558+ Kamyabi Shayari In Hindi | कामयाबी पर शेर और शायरी

Kamyabi Shayari In Hindi , कामयाबी पर शेर और शायरी
Author: Quotes And Status Post Published at: October 11, 2023 Post Updated at: April 8, 2024

Kamyabi Shayari In Hindi : सफलता एक दिन में नहीं मिलती, मगर ठान लो तो एक दिन ज़रूर मिलती है मंज़िलें नहीं रास्ते बदलते है जगा लो जज्बा जीतने का किस्मत कि लकीरें चाहे बदले  न बदले वक़्त जरूर बदलता है

💐😎💐 “नाकामयाबी कलंक नही वो काजल है , जो कामयाबी की कहानी को अलंकार की तरह, और भी खुबसूरत बनाती हैं ||” 💐😎💐

जीतने का असली मज़ा तो तब है जब,सब आपके हार का इंतज़ार कर रहे हो..!!

अगर कुछ चाहिए, तो मत कर रख हिम्मत और फैसला कर पंख नहीं तो हौसलों से उड़ान भर

हालातों के बवंडर में भी बनी रहो खुद को महसूस,क्योंकि तुम्हारी मेहनत का होगा नतीजा एक दिन जरूर।

#सपना एक देखोगे मुश्किलें हजार आएगी लेकिन वो मंजर बड़ा खुबसूरत होगा जब कामयाबी शौर मचाएगी!!!

मेरा वजूद, मेरी पहचान, मेरी जिंदगी सब आपसे ही है पापा।

कई रातें जागनी पड़ती हैं सफलता पाने के लिए,मेहनत का फल इतनी आसानी से नही मिलता !

अगर असफल हो भी गए तो भी सपनों में जान रख मत देख पंखों की मजबूती तू अपना हौंसला तो बढ़ा और हौसलों कि उड़ान देख

जिसके पास धैर्य रखने की क्षमता हैं समझो उसके पास सफलता प्राप्त करने की क्षमता है।

आपकी किस्मत आपको मौका देगी, मगर आपकी मेहनत सबको चौंका देगी!!

#सीढियाँ उन्हें मुबारक हो जिन्हें सिर्फ छत तक जाना हैं मेरी मंजिल तो आसमान हैं रास्ता मुझे खुद बनाना हैं!!!

जो खोया है उससे बेहतरीन पाएंगे,सब्र रख मेरे दोस्त अपने भी दिन आएँगे..!!

#सफलता यूँ ही नहीं मिलती सरे बाजार में खुद को तपाना पड़ता हैं अग्नि की बौछार में!!!

💐😎💐 “सूरज की तरह चमक देखी हर किसी ने मेरी  जला कितना हूं सूरज की तरह कोई देख नहीं पाया।” 💐😎💐

हार और जीत आपकी सोच पर निर्भर करती है,मान लो तो हार है, ठान लो तो जीत है..!!

बहुत मेहनत लगती है साम्राज्य,बनाने में पर जब बनता है तो राजा भी,आप ही होते हो !!

#कामयाबी उन्ही को हासिल होती है जिनकें हौसलों में जान होती है #पंखों से कुछ नहीं होता, हौसलों से उड़ान होती है.

कुछ पाने की कोशिश में कदम लड़खड़ाए तो संभल जाना लेकिन चाहे कुछ भी हो तुम हार मत मानना

मुश्किलों में भाग जाना आसान होता है,हर पहलू जिंदगी का इम्तिहान होता है।डरने वाले को मिलता नहीं कुछ जिंदगी में,लड़ने वालों के कदमों में जहान होता है।

💐😎💐 “एक तरफ तुम थे …. एक तरफ कामयाबी थी… शोहरत में कुछ इस कदर डूबा, दूर कही तू ओझल हो गया.” 💐😎💐

किस वक्त का करे इंतजार,मेहनत से बनता हर काम,संवर जाती है जिंदगी,फिर मिलता है आराम !

कई रातें जागनी पड़ती हैं सफलता पाने के लिए,मेहनत का फल इतनी आसानी से नही मिलता !

💐😎💐 “””अतीत की सौदेबाजी”” “”कदमों की पक हमेशा नहीं बनाए रखती.!!” 💐😎💐

कामयाब लोग अपने फेसले से दुनिया बदल देते हे!!और नाकामयाब लोग दुनिया के डर से अपने फेसले बदल लेते हे!!

