1074+ Kabhi Alvida Na Kehna Shayari In Hindi | कभी अलविदा ना कहना

Kabhi Alvida Na Kehna Shayari In Hindi , कभी अलविदा ना कहना
Author: Quotes And Status Post Published at: August 1, 2023 Post Updated at: October 12, 2023

Kabhi Alvida Na Kehna Shayari In Hindi : अब हर लम्हा तुम्हारे बिना सूना सा लगेगा, अलविदा कहकर तुम्हारी यादों में जीना पड़ेगा। साथ रहकर तूने संभाला है इतना, अब अलविदा कह फिर कमजोर न बना देना।

पास थे, तो रोने की वजह बनते थे,दूर जाकर शायद मुस्कुराना सीख लें आप

हम रूठे तो किसके भरोसे,कौन आएगा हमें मनाने के लिए।हो सकता है, तरस आ भी जाए आपको,पर दिल कहाँ से लाये..आप से रूठ जाने के लिए।

उस रिश्ते को वही छोड़ दो,जहाँ प्यार और वक्त के लिए भीख मांगनी पड़े…!!

नई सुबह है, नया सूरज उगा है, नए दिन की नई उमंग है, ए-सनम सुबह हो गई है, अब खोल भी दो आंखें अपनी, तुम्हारे बिना हर लम्हा काटना मुश्किल है।

उस से कहना तेरे भूल जाने सेकुछ भी तो नहीं बदलाबस पहले जहा दिल हुआ करता थाअब वहा दर्द होता है ।

कुछ वक़्त का इंतज़ार मिला मुझको,पर खुदा से बढकर यार मिला मुझको,न रही तमन्ना किसी जन्नत की मुझे,तेरी दोस्ती से वो प्यार मिला मुझको.

अब टूट गया दिल तो बवाल क्या करें,खुद ही किया था पसंद अब सवाल क्या करें।

शरीर को ही नहीं अपने शब्दों को भी सुन्दर रखिए लोग आपकी शकल को चाहे भूल जाएँ लेकिन आपके शब्दों को नहीं भूलते… सुप्रभात

ये वक्त भी बड़ा चालक है, जो मुझसे आज जीत गया, अलविदा कहने के नाम पर वो मेरा बटुआ मुझसे लूट गया।

कोर पलकों की भीगी, तुम्हारे लिएहो सोहबत सभी की, तुम्हारे लिएआपकी शोहरते, इत्र बनकर उड़ेहर खुशी को जमीं की, तुम्हारे लिए।

जिंदगी का कोई रिमोट नहीं होता उठो जागो और खुद बदलो! GOOD MORNING

ख़ुद को इतना कमज़ोर मत होने दो के तुम्हे किसी के एहसान की ज़रूरत पड़े। GOOD MORNING HAVE A GREAT DAY

आज फिर वही यादों का चित्रहार चला,कुछ पल तो रुका वो फिर उस पार चला।मैं रह गया इस पार बेक़रार कुछ उम्मीद लियें,वो कुछ और की उम्मीद में बेक़रार चला।

वो नही आती पर अपनी निशानी भेज देती है,ख्वाबो में दास्ताँ पुरानी भेज देती है।उसकी यादों के पल कितने भी मीठे हैं,मगर कभी कभी आँखों में पानी भेज देती है।

”एक माँ और बेटी का प्यार कभी अलग नहीं होता।” – वायोला शिपमैन

काश कोई होता हमारा भी जो गले से लगा कर पूछता, क्यों इतने उदास रहते हो आज कल।

मोहब्बत दोनों ही करते थेमें उसी से वो किसी और से ।

अभी भी कह सकते होकि इश्क नहीं तुमसे,अलविदा वैसे हम भीसुनना नहीं चाहते तुमसे।

मेरी मौत की खबर उसे न देनामेरे दोस्तों घबराहट होती हैकही पागल न हो जायेवो इस खुशी में🥹

तन्हाई से तंग आकर हम मोहब्बत कीतलाश में निकले थेलेकिन मोहब्बत भी ऐसी मिली की औरतनहा कर गयी ।

तुम्हारी मंजिल तुम्हारा हौसला आजमाएगीतुम्हारे सपनो को तुम्हारी आँखों से हटाएगीकभी पीछे मुड़कर न देखना ए दोस्त…रास्ते की ठोकर ही तुम्हे चलना सिखाएगी।

