Khud Ke Liye Shayari In Hindi : सभी को खुश तो, भगवान भी नहीं रख सकता, फिर आप तो केवल एक इंसान हैं ! जिंदगी से पूछो ये क्या चाहती है, बस एक तेरी वफा चाहती है !
कोई मरता भी हो तो उनकी बला से,वो तो लाशों पर पाँव रखकर आगे निकल जाते हैं।
एक उन्हें देखने को हम छत पे जाके बैठे हैं जाने वो किस्से रूठे हैं बस मुँह बना के बैठे हैं
पापा आप मेरा वो गुरुर है, जो कोई भी कभी भी नहीं तोड़ सकता
जिनके मिज़ाज़ दुनिया से अलग होते है ,महफ़िलो में चर्चे उनके गज़ब होते है !
“हम नींद में सपने देखते हैं, लेकिन ईश्वर हमें हर दिन नींद से जगाकर अपने सपनों को, पूरा करने का एक मौका देते हैं।”
सबके दिलों में धड़कना जरूरी नहीं होता साहब,कुछ लोगो की आँखों में खटकने का भी एक अलग मजा है।
मैं बद-नसीब हूँ मुझ को नदे ख़ुशी इतनीकि मैं ख़ुशी को भी ले करख़राब कर दूँगा !!
अपनी नजर मे अच्छे रहोदुनिया का नजरिया ही खराब है !
चमक सबको नज़र आती हैअँधेरा कोई नहीं देख पाता.
” खुद से बड़ा कोईहमसफ़र नहीं होता…!!
आदत हमारी खराब नहीं हैंबस जिंदगी थोड़ी रॉयल जीते हैं
ख़ुशी मेरी तलाश में दिन-रातयूँ ही भटकती रही,कभी उसे मेरा घर नामिला कभी उसे हम घर ना मिले।
सूना-सूना सा मुझे ये घर लगता है,माँ जब नहीं होती तो बहुत डर लगता है।
जिंदा देखना ही सिर्फ जीना नहीं है बल्कि जीने का हौसला और शौक रखना इस धरती पर जन्म लेने का एक सही मायना दिखाता है। हैप्पी बर्थडे टू मी!
कौन कहता है की इंसान रंग नहीं बदलताकिसीके मुँह पे एक सच बोल के तो देखियेएक नया ही रंग सामने आएगा।
हम बिगड़े हुए लोग है जनाब एक ही बार कहते है फिर वो मोहोब्बत हो या दुश्मनी
किसी से नही है कोई फरमाइश, खुद के लिए जीने की है ख्वाहिश।
⇒⇒जीवन हमें हमेशा दूसरा मौका जरूर देता है, जिसे कल कहते हैं!
“एक ही बात सिखता हूं मैं रंगो से, अगर निखरना है तो बिखरना जरूरी है।” – Life Status in Hindi
नहीं चाहिए वो जो मेरी किस्मत में नहीं,भीख मांग कर जीना मेरी फितरत में नहीं.
ATTITUDE और EGO से भरी दुनिया में अपना भी अलग जज्बा हेदुश्मन हो या दुनिया हर एक के दिल पर अपना कब्जा हे
उसके लिए भी क्या मरनाजो हर किसी पर मरते हों.
जहां के सारे दर्द,मुझे ही दे दिए…कि खुदा को,इतना यकीन था मुझपर
सबसे घटिया आदमी वो है जो पहले दोस्त बन के,सारे दिल के भेद जान ले और फिर दुश्मन,,बन कर लोगो मे मजाक बनाता रहे।
“ यह दुनिया बहुत खूबसूरत है,खुद से प्यार करके देखो…!!
मेरी बुराईजरा छुपकर करनातुम्हारे अपने भी मेरे चाहने वाले हैं.
सोच घटिया हो तो इन्सान कभी संतुष्ट नहीं होता।
देखने के लिए सारी कायनात भी कम है चाहने के लिए एक चेहरा भी बहुत है
हर किसी को में खुश रख सकु वो सलीका मुझे नहीं आता
मैं उसको दुनिया का सबसे व्यस्त आदमी कह सकता हूं, उसकी एक झलक पाने के लिए हम, कई घंटो तक उसको यु निहारना पड़ता है।
“अच्छे विचारों को दिमाग में रखने से ज्यादा महत्वपूर्ण है अच्छा कर्म करना जिससे अच्छाई वातावरण व समाज में फैल सके।”
उससे ही सब खुशियां मेरी उससे ही हर गम मेरा है ख्वाहिश पहुंचू उसके दर और फिर निकले दम मेरा
भाई का जलवा और गाजर का हलवा पब्लिक को बहुत पसंद है
बड़ी से बड़ी हस्ती मिट गयीमुझे झुकाने मे बेटातू तो कोशिश भी मत करनातेरी उम्र गुजर जायगी मुझे गिराने मे.
मुझसे जलने वाले जल जल के काले हो गए,मुझपे मरती उनकी बहने वो मेरे साले हो गए.
