Kabhi Alvida Na Kehna Shayari In Hindi : अब हर लम्हा तुम्हारे बिना सूना सा लगेगा, अलविदा कहकर तुम्हारी यादों में जीना पड़ेगा। साथ रहकर तूने संभाला है इतना, अब अलविदा कह फिर कमजोर न बना देना।
जाने लागे जब वो छोड़ के दामन मेरा,टूटे हुए दिल ने एक हिमाक़त कर दी।सोचा था कि छुपा लेंगे ग़म अपना,मगर कमबख्त आँखों ने बगावत कर दी।
रिश्ता रखो तो सबसे सच्चा,वरना अलविदा कहना ही अच्छा।
अलविदा तुझे रौनक-ए-मोहब्बत, शायद अब ना कभी वो सिलसिले होंगे।
माफ करना मुझे दूर तो जाना पड़ेगा, पास होकर भी तुम्हे अब भूल जाना पड़ेगा।
रिश्तों की यह दुनिया है निराली,सब रिश्तों से प्यारी है दोस्ती तुम्हारी,मंज़ूर है आँसू भी आखो में हमारी,अगर आ जाये मुस्कान होंठों पे तुम्हारी.
खिल चुकी हैं कलियां खुशबू फैलाने के लिए, नींद भी छोड़ चुकी है साथ आपको जगाने के लिए। गुड मॉर्निंग!
मन से वहम निकाल दो किकोई याद करता है क्योंकिजो रुला सकता हैवो भूला भी सकता है ।
ख़ुदा करे मैं मर जाऊँतुझे खबर तक ना मिलेतू ढूँढता रहे मुझे पागलों की तरहपर तुझे कब्र तक ना मिले ।
रात भर जलता रहा ये दिलउसी की याद मेसमझ नहीं आता दर्द प्यार करने सेहोता है या याद करने से ।
देखी जो नब्ज मेरी तो हँस कर बोला हकीम,तेरे मर्ज़ का इलाज महफ़िल है तेरे दोस्तों की.
तेरे मिलने से लेकर अलविदा तक का वक़्तमेरी जिंदगी का सबसे खूबसूरत सफ़र रहा.
कुछ तन्हाईयां बेवजह नहीं होती,कुछ दर्द आवाज़ छीन लिया करते हैं।
सुबह का हर पल प्यारी ज़िन्दगी दे आपको , दिन का हर पल खुशियाँ दे आपको , जहाँ गम की हवा छु भी न सके आपको , खुदा वो जन्नत सी ज़मी दे आपको . गुड मॉर्निंग !
क़ाश कोई ऐसा हो, जो गले लगा करकहे…!! तेरे दर्द से मुझे भी तकलीफहोती है
प्रेम का सबसे सुंदर रूप इंतजार है,जितना गहरा इंतजार उतना गहरा प्रेम..!!
एक जैसे दोस्त सारे नही होते,कुछ हमारे होकर भी हमारे नहीं होते,आपसे दोस्ती करने के बाद महसूस हुआ,कौन कहता है तारे जमीन पर नहीं होते.
गज़ब दस्तूर है महफ़िल से अलविदा कहने का, वो भी ख़ुदा-हाफ़िज़ कहते है जिनके ठिकाने नहीं होते
”माँ: मानव जाति के होठों पर सबसे सुंदर शब्द।” —कहिल जिब्रान
मिलना बिछड़ना सब किस्मत का खेल है,कभी नफरत तो कभी दिलों का मेल है,बिक जाता है हर रिस्ता इस जमाने में,सिर्फ दोस्ती ही यहाँ नोट फॉर सेल है.
सिर्फ एक सफ़ाह पलट कर उसनेबीती बातों की दुहाई दी हैफिर वहीं लौट के आ जानायार ने कैसी रिहाई दी है।
एक माँ की बाहें किसी और की तुलना में सबसे अधिक आरामदायक होती हैं। -Diana, Princess of Wales
बहुत उदास है कोई तेरे जाने से,हो सके तो लौट आ किसी भने से।तू लाख खफा सही , मगर एक बार तो देख,कोई टूट गया है तेरे रूठ जाने से।
तुमसे हमको कहनी है वह बात आखिरी है, पता नहीं फिर कब मिलन के लम्हे आएंगे, शायद तुम्हारा और हमारा साथ आखिरी है ।
मुद्दतो तक उसकी तलाश रख्खी,उसके दीदार की दिल में आस रख्खी।उम्मीद का दिया बुझने ना दिया,खुदा ने क्यों मेरी जिंदगी उदास रख्खी।
आज खुद कोइतना तन्हा महसूस कियाजैसे लोग दफना कर चले गएहों …।
अलविदा कह रुख़ कर लिया उसने अपने शहर का, वो गये तो थे दवा देकर मगर नाम लग गया ज़हर का।
किसी से कोई मुलाक़ात आखिरी ना हो,जिंदगी में कभी अलविदा ना कहना पड़े.
