1422+ Kamyabi Shayari In Hindi | कामयाबी पर शेर और शायरी

Kamyabi Shayari In Hindi , कामयाबी पर शेर और शायरी
Author: Quotes And Status Post Published at: September 14, 2023 Post Updated at: August 12, 2024

Kamyabi Shayari In Hindi : प्रयास ही वह पहली सीढ़ी से कामयाबी की,ज़िन्दगी में कामयाब होना हे तो प्रयास करते रहे। मैं तनो की आवाज़ को तालियों के शोर में बदल दूंगा,ज़रा मुझे कामयाब तो होने दो।

कामयाबी की किरण आप पर जरूर पड़ेगी अगर आपकी गति समय के साथ-साथ होगी।

कहा छिपी है खुशियां हमारी !!कहा खोई है दुनिया हमारी !!समझ नहीं आ रहा है क्या करे !!दर्द पर दर्द दे रही है,जिन्दगी हमारी !!

कामयाबी हमारा परिचय दुनिया से कराती है जबकि नाकामयाबी हमें दुनियां का परिचय कराती है.

कई बार कश्ती डूब कर निकल सकती हैकई बार शमा बुझ कर जल जाती हैमायूस ना हो इरादे ना बदलपरिस्थितियां किसी भी वक़्त बदल जाती हैं

आपका संघर्ष आपको कामियाबी तक ले जायेगा, और आपके बहाने आपको कामियाबी से काफी दूर।

दुनिया का सबसे बड़ा योद्धा पिता होता है और वही बच्चों को योद्धा बनना भी सिखाता है।

हम जिसकी इज्जत करते है !!वो हमें मजबूर समझते है !!हम जिससे बहुत प्यार करते है !!वो हमें बेवकूफ़ समझते है !!

मुश्किलों में भाग जाना आसान होता है,हर पहलू जिंदगी का इम्तिहान होता है।डरने वाले को मिलता नहीं कुछ जिंदगी में,लड़ने वालों के कदमों में जहान होता है।

Meri शक्ल पे मत जाना गोरी लोग कहते है !!Mera दिमाग Museaum में रखने लायक है !!

“कुछ अलग करना चाहते हो तो भीड़ से हट के चलिए, भीड़ साहस तो देती है, मगर पहचान छिन लेती है।”

सबसे बेहतर बनने के लिए आपको सबसे पहले सबसे खराब हालात से लड़ना पड़ेगा ।

ज़िन्दगी है मगर गर्मिए-रफ्तार का नाम,मंज़िलें साथ लिये राह पे चलते रहना।

कामयाबी को कदमों में लाना है तो, अपने हाथों में मेहनत करने का हौसला रखो !!

खुदी को कर बुलंद इतना के हर तकदीर से पहले,खुदा बन्दे से खुद पूछे के बता तेरी रज़ा क्या है..!!

बहुत मेहनत लगती है साम्राज्य, बनाने में पर जब बनता है तो राजा भी, आप ही होते हो !!

जिसमे उबाल हो ऐसा खून चाहिये, जीत के खातिर ऐसा जुनून चाहिए, ये आसमान भी आएगा जमीन पर, बस इरादों में ऐसी गूंज होनी चाहिये.

जिसके पास धैर्य रखने की क्षमता हैं समझो उसके पास सफलता प्राप्त करने की क्षमता है।

संसार के दरिये में !!राम नाम का सहारा !!एक तिनके का काम करता है !!