फूलों की तरह हमेशा महकते रहो, पहाड़ की तरह ऊंचाइयां हमेशा छूते रहो, है दिल से मेरी ये ख्वाहिश कि आप दिनभर बस मुस्कुराते रहो।

क्या बताऊं खूबियां आपकी विदाई पर,महकता था दिन आपके मुस्कुराने पर,जहां भी रहो कामयाबी की मिशाल बनो,लेकिन, अधूरा लगेगा हमें आपके जाने पर।

”एक माँ का प्यार सभी के माध्यम से संपन्न होता है।” – वाशिंगटन इरविंग

तुझे चाहा तो बहुत पर इजहार ना कर सकेकट गई उम्र किसी से प्यार ना कर सकेतूने माँगा भी तो अपनी जुदाई मांगीओंर हम थे कि तुझे इन्कार ना कर सके।

अलविदा कह दिया उन्हेजिनसे कभी जुदा होने केबारे में सोचा भी नही था।

बहुत अच्छी लगी हमे उसकी ये अदा, पहले अपनापन फिर इश्क मोहब्बत और फिर अलविदा !

अंदाज़ अलविदा सा था मगर रुख मिलन सा, अब दिखावे को बढ़ावा देते या दिल में छिपे लहजे को।

वक्त की यारी तो हर कोई करता है मेरे दोस्त,मजा तो तब है जब वक्त बदले पर यार ना बदले.

जिंदगी में तन्हा रहना तो मुमकिन नहीं, तेरे साथ चलना दुनिया को गवारा भी नहीं, इसलिए तेरा-मेरा दूर जाना ही बेहतर है !

इंसान के किस्मत में बिछड़ना लिखा है,बिछड़ने के बाद हर किसी को मिलना लिखा है।

खिड़की पुकारती है जाने वालों को,जिसे दरवाजा कह देता है अलविदा।

वो तो अपना दर्द रो-रो कर सुनाते रहे,हमारी तन्हाइयों से भी आँख चुराते रहे।हमें ही मिल गया खिताब-ए-बेवफा क्योंकि,हम हर दर्द मुस्कुरा कर छुपाते रहे।

मौत आ जाये पर जो नसीब में ना हो,उस पर दिल कभी न आये..!!

भर जायेंगे जख्म मेरे भी तुमजमाने से जिक्र मत करना,मै ठीक हूं तुम दुबारा कभीमेरी फिक्र मत करना।

तेरे साथ मुस्कुराना और ठोकरों से संभलना सीखा है,आता नहीं अलविदा कहना बस रोकर जताना सीखा है।

मैंने वो खोया है जो मेरा कभी था ही नहीं,मगर उसने वो खोया है जो सिर्फ उसका था.!

आज किसी मोड़ पर उसे अलविदा कह दिया जो कभी शामिल ही नहीं था मेरी जिंदगी में

उसके इंतजार के मारे है हम,बस उसकी यादों के सहारे है हम।दुनियाँ जीत के कहना क्या है अब,जिसे दुनियाँ से जीतना था आज उसी से हारे है हम।

चेहरे पर मुस्कान और भी बढ़ जाती है, जब हर सुबह गुड मॉर्निंग मैसेज का जवाब आता है।

नहीं चाहिए हमें किसी कीझूठी हमदरदी।हम खुश है अपनी ..तकलीफो के साथ ।।

आप हर रोज कहते हो मुझसे थोड़ीदेर में बात करेंगेथोड़ी देर में हमारी आँख ही न खुलीतो आप क्या करेंगे ।

हर काम को जबरदस्त तरीके से करना सीखो जबरदस्ती से नहीं सुप्रभात.

कुछ दिन साथ चलने वाले, थोड़ा और साथ चलने की तमन्ना थी, मजबूरी है कहना ही पड़ेगा अलविदा।

जिस दिन मर्यादा छोड़ देंगे, उस दिन सबका गुरुर भी तोड़ देंगे !!