”जीवन मेरी माँ के चेहरे को जगाने और प्यार से शुरू हुआ।” —जॉर्ज एलियट
उसकी दर्द भरी आँखों ने जिस जगह कहा था,अलविदा” आज भी वही खड़ा है,,दिल उसके आने के इंतज़ार में।
हर दोस्त से बात करना फितरत है हमारी,हर दोस्त खुश रहे हसरत है हमारी,कोई हमें याद करे या ना करे,लेकिन सबको याद करना आदत है हमारी.
बस एक बार गले लगाकर वो पूछ ले हमसे कि क्या लगते हैं वो मेरे तो मैं भी धड़कनें सुनाकर उन्हें बता दूंगा ‘सब कुछ’।
ऐ सुबह तू जब भी आना शीयों की सौगात अपने संग लाना मिट जाए रात काली गम की रंग जीवन में सबके कोई ऐसा जमाना सुप्रभात – शुभदिन
विदाई का है दिनमाहौल है गमगिनहै ये आशा पूरी हो तुम्हारीहरेक अभिलाषा।
रुक सी गयी है ज़िन्दगी आज भी वही, जिस मोड़ पर तु ने अलविदा कहा था.
तुम्हारी अदा का क्या जवाब दूँ,अपने दोस्त को क्या उपहार दूँ।कोई अच्छा सा फूल होता तो माली से मंगवाता,जो खुद गुलाब है, उसको क्या गुलाब दूँ।
सुबह की पहली किरण में वो ताजगी हो, हवाओं की ठंडक में पंछियों की चहक हो, खोलो जब तुम सुबह अपनी आंखें, हमेशा उनके आगे बस खुशियों की ही झलक हो।
बड़े ही अजीब हैं ये जिंदगी के रास्ते,अंजान मोड़ पर कुछ लोग अपने बन जाते हैं,मिलने की खुशी दें या न दें,मगर बिछड़ने का गम ज़रूर दे जाते हैं ।
ज़िंदगी से ये सोचकर अदब से पेश आये हम, अगर मौत आई तो अलविदा कुछ खास होगा।
वो शाम सुहानी थी जो गुजरी तेरे साथ, बिन तेरे अब कैसे कटेगी सारी रात, समझ लो तुम भी यह मजबूरी है दिल की, नहीं गए, तो कैसे कल फिर होगी मुलाकात।
ये जो हालात है, यकीनन एक दिन सुधर जाएंगे,पर अफसोस के कुछ लोग दिल से उतर जाएंगे।
खुदा करे रात चाँद बनकर आये; दिन का उजाला शान बनकर आये; कभी दूर न हो आपके चेहरे से हंसी; नया दिन ऐसा मेहमान बनकर आये। सुप्रभात।
आरजू नहीं के ग़म का तूफान टल जाये,फ़िक्र तो ये है तेरा दिल न बदल जाये।भुलाना हो अगर मुझको तो एक एहसान करना,दर्द इतना देना कि मेरी जान निकल जाये।
अलविदा कहने को दिल नही चाहता, दिमाग की बातें मैं दिल को कैसे समझाऊ।
वो रूठे इस कदर की मनाया ना गया,दूर इतने हो गए कि पास बुलाया ना गया।दिल तो दिल था समुद्र का साहिल नहीं,लिख दिया नाम तो फिर मिटाया ना गया।
ज़िन्दगी नहीं हमे दोस्तों से प्यारी,दोस्तों के लिए हाजिर है जान हमारी,आँखों में हमारी आँसू है तो क्या,खुदा से भी प्यारी है मुस्कान तुम्हारी.
जितने दिन तक जी गईबस उतनी ही है जिन्दगीमिट्टी के गुल्लकों की कोई उम्रनहीं होती ।
तुम्हें पा लेते तो किस्सा खत्म हो जाता,तुम्हें खोया है तो यकीनन कहानी लंबी चलेगी।
उसकी पलकों से आँसू को चुरा रहे थे हम,उसके ग़मोको हंसींसे सजा रहे थे हम।जलाया उसी दिए ने मेरा हाथ जिसकी,बालो को हवासे बचा रहे थे हम।
तुम्हारे नाम के साथ जब लोग मेरा नाम जोड़कर लेते हैं, सच कहूं तो मेरी जिंदगी का मकसद सफल हो जाता है। प्यारी सुबह मुबारक हो!
