छे।

जिंदगी में अपनापन तो हर कोई दिखाता है,पर अपना कौन है?यह तो सिर्फ वक्त ही बताता है.

धर्म कभी नहीं सीखता की आप अपनी तुलना किसी से करो,धर्म ये जरूर सीखता है की सभी एक साथ मिल कर साथ चलो।

“जिसके होने से मैं खुद को मुक्कम्मल मानता हूँ,में खुदा से पहले मेरी माँ को जानता हूँ..”

भूख तो एक रोटी से भी मिट जाती माँ, अगर थाली की वो रोटी तेरे हाथ की होती।

जमाना क्या लुटेगा हमारी खुशियां हम तो खुद अपनी खुशियां दूसरों पर लुटाकर जीते है

मेरे पिता मुझसे हमेशा कहा करते थे कि जब तुम मरो,उस समय यदि तुम्हारे पांच अच्छे दोस्त हैं तो तुम्हारी ज़िन्दगी अच्छी रही है..!!

two line shayari instagram in hindi हिंदी शायरी दो लाइन yaadein

हमें खुद से ज्यादाकोई और नहीं समझ सकताफिर चाहे कोई कितना भी समझाले।

वो जो नफरत होती है ना उसके भीलायक नही हैं कुछ लोग.

मैं अकेला जरूर हू पर अपनेदिल का बादशाह हू!💯🔥🤞🏻

घटिया लोग और घटिया सोच कभी,इंसान कभी आगे नहीं लेके जाती।

माना कि कभी दिल की बात ना बताओगेपर आँखों में जो है वो कैसे छुपाओगेवादा रहा ये हमारा तुमसेजब भी दिल में झाकोगे हमारी तस्वीर पाओंगे

आज मेरा इश्क़ को यहाँ किसी से ना जाना एक दिन मर जाऊंगा फिर लोग कहेंगे दीवाना

भरे बाजार में हर एक लड़की Jalegiजब अपनी वाली अपने साथ Chalegi

मतलबी लोग जीवन में सिर्फ और सिर्फ तबाही लाते है।

बुरे लोगों के साथ रहकर मेरा भी नाम होने लगा,बहुत शरीफ था पहले अब बदनाम होने लगा।

मेरी जिंदगी में दोस्त हो या प्यारहंसी मजाक माफ़ हैझूठ और धोखा नहीं !

जाते हुए उसने देखा पलटकर अब लगता है प्यार दोबारा होगा

देख के दुनिया अब हम भी बदलेंगे मिजाज़,रिश्ता सब से होगा लेकिन वास्ता किसी से नहीं।

कैसे कह दू इश्क़ नहीं है तुमसे मेरे लिए इश्क़ का मतलब ही तुम हो!!!❤

आजकल ज़माने के साथ चलना है तो,आपको चेहरे बदलने का हुनर ज़रूर आना चाहिए.

क्या करेगा आईना तारीफ तुम्हारी तुम तो खुद से भी खूबसूरत हो

तुम मेरे हो आज सबको बता दू,मेरे करीब आओ तुम्हे सीने से लगा लूं..Tum mere ho aaj sabko bata doon,Mere kareeb aao tumhe seene se laga loon..

शब्दों के इत्तेफाक़ में यूँ बदलाव करके देख,तू देख कर न मुस्कुरा बस मुस्कुरा के देख।

फूलों से खूबसूरत कोई नहीं, सागर से गहरा कोई नहीं, अब आपकी क्या तारीफ करूं, खूबसूरती में आप जैसा जैसा कोई नहीं..।

हम पर भी बुरा वक्त आया था,लेकिन इस वक़्त ने बहुत सिखाया था।जो हमारे लिए जान देने की बात करते थे ,उन लोगों का असली चेहरा दिखाया था।

हम में अकड़ है गुरूर है फिर भी रेहमत देखो रब की हमे चाहने के लिए सब मजबूर है

मैं लोगों से मुलाकातों के लम्हें याद रखता हूँ, बातें भूल भी जाऊं पर लहजे याद रखता हूँ.

करीब रहने से नाम बदनाम है, इसलिए अब दूर से ही सलाम है।

मैं वो खेल नहीं खेलता जिसमे जीतना फिक्स हो,क्युकी जीतने का मज़ा तभी है जब हारने का रिस्क हो.

अपने मतलब के लिये लोग कितना बदल जाते हैं,वे अपनों को पीछे धकेल कर आगे निकल जाते हैं।

फूल के साथ कटे भी नसीब होते हैं,खुशी के साथ गम भी नसीब होते हैं,मजबूरी ही ले डूबती है हर आशिक को,वरना खुशी से बेवफा कौन होता है.?

दुख और चूतिये जिन्दगी मेंआते जाते रहते हैं.

