Kadar Shayari In Hindi : कदर होती उन्हे तो लौट आते, मुझे यू तन्हा छोड़ कर ना जाते। अगर मेरे जज्बातों की तुझे कोई कदर नहीं, तो तेरे भी हालातों की मुझे कोई फिकर नहीं।
मेरी ज़िंदगी मेरी जान हो तुम,मेरे जीवन का दूसरा नाम हो तुम..Meri zindagi meri jaan ho tum,Mere jeevan ka dusra naam ho tum..
अपनी बदमाशी का आलम कुछ ऐसा हैदुश्मन तो दुश्मन साला जमाना भी हमसेखफा है ।।
इन आँखों में सूरत तेरी सुहानी है,मोम की तरह से पिघल रही मेरी जबानी है,जिस तरह से सितम हुए थे हम पर,मर जाना चाहिये था,पर जिन्दा है, ये बड़ी हैरानी है.
मैंने दबी आवाज़ में पूछा? मुहब्बत करने लगी हो?नज़रें झुका कर वो बोली! बहुत।
एक अजीब सा मंजर नज़र आता है। हर एक आँसू समंदर नज़र आता हैं। कहाँ रखु मैं शीशे सा दिल अपना। हर किसी के हाथ में पत्थर नज़र आता हैं।
चले जायेंगे तुझे तेरे हाल पर छोड़कर,कदर क्या होती है, ये तुझे वक़्त सिखायेगा.
तुम्हे चाहने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे मर जाएंगे लेकिन दुबारा किसी और से मोहब्बत नहीं करेंगे
मेरे महबूब की प्यारी बातें, मेरे हर पल को हसीन बनाती है, इंतजार भी करता हूं उसका, उस वक्त को भी सुंदर बनाती है !
माँ की जरुरत हर उम्र में होती हैं।उम्र चाहे कितनी भी हो जाए,लेकिन सुकून तभी मिलता हैजब माँ अपना हाथ हमारे सर पर रखती हैं।
आँसू आ जाते हैं आँखो में, पर लबो पे हसी लानी परती है, यह मोहब्बत भी क्या चिज हैं यारो, जिससे करते हैं उसी से छुपानी परती है,
कद्र तो बस नई चीज़ की होती है, पुरानी चीज़ हो चाहे रिश्ता इंसान उसे बदलने की या फिर फेंकने की सोचता है।
उसे लौटना होगा तो लौट आएगा क़द्र तो उसकी करो जिसे तुमसे दूर जाने में भी डर लगता है।
तुझे ”कद्र” नहीं थी मेरे अल्फाज की, न ही ”फिक्र” थी मेरे जज्बात की, हम फिर भी तुझे #बेपनाह चाहते, अगर बात न आती औकात की।
एक बात सुन इतना LIKE तो खुद को भी नहीं करता जितना तुझे करने लगा हूं।
क्यों न मिलती सजा हमे तेरे खातिर हमने इतने दिल जो तोड़े थे Kyo na milati saja hame tere khatir hamne itane dil jo tode the
थका हु थोड़ा रुका नही हुकोई इज्जत पे वार करे इतनाझुका नही हु..!!
हम तो चाहते है लोग हमसे नफरतकरे, वैसे भी मोहब्बत कौन सीसच्ची करते है…!!
क्यों चाह कर भी मुस्कुरा नहीं पाते है हम जब पास नहीं होते हो तुम…
मेरा तुझे दोस्ती भरा बहुत सारा प्यार, नये साल के शुभ अवसर पर ग्रीटिंग कार्ड भेज रहा हूं मेरे यार।
दुनिया का हर कलाकारअपनी कला को कोई न कोईनाम देता है।लेकिन एक माँ ऐसीशख्सियत है,जो बच्चे को जन्म देने के बाद,उसे नाम उसके पिता का देती है।
तुम्हारा किया तुम्हे ही बतलाता है, समय आइना जरूर दिखलाता है !
इस से पहले कि सारे ख्वाब टूट जाएँ,और यह जिंदगी हम से रूठ जाएँ,एक दूसरे के प्यार में खो जाएँ इस कदरकि हम सारे गमों को भूल जाएँ.
