1074+ Kabhi Alvida Na Kehna Shayari In Hindi | कभी अलविदा ना कहना

Kabhi Alvida Na Kehna Shayari In Hindi , कभी अलविदा ना कहना
Author: Quotes And Status Post Published at: August 1, 2023 Post Updated at: October 12, 2023

Kabhi Alvida Na Kehna Shayari In Hindi : अब हर लम्हा तुम्हारे बिना सूना सा लगेगा, अलविदा कहकर तुम्हारी यादों में जीना पड़ेगा। साथ रहकर तूने संभाला है इतना, अब अलविदा कह फिर कमजोर न बना देना।

तुझे शिकायत है की मुझे बदल दिया वक़्त ने,कभी खुद से भी सवाल कर क्या तू वही है।

दुःख इस बात का नहीं है,कि वे अलविदा बोल गए,दुःख यह है कि गुरूर में बोलावही बात मुस्कुराकर भीबोल सकते थे.

अरमान था तेरे साथ जिंदगी बिताने का,शिकवा है खुद के खामोश रह जाने का।दीवानगी इस से बढकर और क्या होगी,आज भी इंतजार है तेरे आने का।

आप थे तो, सफल हो गयेआप थे तो, हवा सारे गम हो गयेहम अकेले चले तो, बहुत खार थेआप के साथ राहों में, गुल हो गये।

तुमको छुपा रखा हे इन पलकों मे,पर इनको ये बताना नहीं आया।सोते हुए भीग जाती हे पलके मेरी,पलकों को अब तक दर्द छुपाना नहीं आया।

दिए तो आँधी में भी जला करते हैं,गुलाब तो काँटो में भी खिला करते हैं,खुशनसीब बहुत होती है वो शाम,दोस्त आप जैसे जब मिला करते हैं.

ना आंसूओं से छलकते हैं,ना काग़ज़ पर उतरते हैं।दर्द कुछ होते हैं ऐसे जो बस,भीतर ही भीतर पलते हैं।

सुबह होते ही जब दुनिया आबाद होती है; आँख खुलते ही आपकी याद आती है; खुशियों के फूल हो आपके आँचल में; ये मेरे होंठो पर पहली फ़रियाद होती है। सुप्रभात।

दुनिया का दस्तूर है येजिसे टूट कर चाहोगेवही तोड़ कर जाएगा ।

कल न हम होंगे, और ना कोई गिला होगा,सिर्फ सिमटी हुई यादों का सिलसिला होगा,जो लम्हे हैं चलो हँस कर बितालें,जाने जिन्दगी का कल क्या फैसला होगा।

मैं उस समय भी नहीं रोया जब तुमने मुझे अलविदा कहा, मैं मुस्कुराया नहीं फिर ये और बात है।

बोलती है दोस्ती, चुप रहता है प्यार,हंसाती है दोस्ती, रुलाता है प्यार।मिलाती है दोस्ती, जुदा करता है प्यार,फिर क्यों दोस्ती छोड़कर लोग करते है प्यार।

कह दो तुम अब अपने सपनों की दुनिया को बाय-बाय, हो गई है सुबह अब आलस छोड़ चलो जग जाए। गुड मॉर्निंग!

यह कैसा कर्ज है जो मैं अदा कर ही नहीं सकतामैं जब तक घर न लौटूं मेरी माँ सज़दे में रहती है

न हो दाखिल मेरे ख्वाबों में इस तरह, क्योंकि, यह ख्वाब बस मेरा जागने तक ही है। गुड बाय।

किसी को डर है कि ईश्वर देख रहा है और किसी का भरोसा है कि ईश्वर देख रहा है सुप्रभात.

पास थे तो रोने की वजह बनते थे, दूर जाकर शायद मुस्कुराना सीख लें !

पागल हो जो अब तकयाद कर रहे हो उसेउसने तो तेरे बाद भी हज़ारो कोभुला दिया ।

बहुत तकलीफ देता हैतुम्हारा अलविदा कहना,सुनो अगली दफा आओ तोफिर ना अलविदा कहना।

वादा ना करो उसे तुम निभा ना सको,चाहो ना जिसको उसे तुम पा ना सको,दोस्त तो दुनिया मैं बहुत होते हैं,पर एक खास रखो,जिस के बिना आप मुस्कुरा ना सको.

