1074+ Kabhi Alvida Na Kehna Shayari In Hindi | कभी अलविदा ना कहना

Kabhi Alvida Na Kehna Shayari In Hindi , कभी अलविदा ना कहना
Author: Quotes And Status Post Published at: August 1, 2023 Post Updated at: October 12, 2023

Kabhi Alvida Na Kehna Shayari In Hindi : अब हर लम्हा तुम्हारे बिना सूना सा लगेगा, अलविदा कहकर तुम्हारी यादों में जीना पड़ेगा। साथ रहकर तूने संभाला है इतना, अब अलविदा कह फिर कमजोर न बना देना।

हां मैं लफ़्ज़ों से खेल लेता हूं.हां तुम्हारी तरह दिलों से नहीं..!!

मिलना बिछड़ना दुनिया की रीत हैइस रीत को ख़ुशी से निभाते रहोपता नहीं कब किससे दिल मिल जाएजो भी मिले राहों में दोस्त बनाते रहो।

अपनी सांसो में आबाद रखना मुझेमैं रहूं ना रहूं याद रखना मुझेहजारों मंजिलें होंगीहजारों कारवाँ होंगेनिगाहें आपको ढूढेंगीन जाने आप कहाँ होंगे।

मेरी ज़िन्दगी मुझेऐसे मोड़ पे लाकर खड़ा कर चुकी हैकि मजबूरी हैं जीने कीऔर चाहत है मरने की…।

कुछ दिन साथ चलने वाले, थोड़ा और साथ चलने की तमन्ना थी, मजबूरी है कहना ही पड़ेगा अलविदा।

जीवन की कश्ती डगमग थी किनारे लगा दियाजमीं से उठाकर सिहासन पर बिठा दियाऔर क्या तारीफ करूं आपकी आपने तोखुद को मिटा कर हमें बना दिया।

हर बार मुझे जख्म ए दिल ना दिया कर,तू मेरी नहीं तो मुझे दिखाई ना दिया कर।सच-झूठ तेरी आँखों से हो जाता हैं जाहिर,क़समें ना खा, इतनी सफाई ना दिया कर।

उठाकर कफ़नना दिखाना चेहरा मेरा उसकोउसे भी तो पता चले कीयार का दीदार ना हो तो कैसा लगताहै।

दुनियादारी में हम थोड़े कच्चे हैं,पर दोस्ती के मामले में सच्चे हैं,हमारी सच्चाई बस इस बात पर कायम है,कि हमारे दोस्त हमसे भी अच्छे हैं.

ना करना हमसे प्यार का फिर झुठा वादा, माँगी है आज दुआ के तुझे भुल जाएँ हम !

हर पल दिल को बहला लेता हूँ,तन्हाई में खुद को ही दोस्त बना लेता हूँ।याद उनको करके मुस्कुरा लेता हूँ,गुजरे लम्हों को फिर करीब बुला लेता हूँ।

सुरज कॆ सामने रात नही होती,सितारो सॆ दिल की बात नही होती,जिन दोस्तो को हम दिल सॆ चाहतॆ है,न जानॆ क्यो उनसॆ मुलाकात नही होती.

सुरज कॆ सामने रात नही होती,सितारो सॆ दिल की बात नही होती,जिन दोस्तो को हम दिल सॆ चाहतॆ है,न जानॆ क्यो उनसॆ मुलाकात नही होती.

तुम्हारा Message आये ना आये,तुम्हारी याद रोज आती है..!

माफ करना मुझे दूर तो जाना पड़ेगा,पास होकर भी तुम्हे अब भूल जाना पड़ेगा।

मुस्कुरा के दूर हुए वोदिल ने मेरे रो दियाऐसा महसूस हुआ जैसे कीअपने जिस्म से मैंने जान खो दिया ।

नफ़रत भी नहीं है तुमसेगुस्सा भी नहीं हूऔर तेरी जिंदगी का अबहिस्सा भी नहीं हू!”

कितना मुश्किल होता है नन चाहते हुए भीअपने सबसे स्पेशल को Byeबोलना…

मुश्किलें इंसान को मजबूर नहीं बल्कि उनके इरादों को मजबूत बना देती है सुप्रभात.

स्वार्थ भरे रिश्तों को निभाना मुश्किल होता है,कोई आज तो कोई कल अलविदा बोल देता है.

बहुत आसाँ हैइश्क़ में हार के खुदखुशी कर लेना,कितना मुश्किल है जीना,ये हमसे पूछ लेना…।

हर दोस्ती दिल के करीब नही होती,गमो से ज़िंदगी दूर नही होती,ऐ मेरे दोस्त दोस्ती संजो के रखना,हर किसी को दोस्ती नसीब नही होती.

