1074+ Kabhi Alvida Na Kehna Shayari In Hindi | कभी अलविदा ना कहना

Kabhi Alvida Na Kehna Shayari In Hindi , कभी अलविदा ना कहना
Author: Quotes And Status Post Published at: August 1, 2023 Post Updated at: October 12, 2023

Kabhi Alvida Na Kehna Shayari In Hindi : अब हर लम्हा तुम्हारे बिना सूना सा लगेगा, अलविदा कहकर तुम्हारी यादों में जीना पड़ेगा। साथ रहकर तूने संभाला है इतना, अब अलविदा कह फिर कमजोर न बना देना।

मुड़कर नहीं देखते, अलविदा के बादकई मुलाकातें बस इसी गुरूर ने खो दीं.

बिन बात के ही रूठने की आदत है,किसी अपने का साथ पाने की चाहत है।आप खुश रहें, मेरा क्या है मैं तो आइना हूँ,मुझे तो टूटने की आदत है।

जीतने वाले लोग कोई अलग चीज नहीं करते हैं बल्कि वह चीजों को अलग तरीके से करते हैं…सुप्रभात.

आज मिलेंगे, कल मिलेंगेविदा हो जाओगे आज आपना जाने फिर कब मिलेंगे।

हर पल घुट-घुट के जीता हूँ, जब से मैं तुझसे दूर हुआ हूँ !

हो रहा है, जुदा दोनो का रास्ता, दूर जाके भी मुझसे तुम मेरी यादो मे रहना, कभी अलविदा ना कहना…

सुबह सुबह सूरज का साथ हो , परिंदों की आवाज हो , हाथ में छाए और यादो में आप हो , उस खुश नुमा सुबह की क्या बात हो . गुड मॉर्निंग

एक दिन हम भी कफ़न ओढ़ जाएँगे…हर एक रिश्ता इस ज़मीन से तोड़े जाएँगेजितना जी चाहे सतालो यारो,एक दिन रुलाते हुए सबको छोड़ जाएँगे…।

अगर हम डूब गए तो किनारों से अलविदा कहना, उभर गए तो यकीन मानो समंदर समेट लेंगे !!

ज़िन्दगी की इस किताब में,वो इक बेजुबान सा पन्ना बनके रह गए,करनी थी जिनके साथ हर रोज़ नोक-झोकवो बिन कहे ही अलविदा कह गए.

सुबह की ठंडी-ठंडी हवाओं के साथ, सूरज की किरणें और बहते पानी के शोर के साथ, बड़ी ही खूबसूरत हो आपके नए दिन की शुरुआत। गुड मॉर्निंग!

कभी रूठकर, कभी मनाकर, कभी हँसकर, कभी हँसाकर, कभी रोकर, कभी रुलाकर, हमारा SMS कहेगा आपसे, हर पल जियो मुस्कुराकर… गुड मॉर्निंग !

सांसों से बंधी थी एक डोरजो तोड़ दी हमने,अब हम भी चैन से सोयेंगे,मोहब्बत छोड़ दी हमने..!

दोस्ती चेहरे की मीठी मुस्कान होती है,दोस्ती सुख दुख की पहचान होती है,रूठ भी जाए हम तो दिल से मत लगाना,क्योंकि दोस्ती थोड़ी नादान होती है.

सब चले जाते हैं महफिल सेपर तेरी खुशबू नहीं जातीजिंदगी गुजरी चली जाती हैपर तेरी यादें नहीं जाती ।

साथ रहकर तूने संभाला है इतना, अब अलविदा कह फिर कमजोर न बना देना।

जीते जी कौन करता हैकदर किसी कीये तो मौत ही है जो इंसान कोअनमोल बना देती है ।

दर्द दो तरह के होते हैएक दर्द आपको दर्द देता हैऔर दूसरा दर्द आपको बदल देता है ।

आपकी आँखों को जगा दिया हमने, गुड मॉर्निंग का फ़र्ज़ अदा किया हमने, मत सोचना की सोये हुए हैं हम, आज आपसे पहले आपको याद किया हमने. Good Morning !