हजारो फूल चाहिएएक माला बनाने के लिएहजारों दिए चाहिएएक आरती सजाने के लिएलेकिन बच्चों की जिंदगी कोसंवारने के लिए एक “माँ” ही काफी है।
तुम हंसो तो खुसी मुझे होती है तुम रूठो तो आंखे मेरी रोती है, तुम दूर जाओ तो बेचैनी मुझे होती है, महसूस करके देखो मोहब्बत ऐसी ही होती है।
न जाने कैसे मोहब्बत हुई तुझसे, यू दिल मेरा बेकरार हुआ, देखकर पहली ही दफ़ा तुझें, अपना बनाने का ख्वाब उठा।
आपकी बाँहों में रहत है हमारी आपकी मुस्कुराहट चाहत है हमारी, आपकी हर खुसी साँसे है हमारी आपकी मोहब्बत जिन्दगी है हमारी।
मरने के बाद क्यों बुलाती हैं दुनिया, ना जाने की कौन सी कसर रह जाए, मरने के बाद भी जलाती हैं दुनिया
पता नहीं कौन सा जहर मिलाया था तुमने मोहब्बत में ना जिंदगी अच्छी लगती हैं और ना ही मौत आती हैं |
जब बरसात से सड़कें भर जाती है, तब मेंढक भी कुँए की कद्र करना छोड़ देते हैं।
साँसे भी थम सी जाती हैं,जब बात तुझसे जुदा होने की आती हैं..Saansein bhi tham si jati hain,Jab se baat tujhse juda hone ki aati hain…
कद्र किसी चीज़ की पाने तक की होती है, पाने के बाद हीरे की क़ीमत भी आने तक को होती है।
ये कैसा इम्तिहान ले रहे होआपसे दूर हम नहीं रह सकते।
हमारी गलतियों को छुपा करहमेशा जो सबसे बचाती रहती हैवो माँ ही होती है
जो कदर करे आपकी, बस उसी के सामने सिर झुकाइए जहाँ कदर ना हो, वहाँ तो बस औपचारिकता निभाइए. Kadar Shayari
ए माँ तेरा मुस्कुराता चेहरा हीमेरे दिल का सुकून होता है।
सांस लेने से तेरी याद आती है,सांस नहीं लेता तो जान भी जाती है,कह दू कैसे की इस सांस से जिंदा हूं मै,ये सांस भी तो तेरी याद के बाद ही आती है.
दिल भले टूट जाता है पर वो छूटता नही जो रंग इश्क का चढ़ा होता है Dil bhale tut jata hai par wo chhutata nahi jo rang ishq ka Chadha hota hai
की थी muhabat हमने कोई सौदा नहीं किया था उसने नहीं की kadar क्योंकि उसने तो पैसा देखकर हमसे प्रेम किया था |
ठोकर ना लगा मुझे पत्थर नही हूँ मैं,हैरत से ना देख कोई मंज़र नही हूँ मैं,उनकी नज़र में मेरी कदर कुछ भी नही,मगर उनसे पूछो जिन्हें हासिल नही हूँ मैं।
जिन्हे नींद से प्यार है वो सुहाने सपने देखते रहते हैं, पर जिन्हे अपने सपनों की कद्र है उन्हें नींद तक नहीं आती है।
“ शिकायतें कितनी भी होउन्हें दिल में नही रखनी चाहिए,माँ-बाप की सेवा और कदर पूरी जिन्दगी करनी चाहिए…!!
कर्मा गया तेल लेने मेरे साथ जो बुराकरेगा मैं भी उसके साथ बुरा ही करूंगा।
हर एक पल उदासी छाई है,खुशी में मेरी एक कमी छाई है,इज्जत के लिए हमने प्यार की परवाह नहीं की,अब इज्जत मिली भी तो प्यार में कमी आई है.