चलना है तब-तक, जब-तक मंजिल ना मिल जाएं चाहे आंधी आएं या तूफान आएं

मेरे हाथो की लकीरो के इज़ाफ़े हैं गवाह, मैंने पत्थर की तरह खुद को तराशा है बहोत!!

#बेहतर से बेहतर कि तलाश करो मिल जाये नदी तो समंदर कि #तलाश करो टूट जाता है शीशा #पत्थर कि चोट से टूट जाये पत्थर ऐसा शीशा तलाश# करो

#कामयाब इंसान खुश रहे ना रहे लेकिन #खुश रहने वाले लोग जरूर #कामयाब होते हैं

परिंदो को मिलेगी मंज़िल एक दिन,ये फैले हुए उनके पर बोलते है,और वही लोग रहते है खामोश अक्सर,ज़माने में जिनके हुनर बोलते है..!!

सफलता की राहों पर चलेगा तू, गिरेगा तू संभालेगा तू आखिरकार मंजिल तक पहुंचेगा तू

#संघर्ष में आदमी अकेला होता हैं सफलता में दुनियाँ उसके साथ होती हैं जिस-जिस पर ये जग हँसा हैं उसी ने इतिहास रचा हैं!!!

खुल जाएंगे सभी रास्ते रुकावटों से लड़ तो सही सब होगा हासिल तू जिद्द पर अड़ तो सही

सपनों की उड़ान को मत रोको,हिम्मत से खड़े हो जाओ रुको,कामयाबी की राह में मिलेंगे चुनौतियाँ,पर तुम्हारी मेहनत से होगा सफलता का अनुभव बहुत खास।

कड़ी से कड़ी जोड़ते जाओ तो जंजीर बन जाती है मेहनत पे मेहनत करते जाओ तो तकदीर बन जाती है !!

गम के अंधेरे मे दिल को ना बेकरार कर, सुबह जरूर होगी सुबह का इंतज़ार कर!!

मेहनत और संघर्ष की मिसाल हो तुम,हर मुश्किल को पार करने का अहसास हो तुम,कामयाबी की ऊँचाइयों को छूने की आशा हो तुम,अपने हौसले से दुनिया को हिला दो तुम।

कामयाबी चाहते हो तो मौका देने वाले को कभी धोखा, और धोखा देने वाले को कभी मौका न देना।

ठान लिय जंग तो क्यों फिर डरना, मान ली है जीत तो फिर पीछे क्यों मुडना!!

💐😎💐 “तुम कामयाब तो बनो, लोग ख़ुद रिश्ते बनायेंगे..!!” 💐😎💐

💐😎💐 “उन्हें कामयाबी में सुकून नजर आया, तो वो दौड़ते गए। हमे सुकून में कामयाबी दिखी, तो हम ठहर गए।।” 💐😎💐

ज़िंदगी को शौक से जीना होता है !!लोग है कि शोक में डूबे जा रहे है !!

कुछ नहीं मिलता दुनिया में मेहनत के बगैर,मेरा अपना साया भी धूप में आने से मिला !

कोशिश जारी रख जरूर सफल तेरा काम होगा तू बस धैर्य बांधे रख शीर्ष पर तेरा भी नाम होगा

यूँ ही हर कदम पर मत लड़खड़ाओकामयाबी पानी है तो संभल जाओ,मत शोर करो अपने प्रयासों काख़ामोशी से अपनी जिंदगी बदल जाओ।

💐😎💐 “कामयाबी कामयाबी को कदमों में लाना है तो, अपने हाथों में मेहनत करने का हौसला रखी !! – Deepika” 💐😎💐

ज़िन्दगी ने सबकुछ लेकर एक यही बात सिखाई है, खाली जेबों में अक्सर हौसले खनकते हैं!!

सबको मौका देती हे किस्मत लेकिन,महेनत सबको चौका देती है,इसलिए महेनत करते रहो कामयाबी,जरूर मिलेंगी !!

💐😎💐 “रोने से तक़दीर बदलती नही, वक्त से पहले रात ढलती नही, दूसरों की कामयाबी लगती है आसान, मगर कामयाबी रास्ते में पडी मिलती नही!” 💐😎💐

रुकावटें आती है सफलता की राहों में ये कौन नहीं जानता,फिर भी वह मंज़िल पा ही लेता है जो हार नहीं मानता..!!

