Kabhi Alvida Na Kehna Shayari In Hindi : अब हर लम्हा तुम्हारे बिना सूना सा लगेगा, अलविदा कहकर तुम्हारी यादों में जीना पड़ेगा। साथ रहकर तूने संभाला है इतना, अब अलविदा कह फिर कमजोर न बना देना।
खुदा तेरे हर गम को खुशी में बदल दे, हो चाहे कितना भी अंधेरा जिंदगी में, ये सवेरा तेरी दुनिया को रोशन कर दे।
प्रतिदिन की गई छोटी सी कोशिश एक दिन बड़ा परिणाम लेती है सुप्रभात.
है विदाई की ये बेला लगा है आँसुओंका रेला पर है खुशी साथ है आगेदुनिया बड़ी जहाँ मिलेगी तुम्हेजीवन की नई सौगात।
जैसे सूरज के बिना सुबह, दिन के बिना रात और बादल के बिना बारिश नहीं होती, वैसे ही मेरे दिन की शुरुआत तुम्हारे बिना नहीं होती। सुप्रभात डियर!
दर्द बनकर ही रह जाओहमारे साथसुना है दर्द बहुत देर तकसाथ रहता है ।
मिले थे किसी मोड़ परसोचा था कभी होंगे न जुड़ा,वक़्त ऐसा आया किकहना पड़ा अलविदा।
मेरी रूह में तेरा इश्क इस कदर उतर चुका है कि बिना तेरे दीदार के मेरी सुबह नहीं होती। गुड मॉर्निंग जान!
विदा होकर आज ही यहां से चली जाओगेपर आशा है कि जहां भी जाओगेखुशियां ही पाओगे।
बिना मुहूर्त के पैदा होकरजिंदगी भर शुभ मुहूर्त केचक्कर में फंसा इंसानएक दिन बिन मुहूर्त केसंसार को अलविदा बोल जाता है.
आईना आज फिर रिशवत लेता पकड़ा गया, दिल में दर्द था, और चेहरा हस्ता हुआ पकड़ा गया।
आंसू बहे तो एहसास होता है,दोस्ती के बिना जीवन कितना उदास होता है।उम्र हो आपकी चाँद जितनी लंबी,आप जैसा दोस्त कहाँ हर किसी के पास होता है।
ज़िन्दगी में सबसे ज्यादा दुःख दिल टूटने पर नहीं…!!भरोसा टूटने पर होता है…!!
यादों की झड़ी सी छाई,हो रही आज आपकी विदाई,कर लेना हमे याद कभी,जो याद हमारी आई।
तन्हाई सी थी दुनिया की भीड़ में,सोचा कोई अपना नहीं तकदीर में,एक दिन जब दोस्ती की आपसे तो यूँ लगा,कुछ ख़ास था मेरे हाथ की लकीर में.
न होता दीदार तेरा न इश्क में दीवाना होता, न पकड़ा होता हाथ तेरा न मैं काना होता। गुड बाय प्रिय।
दर्द है दिल में पर इसका एहसास नहीं होता,रोता है दिल जब वो पास नहीं होता।बर्बाद हो गए हम उसके प्यार में,और वो कहते हैं इस तरह प्यार नहीं होता।
एक माँ, वह है जो अन्य सभी की जगह ले सकती है, लेकिन एक माँ की जगह कोई और नहीं ले सकता।-Cardinal Meymillod
मेरे अलावा काफ़ी लोग है उसकीजिंदगी में,अब मैं रहूं याँ ना रहूं क्या फ़र्कपड़ता है।
कह गए अलविदा कहते कहते, हम रो पड़े विदा करते करते, और फिर जुदा हो गए जाते जाते।
उसे अलविदा कह कर मैं खुश था, क्यूंकि वो मुझे अलविदा कह कर नाखुश नहीं थी !
हर किसी को एक बार तोप्यार करना ही चाहिएताकि उसको पता चल सके किप्यार क्यों नहीं करना चाहिए ।
क्यूं शर्मिंदा करते हो रोजहाल हमारा पूछ करहाल हमारा वही है जो तुमनेबना रखा है.!!
”मेरी माँ का वर्णन करने के लिए अपनी संपूर्ण शक्ति में एक तूफान के बारे में लिखना होगा।” —माया एंजेलो
मेरा कलेजा फट कर रह गया उस वक्त, इस वक्त पलट कर अलविदा कहा उसने !