“जिन्दगी ने दिए हैं बहुत से धोखे, But कोई बात नहीं it’s ok।”

कोशिश इतनी है कि कोई रूठे न हमसे वरना नज़र अंदाज़ करने वालो से नज़रे हम भी नहीं मिलाते

आप होशियार है अच्छी बात हैपर हमें मुर्ख न समझे यह उससे भी अच्छी बात हैं।

जो शख़्स मेरे दिल से उतर गया,वो जिंदा रहकर भी मेरे लिए मर गया।

धार कम होने पर खंजर बदल देता हूंदिमाग खराब होने पर मंजर बदल देता हूं।

मेरी खामोशियों में भी फसाना ढूँढ लेती है,बड़ी शातिर है दुनिया मजा लेने का बहाना ढ़ूँढ लेती है.

आये हो निभानेजब किरदार जमी परकुछ ऐसा कर चलो की जमाना मिसाल दे.

प्यार करता हु इसलिएफ़िक्र करता हूँ नफरत करुगातो जिक्र भी नही करुगा.

करीब रहने से नाम बदनाम है इसलिए अब सबको दूर से ही सलाम है….

ऐसी वेसी Bato पर ध्यान नही देतेहम बाप है तुम्हरे हमे Gyan नही देते.

झूठी शान के परिंदे ही ज्यादा फड़फड़ाते हैं बाज़ की उडान में कभी आवाज़ नहीं होती

“ हमें तो सेल्फ रिस्पेक्ट प्यारी है,कैसे जीना है जिंदगी हमारी है…!!

“ जो खुद का नही करते है सम्मान,लोग उनका करते है अपमान…!!

स्कूल का वो बस्ता मुझे फिर से थमा दे माँ,जिंदगी का सफ़र मुझे बड़ा मुश्किल लगता है।

“हमारी जिन्दगी में कुछ ऐसे खास लक्ष्य भी होना चाहिए जो सुबह उठने पर कुछ खास काम करने के लिए हमें मजबूर कर दे।”

जितना बदल सकते थे बदल लिया खुद को,अब जिसको कोई तकलीफ है,वो अपना रास्ता बदले।

औकात नहीं है आँख से आँख मिलाने की,और बात करते है हमारा नाम मिटाने की।

लोगो से सुना है मोहब्बत आँखों से शुरू होती हैवो लोग भी दिल तोड़ जाते है जो पल्खें तक नहीं उठाते

उन हवाओं से भी जल्द सामना होगा,जो आज कल हमारे खिलाफ चल रही है..!!

समय का खेल है छोटेजिसका आ गया वो छा गया!

कभी-कभी खुशियांयादों में भी पाई जाती है।जुदाई में भी अपनों कोमहसूस किया जाता है।

तुम खुश किश्मत हो जो हम तुमको चाहते है वरना हम तो वो हैजिनके ख्वाबों मे भी लोग इजाजत लेकर आते है

इंतेजार है मौके का क्योंकि,अब हिसाब होगा हर धोके का !

वक्त आने दो बंदूक भी उठायेगे ट्रिगर भी दबाएंगे और गोली भी चलाएंगेऔर उस पर राज भी करेगे जिसे लोग कहते है दुनिया

बर्तन माज कर माँ चार बेटो को पाल लेती है, लेकिन चार बेटो से माँ को दो वक्त की रोटी नही दी जाती।

ना नंबर ना पता दिया बस प्यार है बता दिया जाते हुए वो मुस्कुरायी और चेरे से पर्दा हटा दिया

ज़िद पर आ जाऊं तो पलट के भी ना देखुं मेरे सब्र से अभी तू वाकिफ़ कहा है।

हमेशा दर्द में खोये रहना अच्छा नहीं होता,एक बार आप खुश हो के तो देखो,दुनिया कितने रूप बदलते है ।

तराशिए ख़ुद को इस जहां में कुछ इस कदर… कि पाने वाले को नाज हो और खोने वाले को अफसोस।

घुटनों से रेंगते-रेंगते जब पैरों पर खड़ा हुआ,माँ तेरी ममता की छाँव में जाने कब बड़ा हुआ।

औकात नहीं है दुश्मनो की आँख से आँख मिलाने की,और बात करते हैं साले घर से उठाने की।

एक बार के लिए दुश्मन को दोस्त समझना,इस घटिया दोस्त से अच्छा होगा।क्यूंकि इतनी जख्म तो उसकी दुश्मनी नहीं मिलते,जितने जख्म तेरी दोस्ती ने मुझे दिए है।

वापस आ गए है,अब भोकाल मचाएंगे,बेटा जितना तूने सोच रखा है,उससे भी आगे जाएंगे..Wapas aa gaye hain,Ab bhaukal macheyenge,Beta jitna tune soch….

बिछड़ कर फिर से मिलेंगे यकीन कितना थाख्वाब ही था मगर हसीन कितना था

Recent Posts