Kabhi Khushi Kabhi Gham Shayari In Hindi : जीने की उसने हमे नई अदा दी है,खुश रहने की उसने दुआ दी है,ऐ खुदा उसको खुशियाँ तमाम देना,जिसने अपने दिल मे हमें जगह दी है। यूं आये जिंदगी में कि ख़ुशी मिल गई,मुश्किल राहों में चलने की वजह मिल गई,हर एक लम्हा खुशनुमा बना दिया,मेरी उम्मीद को नई मंजिल मिल गई।
जिंदगी में कभी खुशी मिलती है तो कभी गम मिलते है, यहां अपने से धोखे सरेआम मिलते है।
प्यार किया बदनाम हो गए, चर्चे हमारे सरेआम हो गए, जालिम ने दिल उस वक्त थोडा, जब हम उसके गुलाम हो गए ।
उसने दोस्ती चाहीमुझे प्यार हो गया,मै अपने ही कत्ल कागुनहगार हो गया।
लकीरें हैं तो रहने दो, किसी ने रूठ कर गुस्से में शायद खींच दी थी, उन्ही को अब बनाओ पाला, और आओ कबड्डी खेलते हैं।।
दिल चाहता है कि फिर अजनबी बन कर देखे, तुम तमन्ना बन जाओ हम उम्मीद बन कर देखे.
अपने दरमियान अफसाने बहुत हैं, इम्तेहां ज़िन्दगी में आने बहुत हैं, जो मिला नहीं उसका क्या गिला करना, दुनिया में खुश रहने के बहाने बहुत है।
एक सूखे पत्ते को देखकर इतना तो समझ गया जरूरत पूरी होने पर अपने भी साथ छोड़ देते हैं
फूलों-सा महकता रहे हमेशा जीवन तुम्हारा, खुशियाँ चूमे कदम तुम्हरें… बस यही है –बहुत सारा प्यार और आशीर्वाद हमारा… 🎂HAPPY BIRTHDAY🎂
बरसो गुजर गए रोकर नहीं देखा,आँखों में नींद थी सोकर नहीं देखा,आखिर वो क्या जाने दर्द मोहब्बत का,जिसने किसी को कभी खोकर नहीं देखा.
मेरी तस्वीर देखकर लोगों ने कहा इसे ज़बरदस्ती हसाया गया है
मेरे प्यार को दुनिया मे कोई समझ न पाया,रोता था जब तन्हा कोई मेरे साथ न आया।मिटा दिया खुद को उसके प्यार मे,और लोग कहते हैं कि मुझे प्यार करना न आया।
स्कूल का वो बस्ता फिर से थमा दे माँ ये ज़िन्दगी का बोझ अब उठाया नहीं जा रहा
हवस में और मोहब्बत में आज कल फर्क नहीं होता जो हर चेहरे से हो जाए वो फिर कोई इश्क़ नहीं होता
एक दिन क्या एक पल ना रह पाऊं मैं तुम्हारे बिन, दुआ करता हूं ईश्वर से खुशियों से भरा हो तुम्हारे लिए यह दिन… Good Morning
सोचा था हर दर्द बताएंगेतुमसे मिलकरतुमने तो इतना भी नही पूछा कितुम खामोश क्यों हो…
जिसे फूल समझकर संभाल कर रखा उसी ने काटे चुभोएं हैं हमें
मेरी निगाहो मे देखके कह देकी हम तेरे काबिल नहीक़सम है तेरी चलती साँसों कीतेरी दुनिया ही छोड़ देंगे ।
गम में खुशी का मजा नहीं होता हैउस पगली के बिना जिंदगी जीनेमैं कोई मजा नहीं है !!
जिनकी आंखे आसूं से नम नही,क्या समझते हो उसे कोई गम नही,तुम तड़प कर रो दिए तो क्या हुआ,गम छुपाकर हँसने वाले भी कम नही।
एक साँस सबके हिस्से सेहर पल घट जाती हैं,कोई जी लेता हैं ज़िन्दगीकिसी की कट जाती हैं.।
रब उसे ऐसी तन्हाई न दे,हम जी लेंगे तन्हा पर उसे तन्हाई न दे।इन निगाहों में बसी रहे उसकी सूरत,भले मेरी सूरत उसे दिखाई न दे।
जरुरी नहीं की हर रिश्तें का अंत लड़ाई ही हो कुछ रिश्ते किसी की ख़ुशी के लिए भी छोड़ने पड़ते है.