”मेरी माँ एक चमत्कार है।” -लियोनार्डो डिकैप्रियो

लिपट कर सीने से कह रही थीं वो आखिरी शामें, अलविदा कहने से पहले जालिम गले तो लगा लेते।

”अगर मुझे पता है कि प्यार क्या है, तो यह आपकी वजह से है।” – हरमन हेस

मोहब्बत जिसे हो जाएउसे मरने की ज़रूरत ही नहींज़िन्दगी ख़ुद हीअलविदा कह देगी ।

कब्र के सन्नाटे में से एक आवाज़ आयी,किसी ने फूल रखके आंसूं की दो बूंद बहायी।जब तक था जिंदा तब तक ठोकर खायी,अब सो रहा हूं तो उसको मेरी याद आयी।

साथ रहकर तूने संभाला है इतना, अब अलविदा कह फिर कमजोर न बना देना।

अपनी नाजायज़ जिद को अलविदा कह दो… और भी ग़म है ज़माने में सिवा इश्क के..

ठंडी हवा ले कर आया है ये पैगाम हमारा, जल्दी से उठ जाओ, ख़ुशी से भरा रहे आज का ये दिन हमारा!! Good Morning Dear

खुद को इतना कमजोर मत होने दो, कि तुम्हें किसीके एहसान की जरूरत पड़ जाए !!

जब तुम जाते हो, तो गुलिस्तां के सभी फूल झड़ जाते हैं, संभलकर कहो अलविदा जाते-जाते पेड़ों से क्यों टकरा जाते हो।

जाते-जाते आंसुओं की बरसात होगी, तेरे जाने के बाद फिर काली रात होगी, बिना छतरी लौटाए गर चली गई तुम, जा तेरे पूरे बदन में खुजली सारी रात होगी।

अलविदा कहते डर लगता है, मन क्यूँ दीवाना सा लगता है !

अब ना करूँगादर्द को बयान किसी के सामनेजब दर्द मुझको सहना हैतो तमाशा क्यूं करना ।

बदल जाओ वक्त के साथ या फिर वक्त बदलना शिवम मजबूरियों को मत कोसो हर हाल में चलना सीखो सुप्रभात.

लिपट लिपट कर कह रही है, ये आखरी शाम अलविदा कहने से पहले, एक बार गले तो लगा लो !

ऐ दिल थोड़ी सी हिम्मत कर ना यार दोनों मिल कर उसे भूल जाते है।

कुछ यादें तुम मेरीसंभाल रखना..!!!खुश रहना और अपनाख्याल रखना…!!

रिश्तों से बड़ी चाहत और क्या होगी,दोस्ती से बड़ी इबादत और क्या होगी,जिसे दोस्त मिल सके कोई आप जैसा,उसे ज़िन्दगी से शिकायत क्या होगी.

बहुत अँधेरा है दिल के कमरों में अब सोच ये ही कि कुछ ख़्वाब जलाए जाए।

मुझे बहुत प्यारी है तुम्हारी दी,हुई हर एक निशानी।अब चाहे वो दिल का दर्द हो या,आँखों का पानी।

आज मुश्किल है, कल थोड़ा बेहतर होगा, बस उम्मीद मत छोड़ना भविष्य जरूर बेहतरीन होगा | सुप्रभात.

तेरी मोहब्बत से लेकर…, तेरे अलविदा कहने तक…, सिर्फ तुझ को चाहा है, तुझसे कुछ नहीं चाहा…!!

कुछ लोग दिल पर इस तरह असर कर जाते हैं,टूटे हुए शीशों मे भी साबुत नज़र आते हैंमिलते तो हैं घड़ी भर के लिए,मगर दिल में उतर जाते हैं।

साथ मांगा मिला नही,खुशी मांगी मिली नही।प्यार मांगा किस्मत में था नही,और दर्द बिन मांगे ही मिल गया।

ताजी हवा मे फूलों की महक हो, पहली किरण मे चिडियों की चहक हो, जब भी खोलो तुम अपनी पलके, उन पलकों मे सिर्फ खुशियों की झलक हो…

अपने दिल को अगर दुखाना हैं,बहारों में अगर घर जलाना हैं।प्यार करो एक बेवफा से,अगर मोहब्बत को आजमाना हैं।

कोई दौलत पर नाज़ करते हैं,कोई शोहरत पर नाज़ करते हैं,जिसके साथ आप जैसा दोस्त हो,वो अपनी किस्मत पर नाज़ करते हैं.

