Karwa Chauth Shayari For Wife In Hindi : अपने हाथों में चूड़ियां सजायेमाथे पर अपने सिन्दूर लगाएनिकली हर सुहागन चांद के इंतज़ार मेंरब्ब उनकी हर मनोकामना पूरी करे. पिया प्रेम का त्यौहार आयाआओ सखी मंगलगीत गाएंपिया का संग बना रहेहरदम आओ सखी करवाचौथ मनाएं.
चांद है तू मेरे जीवन कातुमसे कभी ना रूठ जाऊं,अगर रूठ भी जाए तू मुझसेमैं तुझे हजार बार मनाऊं।।Happy Karwa Chauth
ना जाने क्यूँ रह-रह के एक बाद हमें बहुत सताती है, करवा चौथ करती है तुम्हारी बीवी उम्र हमारी क्यूँ बढ़ जाती है।
सुख दुःख मे हम तुम हर पल साथ निभाएंगे,एक जनम नहीं सातो जनम पति-पत्नी बन आएंगे।!!Happy Karwa Chauth !!
जो मैं रूठ जाऊं तो तुम मना लेनाकुछ न कहना बस सीने से लगा लेनाHappy Karwa Chauth!
इस जीवन मे मुझे जो मिला है तेरा साथ, दुःख सारे मिट गए , हुआ खुशियों का आगाज.
करवा चौथ का पावन व्रतआपके लिये मैंने किया हैक्योंकि आपके हीप्रेम और सम्मान नेजीवन को नया रंग दिया है.
सुन्दरता की प्रतिस्पर्धा अपने पुरे शबाब पे है, आज एक चाँद दूसरे चाँद के इंतज़ार में है!!
पति का प्यार झलकता है करवा चौथ का व्रत रखने के चाव में … हैप्पी करवा चौथ !!
करवा चौथ ता व्रत रखती हूं,सजती हूं पिया के लिए,आज पिया साथ रहे मेरेऔर क्या चाहिए ज़िन्दगी के लिए !!हैप्पी करवा चौथ.
किसी ने खूब कहा है : ऐ चाँद तू किस मजहब का है ईद भी तेरी और करवाचौथ भी तेरा.
ख़ुद सारे दिन भूखी रहकर, अपने पति के लिएअच्छे स्वास्थ्य और लम्बी उम्र की कामना करने वालीभारतीय नारी को दिल से नमन.
आज का दिन है नाम तुम्हारे,जल्दी से आ जाओ आप पास हमारे,है इंतज़ार आपका बेसब्री से,रहना हमेशा साथ हमारे।।
हाथों में लगी है मेहंदीमाथे पर लगाया है सिंदूर,सदा खुश रहे तूप्यार करता हूं मैं तुझे भरपूर।
जो हमे आपकी एक झलक मिल जाए तो ये व्रत सफल हो जाए। हम तो बैठे है आपके इंतजार में,आप आए और ये व्रत पूरा कर जाए। हैप्पी करवा चौथ!
लग रहा है जैसेतुमने चांद से अपना रूप चुराया है,करवा चौथ का शुभ पर्व आया है,हम सब के लिए अनंत खुशियां लाया।।
अब तो आ ही गया चाँद सनम तुम भी आ जाओ बनकर धढकन सीने में मेरे ऐ मेरे चाँद तुम समा जाओ
चाँद मे दिखती है मुझे मेरे पिया की सूरत, चाँद संग चांदनी सी है मुझे भी उनकी जरुरत
हाथों में रंग-बिरंगी सतरंगी चूड़ियाँ है सजाये गोरी सजनी सजी है वो दुल्हन सी प्यारी-न्यारी माथे पे अपनी भरे मांग सिंदूरी
तुम मिले मुझे एक प्यार की तरहसाथ तुम्हारा है संसार की तरहयू ही बना रहे रिश्ता अपनाखुबसूरत अहसास की तरह
करवा चौथ है प्यार का और विश्वास का प्रतीक… आशा है सदा सुख पाओ, हसो मुस्कुराओ!!
दिल की धड़कन हो तुम मेरीतुमसे ना हो पाऊं कभी जुदा,सारे जहां की खुशी मिले तुम्हेंऐसी करता हूं मैं भगवान से दुआ।Happy Karwa Chauth My Cute Wife 💓💕
चाँद मे दिखती है मुझे मेरे पिया की सूरत,चाँद संग चांदनी सी है मुझे भी उनकी जरुरत।।
करवा चौथ का व्रत रक्खा है हमनेबसी इसी दुआ के साथदीर्घायु मिले आपकोंसातों जन्म हमें मिलेआपका साथ
तुम मिले मुझे एक प्यार की तरह साथ तुम्हारा है संसार की तरह यू ही बना रहे रिश्ता अपना खुबसूरत अहसास की तरह
पूरा दिन है आज हमारा उपवास, पति आये जल्दी ये ही है आस, ना तोडना हमारी ये आस, क्योंकि करवा चौथ है आज
ना पिया है पानीना ही खाया है खाना,प्रेम की अटूट परिभाषा है तूबस एक इच्छा है मेरी कितुझे घुमाऊं यह सारा जमाना।Happy Karwa Chauth My Wife 💞💥
मोहब्बत तो किसी एक से करूंगी, हो सके तो किसी नेक से करूंगी, लेकिन जब तक न मिलेगा वो नेक लड़का, ट्राई तो हर एक को करूंगी!!
