1074+ Kabhi Alvida Na Kehna Shayari In Hindi | कभी अलविदा ना कहना

Kabhi Alvida Na Kehna Shayari In Hindi , कभी अलविदा ना कहना
Author: Quotes And Status Post Published at: August 1, 2023 Post Updated at: October 12, 2023

Kabhi Alvida Na Kehna Shayari In Hindi : अब हर लम्हा तुम्हारे बिना सूना सा लगेगा, अलविदा कहकर तुम्हारी यादों में जीना पड़ेगा। साथ रहकर तूने संभाला है इतना, अब अलविदा कह फिर कमजोर न बना देना।

मन में जो दर्द छुपा था आँखोंसे खली करने लगा हूँ…और जब कोई उन आँसुओं कोई देख लेता हैउन्हें आँखों की खराबी कहने लगा हूँ ।

कुछ दिन साथ चलने वाले,थोड़ा और साथ चलने की तमन्ना थी,मजबूरी है कहना ही पड़ेगा अलविदा।

मेरे प्यार को दुनिया मे कोई समझ न पाया,रोता था जब तन्हा कोई मेरे साथ न आया।मिटा दिया खुद को उसके प्यार मे,और लोग कहते हैं कि मुझे प्यार करना न आया।

”एक माँ वह है जो आपके दिल को पहले से भर देती है।” —आम तन

सपने में ही दिल ने कहा कि कोई आपको याद कर रहा है, उठा तो हिचकी ने याद दिलाया कि कोई, मेरे गुड मॉर्निंग का बेसब्री से इंतजार कर रहा है।

मुझे सिर्फ इतना बता दो इंतज़ार करू तुम्हारा या बदल जाऊ तुम्हारी तरह।

उसके दर पर दम तोड़ गईंतमाम ख्वाहिशें मेरी,मगर वो पूछ रहा हैतेरे रोने की वजह मै तो नही।।

साथ-साथ जाते थे स्कूल लेकिन आज हम जुदा हो जायेंगेरखना ख्याल अपना दोस्तों क्योंकि आज हम विदा हो जायेंगे।

डूब गए तो किनारों से कहना अलविदा हमें,उभर गए तो यकीन मानो समुंदर समेट देंगे।

जब चाहो तब आजमा लेना मुझे, मैं बुरा वक्त देखकर अपना रंग नहीं बदलता !!

तुम्हारे साथ ये मौसम फ़रिश्तों जैसा हैतुम्हारे बा’द ये मौसम बहुत सताएगा।

डियर लव, आपने मेरी जिंदगी में आकर इसकी हर सुबह को खुशनुमा और शामों को हसीन कर दिया। गुड मॉर्निंग जान!

छोड़ने मैं नहीं जाता उसे दरवाज़े तकलौट आता हूँ कि अब कौन उसे जाता देखे।

कलेजा रह गया उस वक़्त फट करकहा जब अलविदा उस ने पलट करपवन कुमार

आँखों मे आँसू तभी आते हैजब आप सच्चे होआपको समझने वाला कोई ना हो ।

विदा कर रहे है और देते है येशुभकामना, जीवन में ढेर सारे पैसेकमाना, फिर मुझसे जरूर मिलनेआना और बढियाँ सी पार्टी दे जाना।

पानी की बूंदे फूलों को भिगा रही हैं ठंडी ले रहे हैं ताजगी जगा रही हैं हो जाइए आप भी इनमें शामिल एक कार्य सुबह आपको जगा रही है सुप्रभात.

हम अपने पर गुरुर नहीं करते,याद करने के लिए किसी को मजबूर नहीं करते.मगर जब एक बार किसी को दोस्त बना ले,तो उससे अपने दिल से दूर नहीं करते.

जाते हुये अलविदा नहीं कहा उसनें, फ़िर तो इंतज़ार करना हक है मेरा।

बचपन कितना खूबसूरत थातब खिलौने ज़िन्दगी थेआजज़िन्दगी खिलौना है…।

नयी नयी सुबह नया नया सवेरा, सूरज के किरणों के बिच हवाओं का बसेरा, खुले आसमान मे सूरज का चेहरा, मुबारक हो आपको यह हँसी सवेरा…

सुना भी कुछ नही,कहा भी कुछ नही।पर ऐसे बिखरे हैं,जिंदगी की कश्मकश में।कि टूटा भी कुछ नही,और बचा भी कुछ नही।