ये सुबह जितनी खूबसूरत हैउतना ही खूबसूरत आपका हर पल हो,जितना सुंदर आज आपका पल हैंउससे भी ज्यादा आने वाला कल हो।
ज़िंदगी रही तो याद सिर्फतुम्हे ही करते रहेंगेभूल गए तो समझ जानाअब हम ज़िंदा नही रहे।।
टूट गये है सपने सारे छूट गई सब आशा, गंगा बहती आँखों से फिर भी मन है प्यासा.
कभी भी खुद को इतना मत बदल देना, आशा को निराशा में मत बदल देना.
कभी ख़ुशी की आशा कभी मन की निराशाकभी ख़ुशियों की धूप कभी हकीकत की छाँवकुछ खोकर कुछ पाने की आशाशायद यही हैं जीवन की परिभाषा !!
चलो अब क्या शिकायत क्या करें शिकवा तुमसे रूठ सी गयी है वफाओं की हवा हमसे
तू मेरे बिना ही खुश हैतो शिकायत कैसी,अब मैं तुझे खुश भी ना देखूंतो मोहब्बत कैसी!
हुए कुछ हादसे ऐसे के सब हसकर बिखर गया समझ ही ना सके हम तुम ये क्या आकर गुज़र गया
कुछ रहम कर ऐ जिंदगी,थोडा संवर जाने दे.तेरा अगला जख्म भी सह लेंगे,पहले वाला तो भर जाने दे.
नसीब का प्यार औरगरीब की दोस्तीकभी धोखा नही देतीं ।
और खामोश हो जाऊं माना कि मौसम भी बदलते हैं मगर धीरे-धीरे तेरे बदलने की रफ्तार से हवाएं भी हैरान है
हर किसी को एक बार तोप्यार करना ही चाहिएताकि उसको पता चल सके किप्यार क्यों नहीं करना चाहिए ।
चलो खतम हुआ तुम्हे अपना बनाने काजुनून वैसे भी तुम मेरे हुए ही कब थे…!!.
इस तरह मिली वो मुझे सालों के बादजैसे हक़ीक़त मिली हो ख्यालों के बादमैं पूछता रहा उस से ख़तायें अपनीवो बहुत रोई मेरे सवालों के बाद।
बैठे रहने से मंजिल पार नहीं होती, सफर की शुरुआत करनी पड़ती है, दोस्ती की पहचान के लिए दो पल काफी नहीं, मुसीबत में इसकी आजमाइश करनी पड़ती है।
ऊंचाइयों के देख कर हैरान है बहोत लोग,पर किसी ने मेरे पेरो के छाले नहीं देखे।
कोई ठुकरा दे तो हंसकर जी लेनाक्योंकिमोहब्बत की दुनिया में जबरदस्तीनहीं होती ।
दिल चाहे तो बात कर लेना,दिल चाहे तो मुलाकात कर लेना,हम रहते हैं आपके ही दिल में,वक्त मिले तो तलाश कर लेना।Friend Good Morning Shayari
कभी अपनों को भूलाना ना आया;किसी के दिल को दुखाना ना आया;दुसरो की याद में तड़फन्ना तो सिख लिया;अपनी यादो में किसी को तड़फ़ाना ना आया.
सबसे ज्यादा भरोसा अपनो पर ही होता है, हमारा अपना ही धोखेबाजी पर उतारू हो जाता है।
तक़दीर के आईने में मेरी तस्वीर खो गई,आज हमेशा के लिए मेरी रूह सो गई।मोहब्बत करके क्या पाया मैंने,वो कल मेरी थी आज किसी और की हो गई।
तेरे प्यार मै मदहोश हो कर,मै जमाने से भी लड़ पड़ा।प्यार हमारा सच्चा था झूठा नहीं था,जमाने को बताने मै चल पड़ा।
कहाँ कोई मिला ऐसा जिसपे दिल लुटा देते,हर एक ने धोखा दिया किस किसको भुला देते,अपने दर्द को दिल ही में दवाये रखा,करते बयां तो महफ़िलों को रुला देते.