एक ही मंज़िल तक कई रास्ते जाते हैंतू रास्ता बदलकर तो देखतू पहुंचेगा ऊंचाइयों तकदोबारा चलकर तो देख।

चमक रहा है सितारा आज ज़माने में मेरे नाम कामिल गया हैं नतीजा मुझे मेरे काम का,किसी चीज की जरूरत न रही मुझेजबसे नशा चढ़ गया है मुझे सफलता के जाम का।

इंसान कभी हार नही सकता, यदि वो अपने घमंड को मार दे तो!!

हर उस शख्स की ज़ुबान बंद करनी है,जिन्होंने कहा था तुमसे नहीं होगा..!!

कोशिश जारी रखजरूर सफल तेरा काम होगातू बस धैर्य बांधे रखशीर्ष पर तेरा भी नाम होगा।

उठो तो एसे उठो फक्र हो बुलंदी को, झुको तो एसे झुको बंदगी भी नाज करे!!

#जो कामयाबी हासिल करने का जूनून रखते हैं वो समुन्द्र पर भी पत्थर का पुल बना देते हैं!!!

💐😎💐 “दुनिया आपके व्यवहार से नही आपकी कामयाबी से आपको तौलती है।” 💐😎💐

टूटने लगे हौसले तो ये याद रखना,बिना मेहनत के तख्तो-ताज नहीं मिलते,ढूंढ़ लेते हैं अंधेरों में मंजिल अपनी,क्योंकि जुगनू कभी रौशनी के मोहताज़ नहीं होते !

💐😎💐 “घड़ी – एक ख़्वाब है घड़ी एक ख्वाब है जिसका हर समय नायाब है जिसने की है वक्त की कदर वहीं आज कामयाब है।” 💐😎💐

तुझे हासिल करूँगा ये ज़िद है चाहे कुछ भी करे ये जहाँ मैं लिखूँगा ये तक़दीर तेरी चाहे कुछ भी लिखे आस्मां तुझे हासिल करूँगा ये ज़िद है

मेहनत के दिए जलाये जा,सफलता के परचम लहराए जा,दुःख सुख तो आते रहेंगे जीवन में,तू जीवन को आगे बढ़ाए जा !

💐😎💐 “जब ख्वाहिशों को छोड़ कर आगे बढ़ोगे तुम तब कामयाबियों की इबारत गढ़ोगे तुम” 💐😎💐

💐😎💐 “अभी कुछ क्यूं नहीं, जब सब है उम्मीदों का समुन्द्र क्यूं, जब हमरे पास सागर है” 💐😎💐

अगर बाज बनना है तो कबूतर का साथ छोड़ना होगा,अगर ज़िन्दगी में कुछ हासिल करना है तो घोड़े की तरह दौड़ना होगा..!!

💐😎💐 “फालतु लोगों को अक्सर, फुर्सत मे लोग याद करते हैं, इसलिए फालतु नही कामयाब बनो, ताकि लोग अक्सर याद करें।” 💐😎💐

💐😎💐 “अगर मेहनत आदत बन जाए ती कामयाबी मुकद्दर बन जाती है।” 💐😎💐

टूटने लगे हौसले तो ये याद रखना,बिना मेहनत के तख्तो-ताज नहीं मिलते,ढूंढ़ लेते हैं अंधेरों में मंजिल अपनी,क्योंकि जुगनू कभी रौशनी के मोहताज़ नहीं होते…

परिंदो को मंज़िल मिलेगी यकीन ये फैले हुए उनके पर बोलते है.. अक्सर वो लोग खामोश रहते है ज़माने में जिनके हुनर बोलता है

मुझसे जलने वालो, जरा एक बात सुनो, अभी कामयाब देखना बाकि हे, कही मर मत जाना।

💐😎💐 “मुस्कुरा के दिखाना उसको जिसने उम्मीद की तुम्हारे रोने की इतना कामयाब होना है तुम्हें की हर किसी को याद सताए तुम्हारे न होने की” 💐😎💐

जिन्दगी में सफलता पाने के लिए,थोड़ा जोखिम उठाना पड़ता है,सीढ़ियाँ चढ़ते समय ऊपर जाने के लिए,नीचे की सीढ़ी से पैर हटाना पड़ता है..!!

कुछ पाने की कोशिश मेंकदम लड़खड़ाए तो संभल जानालेकिन चाहे कुछ भी होतुम हार मत मानना।।

Recent Posts