Kabhi Alvida Na Kehna Shayari In Hindi : अब हर लम्हा तुम्हारे बिना सूना सा लगेगा, अलविदा कहकर तुम्हारी यादों में जीना पड़ेगा। साथ रहकर तूने संभाला है इतना, अब अलविदा कह फिर कमजोर न बना देना।
चंद लम्हों की जिंदगानी है,नफरतों से जिया नहीं करते,दुश्मनों से गुजारिश करनी पड़ेगी,दोस्त तो अब याद किया नहीं करते.
पास थे, तो रोने की वजह बनते थे,दूर जाकर शायद मुस्कुराना सीख लें आप।
वक़्त से बड़ा कोई मरहम नहीं,वक़्त से बड़ा कोई दर्द भी नहीं,न चाहते हुए भी दूर कर देता है येवरना, कौन कमबख्त अलविदा कहता।
कुछ राज़ तो क़ैद रहने दो मेरी आँखों में,हर किस्से तो शायर भी नहीं सुनाता है।
जब वादा क्या है तो निभाएंगेसूरज किरन बन कर छत पर आयेंगेहम हैं जुदाई का गम कैसा …तेरी हर सुबह को फुलो सजायेंगे।
भूलना चाहो तो भी याद हमारी आएगी,दिल की गहराई मे हमारी तस्वीर बस जाएगी,ढूढ़ने चले हो हमसे बेहतर दोस्त,तलाश हमसे शुरू होकर हम पे ही ख़त्म हो जाएगी.
हर इक सपना पूरा हो जाए जिसकी ख्वाहिश हो आपको, खुदा बिछाए उन रास्तों पर फूल जिनपर चलना है आपको, जीवन का नया दिन मुबारक हो आपको।
हर मोड़ पर मुकाम नहीं होता,दिल के रिश्तो का कोई नाम नहीं होता,चिराग की रौशनी से ढूँढा है आपको,आप जैसा दोस्त मिलना आसान नहीं होता.
आज आप हमसे तो जुदा हो जाओगेदुआ करते है जहा भी जाओगे खुशियाँ पाओगे।
अगर तलाश करूँ तो कोई मिल हीजाएगा मगर आपके जैसा अब औरकौन मिल पाएगा।
जब विदाई की घड़ी आती हैदिल की मुश्किलें बढ़ जाती हैआप हमारे दिल के पास रहेंगे,हम आपको हमेशा याद रहेंगे।
मां का 1 ग्राम भी, पुजारी के 1 टन के बराबर होता है। -Spanish Proverb
रोती हुई आंखे कभी झूठ नहीं बोलती क्योंकि आंसूतभी आते हैं जब कोई अपना दर्द देता हैं..
तेरे प्यार में इस कदर पागल है ये दिल कि इसकी धड़कन तो मेरी है पर तड़पन तेरे लिए। गुड मॉर्निंग लव!
सब कुछ आसानी से मिल जाये,ऐसा कभी मेरा नसीब ना रहा..सुख दुःख में बराबर का हिस्सा बनें,इतना कोई मेरे करीब ना रहा..।
दिमाग को समझाऊं तो मन नहीं समझतादिल को समझाऊं तो आंखें रो पड़ती है।
ख़ामोश फ़ज़ा थी कहीं साया भी नहीं था,इस शहर में हमसा कोई तनहा भी नहीं था।किस जुर्म पे छीनी गयी मुझसे मेरी हँसी,मैंने किसी का दिल तो दुखाया भी नहीं था।
तिरछी निगाहों से जो देखा उन्होंने,तो हम मदहोश हो चले, जब पता चला कि वो अलविदा कहने आए, तो हम बेहोश हो चले।
मेरे इश्क का पहिया भी कुछ ऐसा अटक गया, किया जो इजहार का मैसेज वो तेरी शादी तक लटक गया। अलविदा प्रिये!