नसीब का प्यार औरगरीब की दोस्तीकभी धोखा नही देतीं ।

सुबह-सवेरे जब ये दुनिया आबाद होती है, हमें तो उठने पर सबसे पहले तुम्हारी याद आती है, खुश रहो हमेशा तुम, लबों पर बस हमेशा यही फरियाद होती है।

मुझे भी सीखा दो भूल जाने का हूनर .मैं थक गई हूँ हर लम्हा तुम्हें याद करते करते..🖤🥀

अलविदा कह गया सबसे फिर बिता कल , नई उम्मीद की तलाश में होने लगी हलचल ।

दोस्त दोस्त नहीं खुदा होता है,महसूस होता है जब वो जुदा होता है।बिना दोस्त के जीना सजा होता है,और दोस्त तुम जैसा हो तो जीवन में मज़ा होता है।

दर्द देने का अंदाज कुछ ऐसा है,दर्द दे कर कहते है अब हाल कैसा है।ज़हर दे कर कहते है अब पीना होगा,जब पी लिए तो कहते है अब जीना होगा।

तुम ख्वाबों में इन पर्दों में आया ना करो, हर सुबह जब मुस्कुराकर अलविदा कहना ही है, तो यूँ प्यार से हर रात गले लगाया ना करो.

बेशक अब हम दोनों जुदा है पर, अब भी कुछ है बाकी जिससे ये रिश्ता जुड़ा है !

ऐसा भी क्या जीना मेरा,की पल पल तड़पता हूं मैं,किसी की याद में किसी के इंतजार में,रोज़ जीता रोज़ मरता हूं मैं ।💔

उसने आखिरकार आजअलविदा कह ही दिया,दिल थोड़ा सा दुखा परहमने भी सह ही लिया।

दीवाना समझते हैं तेरे शहर के लोग मेरे दामन छोड़ देते हैं तेरे शहर मैं क्या दूं मेरे हाल पर हंसते हैं तेरे शहर के लोग

मैं जानता हूँ मिरे बाद ख़ूब रोएगारवाना कर तो रहा है वो हँसते हँसते मुझे।

तुम अक्सर रुला देते हो मुझे,क्या मेरे दर्द से तुम्हे दर्द नहीं होता..!

हर दिन की शुरुआत हो; मेरा प्यार मेरे साथ हो; आपके हाथ में मेरा हाथ हो; और मेरी हर सुबह आपके साथ हो। सुप्रभात।

हर सुबह हम उन्हें करते हैं, एक प्यार भरी GOOD Morning, पर वो ऐसे गुस्से से देखती है, जैसे Zero Error और 10 Warning.

एक बार थाम कर हाथ छोड़ने का नहीं, वादा किया जो एक दफा उसे तोड़ने का नहीं, फिर भी तोड़ डाले कोई दिल आपका तो, बिना हाथ-पैर तोड़े उसे छोड़ने का नहीं।

उसने यह सोच कर मुझको अलविदा कह दिया गरीब है मोहब्बत के सिवा क्या देंगे।

इस नाज़ुक दिल मे किसी के लिएइतनी मोहब्बत आज भी है यारोकी हर रात जब तक आँखे ना भीग जाएनींद नहीं आती ।

हर कदम हर पल साथ हैं,दूर होकर भी हम आपके पास हैं,आपका हो न हो पर हमें आपकी कसम,आपकी कमी का हर पल अहसास है।

दोस्ती चीज नहीं जताने की,हमें आदत नहीं किसी को भुलाने की,हम इसलिये आपसे कम बात करते हैं,की नजर लग जाती है रिश्तों को जमाने की.

आजकल धोरखा भी लोगबड़े धोखे से देते हैं…इधर प्यार जताते हैंदिल कहीं और लगाते हैं.. !

सुबह के फूल खिल गए, पंछी अपने सफर पे उड़ गए, सूरज आते ही तारे भी चुप गए, क्या आप मीठी नींद से उठ गए? GOOD MORNING !