हमारा ध्यान रखते रखतेजो खुद को भूल जाती हैदुनिया में वो एक ही शख्सियत हैजो माँ कहलाती है
कहा से होगी कदर हमारी, इतनी आसानी से जो मिले है।
मिट्टी मेरी कब्र से उठा रहा है कोई, मरने के बाद भी याद आ रहा है कोई, ऐ खुदा कुछ पल की मोहलत और दे दे, उदास मेरी कब्र से जा रहा है कोई।
आपके चेहरे पर यूं ही रहे हंसी, आपके जीवन में रहे खुशी, नये साल की शुभकामनाएं देते हुए हमें हुई बहुत खुशी।
वक्त बीत जाने के बाद, कदर की जाए, तो वो कदर नहीं अफ़सोस कहलाता है।
कभी वक्त मिला तो जुल्फें तेरी सुलझा दूंगा, आज उलझा हूं जरा वक्त को सुलझाने में !
मौत-ओ-हस्ती की कशमकश में कटी उम्र तमाम, गम ने जीने न दिया शौक ने मरने न दिया।
दुआ करो जो जिसे मोहब्बत करे वो उसे मिल जाये,क्योंकि बहुत रुलाती है ये अधूरी मोहब्बत.
“ अगर आप चाहते होकी आपके बच्चे कदर करे,तो अपने बच्चों केजीवन में संस्कार को भरे…!!
“ ज़िन्दगी में इतना सफर करने के बादएक बात तो सीख ली है मैंने की उसगली में कभी अपना कदम भी मतरखना जहाँ के लोग आपकी क़द्र ना करते हों…!!
भरोसा नहीं कर सकते ज़माने में किसी का जो आज तक आपकी कद्र करना नहीं छोड़ रहे हो सकता है कल आपको बेइज़्ज़त करने में कोई कसर ना छोड़ें।
वक्त का खास होना जरूरी नही, खास लोगो के लिए वक्त होना जरूरी है !
उम्मीद जिनसे थी वही तनहा कर गए,आज के बाद किसी से नही कहेंगे की तू मेरा है.
मेरे दिल में तुम्हारी जो जगह हैं, वो हमेशा रहेगी चाहें हमारी बात हो या ना हो
किसी की चाहत पर हमे अब एतवार न रहा,अब किसी भी ख़ुशी का हमे एहसास न रहा,इन आँखों ने सपनो को टूटते देखा है,इसलिए अब जिंदगी में किसी का इंतज़ार न रहा.
कैसे करूँ मैं साबित कि तुम याद बहुत आते हो एहसास तुम समझते नही और अदाये मुझे आती नही
अगर तुम्हें पाना ही मुहब्बत है तो मुझे तुमसे मुहब्बत नहीं है लेकिन अगर तुम्हें खुश देखना मुहब्बत है तो मुझे तुमसे बेपनाह मुहब्बत है..
कदर मैंने की उसके प्यार, चाहत और जज्बात की,मगर उसने ऐसे मुँह फेरा कि एक बार बात ना की.
वक्त रहते वक्त की कदर करना सीख गये,तो तुम बहुत कुछ पाओगेवरना बहुत कुछ खोओगे,और बहुत कुछ अपने हाथों से गँवाओगे।
खानदानी घमड़ है कोई Show Off नही,खुदा के अलावा किसी का खौफ नहीं।
कुछ तो स्पेशल बात है यार तुझमें वरना इतना याद आने का सवाल ही नही उठता Miss You My Love
मिल कर सब से रहियेपर दबकर किसी से नहीं !
लोग उस वक़्त हमारी कदर नहीं करते जब हम अकेले हों; बल्कि लोग उस वक़्त हमारी कदर करते हैं जब वो अकेले हों।
तकलीफ़ ख़ुद की कम हो गयी,जब अपनों से उम्मीद कम हो गईं।
काश मैंने उस वक्त उसकी कदर की होती तो आज वो मेरी, और सिर्फ मेरी हीं होती. Kadar Quotes
मर जाने का दिल करता है जब भी देखता हूं उसे किसी और के बाहों में Mar jaane ka dil karta hai jab bhi dekhata hu use kisi aur ke baho me
उगते सूरज को सलाम करता है ये शहर,लगड़े घोड़े की यहाँ कोई नही कदर.
मेरी किस्मत में नहीं था तमाशा करना, बहुत कुछ जानते थे मगर ख़ामोश रहे।।
जहाँ कदर न हो अपनी वहाँ जाना फ़िज़ूल है,चाहे किसी का घर हो चाहे किसी का दिल।