मरता नहीं कोई किसी के बग़ैर,ये हक़ीक़त है, पर क्या सिर्फसांस लेने को ही जीना कहतेहैं! !
दूर जाने की खबर सुनकर ये धड़कने रुक जाती हैं, अलविदा कहने के वक्त यार मेरी आंखें भर आती हैं।
खुश हूं फिर भी ये आंखे नम हैं, न चाहते हुए भी दूर जाने का गम है।
माफ करना मुझे दूर तो जाना पड़ेगा, पास होकर भी तुम्हे अब भूल जाना पड़ेगा।
सुना है जो देर से मिलते हैं वह दूर तक साथ चलते है
ताज़ी हवा में फूलों की महक हो, पहली किरण में चिडियों की चहक हो, जब भी खोलो तुम अपनी पलकें, उन पलकों में बस खुशियों की झलक हो!!
वो अलविदा की रस्म भी अजीब थी,उसका पत्थर साचेहरा कभी भूलता नहीं।
सुबह की पहली किरण सिर्फ आपके लिए खास हो, कुछ हो न हो पर दुनिया की हर खुशी आपके पास हो। गुड मॉर्निंग!
खिलखिलाती सुबह ताजगी से भरा सवेरा है, फूलों और बहारों ने आपके लिए रंग बिखेरा है, सुबह कह रही है जाग जाओ आपकी मुस्कुराहट के बिना सब अधूरा है सुप्रभात
महज़ अलविदा कहा था उसने, दिल ने न जाने कितना कुछ जाते हुए देख लिया।
इस जिंदगी में कोई किसी का नही होता,हम सोचते है, कोई तो है जो सिर्फ हमारा है,पर वक़्त आने पर तो वो भी हमारा नही होता।
पास थे, तो रोने की वजह बनते थे, दूर जाकर शायद मुस्कुराना सीख लें आप।
सुकून की तलाश में हम अपना दिलबेचने निकले थेखरीददार ऐसा मिला केदर्द भी दे गया और दिल भी ले गया ।
बस यही दो मसले जिंदगी भर ना हल हुए,ना नीद पूरी हुई ना ख्वाब मुकम्मल हुए।
दुख के सफ़र पे दिल को रवाना तो कर दियाअब सारी उम्र हाथ हिलाते रहेंगे हम।
बहुत याद आयेंगे ये कॉलेज के दिन,कैसे दिन गुजरेगी यारा तेरे बिन।
रोने से किसी को पाया नहीं जाता,खोने से किसी को भुलाया नहीं जाता।वक्त सबको मिलता है जिन्दगी बदलने के लिए,पर जिन्दगी नहीं मिलती वक्त बदलने के लिए।
बिन सावन बरसात नहीं होती, सूरज डूबे बिना रात नहीं होती, क्या करे अब कुछ ऐसे हालत है, आपकी याद आये बिना दिन कि शुरुवात नहीं होती… Good Morning!
अलविदा कहना तुझे आसान तो नहीं था, पर शायद कहना जरुरी था !
मत रहो हमसे इतना दूर के,अपने फैसले पर अफसोस हो जाए।कल को शायद ऐसी मुलाकात हो हमारी,आप लिपटकर रोए और हम खामोश हो जाए।
करनी है खुदा से गुजारिश,तेरी दोस्ती के सिवा कोई बंदगी न मिले,हर जनम में मिले दोस्त तेरे जैसा,या फिर कभी जिंदगी न मिले.
तेरा हमसफ़र कोई और ये मालूम है हमें, बस पिछले सफ़र के वास्ते अलविदा कहती जा।
ना तो अनपढ़ रहे न ही काबिल हुऐ,हम खामखा ऐ इश्क तेरे स्कूल में दाखिल हुए।
चेहरे पे हँसी आँखों मे खुशी, गम का कही काम ना हो, हर सुबह लाए आपके जिंदगी मे बहुत खुशियाँ, जिसकी ढलने की कोई शाम ना हो… GOOD MORNING !