हम प्यार से पैदा हुए हैं; प्यार हमारी माँ है। ” – रूमी

जब मर्द की आंखों सेआंसू छलकने लगेतो समझलो मुसीबत पहाड़ से भीज़्यादा बड़ी और संगीन है ।

”एक माँ वह है जो अन्य सभी की जगह ले सकती है लेकिन जिसकी जगह कोई और नहीं ले सकता है।” – कार्डिनल मेर्मिलोड

”मातृत्व: सभी प्यार शुरू होता है और वहीं समाप्त होता है।” – रॉबर्ट ब्राउनिंग

कभी कभी सोचती हूँ यारइतनी बूरी भी नही मैंजितना मेरे साथ बूरा होता है…।

एक माँ के पास एक राजा के सिंहासन से भी ज्यादा शक्ति होती हैं। -Mabel Hale

कॉलेज छूट जाने के बाद,कॉलेजके दिन और दोस्त बहुत याद आते हैंकभी कभी तो आँखों में खुशी के आँसूभी आ जाते हैं।

छुप गया चांद और छुप गया हर एक तारा, सुबह की किरणें और ठंडी बयार, मौसम भी हो पूरा प्यारा, उठते ही सबसे पहले एक्सेप्ट कीजिए गुड मॉर्निंग विश हमारा।

विदा तो आप हो रहे हो इस कॉलेज सेबस आंखों के सामने से जा रहे होदिल से कैसे निकल के जाओगे आप।

वो करीब तो बहुत हैंमगर कुछ दूरियों के साथहम दोनो जी तो रहे हैंमगर मजबूरियों के साथ.!

सूरज की किरणें और चिड़ियों का बसेरा, खूबसूरत है मौसम और नया है सवेरा, सुबह-सुबह की आपकी मुस्कुराहट ने तो ये दिन बना दिया मेरा। गुड मॉर्निंग!

“माँ का प्यार शांति है। इसे हासिल करने की जरूरत नहीं है, इसके लायक होने की जरूरत नहीं है। ” – एरच फ्रॉम

अपना बनाकर फिर कुछ दिनो मेबेगाना बना दियाभर गया दिल हमसे और मजबूरी काबहाना बना दिया ।

वो मिली भी तो क्या मिली बन केबेवफा मिली,इतने तो मेरे गुनाह ना थे जितनी मुझेसजा मिली।

जन्नत की महलों में हो महल आपका, ख्वाबो की वादी में हो शहर आपका, सितारो के आंगन में हो घर आपका, दुआ है सबसे खूबसूरत हो हर दिन आपका… Good Day!

दर्ज करो पते उनके सब ओहदों के साथ, न जाने कौन भूले या फिर याद आए कौन।

किसी दिन नींद आएगी तोहम सोयेंगे इस तरह कीतडप जाओगे मुझे जगाने के लिए ।

वो सिर्फ मोहब्बत नही जमाना थी मेरा,मैं उस से कुछ छुपाता ही नही था।

ये दोस्ती चिराग हैं जलाए रखना,दोस्ती खुशबू हैं महकाए रखना,हम रहे आपके दिल में हमेशा के लिए,इतनी जगह दिल में हमारे लिए बनाए रखना.

सवेरे सवेरे हो खुशियों का मेला; न लोगों की परवाह, न दुनिया का झमेला; पंछियो का संगीत हो और मौसम अलबेला; मुबारक हो आपको ये ख़ूबसूरत सवेरा।

अपना बनाकर फिर कुछ दिन में,बेगाना बना दिया।भर गया दिल हमसे तो मजबूरी,का बहाना बना दिया।

गुनाह करके सजा से डरते है,ज़हर पी के दवा से डरते है,दुश्मनो के सितम का खौफ नहीं हमे,हम दोस्तों के खफा होने से डरते है.

अकेले रोना भीक्या खूब कारीगरी है !सवाल भी खुद के होते हैऔर जवाब भी खुद के ।

लोग मुझसे पूछते हैं कि तुम्हारीआंखें हमेशा लाल क्यूं रहती हैहम भी हंसकर कह देते हैंहम नशा करते हैं किसी की यादों का ।

उसकी दर्द भरी आँखों ने जिस जगह कहाथा, अलविदा आज भी वही खड़ा है दिलउसके आने के इंतजार में ।

लबों पे मुस्कान , आँखों में ख़ुशी , गम का कहीं काम ना हो , हर दिन लाये आपके लिए इतनी खुशियाँ , जिसके ढलने की कोई शाम ना हो ….

वो दिल क्या जो मिलने की दुआ न करे,तुम्हे भूल कर जियूं ये खुदा न करे,रहे तेरी दोस्ती मेरी ज़िन्दगी बन कर,ये बात और है ज़िन्दगी वफ़ा न करे.

दुखो को कह दो अलविदा,खुशियों का तुम कर लो साथ,चाँद की यह चाँदनी और तारों की बारात,लेकर मीठे सपने संग आ गयी है यह रात.

Recent Posts