Kabhi Alvida Na Kehna Shayari In Hindi : अब हर लम्हा तुम्हारे बिना सूना सा लगेगा, अलविदा कहकर तुम्हारी यादों में जीना पड़ेगा। साथ रहकर तूने संभाला है इतना, अब अलविदा कह फिर कमजोर न बना देना।
क्या पता अब तुमसे मिलना हो न हो, चाह के फूलों का खिलना हो न हो, बिन मिले ही या कहोगे अलविदा !!
अलविदा कह दिया उन्हे, जिनसे कभी जुदा होने के, बारे मे सोचा भी नही था !
झूठी मोहब्बत.. वफ़ा के वादे..साथ निभाने की कसमें..इतना सब किया तुमने,सिर्फ मेरे साथ वक़्त गुजरने के लिए ।
प्यार का मतलब सिर्फ उन्हेंपाना नहीं होताउनकी खुसी के लिए खुद कोकुर्बान कर देना भी प्यार होता है ।
काश, तुम जान सकते..तुम जरूरत नहीं, जरूरी थे..!! ❤️✨
दोस्ती दर्द नहीं खुशियों की सौगात है,किसी अपने का ज़िंदगी भर का साथ है,ये तो दिलों का वो खूबसूरत एहसास है,जिसके दम से रौशन ये सारी कायनात है.
वो हमें छोड़ कर क्या चले, ख्वाबों का आशियाना टूट गया, बड़ी जालिम थी वो रात जब, वो अलविदा कहकर जाना भूल गया।
भुला देना मुझे..है अलविदा तुझे.. तुझे जीना है… मेरे बिना.. सफ़र ये है तेरा…ये रास्ता तेरा.. तुझे जीना है…मेरे बिना
ज़िंदगी में खुद को कभी किसीइंसान का आदी मत बनाना,क्यूंकि इंसान केवल अपने मतलब सेही प्यार करता है ।
कितना भी खुश रहने की कोशिश कर लो,जब कोई याद आता है तो बहुत रुलाता है।
फिक्र करूं या जिक्र करूंआपके बिना ये सफर कैसे पूरा करूं।
चल ज़िन्दगी एक नईशरुआत करते हेजो हमारे बिना खुश हेउन्हें अलविदा कहते हेतुम्हारे जैसा…
अलविदा कह रहा हूं तुमसे मैं, अब तमन्ना को बाकी न रही है, चली आना तुम भी पीछे-पीछे मेरे, यहां से सीधी बस मेरे शहर जा रही है। गुड बाय।
था आपका साथ तो बेहिचक चल पड़े हमगिर भी पड़े हम तो साथ खड़े नजर आए हो आपजिन से सीखा है जिंदगी जीना कैसे कर दें विदाक्या बड़ी बात है, हम अगर रो पड़े।
वादा किया है तो निभायेगे, सूरज की किरण बनकर तेरी छत पर आयेगे, हम हैं तो जुदाई का गम कैसा, तेरी हर सुबह को फूलों से सजायेगे। HAPPY GOOD MORNING
अलविदा कहने को दिल नही चाहता,दिमाग की बातें मैंदिल को कैसे समझाऊ।
अगर खुदा ने पूछा तो कह देंगे हुई थी,मोहब्बत, मगर जिससे हुई,,हम उसके काबिल न थे।
जिक्र फिर उनका ही कर गए,जिन्हें अलविदा कह करचल दिए थे हम।
“ज़िंदगी” नहीं “रूलाती” है रुलाते तो वह,“लोग” हैं जिन्हें हम अपनी …ज़िन्दगी “समझ” बैठते हैं ..!!
सितारों के बीच से चुराया है आपको,दिल से अपना दोस्त बनाया है आपको,इस दिल का ख्याल रखना,क्योंकि इस दिल के कोने में बसाया है आपको.
“माताएँ गोंद की तरह होती हैं। यहां तक कि जब आप उन्हें देख नहीं सकते, तब भी वे परिवार को एक साथ पकड़े हुए हैं। ” —सुसान गाले
इंसान हो या फिर कोई वस्तु जब वो खो जाती है, तब ही उसकी असली अहमियत का पता चलता है। गुड मॉर्निंग!
दील से लिखी बात दील को छू जाती है,ये अक्सर अनकही बात कह जाती है,कुछ लोग दोस्ती कॆ मायनॆ बदल दॆतॆ है,और कुछ लोगो कि दोस्ती सॆ दुनिया बदल जाती है.