तुम दर्द हो तुम ही आराम हो मेरी दुआवो से आती है बस ये सदा मेरी होके हमेशा ही रहना कभी ना कहना अलविदा

ढलती रात का इक मुसाफिर,सुबह अलविदा कह चला,जीते जी तेरा हो सका नमर के हक़ अदा कर चला.

न कर तू इतनी कोशिसे,मेरे दर्द को समझाने की।पहले इश्क कर फिर जख्म खा,फिर लिख दावा मेरे दर्द की।

मरने वाले तो एक दिन बिना बताएमर जाते हैरोज़ तो वो मरते है जोखुद से ज़्यादा किसी को चाहते है.

जो कोई समझ न सके वो बात है हम,जो ढल के नई सुबह लाये वो रात हैं हम,छोड़ देते हैं लोग रिस्ते बनाकर यूँ ही,जो कभी न छूटे ऐसा साथ हैं हम.

एक दिन हम भी कफन ओढ़ जायेंगे,सब रिश्ते इस जमीन के तोड़ जायेंगे।जितना जी चाहे सता लो मुझको,एक दिन रोता हुआ सबको छोड़ जायेंगे।

क्यों बनाया मुझको आए बनाने वाले,बहुत गम देते हैं ये जमाने वाले।मैंने आग के उजालों में कुछ चेहरों को देखा,मेरे अपने ही थे मेरे घर जलाने वाले।

जिंदगी मे अगर कोई अच्छा लगे तो,उसे सिर्फ चाहना प्यार मत करना,क्योकि प्यार खतम हो जाता हैपर चाहत कभी नही खतम होती

तक़दीर के आईने में मेरी तस्वीर खो गई,आज हमेशा के लिए मेरी रूह सो गई।मोहब्बत करके क्या पाया मैंने,वो कल मेरी थी आज किसी और की हो गई।

कामयाबी के दरवाजे उन्हीं के लिए खुलते है, जो उन्हें खटखटाने की ताकत रखते है! GOOD MORNING HAVE A GREAT DAY

मांगी खुशियां तो जिंदगी दे दी,अंधेरों ने भी हमें रोशनी दे दी,रब से पूछा मेरे लिए क्या हसीन तोहफा है,जवाब में उसने आपकी दोस्ती दे दी.

हम जब भी आपकी दुनिया से जायेंगे,इतनी खुशियाँ और अपनापन दे जायेंगे,कि जब भी याद करोगे इस पागल दोस्त को,हँसती आँखों से आँसू निकल आयेंगे.

बड़ा गजब किरदार है मोहब्बत का,अधूरी हो सकती है मगर खत्म नहीं।

रेत की जरूरत रेगिस्तान को होती है,सितारों की जरूरत आसमान को होती है,आप हमें भूल न जाना, क्योंकीदोस्त की जरूरत हर इंसान को होती है.

”अपने बच्चों के जीवन में एक माँ का प्रभाव गणना से परे है।” —जेम्स ई। फस्ट

क्या संभव है और क्या असंभव है इन दोनों का फर्क सिर्फ आपकी सोच और मेहनत पर निर्भर करता है…  सुप्रभात

”अगर प्यार एक फूल की तरह प्यारा है, तो मेरी माँ प्यार का वो प्यारा फूल है।” -स्टीव वंडर

तेरे साथ मुस्कुराना और ठोकरों से संभलना सीखा है, आता नहीं अलविदा कहना बस रोकर जताना सीखा है।

ना जाने क्यूँ नज़र लगी ज़माने की,अब वजह मिलती नहीं मुस्कुराने की।तुम्हारा गुस्सा होना तो जायज़ था,हमारी आदत छूट गयी मनाने की।

लिपट-लिपट के कह रही हैं मुझसे ये सर्द हवाएं, इक रात की मोहलत दो अलविदा कहने के लिए…

जनम जनम तुम साथ चलना यूही कसम तुम्हे कसम आके मिलनायूही एक जान है भले दो बदन हो जुदा मेरी होके हमेशा ही रहना कभी ना कहना अलविदा!