चोट बच्चों को लगती है तो मां खुद ही रो देती है।
बीत गई तारों वाली सुनहरी रात; याद आई फिर वही प्यारी सी बात; खुशियों से हर पल हो आपकी मुलाकात; इसलिए मुस्कुरा के करना दिन की शुरुआत। सुप्रभात।
एक चिंगारी अंगार से कम नहीं होती,सादगी श्रृंगार से कम नहीं होती,ये तो अपनी-अपनी सोच का फर्क है,वर्ना दोस्ती भी किसी प्यार से कम नहीं होती.
दुनिया में हजारों रंग हैं खूबसूरती के, आपकी इक मुस्कुराहट इन सब पर भारी है। गुड मॉर्निंग!
प्यार में दर्द पता है कब मिलताहै जब कोई पहले जी भर के प्यार करेऔर बाद में बदल जाये तबदिल नही हिम्मत टूट जाती है यार ।
तरसेगा जब तेरा दिलमुझसे मिलने को,तब हम तेरे ख्यालों में तो क्याइस दुनिया में भी नही होंगे।
वो दिल क्या जो मिलने की दुआ न करे,तुम्हे भूल कर जियूं ये खुदा न करे,रहे तेरी दोस्ती मेरी ज़िन्दगी बन कर,ये बात और है ज़िन्दगी वफ़ा न करे.
अलविदा कह रहा हूं तुमसे मैं, अब तमन्ना को बाकी न रही है, चली आना तुम भी पीछे-पीछे मेरे, यहां से सीधी बस मेरे शहर जा रही है। गुड बाय।
कुछ यादें ऐसी होती हैं जिन्हें ना हमभुला सकते हैं,और ना ही किसी कोबता सकते हैं.!!
ना पीछे मूड के देखोना आवाज़ दो मुझकोबड़ी ही मुश्किल से सीखा हे मैनेअलविदा कहना
वो बग़ल में मेरे बैठे और मुस्करा दिए …… हमने भी लफ़्ज़ों को अलविदा कह दिया
अलविदा कहने सेना कोई पासना कोई दूर होता है,ऐ दोस्त, मिलना बिछड़नाजिंदगी का दस्तूर होता है,
अब मैं किसीसे उलझता नहीं, बस हार मान लेता हूँ !!
”एक माँ की खुशी एक बीकन की तरह है, भविष्य को रोशन करती है लेकिन शौकीन यादों की आड़ में अतीत पर भी प्रतिबिंबित होती है।” -होनोरे डी बाल्ज़ाक
एक रात रब ने मेरे दिल से पूछा,तू दोस्ती में इतना क्यूँ खोया है?दिल बोला दोस्तों ने ही दी हैं सारी खुशियाँ,वरना प्यार करके तो दिल हमेशा रोया है.
दोबारा मिलें जिंदगी में यह दुआ करेंगे, दूर रहकर भी नजदीक होने की चाह करेंगे।
बिना मुहूर्त के पैदा होकर !!जिंदगी भर शुभ मुहूर्त के !!चक्कर में फंसा इंसान !!एक दिन बिन मुहूर्त के !!संसार को अलविदा बोल जाता है !!
जिनकी आंखें आंसू से नम नहीं,क्या समझते हो उसे कोई गम नहीं।तुम तड़प कर रो दिये तो क्या हुआ,गम छुपा के हंसने वाले भी कम नहीं।
आधे से कुछ ज्यादा है – पूरे से कुछ कम,कुछ जिंदगी, कुछ गम, कुछ इश्क़, कुछ हम.
खुशबू बनकर मेरी सांसो में रहना, लहू बनकर मेरी रग-रग में बहना, दोस्त होते हैं रिश्तो का अनमोल गहना, इसलिए हर रोज सुबह हमसे Good Morning कहना!
वफा करने से मुकर गया है दिल,अब प्यार करने से डर गया है दिल।अब किसी शहारे की बात मत करना,झूठे दिलासों से भर गया है दिल।
कुछ ना बचा मेरे इन,दो खाली हाथों में,एक हाथ से किस्मत रूठ गई,तो दूसरे हाथ से मोहब्बत छूट गई ।।
कितना दुश्वार है रिश्तों को अलविदा कहना,उसने जाते हुए एक बार तो सोचा होता।
अपने चांद से चेहरे को बिस्तर के आगोश से बाहर निकालो, देखो जरा तुम्हें सुबह का सलाम देने सूरज आया है। गुड मॉर्निंग!