सितारों में आपकी तस्वीर नज़र आती है, खोजती है निग़ाहें उस चेहरे को, याद में जिसकी सुबह हो जाती है! Good Morning
परियों के जहान में हो बसेरा तेरा, फूलों से भरा रहे हमेशा आंगन तेरा, दुआ है खुदा से कि आपसे भी खूबसूरत हो आपका हर सवेरा।
ख्वाब बोये थे और अकेलापन काटा है,इस मोहब्बत में यारों बहुत घाटा है।
उड़ता हुआ गुबार सर-ए-राह देख कर,अंजाम हमने इश्क़ का सोचा तो रो दिए।बादल फिजा में आप की तस्वीर बन गए,साया कोई ख्याल से गुजरा तो रो दिए।
”माँ के रूप में इतना शक्तिशाली कोई प्रभाव नहीं है।” -सारा जोसेफा हेल
दोबारा मिलें जिंदगी में यह दुआ करेंगे,दूर रहकर भी नजदीक होने की चाह करेंगे।
एक माँ हमें हमारे सभी गुनाहो को माफ कर देती है, एक या दो का उल्लेख नहीं करती है जो हमारे पास नहीं है। -Robert Brault
अलविदा कहकर अगर तुम खुश हो,तो मुबारक हो तुमको ये जुदाई।
एहसास बहुत होगा जब छोड़ के जाएंगे,रोयेंगे बहुत मगर आँसू नहीं आएँगे,जब साथ कोई ना दे तो आवाज़ हमें देना,आसमान पर होंगे तो भी लौट के आएंगे.
शिकायत है उन्हें कि,हमें मोहब्बत करना नही आता।शिकवा तो इस दिल को भी है,पर इसे शिकायत करना नहीं आता।
पूर्ण विराम का मतलब तब समझ में आया,जब उसने मुस्कुराते हुए अलविदा कह दिया।
साथ रहकर तूने संभाला है इतना,अब अलविदा कह फिर कमजोर न बना देना।
हम दोस्त बनाकर किसी को रुलाते नही,दिल में बसाकर किसी को भुलाते नही,हम तो दोस्त के लिए जान भी दे सकते हैं,पर लोग सोचते हैं की हम दोस्ती निभाते नहीं.
अभी भी कह सकते हो कि इश्क नहीं तुमसे, अलविदा वैसे हम भी सुनना नहीं चाहते तुमसे।
कितना और दर्द देगा बस इतना बता दे,ऐसा कर ऐ खुदा मेरी हस्ती मिटा दे।यूं घुट घुट के जीने से तो मौत बेहतर है,मैं कभी न जागूं मुझे ऐसी नींद सुला दे।
सपनों के जहाँ से अब लौट आओ, हुई है सुबह अब जाग जाओ, चाँद तारों को अब कहकर अलविदा, इस नए दिन की खुशियों मे खो जाओ…
दोस्ती में दोस्त, दोस्त का ख़ुदा होता है,महसूस तब होता है जब वो जुदा होता है.
तू दूर है मुझसे और पास भी है,तेरी कमी का एहसास भी है,दोस्त तो हमारे लाखो है इस जहाँ में,पर तू प्यारा भी है और खास भी है.
कलियों के खिलने के साथ, एक प्यारे एहसास के साथ, एक नए विश्वास के साथ, आपका दिन शुरू हो एक मिठी मुस्कान के साथ… Good Morning !
था कोई जो मेरे दिल को ज़ख्म दे गया ,ज़िन्दगी भर रोने की कसम दे गया।लाखों फूलों में से एक फूल चुना था मैंने,जो काटों से भी गहरा ज़ख्म दे गया।
मेरे .दरीचे से दूर, देखता रहा मै .दो अलग .राह को.. साथ .तो चलती है पर कभी एक दूजे से .मिला नहीं करती.
सुबह सवेरे सूरज का साथ हो; परिंदे की चहचहाने की आवाज हो; हाथ में चाय और यादों में आप हो; उस खुशनुमा सुबह की जाने क्या बात हो। सुप्रभात।
गुजर रही है खामोशी से ये ज़िन्दगी,ना कोई खुशी है ना गम का शोर।चाहे सौ साल ही क्यों ना इंतजार करना पड़े,अब उसके सिवा इस दिल में ना आएगा कोई और।
रात को जब भी तेरी याद आती है, हमें उस चांद में तेरी सूरत नजर आती है, जो थक जाती हैं निगाहें तुम्हें ढूंढते-ढूंढते, सुबह उनकी तलाश खत्म हो जाती है।
दिल में हो तुम दिमाग में हो तुम,बस एक कमी है मेरे पास नहीं हो तुम..!
एक कहानी थी जो दिल पर लिखी रह गई,ये नजर बस उसे ही देखती रह गई।वो आंखो के सामने किसी और के हो गए,हमारी मोहब्बत फिर एक बार अधूरी रह गई।
वक़्त-ए-रुख़्सत तिरी आँखों का वो झुक सा जानाइक मुसाफ़िर के लिए ज़ाद-ए-सफ़र है ऐ दोस्त।
प्यार क्या होता है? इसकी सच्ची परिभाषा समझाने के लिए तुम्हारा शुक्रिया। गुड मॉर्निंग जान!