ये एक पेड़ है आ इस से मिल के रो लें हमयहाँ से तेरे मिरे रास्ते बदलते हैं।

चाय के कप से उठते धुंए में, तेरी शकल नज़ार आती है, ऐसे खो जाते है तेरे ख्यालों में, की अक्सर मेरी चाय ठंडी हो जाती है! Good Morning

रहे चेहरे पर हमेशा खुशी, गम का कोई नामोनिशान न हो, लाए ढेरों खुशियां ये सुबह, जिसकी कभी कोई रात न हो।

नयी सुबह, खुशियों का घेरा, सूरज की किरणें, चिड़ियों का बसेरा, ऊपर से आपका ये खिलता हुआ चेहरा, मुबारक हो आपको ये सुहाना सवेरा।

a दोस्ती वो नहीं जो जान देती है,दोस्ती वो नहीं जो मुस्कान देती है,सच्ची दोस्ती तो वो हैजो पानी में गिरा आंसू भी पहचान ले ती है.

हर पल की दोस्ती का इरादा है आपसे,अपनापन ही कुछ ज्यादा है आपसे,साथ रहेंगे आपके उम्र भर के लिए,हमेशा दोस्ती निभाएंगे वादा है आपसे.

चांदनी दूर कहीं किसी और जहां में दस्तक दे रही है, उठ जाओ अब तुम नींद से ए सनम, सुबह की ये ठंडी हवा आपको गुड मॉर्निंग कह रही है।

रूठा जमाना जिंदगी भी रूठी, तभी तो तेरे-मेरे बीच ये दूरी छूटी, समझ लेना तुम है ये मेरी मजबूरी, वरना न आने देता तेरे-मेरे बीच यह दूरी।

हमे रोता देखकरवो ये कह के चल दिए कीरोता तो हर कोई हैक्या हम सबके हो जाए ।

”मातृत्व की प्राकृतिक स्थिति निःस्वार्थता है।” – जेसिका लैंगे

जो दिल के हो करीब उसे रुसवा नहीं करते,यूँ अपनी दोस्ती का तमाशा नहीं करते,खामोश रहोगे तो घुटन और बढ़ेगी,अपनों से कोई बात छुपाया नहीं करते.

ज़रूरी नहीं है कि हमेशा बुरे कर्मों की वजह से ही दर्द सहने को मिले,कई बार हद से ज़्यादा अच्छे होने की भी क़ीमत चुकानी पड़ती है।

नफरत भी हम हैसियत देख कर करते है, प्यार तो बहुत दूर की बात है !!

उसकी दर्द भरी आँखों ने जिस जगह कहा था अलविदा,आज भी वही खड़ा है दिल उसके आने के इंतज़ार में.

आज भी वो मेरे दिल में धड़क रहा है,फिर भी ना जाने क्यों अलविदा कह रहा है.

रात ने चद्दर समेत ली है , सूरज ने भी किरणे बिखेर दी है , चलो उठ जाओ और थैंक्स करो , अपने भगवान को , जिसने हमें ये प्यारी सी सुबह दी है .

मेरी दोस्ती के सारे एहसास लेलो,दिल से प्यार के सारे जज़्बात लेलो,नहीं छोड़ेंगे साथ तुम्हारा,चाहे इस दोस्ती के इम्तिहान हजार लेलो.

दिल की यही आरजू है कि मेरी हर सुबह तेरी दीद से हो। गुड मॉर्निंग लव!

उसने दोस्ती चाहीमुझे प्यार हो गया,मै अपने ही कत्ल कागुनहगार हो गया।

लो आपको नींद से जगा दिया हमने, अपना ये फर्ज भी निभा दिया हमने, ये मत सोचना कि यूं ही तंग किया आपको, उठते ही सबसे पहले आपको याद किया है हमने।

एक तेरे ख्याल ही तो है मेरे जीने का आसरा, जिसे याद कर तन्हाइयों में भी मुस्कुराने लगता हूं। लव यू डियर गुड मॉर्निंग!

आप न होते तो हम खो गए होते , अपनी ज़िन्दगी से रुस्वा हो गए होते , यह तो आप को गुड मॉर्निंग के कहने के लिए उठे हैं , वरना हम तो अभी भी सो रहे होते .

जब तुम पर बीतेगी तो तुम भीजान जाओगे किकितना दर्द होता है नज़र अंदाज़करने से ।

डियर जान, आपको कसम है मेरी कि उम्र भर यूं ही प्यार से मुझे गुड मॉर्निंग विश कर स्पेशल फील करवाते रहना।

हमें न मोहब्बत मिली, न प्यार मिला,हमको जो भी मिला बेवफा यार मिला।अपनी तो बन गई तमाशा जिंदगी,हर कोई अपने मकसद का तलबगार मिला।

Recent Posts