सूरज के बिना सुबह नहीं होती, चाँद के बिना रात नहीं होती, बादल के बिना बरसात नहीं होती, और आपकी याद के बिना दोस्त, दिन की शुरुआत नहीं होती। शुभ प्रभात
हर फ़ूल बाग़ में लगाए नहीं जातेहर लोग महफ़िल में बुलाए नहीं जातेकोई तो पास होकर भी याद नहीं आताकुछ दूर होकर भी भुलाये नहीं जाते।
तू प्यार ना निभा सकी,मुझे तन्हा कर के छोड़ दिया।ज़िन्दगी में अकेला रह गया मै,दिल ने भी तुझसे अब रुख मोड़ लिया।
अलविदा कहते हुए जब उनसे कोई निशानी मांगी, वो मुस्कुराते हुए बोले जुदाई काफी नहीं क्या !
जिन्दगी तो सबके पास हैपर हर कोई जिन्दा थोड़े ही है ।
उन्हें लगता है मेरा नसीब अच्छा था, मुझे पता है कि मेरी मेहनत लाजवाब थी !!
बहुत तकलीफ देता है तुम्हारा अलविदा कहना, सुनो अगली दफा आओ तो फिर ना अलविदा कहना।
तेरे जाने की खुशी में बीच सड़क पैमाना भर लिया, उतने में ही कहीं से पुलिस आई और मुझे धर लिया।
गुनाह कर के सज़ा से डरते हैं,ज़हर पी के दवा से डरतें हैं,दुश्मनो के सितम का खौफ नहीं हमें,हम दोस्तों के खफा होने से डरते है.
एक नया दर्द मेरे दिल में जगा कर चला गया,कल फिर वो मेरे शहर में आकर चला गया।जिसे ढूंढते रहे हम लोगों की भीड़ में,मुझसे वो अपने आप को छुपा कर चला गया।
चाहे तू कितने भी करले सितम, मुस्कुराकर सह लेंगे हमें प्यार करो ना करो हमसे, तेरी यांदो के सहारे जी लेंगे हम।
कभी रो लेने दो कंधे पर सर रखकर मुझे,की दर्द का बवंडर अब संभाला नहीं जाता।कब तक छुपाकर रखे आंखो म इसे,की आंसुओ का समंदर अब संभाला नहीं जाता।
ओस की बूंदे तो फूलों को भीगा रही हैं, हवा के ठंडे झोंके ताजगी फैला रहे हैं, हो गई है प्यारी सी इक सुबह, इसलिए तो हम आपको जगा रहे हैं।
यादों की लड़ी सी हैं छाई आज विदाईकी घडी हैं आई हम दे रहे मन से तुम्हेदुआओं के साथ शुभ विदाई।
ऐ मोहब्बत बता क्या दिल तोड़ना हीतेरा पेशा है !मर जाती है रूहमैंने मोहब्बत में लाशों को चलते हुए देखा है !
तुम्हे तब भी खास कहा जब तुम पास थे, दूर कितना भी हो जाऊं तुम पास ही रहोगे। अलविदा मेरे दोस्त!
हर किसी को नहीं मिलतीमोहब्बत में वफ़ाकोई सोता है रात भरकोई रोता है रात भर ।
आ गई फिर नई आशा के साथ सुबह; सुप्रभात कहता हूँ आपको फिर से एक बार; प्यार से साथ रहे आपका पूरा परिवार; हर तरफ कामयाबी हो, खुलें जिंदगी में हर द्वार।
आज सुबह का सूरज बिलकुल आप जैसा निकला है , वही खूबसूरती , वही नूर , वही गुरूर , वही सुरूर , और वही आपकी तरह हमसे बहुत दूर . गुड मॉर्निंग
मिलते-झुलते रहेंगे आपकी भावनाओँ के साथआज से होगी आपके जीवन की शुभ शुरुवात।
रिश्तो से बड़ी चाहत और क्या होगी,दोस्ती से बड़ी इबादत और क्या होगी,जिसे दोस्त मिल सके कोई आप जैसा,उसे जिंदगी से कोई और शिकायत क्या होगी.
लिपट कर सीने से कह रही थीं वो आखिरी शामें, अलविदा कहने से पहले जालिम गले तो लगा लेते।
हमें छोड़कर जहाँ भी जायेंगे,यकीन है खुशियाँ ही खुशियाँ पायेंगे.जी भरकर दिल की बात न हो पाई,एक मस्त अनोखी मुलाकात न हो पाई।
मिलना बिछड़ना सब किस्मत का खेल है,कभी नफरत तो कभी दिलों का मेल है,बिक जाता है हर रिस्ता इस जमाने में,सिर्फ दोस्ती ही यहाँ नोट फॉर सेल है.