जब आप अपनी माँ की आँखों में देखते हैं, तो आपको पता चलेगा कि यह इस धरती पर मिलने वाला सबसे शुद्ध प्रेम है।-Mitch Albom

कहते है अब अलविदा इस जहाँको जाकर जो वापिस न आया जाएगा आग लगाई है इंकलाब की वो किसीसे बुझाया ना जाएगा

इंसान की खामोशी ही काफ़ी है,ये बताने के लिये की वो अंदर से टूट चुका है।

रूठ कर बैठा हूँ उस पगली से !!काश की वो एक बार आकर !!हमसे प्यार से बोले !!अरे पागल एक स्वीट स्माइल तो दे दो !!कैसे रहूंगी में तुम्हारे बिना !!

कोई रास्ता नही दुआ के सिवा,कोई सुनता नही खुदा के सिवा।मैने भी ज़िंदगी को करीब से देखा है मेरे दोस्त,मुश्किल मे कोई साथ नही देता आँसू के सिवा।

कहने वाले तो कुछ भी कह देते हैं,कभी सोचा है…सुनने वाले पर क्या गुजरतीहै।

आज खुद कोइतना तन्हा महसूस कियाजैसे लोग दफना कर चले गएहों …।

भगवान हर जगह नहीं हो सकता है, और इसलिए उसने माँ को बनाया। -Rudyard Kipling

कुछ लोग दिल पर इस तरह असर कर जाते है,टूटे हुए शीशों मे भी साबुत नज़र आते हैमिलते तो है घड़ी भर के लिए,मगर सदा के लिए दिल में उतर जाते है।

दोस्त ज़िन्दगी का चाँद होता है,दिल ज़मीन का आसमान होता है,बदनसीब वो होते हैं जिनका कोई दोस्त नहीं,क्योंकि दोस्त तो धड़कते दिल की जान होता है.

कभी-कभी इंसान इतनाअकेला होता हैकी वो बस अपने आँसूओं को हीअपना सहारा समझता है!!

हर पल तू महफूज रहे कभी मुश्किलों से ना हो तेरा सामना ज़िन्दगी तेरी खुशहाल रहे बस खुदा से है ये इल्तिजा Good Morning

कुछ अजीब है ये दुनिया यहाँ झूठ नहीं,सच बोलने से रिश्ते टूट जाते है।

कह दो अब तुम चांद-तारों की दुनिया को अलविदा, अब नए दिन की नईं खुशियों में खो जाओ, सुबह हो गई है जानेमन अब तुम जाग जाओ।

झगडा तभी होता हैं जबदर्द होता है,और दर्द तब होता हैंजब प्यार होता है

ना मौत से दूर हूं, नाजिंदगी के पास हूं, साँसेचल रही हैं, एक जिंदालाश हूं.!!

विदाई की है घड़ीहै मुश्किल बड़ीकामना जीवन की तुम्हारी हो पूरीयही है शुभकामना हमारी।

तुमको महसूस करना ही इश्क़ हैछूकर तो मैंनें उस खुदा को भी नहीं देखा..

जाते हुये अलविदा नहीं कहा उसनें,फ़िर तो इंतज़ार करना हक है मेरा।

हो जाएं सारी मुरादें पूरी इस सुबह तेरी, है खुदा से बस यही दुआ मेरी। गुड मॉर्निंग!

“मातृत्व दुनिया का सबसे बड़ा जुआ है। यह गौरवशाली जीवन शक्ति है। यह बहुत बड़ा और डरावना है – यह अनंत आशावाद का कार्य है। ” —गिल्डा रेडनर

माना मेरे पास एक ही दिल है, लेकिन ये भी हर बार तुम्हें देखकर फिदा हो जाता है। लव यू जान, गुड मॉर्निंग!

खूबसूरत यादों से भर दिया,दिल में उसने घर कर लिया,पहली बार किसी को अलविदामुस्कुराकर कह रहा हूँ.

सूरज निकाल रहा हैं पूरब से , दिन शुरू हुआ आपकी याद से , कहना चाहते हैं हम आपको दिल से , आपका दिन अच्छा जाये हमारे गुड मॉर्निंग से …

नसीहत अच्छी देती है दुनिया,अगर दर्द किसी ग़ैर का हो।

तू और तेरे वादेदोनों ही झूठे निकले

मुद्द्तों तक किया था इन्तजार जिसका,वो आया लौट के भी तो अलविदा कहने।

Recent Posts