छू ले आसमान ज़मीन की तलाश ना कर,जी ले ज़िंदगी खुशी की तलाश ना कर,तकदीर बदल जाएगी खुद ही मेरे दोस्त,मुस्कुराना सीख ले वजह की तलाश ना कर.
हाथ जोड़कर आपको नमस्कार करते हैं, प्यार भरा दिल आपके नाम करते हैं, कबूल हो तो जरा मुस्कुरा दीजिएगा, सुबह का सवेरा आपके नाम करते हैं। सुप्रभात लव!
दुनिया में सबसेबेहतरीन भीख मोहब्बत कीहोती हैऔर मैंने वो भी मांगी थी ।
तुम्हें ज़रूर कोई चाहतों से देखेगामगर वो आँखें हमारी कहाँ से लाएगा।
रात हो या सुबह बस एक फरियाद आती है, जब भी आंखें खोलता हूं बस तेरी याद आती है। गुड मॉर्निंग!
मैंने उन्हें खुदा कह दिया,उन्होंने मुझे अलविदा कह दिया।
जो लोग दूसरों की आँखों मेंआँसूं भरते हैवो क्यूँ भूल जाते है की उनके पास भीदो आँखें है…!!!
हर नज़र को एक नज़र की तलाश है,हर चेहरे में कुछ खास है,आपसे दोस्ती हम यू ही नहीं कर बैठे,क्या करें हमारी पसंद हे कुछ खास है.
आपने मेरे दिल पर कुछ इस कदर कब्जा कर रखा है कि बिना आपकी इजाजत के इसे धड़कना तक मंजूर नहीं। गुड मॉर्निंग लव!
”मेरी माँ: वह सुंदर है, किनारों पर नरम और स्टील की रीढ़ के साथ तड़के। मैं बूढ़ा होना चाहता हूं और उसकी तरह बनना चाहता हूं। “ -जोडी पिकोल्ट
तेरा हमसफ़र कोई औरये मालूम है हमें,बस पिछले सफ़र केवास्ते अलविदा कहती जा।
फूलों पर तो भंवरों का डेरा हो गया, आसमान में भी सूरज का फेरा हो गया, अपनी प्यारी सी आंखें खोलिए, क्योंकि अब सवेरा हो गया।
तिरछी निगाहों से जो देखा उन्होंने, तो हम मदहोश हो चले, जब पता चला कि वो अलविदा कहने आए, तो हम बेहोश हो चले।
न कभी आवाज़ देना और न ही मुड़कर आना, बड़ी मुश्किल से सीखा है मैंने अलविदा कहना !
अलविदा ऐसे मत कहनाकि जिंदगी बिखर जाएँ,इश्क़ में अलविदा कुछ ऐसे कहनाकि जिंदगी निखर जाएँ।
तुम निभा न सके वो अलग बात है,मगर वादे तुमने कमाल के किये थे।
मुझे अपने दिल में हमेशा के लिए जगह दे दो और गर कोई पूछे तो किराएदार बता देना। लव यू डियर, गुड मॉर्निंग!
प्यारी सी ठंडी सी अच्छी सी खूबसूरत सी बड़ी सी भोली सी मीठी सी . .. गुड मोर्निंग।
जिंदगी गुजर रही है,इम्तिहानों के दौर से,एक ज़ख्म भरता नही,और दूसरा आने की जिद करता है।
वक्त से बड़ा कोई मरहम नहीं, वक्त से बड़ा कोई दर्द भी नहीं, न चाहते हुए भी दूर कर देता है ये, वरना, कौन कमबख्त अलविदा कहता।
आपकी हर एक सुबह पक्षियों की चहचहाहट से गुलजार हो, सूरज की किरणें आपके जीवन में नई रोशनी लाए, नई तरंगों के साथ ये नया दिन आपको मुबारक हो।
हर कोई सो जाता हैअपने कल के लिए मगरये नहीं सोचते की आज जिसका दिल दुखायावो सोया होगा या नहीं ।
दोस्त को भूलना ग़लत बात है,उन्ही का तो जिंदगी भर साथ है,अगर भूल गये तो सिर्फ़ खाली हाथ है,अगर साथ रहे तो ज़माना कहेगा- क्या बात है.