Kabhi Alvida Na Kehna Shayari In Hindi : अब हर लम्हा तुम्हारे बिना सूना सा लगेगा, अलविदा कहकर तुम्हारी यादों में जीना पड़ेगा। साथ रहकर तूने संभाला है इतना, अब अलविदा कह फिर कमजोर न बना देना।
दर्द को दर्द से न देखो,दर्द को भी दर्द होता है।दर्द को ज़रूरत है दोस्त की,आखिर दोस्त ही दर्द में हमदर्द होता है।
मुस्कुराओ क्या गम है, जिंदगी में टेंशन किसको कम है, अच्छा या बुरा तो केवल भ्रम है, जिंदगी का नाम ही कभी खुशी कभी गम है!! GOOD MORNING
तिनका तिनका तूफान में बिखरते चले गये,तनहायी की गहराईयो में उतरते चले गये।उड़ते थे जिनके सहारे आसमांन में हम,एक एक करके सब बिछड़ते चले गये।
सच्ची दोस्ती बेजुबान होती है,ये तो आंखो से बयां होती है,दोस्ती में दर्द मिले तो क्या,दर्द में ही दोस्ती की पहचान होती है.
ताउम्र तेरे साथ बीती रातों को फिर याद करेंगे, कह सकें अलविदा तुझसे इसलिए मेरे यार, आंसू का एक भी कतरा बहाए बिना बात करेंगे।
बड़ी अजीब सी है उनकी अदा,एक पल सलाम, दूसरे में अलविदा।
आपकी दोस्ती की एक नज़र चाहिए,दिल है बेघर उसे एक घर चाहिए,बस यूँही साथ चलते रहो ऐ दोस्त,यह दोस्ती हमें उम्र भर चाहिए.
रातों-रात अमीर बनने की ख्वाहिश को अलविदा कह दो,बिना मेहनत के इस दुनिया में कुछ नहीं मिलता है…!!!
मेरी तलाश का है जुर्मया मेरी वफ़ा का कसूर,जो दिल के करीब आयावही बेवफा निकला।
हर कोई साथ हो ये जरुरी नहीं होता,जगह तो दिल में बनायीं जाती हैं,पास होकर भी दोस्ती इतनी अटूट नहीं होती,जितनी की दूर रह कर निभाई जाती हैं.
ऐ दोस्त तेरी दोस्ती पर नाज़ हैं,हर वक्त मिलने की फरीयाद करते हैं,हमें नहीं पता घर वाले बताते हैं,हम निंद में भी आपसे बात करते हैं.
आपसे किया हर वादा निभाएंगे, बनकर सूरज की किरणें आपके आंगन में आएंगे, हर सुबह को तेरी फूलों से सजाएंगे। गुड मॉर्निंग!
माना कि तुझको मै हासिल ना कर सका,मोहब्बत थी तुझसे बयां ना कर सका।लेकिन किसी को पा लेना ही मोहब्बत नहीं होता,चाहे मै तेरे काबिल ना बन सका।
तुम दर्द हो तुम ही आराम हो मेरी दुआवो से आती हैबस ये सदा मेरी होके हमेशा ही रहना कभी ना कहना अलविदा
बहुत मुश्किल से करता हूं तेरी यादों का कारोबार मुनाफा कम है मुश्किल से करता हूं तेरी यादों का कारोबार मुनाफा कम है पर गुजारा होही जाता है
उम्र भर कौन साथ निभाता है, कोई आज तो कोई कल अलविदा बोल जाता है।
उदास क्या होना बदहवास क्या होनाफ़ूल का तो मुकद्दर है डाली से जुदा होना।
विदाई की घड़ी है, हर आंख नम पड़ी हैहर कामना हो पूरी आपकी यही शुभकामना हैतहे दिल से हमारी।
यार तेरी दोस्ती को सलाम है, अलविदा कहकर भी हंसा दिया, यह बस तेरी यारी का कमाल है।
भरोसा खुद पर रखो तो ताकत बन जाता है और दूसरों पर रखो तो कमजोरी बन जाता है सुप्रभात
अगर तालाश करूँ तो कोई मिल जायेगामगर आपकी तरह कौन हमें चाहेगाआपके साथ से ये मंजर फरिश्तों जैसा हैआपके बाद में मौसम बहुत सतायेगा।
”केवल माता ही भविष्य के बारे में सोच सकती हैं क्योंकि वे अपने बच्चों में इसे जन्म देती हैं।” —मैक्सिम ग्रॉस्की
प्यार रूठे तो मना लो क्योंकिइसमें अलविदा कहना बड़ा दुःख देता है.