”माँ की आँखों में, उसकी मुस्कान, उसे स्पर्श पथपाकर, बच्चे सन्देश में लिखा: ‘तुम देखते हैं!” -Adrienne रिच

फूल खिलने का वक़्त हो गया; सूरज निकलने का वक़्त हो गया; मीठी नींद से जागो मेरे प्यारो; सपने हक़ीकत में लाने का वक़्त हो गया। सुप्रभात।

अब कोई दूर जाए तो मुस्कुरा करअलविदा कहते है,आख़िर रोने से जाने वालाकब रूका है.

यादों की झड़ी सी है आंखों में छाईहो रही है आज आपकी विदाईहम करते है ईश्वर से प्रार्थनापूरी हो जीवन की हर कामना।

“जो फुर्सत मिले तो मुड़कर देख लेना मुझेएक दफा तेरे प्यार में पागल होने की चाहतमुझे आज भी है !”

आप जैसा दोस्त हर एक का ख्वाब होता है,जिंदगी में जिनका एक अलग अंदाज़ होता है,माना कि आसमा पे लाखो है तारे मगर,आप सा दोस्त तारों में भी आफताब होता है.

जिंदगी में तन्हा रहना तो मुमकिन नहीं, तेरे साथ चलना दुनिया को गवारा भी नहीं, इसलिए, तेरा-मेरा दूर जाना ही बेहतर है।

उसने यह सोच कर मुझकोअलविदा कह दिया गरीब हैमोहब्बत के सिवा क्या देंगे।

. तेरे जाने की खुशी में बीच सड़क पैमाना भर लिया, उतने में ही कहीं से पुलिस आई और मुझे धर लिया।

शायद मुझसे ही कोई गलती हो गयीमाफ़ करना हमेशा खुश रहे, कभीमुझे याद करके मत रोना।

रात का अंधेरा एक ख्वाब लाता है, दिन का उजाला एक इंतजार लाता है, आप साथ हो ना हो, हवा का हर झोंका, आपका एहसास लाता है… Good Morning !

अब तो सुबह की चाय की प्याली में भी तेरी सूरत नजर आती है, खो जाते हैं फिर तेरी यादों में कि कमबख्त चाय भी ठंडी हो जाती है। गुड मॉर्निंग!

आने वाले कल का वेदर करने के लिए आपको अपने हाथ से लड़ना होगा सुप्रभात.

आज किसी मोड़ पर उसे अलविदा कह दिया,जो कभी शामिल ही नहीं था मेरी जिंदगी में.!

अब हर लम्हा तुम्हारे बिना सूना सा लगेगा, अलविदा कहकर तुम्हारी यादों में जीना पड़ेगा।

दर्दकम नहीं हुआ मेरा बस सहनेकी आदत हो गयी हैं ।

न जाने अब मुलाकात हो न हो !!जिंदगी में फिर बहार हो न हो !!जाते-जाते मुस्कुरा दो कम से कम !!दोबारा इस मुस्कराहट का दीदार हो न हो !!

मजबूर नहीं करेंगे तुम्हें रूक जाने के लिए,सिर्फ एक बार मिलो दिल को समझाने के लिए.

दोस्ती शब्द का मतलब बड़ा ही मस्त होता हैं,दों हस्ती जब दों हस्ती मिलती है,तब दोस्ती होती है.

पास थे, तो रोने की वजह बनते थे, दूर जाकर शायद मुस्कुराना सीख लें आप।

दर्द कितना है बता नहीं सकते, ज़ख़्म कितने हैं दिखा नहीं सकते,आँखों से समझ सको तो समझ लो, आँसू गिरे हैं कितने गिना नहीं सकते।

गीत की जरुरत महफ़िल में होती है,प्यार की जरुरत हर दिल में होती है,बिना दोस्त के अधूरी है जिंदगी,क्योंकि दोस्त की जरुरत हर पल में होती है.

आखिरी अलविदा कहते हैंहो सके तो स्वीकार कर लेनाजब भी मिले वक्त आपकोतो हमें याद कर लेना।

आसूं आ जाते हैं रात कोयह सोच कर कीकोई था जो कहता था की पागलसोना मत बात करनी हैं ।

भोर गमगीन होकर खबर लाई हैदिन भी बेचैन है, धूप घबराई हैआपको हम विदाई दे दे,मगर दिल सुबकने लगा, आंख भर आई है।

तेरी निगाहे पाक की लहरों में बह गएकहना था अलविदा तेरे होकर रह गए।

Recent Posts