हमारे सामने ज्यादा हीरो बनने कीकोशिश भी मत करना,क्योंकि हम तालियों से ज्यादा,गालियों से स्वागत करते है।
तेरी अदाओं ने ना जाने कैसे बंधा है मुझको,तू जहा भी जाती है तेरे पीछे चले आने को जी चाहता है.
माफ़ किया तुजे जा जिले अपनी ज़िंदगी हम मोहोब्बत के बादशाह है बेवफाओ के मुँह नही लगते
दुनिया में मोहब्बत आज भी बरक़रार है क्यूंकि एक तरफ़ा प्यार अब भी वफादार है।
ज़ुबान से कहो ना इशारा करो तुम कभी खुदको हमारा करो हाथ थाम कर चलो मेरा मेरे करीब आने का बहाना करो
गम बहुत है खुलासा मत होने देनामुस्कुरा देना मगर तमाशा मत होने देना !
⇒⇒ खुदा से बस एक ही गुजारिश है, आप और आपकी मुस्कान दोनों ही सलामत रहे !!
ज़रा अपना नज़रिया बदलेफिर से नई लगने लगेगीआखिरी जिंदगी ही तो है।
नए ज़माने का दौर है साहब,खुद में बदलाव लाना ही बदला लेना है ।।
में नासमझ सही पर वो तारा हूँ जो तेरी ख़वीशो के लिए सौ बार टूट जाऊ!!🥰
हम बुरे है इसमें कोई शक नहींपर कोई बुराई करेइतना किसी को हक़ नहीं।
पहचान बताना हमारी आदत नहींलोग चेहरा देखकर ही पहचान जाते हैं!
है इश्क तो फिर असर भी होगा,जितना है इधर उधर भी होगा ।
ज़िन्दगी तस्वीर भी है और तक़दीर भी,फर्क तो सिर्फ रंगों का है,मनचाहे रंगों से बने तो तस्वीर, औरअनजाने रंगों से बने तो तक़दीर.
तू किसी और के Naseeb मे है या बनेगी Naseeb मेरामुझको तो बस sirf इतना पता है मै हूँ Hero तेरा
जिंदगी ने बहुत कुछ सहना सिखा दिया, जिंदगी ने ही जीना जिंदगी सिखा दिया।
“ कभी अंदाज से तोकभी नजर अंदाज से,जिंदगी जिएं जनाबअपने अलग अंदाज से…!!
“ आपकी इबादत देखकर हैरान हैखुदा भी,कहता है कभी तो कुछखुद के लिए माँग लो….!!
“जिंदगी में अच्छे लोगो की तलाश मत करो, बल्कि खुद अच्छे बन जाओ, आपसे मिलकर शायद किसी की तलाश पूरी हो जाए।”
“ होंगी बहुत ही डिग्रियां तुम्हारे पास,छलकती आंखों को ना पढ़ सको,तो अनपढ़ हो तुम…!!
किया है प्यार तो धोखा नहीं देंगे,आपको आंसुओ का तोहफा नहीं देंगे,आप दिल से रोये हमें याद करके,ऐसा हम कभी आपको मौका नहीं देंगे।
जैसे जैसे जिम्मेदारियां बढ़ने लगी, खुद के लिए समय कम मिलने लगा।
बुराई वहीँ करते है जो बराबरी Nhi कर सकते
यूँ बार बार ना करा करो सवाल सनम,मोहब्बत तुमसे बेहिसाब है लफ्जों में बयान नही होगी.
शराफत की दुनिआ का किस्सा ही खत्मअब जैसी दुनिया वैसे हम.
भाड़ में जाये जुल्फे तेरी अपने भी बाल मस्त है
वजह नही चाहिये मुझे.. तुझे सोचने कीतू तो वो ख्याल है मुझमे से कभी जाता ही नही..
सीख लिया हुनर इश्क़ का हम फूलों में भी तुम्हें देखते हैं
हम उन लोगो में से नहीं है जो गूगल पे स्टेटस ढूँढ़ते हैहम उन लोगो में से है जिनके स्टेटस लोग गूगल पे ढूँढ़ते है
होठ चूमने वालो के चक्कर मेंमाथा चूमने वालों को खो मत देना
खशी के लिए काम करोगे तो,खुशी नहीं मिलेगी,मगर खुश होकरकाम करोगे तो,खुशी जरूर मिलेगी।
शरब जैसे हो गए हैं हमकिसी को हम बोहोत भाते हैंकिसी को नाम से ही नफ़रत है।
लोगों के शोर में नींद नहीं आती,मुझ तेरी खामोशी ही सोने नहीं देती…Logo ke shor mein nind nahi aati,Mujhe teri khamoshi hi soone nahi deti..
परख है मुझे भी घटिया लोगों की मैं,उनसे नहीं मिलता जो मुझसे मतलब से मिलते हैं।
कुछ इस तरह वो मेरे गुनाहों को धो देती है,माँ बहुत गुस्से में होती है तो रो देती है।
लोग मेरा चेहरा देखे हो या ना देखे हो पर मेरा नाम सुनते ही औकात पे आ जाते है.
⇒ किस्मत के लिए तो हम जैसे एक बच्चे का खिलौना हैं ये हमें कभी पटकती और कभी खेलती है!!