लोग कहते हैं कि मेरा दिल पत्थर का है, लेकिन कुछ लोग ऐसे भी थे जो इसे भी तोड़ गए।
अजीब लगा यूं उनका मुझको छोड़ के जाना,ना सुना कुछ और कहा भी कुछ नहीं।आसान नहीं था यूं उनसे जुदा होकर रहना,फिर जुदा होकर अब कुछ रहा भी नहीं।
भरोसा अगर खुद पर है तो वह आपकी ताकत है और अगर दूसरों पर है तो वह आपकी कमजोरी सुप्रभात.
अगर मेरी कोई बात बुरीलगी होतो दुआओं में मेरी मौतमांग लेना ।
वक्त नूर को बेनूर कर देता है मामूली जख्म को भी नासूर कर देता है कौन चाहता है, तुम्हें अलविदा कहना ये वक्त है जो इंसान को मजबूर कर देता है
सोचा था न करेंगे किसी से दोस्ती,न करेंगे किसी से वादा,पर क्या करे दोस्त मिला इतना प्याराकी करना पड़ा दोस्ती का वादा.
वफा की जंजीर से डर लग जाता हैकुछ अपनी तकदीर से डर लगत हैजो मुझे तुमसे जुदा करती हैहाथ की उस लकीर से दर लगता है।
उम्र भर कौन साथ निभाता है,कोई आज तो कोई कलअलविदा बोल जाता है।
उन लोगों का क्या हुआ होगा,जिनको मेरी तरह गम ने मारा होगा।किनारे पर खड़े लोग क्या जाने,डूबने वाले ने किस किस को पुकारा होगा।
मुझे किसी के बदल जाने काकोई गम नहींबस कोई था जिससेये उम्मीद नहीं थी ।
प्यार सभी को जीना सिखा देता है,वफ़ा के नाम पे मरना सिखा देता है।प्यार नहीं किया तो करके देख लो यार,ज़ालिम हर दर्द सहना सिखा देता है।
यार तेरी दोस्ती को सलाम है, अलविदा कहकर भी हंसा दिया, यह बस तेरी यारी का कमाल है।
हम ना होते तो आप खो गए होते, अपनी जिंदगी से रुसवा हो गए होते, यह तो आपको GOOD MORNING कहने, के लिए उठे है, वरना हम तो अब तक सो रहे होते…
मेरे इश्क का पहिया भी कुछ ऐसा अटक गया, किया जो इजहार का मैसेज वो तेरी शादी तक लटक गया। अलविदा प्रिये!
आपकी दोस्ती की एक नजर चाहिए,दिल है बे-घर उसे एक घर चहिए,बस यूही साथ चलते रहो ‘ऐ दोस्त’ये दोस्ती हमे उम्र भर चाहिए.
सुबह की प्यारी रौनक तो देखो, इन आखों मे बसी आपकी तस्वीर तो देखो, हमने आपको प्यारा सा गुड मॉर्निंग किया है, एक बार उठ कर मोबाइल तो देखो… Good Morning!
पास आकर सभी दूर चले जाते हैं,अकेले थे हम, अकेले ही रह जाते हैं।इस दिल का दर्द दिखाएँ किसे,मल्हम लगाने वाले ही जखम दे जाते हैं।
सनम बेवफा है,ये वक्त बेवफा है,हम शिकवा करें भी तो किस्से,कमबख्त ज़िन्दगी भी तो वेबफा है..!!
ये जो तुम लफ़्ज़ों से बार बारचोट देते हो नादर्द वही होता है जहांतुम रहते है ।
मिलने का वादा कर गयी थी,वापस लौट आउंगी ये कहकर गयी थी।आई है अब वो जनाज़े पे मेरे,वादा वो अपना निभाने चली थी।
सुबह सुबह सूरज का साथ हो गुनगुनाते परिंदों की आवाज में हाथ में चाय का कप और यादों में कोई खास हो उस खूबसूरत सुबह की पहली याद आप हो सुप्रभात!
लिपट लिपट कर कह रही है, ये जनवरी की आखरी शामे, अलविदा कहने से पहले, एक बार गले से तो लगा लो.
गुजरा वक्त दिल की बात सुनाएगाकभी साथ थे हर पल याद आयेगागौर से पलटना ज़िन्दगी के पन्नों कोकभी न कभी तो हमारा नाम भी नज़र आएगा।
हर पल की दोस्ती का इरादा है आपसे,अपनापन ही कुछ ज्यादा है आपसे,साथ रहेंगे आपके उम्र भर के लिए,हमेशा दोस्ती निभाएंगे वादा है आपसे.
मिलना-बिछड़ना एक सिक्के के दो पहलू होते है,कोई अलविदा कह दे तो इतना दुखी नहीं होते है.