तेरे साथ मुस्कुराना और ठोकरों से संभलना सीखा है, आता नहीं अलविदा कहना बस रोकर जताना सीखा है।

इन ताजी हवा में फूलों की महक हो , पहली किरण में चिड़ियों की चहक हो , जब भी खोलो आप अपनी पलकें , उन पलकों में बस खुशियों की ही झलक हो …

तेरे साथ मुस्कुराना और ठोकरों सेसंभलना सीखा है,आता नहीं अलविदा कहना बसरोकर जताना सीखा है।

खुश रहो उसके साथजो आपकोहमसे ज्यादा खुशियां दे!!अलविदा!!

अजीब था उनका अलविदा कहना,सुना कुछ नहीं और कहा भी कुछ नहीं,बर्बाद हुए उनकी मोहब्बत में किलुटा भी कुछ नहीं और बचा भी कुछ नहीं।

वक्त की हो धूप या तेज़ हो आँधियाँ,कुछ क़दमों के निशाँ कभी नहीँ खोते,जिन्हें याद करके मुस्कुरा दें ये आँखें,वो लोग दूर होकर भी दूर नहीं होते।

हो रहा है, जुदा दोनो का रास्ता,दूर जाके भी मुझसे तुम मेरी यादो मे रहना, कभी अलविदा ना कहना.

सपनो की दुनिया को कह दें बाय-बाय हुई है सुबह चलो सब जाग जाएं सूरज को करें वेलकम तैयार हो जाएं चलो इस दिन की खुशियाँ मनाएं! Good Morning

सब के होते हुए भी तन्हाई मिलती हैयादों मुझे भी गम की परछाई मिलती हैजितनी भी दुआ है करते हैं किसी को पाने कीउतनी ही ज्यादा जुदाई मिलती है।

गम ही मिले इतने जीवन मेंकी खुशियों को बुलाना भूल गयेहुआ तेरी जुदाई में ऐसा आलमकि हम अपना ही ठिकाना भूल गये।

मेरी निगाहो मे देखके कह देकी हम तेरे काबिल नहीक़सम है तेरी चलती साँसों कीतेरी दुनिया ही छोड़ देंगे ।

अलविदा कह ही देते जाते वक़्त, कब तक ऐतबार करते रहे हम।

कुछ सपने अधूरे रहजाते है दिल के दर्द आंसू बन बहजाते है जो कहते है हम सिर्फ आपके है पतानही वो कैसे अलविदा कह जाते है

बहुत तकलीफ देते हैवो ज़ख़्मजो बिना कसूर केमिले हो ।

ना मेरा दिल बुरा था,ना उसमे कोई बुराई थी।बस नसीब का खेल है,क्योंकि किस्मत में जुदाई थी।

मुस्कुराहट का कोई मोल नही होता है, रिश्तों का कोई तोल नही होता है, इंसान तो मिल जातें है हमे हर मोड़ पर, लेकिन हर कोई आप की तरह अनमोल नही होता है।

आज़ाद कर देंगे तुझेअपनी मोहब्बत की क़ैद से,करे जो हमसे बेहतर कदरपहले वो शख्स तो ढूंढ़ !

क्या पता अब तुमसे मिलना हो न हो, चाह के फूलों का खिलना हो न हो, बिन मिले ही या कहोगे अलविदा !

जरूरी नहीं कि प्यार बोलकर ही जताया जाए। आप मेरे बिना कुछ कहे हर बात समझ लेते हो, ये भी तो प्यार ही है।

नया सवेरा है नयी सुबह है नए दिन की उमंग बहुत है खोल दो आँखें अब तुम भी जल्दी से बिन तेरे हर लम्हा मुश्किल है Good Morning Sweetu

छोटे बच्चों के होठों और दिलों में भगवान का नाम “माँ” होता है। -William Makepeace Thackery

मोहब्बत जब रहती हैतब समझ नहीं रहती,और जब समझ आती है तबमोहब्बत नहीं रहती !!

कुछ लोग हमारा दिल रोज दुखाते हैं….. फिर भी हम उनसे बात करके खुश हो जाते हैं..!!

कुछ रिश्ते अनजाने में बन जाते हैंपहले दिल से फिर जिंदगी से जुड़ जाते हैंकहते हैं उस दौर को दोस्ती जिसमेंअनजाने ना जाने कब अपने बन जाते हैं।

”एक माँ का प्यार किसी भी ताजे फूल से ज्यादा खूबसूरत होता है।” -देबाशीष मृधा

”माँ छोटे बच्चों के होंठ और दिल में भगवान का नाम है।” —विलियम मेकपीस ठाकरे

जो तू चाहे वो तेरा हो,रोशन रातें और खूबसूरत सवेरा हो,जारी रहें हमारी दोस्ती का सिलसिला,कामयाब हर मंजिल पर दोस्त मेरा हो.