एक बच्चे के जीवन में जो पिता का महत्व होता है वो बेमिसाल है।

“किसी के काम करने का ‘एक्शन’ ही आपके अंदर ‘मोटीवेशन’ लाता है I”

दोस्त कामयाबी का दरवाज़ा खोलने के लिए मेहनत की चाभी की सख्त जरुरत है।

वो जो शोर मचाते हैं भीड़ में भीड़ ही बनकर रह जाते हैं, वही पाते हैं जिंदगी में सफलता जो ख़ामोशी से अपना काम कर जाते हैं।

ससुराल में जब भी पिता का जिक्र आता है, बेटी का दिल भर आता है।दूर रहकर भी एक-दूसरे की फिक्र, कुछ ऐसा ही होता है बाप-बेटी का प्यार।

जैसे शाम सूरज को ढलना सिखाती है,और शमां परवाने को जलना सिखाती है, होती है तकलीफ बेसक गिरने वालो कोमगर सच तो यही है कि ठोकर ही,इसान को चलना सिखाती है।

समय कभी भी अच्छा नहीं आता,समय को अच्छा बनाना पड़ता हैं…Samay kabhi bhi accha nahi aata hain,Samay ko accha banana padta hain..

पिता वह इंसान होता है, जो बच्चे को गिरकर उठना सिखाता है।

ना थके कभी पैर ना कभी हिम्मत हारी है,हौंसला है ज़िन्दगी में कुछ कर दिखाने का,,इसलिए अभी भी सफर जारी है।

सपने देखने वालों के लिए रात छोटी पड़ जाती है,और सपना पूरा करने वालों के लिए दिन..!!

“यूँ तो वक़्त बहुत हैं.. पर मुझे सब्र कहाँ…. जवाब देना है सबको अपनी कामयबी से.. शब्दों से लड़ने में वो मज़ा कहाँ!!” 💐😎💐

दुनिया की सबसे अच्छी किताब हम स्वयं ही ही अगर हम खुद को पढ़ लेंगे तो हमें सभी समस्याओं का समाधान मिल जाएगा !!

सुख दुःख की धूप-छाँव से आगे निकल के देख,इन ख्वाहिशों के गाँव से आगे निकल के देख।तूफान क्या डुबायेगा तेरी कश्ती को,आँधियों की हवाओं से आगे निकल दे देख।

पहले मैं काफी अकेला था , पर जब से मैंने खुद को जान लिया है तब से मैं अकेला ही काफी हूं ।

कई रातें जागनी पड़ती हैं सफलता पाने के लिए,मेहनत का फल इतनी आसानी से नही मिलता !

प्यार तो आज भी तुमसे !!उतना ही है !!बस तुम्हे एहसास नही ओर हमने !!जताना छोड़ दिया !!

“बहुत इतराते हैं जो कामयाबियों पर अपनी.. कभी शिद्दत देखी नहीं नाकामियों में मेरी..!!” 💐😎💐

मंजिल उन्हीं को मिलती है,जिनके सपनों में जान होती है।पंखों से कुछ नहीं होता,हौसलों से उड़ान होती है।

दिल के हर कोने में है आपके होने का आभास,गालों पर आपके हाथों की वह थपकी,दूर रहकर भी कराती है आपके पास होने का एहसास।

“ख्वाहिशों के बोझ में बारिश, तू क्या क्या कर रहा है इतना तो जीना भी नहीं, जितना तू मर रहा है।।” 💐😎💐

पिता के लिए बेटी भार नहीं,आधार होती है जीवन का।

जो अपने आप को पढ़ सकता है, वो दुनिया में कुछ भी सीख सकता है.

मंजिल आजमाती हैतू आजमाने दे।अपने इरादों को रख बुलंदऔर मेहनत को खेल दिखाने दे।

काश पापा मैं कभी बड़ी नहीं होती,तो आज आपकी परी रानी कभी पराई नहीं होती।

दूसरों की हर बात मानकर,हम लोभ के चक्कर में,,लाभ को भी खो देते हैं।

कमजोर लोग गैरों पर भरोसा करते है,जो गैरों पर भरोसा करते है वो जीवन में कुछ नहीं करते है.