ज़िन्दगी नहीं हमे दोस्तों से प्यारी,दोस्तों के लिए हाजिर है जान हमारी,आँखों में हमारी आँसू है तो क्या,खुदा से भी प्यारी है मुस्कान तुम्हारी.
अजीब यादें हैं तेरे इश्क की, जो ये तेरा ही इंतजार करती हैं, अलविदा कहते वक्त बेकरार करती हैं।
तेरे ख़ुशामदीद कहने से अलविदा कहने तक, सिर्फ तुझे चाहूँगा तुझसे कुछ नहीं चाहूँगा।
अभी तो सफर शुरू भी नही हुआ, तुमनें अभी से अलविदा कहने का मन बना लिया !
चल जिन्दगी एक नईशरुआत करते हैजो उम्मीदे दुसरो से की थीवो अपने आप से करते हे.
”दुनिया को हमारी माताओं की जरूरत है।” —लिया केबड़े
ज़िंदगी है बड़ी नादान इसलिए चुप हूँ,दर्द ही दर्द सुबह शाम इसलिए चुप हूँ।कहो तो कह दूं ज़माने से दास्तान अपनी,उसमे आएगा तुम्हारा नाम इसलिए चुप हूँ।
में आज जो कुछ भी हूँ, जो कुछ भी होऊंगा, इसके लिए में मेरी प्यारी माँ का अहसानमंद हूँ। -Abraham Lincoln
झरनों से इतना मधुर संगीत कभी ना सुनाई देता अगर राहों में उनके पत्थर ना होते सुप्रभात.
ताउम्र तेरे साथ बीती रातों को फिर याद करेंगे, कह सकें अलविदा तुझसे इसलिए मेरे यार, आंसू का एक भी कतरा बहाए बिना बात करेंगे।
किसी को चाहकर छोड़ देनाबहुत आसान हैकिसी को छोड़कर भी चाहो तोपता चलेगा मोहब्बत किसे कहते हैं.!
बदला नहीं हूँ मैं, मेरी भी कुछ कहानी है, बुरा बन गया अब मैं, सब अपनों की मेहरबानी है।
वो हमें छोड़ कर क्या चले, ख्वाबों का आशियाना टूट गया, बड़ी जालिम थी वो रात जब, वो अलविदा कहकर जाना भूल गया।
बात वफ़ा की होतीतो कभी ना हारतेबात नसीब की थीकुछ कर ना सके..!
लकीरें तो हमारी भी बहुत ख़ास है,इसीलिए आप जैसा दोस्त हमारे पास है.
कॉलेज एक परिवार होता है,जहाँ हर दिन रविवार होता है,हर दिल में प्यार होता है,पर आखिरी दिन बड़ा बेकार होता है।
आपका हर पल इंतजार करेंगे हमआप कर दे इशारा तो, जन्नत भी छोड़ आएंगे हमआपकी हर खुशी है हमको मंज़ूर हैपर विदा आपको, हम ना कर पायेंगें।
”मदरिंग की कला बच्चों को जीने की कला सिखाने के लिए है।” —एलीन हेफ़नर
जो चाह कर भी पूरी न हो सकी..उन ख्वाहिशों में एक नाम तुम्हारा भी है..!!
मोहब्बत का कानून अलग हैसाहिब इसकी अदालत मे वफादारसज़ा पाते है।
मेरे अस्कों से भीगी हैं,जाने कितनी तस्वीर तुम्हारी।तुम झलक दिखाकर चली गयी,और बदल गयी तकदीर हमारी।
कहीं अंधेरा तो कहीं शाम होगी,मेरी हर ख़ुशी तेरे नाम होगी,कभी मांग कर तो देख हमसे ए दोस्त,होंठो पर हसीं और हथेली पर जान होगी.
”एक माँ वह है जो अन्य सभी की जगह ले सकती है लेकिन जिसकी जगह कोई और नहीं ले सकता है।” -कर्डिनल मेर्मिलॉड
एक रोटी के पांच टुकड़े करके मेरा पेट भरा है ऐसा कहने वाली सिर्फ मां ही होती है।
वो आएगी नहींमैं फिर भी इंतेज़ार करता हूँएक तरफ ही सही पर सच्चा प्यार करता हूँ ।