सपनों से भरी आपकी प्यारी नींदिया के बाद, सुबह की पहली किरण की फैली सुनहरी हरियाली के साथ, नए दिन की शुरुआत हो आपकी कामयाबी के साथ।
तुम्हे तब भी खास कहा जब तुम पास थे, दूर कितना भी हो जाऊं तुम पास ही रहोगे। अलविदा मेरे दोस्त!
परवाह करने वाले अक्सर रुला जाते है,अपना कहकर पराया कर जाते है,वफ़ा जितनी भी करो कोई फर्क नहीं,“मुझे मत छोड़ना” कहकर खुद छोड़ जाते.!
नदी जब किनारा छोर देती हैं,राह की चट्टान तक तोर देती हैं।बात छोटी सी अगर चुभ जाए दिल में तो,जिंदगी के रास्तों को भी मोर देती हैं।
आप आँखों से दूर दिल के करीब थे,हम आपके और आप हमारे नसीब थे।न हम मिल सके, न जुदा हुवे,रिश्ते हम दोनों के कितने अजीब थे।
पत्थरों से प्यार किया नादान थे हम,गलती हुई क्योकि इंशान थे हम।आज जिन्हें नज़रें मिलाने में तकलीफ होती हैं,कभी उसी सक्स की जान थे हम।
शबनम की बुँदे फूलों को भीगा रही है, ठंडी लहरे ताजगी जगा रही है, हो जाए आप भी उसमे शामिल, एक प्यारी सी सुबह आपको बुला रही है…
रात के बाद सुबह आई है; उठकर देखो सुबह का नज़ारा; क्या हुआ अगर कल गम में बीता; आज की सुबह में देखो खुशियाँ का नज़ारा। सुप्रभात।
मिले थे किसी मोड़ परसोचा था कभी होंगेन जुड़ा,वक़्त ऐसा आया किकहना पड़ा अलविदा।
मातृत्व: सभी प्यार वही से शुरू होते है।Motherhood: All love begins there. -Robert Browning
एक महान फिलोसोफर ने क्या खूब कहा है, कि “ज़िन्दगी तू ही बता कैसे तुझे प्यार करूँ? तेरी हर एक ‘सुबह’ मुझे अपनों से दूरी का एहसास देती है” Good Morning!
ना पीछे मुड़ के देखो, ना आवाज दो मुझको,बड़ी मुश्किल से सीखा है मैंने अलविदा कहना.!
दूर जाने की खबर सुनकर ये धड़कने रुक जाती हैं, अलविदा कहने के वक्त यार मेरी आंखें भर आती हैं।
कफन में मेरी लाश देखकर रोना मत,वो आखिरी दीदार होगा, जरा हस कर अलविदा करना।
चाहे हो तेज़ धुप या हो तेज़ आंधियाँहम आपकी याद कभी नहीं खोतेतुम्हे याद करने से मुस्कुरा देती है ये आँखे…इसलिए तो हम दूर होकर भी दूर नहीं होते।
विदाई का ये दिन है, माहौल थोड़ा गमगिनलेकिन दुआ है रब से, आप यूं ही हंसते रहो,महकते रहो, सबके दिल में बसते रहो।
प्यार के उजाले में गम का अंधेरा आता क्यों है?जिसको हम चाहे वही रुलाता क्यों है?अगर वह मेरा नसीब नही?तो खुदा ऐसे लोगों से मिलाता क्यों है।
रुक सी गयी है जिन्दगी आज भी वही, जिस मोड़ पर तुम ने अलविदा कहा था !
मिलता था हर रंग जिन्दगी का जिसमें, वो आज अलविदा जाने क्यो कह रहा है.
ऑंखें तो प्यार में दिल की जुबान होती हैं,सच्ची चाहत तो सदा बे जुबान होती है।प्यार में दर्द भी मिले तो मत घबराना,सुना है दर्द से चाहत और जवान होती है।
वो मंजिलें भी सर झुका देंगी जब दमदार तेरी तैयारी होगी, मुट्ठी में होगा तेरे मुकद्दर जब किताबों संग तेरी यारी होगी। GOOD MORNING
रात आती है सितारे लेकर; नींद आती है सपने लेकर; काश आपकी हर सुबह आये; बहुत सारी खुशियाँ लेकर। सुप्रभात।
सारी रात जागा जिसके लिएवो अबकिसी और के लिएजागने लगी है।
लिपट लिपट के कह रही है ये आखिरी शामें… अलविदा कहने से पहले… मुझे एक बार गले से लगा लो
इंसान इसलिये अकेला हो जाता हैक्योंकि अपनों को छोड़ने की सलाहगैरों से ले लेता है ।