यूं जमीन पर बैठ क्यों आसमान देखता है,खोल पंखों को ये जमाना उड़ान देखता है ।

कुछ नहीं मिलता दुनिया में मेहनत के बगैर, मेरा अपना साया भी मुझे धूप में आने के बाद मिला।

“जाँबाज़ परिंदा है तू, कोई हारा हुआ विहंग नहीं।”

बेहतर से बेहतर कि तलाश करो मिल जाये नदी तो समंदर कि तलाश करो टूट जाता है शीशा पत्थर कि चोट से टूट जाये पत्थर ऐसा शीशा तलाश करो

मंज़िलें नहीं रास्ते बदलते है जगा लो जज्बा जीतने का किस्मत कि लकीरें चाहे बदले  न बदले वक़्त जरूर बदलता है

“प्रेरणा वही अच्छी जो प्रेरित करें, आदत वही अच्छी जो इंसान बनाये।”

मेरा वजूद, मेरी पहचान, मेरी जिंदगी सब आपसे ही है पापा।

सफलता के तीन नियम है1. खुद पर विश्वास करें 2. दूसरों से उम्मीद कम रखें3. अपने Goals के प्रति Focus रहें

पलकों पे आँसुओं को क्या सजानाहर ज़ख़्म भरने के लिए दवा क्या खानाराहों को मंज़िलों से ना दूर करवानामुश्किलें देख कर ना बैठ जाना

आपकी कामियाबी का फैसला आपकी हाथों की लकीरे नहीं करती, बल्कि आपकी मेहनत का पसीना तय करता हैं।

अगर तैरना सीखना है तो पानी में उतरना तो होगा ही , किनारे बैठ कर कोई गोताखोर नहीं बनता ।

कुछ नहीं मिलता दुनिया में मेहनत के बगैर, मेरा अपना साया भी धूप में आने से मिला !

चलता रहूँगा पथ पर, चलने में माहिर बन जाऊंगा !! या तो मंजिल मिल जाएगी, या अच्छा मुसाफ़िर बन जाऊंगा !!

जीवन में है किसी के उथल – पुथल , कोई चिंताओं का मारा है । सफल तो हुआ है हर वो इंसान , जो जीवन में कभी नही हारा है ।।

न मेहनत में कमी होगी , न हालातों पर रोऊँगा !! देर से ही सही पर अपनी मंजिल को जरूर पाऊँगा !!

कामयाबी की आस लगाए बैठा हूँ, मैं हर दिन अपना 100 प्रतिशत दिए जा रहा हूँ।

“हर सफलता के पीछे बहुत कड़ी मेहनत छुपी होती है।”

दोस्ती इन्सान की ज़रुरत है! दिलों पर दोस्ती की हुकुमत है!

हार तब होती है जब मान लिया जायेजीत तब होती है जब ठान लिया जाये ।

पिता की लाडली गुड़िया रानी,दिल की होती है बड़ी सयानी।

पापा खुशियां हैं, दुनिया हैं, संसार हैं, बिन पापा के अधूरा ये जीवन है।

ताकत है विश्वास की, होना चाहिए दृढ़,हारने की सोच को कभी ना देना व्यर्थ।सितारों को छूने की है ख्वाहिश तुम्हारी,जीत की राह में बनी रहो दृढ़ और तैयारी।

खुल जाएंगे सभी रास्ते रुकावटों से लड़ तो सही सब होगा हासिल तू जिद्द पर अड़ तो सही

चलता रहूंगा पथ पर हार न मानूँगा, एक दिन मंजिल मिलेगी मुझको, या मुसाफिर बन जाऊंगा !

#बेहतर से बेहतर कि तलाश करो मिल जाये नदी तो समंदर कि #तलाश करो टूट जाता है शीशा #पत्थर कि चोट से टूट जाये पत्थर ऐसा शीशा तलाश# करो

तेरी मेहनत कल जरूर रंग लाएगी,आज का की ये कड़ी मेहनत,कल खुशियों की बारात लाएगी !

क़िस्मत के भरोसे बैठे रहोगे तो कामियाबी कभी नहीं मिलेगी, लेकिन मेहनत करते जाओगे तो कामियाबी एक दिन जरूर मिलेगी।

ज़िंदगी को शौक से जीना होता है !!लोग है कि शोक में डूबे जा रहे है !!

Recent Posts