भरोसा रखो हमारी दोस्ती पर,हम किसी का दिल दुखाया नही करते,आप और आपका अंदाज़ हमे अच्छा लगा,वरना हम किसी को दोस्त बनाया नही करते.
एक साँस सबके हिस्से सेहर पल घट जाती हैं,कोई जी लेता हैं ज़िन्दगीकिसी की कट जाती हैं.।
आपको सुबह का पहला पैगाम देना है, नई सुबह का नया सलाम देना है, गुजरे पूरा दिन हंसी-खुशी, खुदा से मांग कर दुआ इस सुबह को कोई नाम देना है।
अलविदा कह चुके है तुम्हें,जाओ आँखों पर ध्यान मत दो.
दोस्ती का फ़र्ज़ हम यूँ अदा करते हैं,दोस्त के नाम पर जान फ़िदा करते हैं,तुम्हे फूल का ज़ख्म भी न आने पाए,अल्लाह से रोज बस ये ही दुआ करते है.
उसे जाने की जल्दी थी सो मैं आँखों ही आँखों मेंजहाँ तक छोड़ सकता था वहाँ तक छोड़ आया हूँ।
दिल पर ज़ख्म कुछ ऐसे मिले,फूलों पर भी सोया न गया।दिल तो जलकर राख हो गया,और आँखों से रोया भी न गया।
हमने मांगा था साथ उनकावो जुदाई का गम दे गएहम यादों के सहारे जी लेतेवो भूल जाने की कसम दे गए।
ऐसे गये दिल की ज़मी बंजर कर के,आज तक कोई फूल ना खिल सका।बस्ती बस्ती लोग मिले हमराह मगर,फिर कभी तेरा पता ना मिल सका।
यूँ ना कहो कीये क़िस्मत की बात हैमुझे बर्बाद करने में तुम्हारा भीहाथ है ।
अब हर लम्हा तुम्हारे बिना सूना सा लगेगा,अलविदा कहकर तुम्हारी यादों में जीना पड़ेगा।
तेरी दोस्ती ने बहुत कुछ सीखा दिया,मेरी खामोश दुनिया को जैसे हँसा दिया,कर्ज़दार हूँ मैं खुदा का, जिस ने मुझेआप जैसे दोस्त से मिला दिया.
नफरत करनी है तोइस कदर करनाकी हम दुनिया से चले जाए परतेरी आँख मे आंसू ना आए ।
दिल के दर्द छुपाना कितना मुश्किल हैटूट कर फिर मुस्कुराना कितना मुश्किल हैदूर तक चलो किसी के साथ तोफिर तन्हा लौट कर आना कितना मुश्किल है।
हर जगह तू नजर आती है,तुझसे दूर रह कर ये जान निकाल जाती है।क्या बताऊं तेरे बिन क्या हाल है मेरा,हर पल हर लम्हा तेरी याद आती है।
रहे तू हर पल महफूज, मुश्किलों से न हो तेरा कभी सामना, रहे तेरी झोली खुशियों से भरी, बस उस भगवान से मेरी यही है कामना। आई लव यू, गुड मॉर्निंग!
अगर तुम्हें कुछ तोड़ना है तो अपने अंदर के घमंड को तोड़ दो सुप्रभात. हर सुबह एक वादा कीजिए अपना भी हंसते हुए गुजारा कीजिए सुप्रभात.
दर्द मोहब्बत का ऐ दोस्त बहुत खूब होगा,न चुभेगा न दिखेगा बस महसूस होगा।
खामोशियों में धीमी सी आवाज़ है,तन्हाईयों में भी एक गहरा राज़ है,मिलते नही हैं सबको अच्छे दोस्त यहाँ,आप जो मिले हो हमें खुद पर नाज़ है.
इस दुनिया में अच्छे सभी होते हैं बस पहचान बुरे वक्त में होती है सुप्रभात.
अपनी आंखों को जगा दिया हमने सुबह का फर्ज अपना निभा दिया हमने मत सोचना कि बस यूं ही तंग किया हमने उठकर सुबह भगवान के साथ आपको भी याद किया हमने सुप्रभात
कभी अलविदा मत कहना मेरे दोस्त। जिन्दगी अभी बाकी है गम पीने के लिए। जख्म मिलता है हमें तीरे नजर से। दिल सम्भाल कर रखना उसे सीने के लिए।
तुझे तो फुर्सत ही नहीं मिलती,मेरे किसी मेसेज को पढ़ने की।और एक हम ठहरे जो तुम्हारे,पुराने ही मेसेज देख कर तुझे याद कर लेते हैं।
जिंदगी देने वाले , मरता छोड़ गये,अपनापन जताने वाले तन्हा छोड़ गये।जब पड़ी जरूरत हमें अपने हमसफर की,वो जो साथ चलने वाले, रास्ता मोड़ गये।