करवा चौथ आया हैखुशियाँ हज़ार लाया हैहर सुहागन ने चाँद सेथोडा सा रूप चुराया है
मेरे हाथ से पीकर पानीतू करवा चौथ का वक्त तोड़ती है,कैसी भी परिस्थिति हो परतू उम्र भर साथ नहीं छोड़ती है।हैप्पी करवा चौथ
धन्य वो देवी जो पति सुख के लिए व्रत पावेधन्य वो पति जो देवी रूप पत्नी पावेधन्य वो स्वरुप जो मनुष्यता का दीप जलावे.करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं!
हाथों में रंग बिरंगी सतरंगी,चूड़ियां है सजाए गोरी सजनी,सजी है वो दुल्हन सी प्यारी-न्यारी माथे पे अपनी भरे मांग सिंदूरी!करवा चौथ की हार्दिक बधाई बधाई
मोहब्बत एक ऐसी भी, खुदा की बनाई मोती सी, भूख प्यास से और चमके. ऐसी फितरत करवा चौथ की ज्योति सी।
जीवन में कभी ना आए कोई दुखसदा लगा रहे खुशियों का अंबार,करवा चौथ की बधाई हो तुम्हेंतुम हो मेरे जीवन का एकमात्र प्यार।
मेहंदी रचे हाथों मेंमाथे पर श्रृंगार चमके पिया के लिएकरवाचौथ का व्रत करूं मैंऐसी पावन मौके पर ऊपर वाले की कृपा बरसेकरवाचौथ की शुभकामनाएं.
लगी है मेहँदी हाथों में पिया मेरे,सदा देता साथ सुख-दुःख में मेरे,खुशबू तेरे प्यार की महकाए मुझे,तेरी हर बात सनम प्यार दिखाए मुझे।।
सुन्दरता की प्रतिस्पर्धा अपने पुरे शबाब पे है आज एक चाँद दूसरे चाँद के इंतज़ार में है.
सपने में भी आपकी ये जोड़ी कभी न टूटे,प्रार्थना यही कि एक-दूजे से आप कभी न रूठे,दो जिस्म एक जान बनकरयूं ही बीत जाए ज़िंदगानी.हैप्पी करवाचौथ!
मैं सजी हूँ आज मंडप की दुल्हन की तरहकब आएगे मेरे साजन दुल्हे की तरहअपने उन हाथों से लेके पानी का गिलाशकब हमें गले लगायेगे पिया
करवा चौथ का पावन व्रत मैंनेआपके लिए किया है क्योंकिआप ही के प्रेम और सम्मान नेमेरे जीवन को नया रंग दिया है।!!Happy Karwa Chauth !!
इस जीवन में मुझेजो मिला है तेरा साथ दुख सारे मिट गएहुआ खुशियों का आग़ाज़करवाचौथ की शुभकामनाएं!
इस जीवन में मुझे, जो मिला है तेरा साथदुख सारे मिट गए, हुआ ख़ुशियों का आग़ाज़करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं!
मेहँदी लगे है मेरे हाथो परऔर माथे पर सिंदूर लगाया है,पिया आ जा पास हमारेदेख चाँद भी निकल आया है.
इस व्रत की हर रस्म निभाउंगी, एक सच्ची पत्नी बनकर दिखाउंगी, दुनिया की हर ख़ुशी मेरे पति की होगी, जब बादलों को चीरकर चाँद की किरण दिखेगी.
आज के चंद्रमा की रोशनी तुम्हारे जीवन में खुशी, आनंद, शांति और सद्भाव भरें। करवा चौथ की ढेर सारी बधाइयां और मुबारकबाद!
दिल खुशियों का आशियाना है, इसे दिल में बसाये रखना, पत्नी रखती है व्रत आपके लिए, आप भी इन्हें ज़िन्दगी भर हसाए रखना!!
आपका साथ मुझे जीवन भर मिले, हर सुख दुःख मे आप सदा मेरे संग रहे।
सुबह से भूखी है, उसका गला भी सूखा जाता हैं, उसे प्यार जताने का बस यही तरीका आता हैं..।।
अब तो आ ही गया चांदसनम तुम भी आ जाओबनकर धड़कन सीने में मेरेऐसे मेरे चांद तुम समा जाओ.