मुझे डर नही है अबकुछ खोने का क्योकिमेने अपनी जिंदगी मेंजिंदगी को खोया है !!

न होता दीदार तेरा न इश्क में दीवाना होता, न पकड़ा होता हाथ तेरा न मैं काना होता। गुड बाय प्रिय।

बेफिक्र था मैं, सर पर जो आपका हाथ थाबे हिसाब था मैं, आपके हाथों में जो हिसाब थाविदा तो कर दूंगा आज आपकोलेकिन यह बहते आंसू ना रोक पाऊंगा।

मुझे पता था कि,आज नहीं तो कल तुम मेरासाथ छोड़ ही दोगे,लेकिन इतनी जल्दी छोड़ दोगे,ये नहीं पता था ।

उसे जाने की जल्दी थी सो मैं आँखों ही आँखों मेंजहाँ तक छोड़ सकता था वहाँ तक छोड़ आया हूँ।

रुक सी गयी है ज़िन्दगी आज भी वही,जिस मोड़ पर तु ने अलविदा कहा था.

हर सुबह सागर के किनारे बैठा करो, कोई ना कोई लहर जरुर आएगी , नसीब ना बदला तो क्या हुआ , कम से कम आपकी सूरत तो धुल जाएगी. Good Morning.

अकेले ही गुजरती हैं जिंदगी,लोग तसल्लियां तो देते हैं पर साथ नहीं…।

गहरी थी रात लेकिन हम खोए नही,दर्द बहुत था दिल में मगर हम रोए नही।कोई नही हमारा जो पूछे हमसे,जाग रहे हो किसी के लिए या किसी के लिए सोए नही।

बस रुँधे कंठ है, यूँ विकल कर दियादिल हुआ तरबतर, मन तरल कर दियाआपकी ये जुदाई, कठिन हो गईइस विदाई ने हमको, सजल कर दिया।

क्या बताऊं खूबियां आपकी विदाई पर,महकता था दिन आपके मुस्कुराने पर,जहां भी रहो कामयाबी की मिशाल बनो,लेकिन, अधूरा लगेगा हमें आपके जाने पर।

बहुत कुछ छोड़ा है तेरे भरोसे ए वक्त,बस तू लोगों की तरह दगाबाज ना निकलना..!

हम हंसते तो हैं लेकिन सिर्फ,दूसरों को हंसाने के लिए।वरना ज़ख्म तो इतने हैं कि,ठीक से रोया भी नही जाता।

उलझी शाम को पाने की ज़िद न करो,जो ना हो अपना उसे अपनाने की ज़िद न करो।इस समंदर में तूफ़ान बहुत आते है,इसके साहिल पर घर बनाने की ज़िद न करो।

चन्द .हसीन .लम्हों के सिवा .यहां हसिल कुछ .भी तो नहीं.. पर जहां .प्यार हो. वहां जिन्दगी किसी से सौदा. नहीं करती.

कफ़न न डालो मेरे चेहरे पर,मुझे आदत है गम में मुस्कुराने की।रूक जाओ आज की रात न दफनाओ,मेरी मौत से बनी है मुहूर्त उसके आने की।

विदाई की घड़ी है आई सबके आँखोंमें आँसू है लाई,आपकी पूरी हो हरअभिलाषा दुआ ये सबके जुबान परहै आई।

अगर वो खुश है देखकर आंसू मेरी आंखों में,तो रब की कसम हम मुस्कुराना छोड़ देंगे।तड़पते रहेंगे उसे देखने के लिए,लेकिन उसकी तरफ नज़रें उठाना छोड़ देंगे।

अगर आप आज रुक जाते हैं तो आप का आज तक का सारा संघर्ष बर्बाद हो जाता है सुप्रभात.

टूट जायेगी तुम्हारी,जिद की आदत भी उस दिन।जब पता चलेगा की,याद करने वाला अब याद बन गया।

खुदा करे रात चाँद बनकर आये; दिन का उजाला शान बनकर आये; कभी दूर न हो आपके चेहरे से हंसी; नया दिन ऐसा मेहमान बनकर आये। सुप्रभात।

नई उमीदों के साथ नई सुबह आई है; देखो सूरज को भी साथ लाई है; हमारे प्यार का असर तो देखो; किरणें भी आपको सुप्रभात कहने आईं हैं।

मोहब्बत सीखनी है तोमौत से सीखोजो एक बार गले लगा ले तो फिरकिसी का होने नहीं देतीं ।

Recent Posts