सारी रात जागा जिसके लिएवो अबकिसी और के लिएजागने लगी है।
होकर नाकाम फिर भी मुस्कुरा रहा हु,हो जाऊंगा कामयाब, खुद को समझा रहा हु।
आँखों में नींद,नींद में सपना,आज के लिए शुभ रात्रि,ख्याल रखना अपना..Ankho mein nind,Nind me sapna,Aaj ke liye shubh ratri,Khyaal rakhna apna..
छीन कर अपनों को अपनों से तू ए खुदा कौन सा हिसाब करता है
तेरे बिना ज़िन्दगी से कोईशिकवा तो नहींतेरे बिना पर ज़िन्दगी भी लेकिनज़िन्दगी तो नहीं
तुम तो मेरी जिंद मेरी जान वेमेरी तू जमीं है आसमाँ वेतुझ बिन मैं की करारब्बा खैरिया हाय वि मैं कि करा
अजब हाल है मेरी तबियत का आजकल,मुझे ख़ुशी ख़ुशी नही लगती,और गम बुरा नही लगता है.
गली गली जगह जगह बदनाम कर दिया तूने चलो अच्छा है, कोई तो दिल से एहसान कर दिया तूने
मेरी मौत की खबर उसे न देनामेरे दोस्तों घबराहट होती हैकही पागल न हो जायेवो इस खुशी में ।
ये ज़िन्दगी बहुत कीमत है मेरे दोस्त एक शख्स के पीछे इसे बर्बाद मत करना
खशी के लिए काम करोगे तो,खुशी नहीं मिलेगी,मगर खुश होकरकाम करोगे तो,खुशी जरूर मिलेगी।
वो करीब तो बहुत हैंमगर कुछ दूरियों के साथहम दोनो जी तो रहे हैंमगर मजबूरियों के साथ.!
अगर तुम्हारी नीयत सही हो तो ग़लत रास्ते भी सही मंज़िल तक ले जाते हैं
जब आशा हारती है तो निराशा जीत जाती है, अहंकारी में भी कुछ लोगो की उम्र बीत जाती है.
इंतज़ार अगर लंबा हो तो चलता है मगर एकतरफा हो तो बस तकलीफ देता है
खशी के लिए काम करोगे तो, खुशी नहीं मिलेगी, मगर खुश हो कर काम करोगे तो, खुशी जरूर मिलेगी।
हम भी फूलों की तरह अक्सर तनह रहते है, कभी टूट जाते है तो कभी कोई तोड़ देता है ।
बहुत अच्छे से वो अपना किरदार निभाते हैं बेईमान हैं बेईमानी से साथ निभाते हैं
तुमको क्या खबर हाल मेरा है क्या मैं कह भी नहीं सकता कुछ मुझे सहना भी सब है
एक बार धोखा खाने से हमारे सारे सपने टूट जाते है, बल्कि हम और अधिक मजबूत हो जाते है।
टूट जायेगी तुम्हारी,जिद की आदत भी उस दिन।जब पता चलेगा की,याद करने वाला अब याद बन गया।
तू दिल के करीब होकर भी दूर है,दिल तेरी ही वजह से इतना मजबूर है,तेरे बिना मेरा बहुत बुरा हाल है,ये दिल अब पत्थर की तरह चूर चूर है.
वो सिर्फ मोहब्बत नही जमाना थी मेरा,मैं उस से कुछ छुपाता ही नही था।
अपनी तो जिंदगी की अजीब कहानी है,जिस चीज को चाहा वो ही बेगानी है,हंसते हैं दुनिया को हंसाने के लिए वरना,दुनिया डूब जाए इन आंखों में इतना पानी है।
हसकर टाल दिया करो गमो को,ये कहकर कि मुझे खुश रहना है
अंधेरी पड़ी जिंदगी को रोशन कर गया, मायूसीयत मिटा कर गुलशन कर गया, लगती थी जिंदगी जो बदरंग-सी मुझको, दोस्ती का हौसले दे उसे जीना सिखा दिया।
चूम लो हर मुश्किल को अपना मान कर,क्योंकि ज़िन्दगी कैसी भी है… है तो अपनी ही.