मेहँदी लगा ली हाथो पर, ओर माथे पर सिंदूर लगाया है पियाजी आ जाओ पास हमारे, देखो चाँद भी निकल आया है.
खुदा से मैंने एक दुआ मांगी, दुआ में अपनी मौत मांगी , फिर खुदा ने कहा मौत तो तुझे में दे दू पर उसको क्या कहू जिसने तेरी लम्बी उम्र मांगी.
मैं दुआ करता हूं कि तुम अपने हर सपने को पूरा कर पाएं,मेरी तरफ से आपको करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं।
चाँद की रौशनी ये पैगाम है लाईआपके लिए मन में खुशियाँ है छाईसबसे पहले आपको हमारी तरह सेकरवा चौथ की ढेर सारी बधाई
कभी ना छूटे साथ हमारामुझे सदा रहती है तेरी जरूरत,क्या तारीफ करूं मैं तेरीतू है दुनिया में सबसे खूबसूरत।Happy Karwa Chauth My Wife 💐❤️
सनम का चाँद सा चेहरा जब तक न हो निगाहों मे, कहाँ करवा चौथ तब तक, कहाँ कोई दिवाली हैं..।।
मेरे प्रेम की गाड़ी है तूसदा रहना चाहता हूं गाड़ी पर सवार,माथे पर भरकर मांगदुल्हन की भांति सजकरतू कर रही है मेरा इंतजार।।
सुबह की किरण में सरगी मिलेगी,आज हर पत्नी दुल्हन की तरह सजेगी,इस व्रत से हमारे पति की उमर बढ़ेगी,हर पत्नी को माता यह आशीर्वाद देगी।।
करवा चौथ पर खुल जाए आपकी किस्मत का ताला,हमेशा आप पर मेहरबान रहे ऊपर वाला।।करवा चौथ की बधाई!
उसके चेहरे की चमक के सामने सादा लगा, आसमां पे चांद पूरा था लेकिन आधा लगा.
वैलेंटाईन ड़े, रोज़ ड़े इन सब को वो समझ नहीं पाती है, प्यार करती है दिल की गहराईयों से, पर कह नहीं पाती है!!
सुख-दुःख में हम-तुम,हर पल साथ निभाएंगे,एक जन्म नहीं सातों जन्म,पति-पत्नी बन आएंगे।।करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं!
रिश्ते को अटूट बनाएंगे सातो जनम साथ निभाएंगे हेप्पी करवाचौथ
आज का दिन बड़ा ख़ास है,आप के आने की आस है,थोड़ी भूख थोड़ी प्यास है,बस अब आपका इंतज़ार है।।
चाँद आएगा सनम, बस तुम्हारा इन्तजार है, बैठे है राहों पर निगाहें लगा के, और दिल बेकरार है!
आज का दिन है नाम तुम्हारेजल्दी से आ जाओ आप पास हमारेहै इंतज़ार आपका बेसब्री सेरहो साथ मेरे समाँ जाओ साँसों में
आज सजी हूँ दुल्हन सी मैं, कब तूँ आएगा पिया, अपने हाथों से पानी पिलाकर, कब गले लगाएगा पिया तू!!
प्यार, मोहब्बत, इश्क और समर्पण से भरी घड़ी आई है,मेरी पत्नी को करवा चौथ की बहुत-बहुत बधाई है।
अपने हाथों में चूड़ियाँ सजाये,माथे पर अपने सिन्दूर लगाए,निकली हर सुहागन चाँद के इंतज़ार में,रब्ब उनकी हर मनोकामना पूरी करे।!!Happy Karwa Chauth…
अब तो आ ही गया चाँद सनम तुम भी आ जाओ, बनकर धड़कन सीने में मेरे, ऐ मेरे चाँद तुम समा जाओ।
करवा चौथ का ये त्यौहार,आये और लाये खुशियाँ हज़ार,यही है दुआ हमारी,आप हर बार मनाये ये त्यौहार,सलामत रहें आप और आपका परिवार।
हाथों में रंग-बिरंगी सतरंगीचूड़ियाँ है सजाये गोरी सजनीसजी है वो दुल्हन सी प्यारी-न्यारीमाथे पे अपनी भरे मांग सिंदूरी
जब जब आती हे करवा चौथ, तब तब होती हे हमें ख़ुशी, हर दिन मनाए खुशिया, बस एक दिन का रहे उपवास.
अपने हाथों में चूड़ियाँ सजाये ,माथे पर अपने सिन्दूर लगाए ,निकली हर सुहागन चाँद के इंतज़ार में ,रब्ब उनकी हर मनोकामना पूरी करे